दिल काश शायरी हिंदी में/ dil kash shayari in hindi
दिल काश शायरी हिंदी में / हिंदी शायरी कवियों का एक ऐसा रूप है जिसमें कुछ ही शब्दों या पंक्तियों में बहुत ही दिल की भावनाएं समाहित हो जाती हैं, जो पढ़ने या सुनने वाले को भाव-विभोर कर देती है। अपने आप मुँह से वाह-वाह निकल जाता है। हमने इसी तरह की चुनिंदा शेरो शायरी का एक बेहतरीन संग्रह संकलित किया है। तो दोस्तों! आगे पढ़ते जाइये हिंदी में शायरी का एक बेहतरीन संग्रह //दिल काश शायरी हिंदी में आप दोस्तों के लिए है आगे भी इसी तरह से आप के लिए कुछ ना कुछ करते रहेंगे और इसी तरह की शायरी आप के लिए लाते रहेंगे आप लोग शायरी का आनद लेते रहिये हम आपके लिए शायरी लाते रहेंगे
dil kash shayari in hindi / shayari kavio ka ek asa rup hai jisme kuch hee shabd ya panktiyon me bahut hee dil ki bhavnaye shamihat hoti jati hai jo padhne ya sunne wale ko bhav vibhor kar deti hai apne aap muh se wah wah nika jata hai humne is tarha ki chunindah shero shayari ka ek behtreen sanggireh sankalit kiya hai dosto aage padhte jaye hindi me shayari ka ek behtreen sangireh/ aap dosto ke liye hai aage bhi isi tarha se aap ke liye kuch na kuch karte rahenge aur isi tarha ki shayri aap ke liye late rahenge aap log shayari ka annad lete rahiye hum aapke liye shayari late rahenge dil kash shayari in hindi / shayari kavio ka ek asa rup hai jisme kuch hee shabd ya panktiyon me bahut hee dil ki bhavnaye shamihat hoti jati hai jo padhne ya sunne wale ko bhav vibhor kar deti hai
दिल काश शायरी हिंदी में love shayrari in hindi
मिरे होंटों पे अपनी प्यास रख दो और फिर सोचो
कि इस के बा’द भी दुनिया में कुछ पाना ज़रूरी है
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए
रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ
आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ
love shayrari in hindi शायरी हिंदी में
कर रहा था ग़म-ए-जहाँ का हिसाब
आज तुम याद बे-हिसाब आए
उस की याद आई है साँसो ज़रा आहिस्ता चलो
धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ती है
ख्वाहिशे पूरी हुई हालात सुधर गए
हम सफ़ल जैसे ही हुए लोग बदल गए।
जा रही है ए ज़िन्दगी तू मुझसे दूर,
तुझे मेरी याद नहीं आती क्या,
मेरी तरह तेरी आंख नहीं भर आती
लोग यूही मुझसे खफ़ा रहते हैं,
मेरा इसमे कोई कूसूर नहीं, वो मेरी उंचाई से डरते हैं।
दिल से निकले हुए लफ्ज़ हमेशा असर लाते हैं
जैसे कि ईमानदारी से किया हुआ काम।
तुझे बाँहों में भर कर यूँ लगता है
मानों, पूरी दुनिया की दौलत मेरे बाहों में समा गई हो।
कोई गलती हो तो मुझे शिकवा कर लेना,
पर कभी मुझसे मुंह मत मोड़ना
love shayrari in hindi शायरी हिंदी में
ज़िंदगी के इस कठिन सफर में किसी का साथ मिला
शुक्रगुजार हूँ उस रब का का आप के जैसा हमसफ़र मिला
नज़र बन्द करके चल रहा था राहो में मै
ठोकर लगी तो समझ आया कि नज़रे हि अंधेरे में थी।
अब जो हो चुका उसे छोड़ के बैठो
अभी ज़िंदगी में कई ईम्तिहान बाकी है।
इश्क़ वाले इश्क़ का मज़ा ले रहे थे
हम इश्क़ के रास्ते पर इश्क़ का मज़ा ले रहे थे।
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है,
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है
love shayrari in hindi
जिनका मिलना मुकद्दर में लिखा नहीं होता,
उनसे मोहब्बत कसम से बा-कमाल होती है
हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी शाम याद आता है,
जब सोचस्ते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।
हमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये,
नजर हम फेर ले तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा।
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।
दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो,
ये ओर बात है कि किस्मत दगा कर गयी।
इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता।
love shayrari in hindi
हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।
तलब करें तो मैं अपनी आँखें भी उन्हें दे दूँ,
मगर ये लोग मेरी आँखों के ख्वाब माँगते हैं।
ये ज़िन्दगी हसीं है इस से प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो।
इतना बेताब न हो मुझसे बिछड़ने के लिए,
तुझे आँखों से नहीं मेरे दिल से जुदा होना है।
इतना बेताब न हो मुझसे बिछड़ने के लिए,
तुझे आँखों से नहीं मेरे दिल से जुदा होना है।
बहुत दर्द हैं ऐ जान-ए-अदा तेरी मोहब्बत में,
कैसे कह दूँ कि तुझे वफ़ा निभानी नहीं आती।
तलब करें तो मैं अपनी आँखें भी उन्हें दे दूँ,
मगर ये लोग मेरी आँखों के ख्वाब माँगते हैं
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी,
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी,
की बाहों में मिलता है
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरजू बस तुम हो
love shayrari in hindi
हम तुम मिलकर सुकून की जिंदगी ढूंढेंगे,
तुम खुद में मुझे ढूँढना,
हम खुद में तुझी को ढूँढेंगे
ख्वाहिश इतनी है कि कुछ,ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो,बस तू मेरे करीब हो
मैं बन जाऊं रेत सनम तुम लहर बन जाना !
भरना मुझे अपनी बाहों में,अपने संग ले जाना
तेरे प्यार का कितना खूबसूरत,एहसास है
दूर होकर भी लगता है,जैसे तू हर पल मेरे आसपास है
चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे राहें उल्फत में हद से गुजर जायेंगे,
आप जो हमें इतना चाहेंगे हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे
मेरी ज़िंदगी के हिस्से की धुल हो तुम,
जो दिल में खिले वो फूल हो तुम,
अब मेरे हर लम्हे में कुबूल हो तु