आपके हर दिन की शुरुआत अच्छी हो इसलिए हमने यहाँ ‘आज के सुविचार’ का कलेक्शन लिखा है। हर एक दिन के लिए आप कोई एक suvichar का अनुसरण कर सकते है। हर दिन अलग-अलग सुविचारों को जीवन में उतारने से आपकी जिंदगी सदैव संयमित रहेगी।
हर दिन इन aaj ka suvichar को पढ़िए और सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। इससे आपकी और आपके लोगो की सोच में एक अच्छा परिवर्तन आएगा। अच्छे विचार पढ़ने या सुनने से आप आज दिन भर का काम अच्छे से कर पाएंगे । इस पोस्ट में हम आपके लिए बेहतरीन सुविचार और अनमोल वचनों का संग्रह लेकर आए है।
Aaj Ka Suvichar (आज का सुविचार)
यहाँ है आज के लिए सबसे बेस्ट और नये suvichar हिन्दी में, कॉपी करें या images download करके स्टेटस लगाए। ऐसे शुभ विचारों का संग्रह जिन्हें पढ़कर आपका दिन बन जाएगा।
हर किसी का जन्म किसी न किसी मकसद से हुआ है,
एक न एक दिन उसे अपनी मंजिल मिल ही जानी है॥
कभी भी दूसरों से उम्मीद मत रखों,
क्योकि आपकी उम्मीद ही आपके दुख का कारण बनती है।
हमेशा अपनी पर्सनल और प्रोफेसनल लाइफ को अलग रखना चाहिए,
ताकि आप अपने काम के प्रति फ़ोकस रहें।
समय वो धन है जिसे एक बार गवा देने के बाद
दोबारा कमाया नहीं किया जा सकता,
मिलता है तो सिर्फ पछतावा।।
जिस प्रकार घर एक-एक ईट से बनता है
वैसे ही सफलता रूपी घर भी
हर छोटे-छोटे प्रयासो के बाद मिलती है।।
अगर आप किसी की खुशियों का कारण नहीं बन सकते !
तो किसी के दुखो का कारण भी न बने !
Motivational Suvichar in Hindi
बुरे वक्त का भी एक दिन दिन बुरा वक्त आता है,
बस जरूरी है कि आप अपना काम करना ना छोड़े !
सही तरीके आजमाकर असफल हो जाना,
गलत तरीके अपनाकर सफल होने से कई गुना बेहतर है।
अगर आपका लक्ष्य नेक है और उसके लिए
आपको स्वार्थी होना पड़े तो वो स्वार्थ नहीं होता॥
प्रयास करो की आप हमेशा
अच्छा देखो, अच्छा सुनो, अच्छा सोचो,
ये आपकी आंतरिक बुद्धि को संयमित रखता है॥
हमेशा अपना लक्ष्य बड़ा रखों,
प्रयास छोटे-छोटे करोगे तो भी चलेगा।।
गलत उसे दिखाई देता है जिसका नजरिया गलत हो,
कुछ लोग तो अँधेरे में भी चिराग ढूंढ लिया करते है।
बहुत शौक था हमे सबको जोड़ कर रखने का, होश तो तब आया जब खुद के वजूद के टुकड़े देखे।
तकलीफ़े तो हजारों है इस जमाने में पर कुछ अलग सा मजा है कुछ असंभव सा कर दिखाने में !
मत जियो उनके लिए जो दुनियाँ के लिए खूबसूरत हो ! जियो उनके लिए जो तुम्हारी दुनियाँ खूबसूरत बनाए।
प्रयास करते रहिए सफल हुए तो नेतृत्व कर सकोगे और असफल हुए तो मार्गदर्शन।
यह भी देखे-
- गुड मॉर्निंग सुविचार
- Hindi Suvichar on Life
- बेस्ट 50+ प्रेरणादायक सुविचार
- Motivational Quotes in Hindi
- सुप्रभात विचार
Best Suvichar in Hindi
जो लोग धैर्य के साथ इंतज़ार करना भी जानते है उनके पास हर चीज़ किसी ना किसी माध्यम से पहुँच ही जाती है।
हमारी उम्र बिना रुके लगातार सफर कर रही है और हम है कि वही रुके हुए ख्वाब बुनने में लगे है।
अपने आप को इतना व्यस्त कर लीजिये कि चिंता करने का वक़्त ही ना मिले!
काम करो तो अच्छा करो, क्योकि जिस प्रकार दीमक दिन रात काम करती है पर निर्माण की जगह विनाश करती है।
इंसान कर्म करने में मनमानी कर सकता है परंतु फल तो हमेशा ईश्वर ही देता है।
विपरीत परिस्थितियों में भी मुस्कुराना सीखिये यही आपके दुश्मनों के लिए सबसे बड़ी सजा है।
हमें उन लोगो के साथ रहिए जो आपके अंदर सकारात्मक परिवर्तन लाये, वरना प्रभावित तो मदारी भी करता है।
दुनियाँ का सबसे बुद्धिमान व्यक्ति वह है जो अपनी गलतियों को समझकर उसमें सुधार करता है।
खुश रहने का सबसे पहले कदम बीटी हुई बातों को भूल जाया जाये।
1 thought on “50+ आज का सुविचार 2021 – Best Inspirational Thoughts of the Day”