50+ आज का सुविचार 2021 – Best Inspirational Thoughts of the Day

आपके हर दिन की शुरुआत अच्छी हो इसलिए हमने यहाँ ‘आज के सुविचार’ का कलेक्शन लिखा है। हर एक दिन के लिए आप कोई एक suvichar का अनुसरण कर सकते है। हर दिन अलग-अलग सुविचारों को जीवन में उतारने से आपकी जिंदगी सदैव संयमित रहेगी।

हर दिन इन aaj ka suvichar को पढ़िए और सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। इससे आपकी और आपके लोगो की सोच में एक अच्छा परिवर्तन आएगा। अच्छे विचार पढ़ने या सुनने से आप आज दिन भर का काम अच्छे से कर पाएंगे । इस पोस्ट में हम आपके लिए बेहतरीन सुविचार और अनमोल वचनों का संग्रह लेकर आए है।

Aaj Ka Suvichar (आज का सुविचार)

यहाँ है आज के लिए सबसे बेस्ट और नये suvichar हिन्दी में, कॉपी करें या images download करके स्टेटस लगाए। ऐसे शुभ विचारों का संग्रह जिन्हें पढ़कर आपका दिन बन जाएगा।

हर किसी का जन्म किसी न किसी मकसद से हुआ है,
एक न एक दिन उसे अपनी मंजिल मिल ही जानी है॥

कभी भी दूसरों से उम्मीद मत रखों,
क्योकि आपकी उम्मीद ही आपके दुख का कारण बनती है।

Aaj ka suvichar with Images

हमेशा अपनी पर्सनल और प्रोफेसनल लाइफ को अलग रखना चाहिए,
ताकि आप अपने काम के प्रति फ़ोकस रहें।

आज का अनमोल वचन

समय वो धन है जिसे एक बार गवा देने के बाद
दोबारा कमाया नहीं किया जा सकता,
मिलता है तो सिर्फ पछतावा।।

Time is Money- Aaj Ka suvichar

जिस प्रकार घर एक-एक ईट से बनता है
वैसे ही सफलता रूपी घर भी
हर छोटे-छोटे प्रयासो के बाद मिलती है।।

Anmol Vichar Aaj Ka

अगर आप किसी की खुशियों का कारण नहीं बन सकते !
तो किसी के दुखो का कारण भी न बने !

Thought of the day in Hindi

Motivational Suvichar in Hindi

बुरे वक्त का भी एक दिन दिन बुरा वक्त आता है,
बस जरूरी है कि आप अपना काम करना ना छोड़े !

aaj ka motivatinal suvichar

सही तरीके आजमाकर असफल हो जाना,
गलत तरीके अपनाकर सफल होने से कई गुना बेहतर है।

Aaj Ka suvichar in Hindi

अगर आपका लक्ष्य नेक है और उसके लिए
आपको स्वार्थी होना पड़े तो वो स्वार्थ नहीं होता॥

Motivational Thoughts of the Day in Hindi

प्रयास करो की आप हमेशा
अच्छा देखो, अच्छा सुनो, अच्छा सोचो,
ये आपकी आंतरिक बुद्धि को संयमित रखता है॥

AAJ KA SUVICHAR IN HINDI IMAGES

हमेशा अपना लक्ष्य बड़ा रखों,
प्रयास छोटे-छोटे करोगे तो भी चलेगा।।

गलत उसे दिखाई देता है जिसका नजरिया गलत हो,
कुछ लोग तो अँधेरे में भी चिराग ढूंढ लिया करते है।

Suvichar of the Day in Hindi

बहुत शौक था हमे सबको जोड़ कर रखने का, होश तो तब आया जब खुद के वजूद के टुकड़े देखे।

Good Morning Aaj Ka Suvichar in Hindi

तकलीफ़े तो हजारों है इस जमाने में पर कुछ अलग सा मजा है कुछ असंभव सा कर दिखाने में !

मत जियो उनके लिए जो दुनियाँ के लिए खूबसूरत हो ! जियो उनके लिए जो तुम्हारी दुनियाँ खूबसूरत बनाए।

Aaj Ka Suvichar in Hindi with Images

प्रयास करते रहिए सफल हुए तो नेतृत्व कर सकोगे और असफल हुए तो मार्गदर्शन।


यह भी देखे-


Best Suvichar in Hindi

जो लोग धैर्य के साथ इंतज़ार करना भी जानते है उनके पास हर चीज़ किसी ना किसी माध्यम से पहुँच ही जाती है।

suvichar in hindi

हमारी उम्र बिना रुके लगातार सफर कर रही है और हम है कि वही रुके हुए ख्वाब बुनने में लगे है।

अपने आप को इतना व्यस्त कर लीजिये कि चिंता करने का वक़्त ही ना मिले!

aaj ka hindi suvichar

काम करो तो अच्छा करो, क्योकि जिस प्रकार दीमक दिन रात काम करती है पर निर्माण की जगह विनाश करती है।

इंसान कर्म करने में मनमानी कर सकता है परंतु फल तो हमेशा ईश्वर ही देता है।

आज का सुविचार हिन्दी में

विपरीत परिस्थितियों में भी मुस्कुराना सीखिये यही आपके दुश्मनों के लिए सबसे बड़ी सजा है।

हमें उन लोगो के साथ रहिए जो आपके अंदर सकारात्मक परिवर्तन लाये, वरना प्रभावित तो मदारी भी करता है।

दुनियाँ का सबसे बुद्धिमान व्यक्ति वह है जो अपनी गलतियों को समझकर उसमें सुधार करता है।

today suvichar

खुश रहने का सबसे पहले कदम बीटी हुई बातों को भूल जाया जाये।

Neeraj Yadav

मैं नीरज यादव इस वैबसाइट (ThePoetryLine.in) का Founder और एक Computer Science Student हूँ। मुझे शायरी पढ़ना और लिखना काफी पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button