Aankhen Shayari In Hindi / आँखें शायरी हिंदी में

Aankhen Shayari In Hindi / आँखें शायरी हिंदी में आँखे हमारे चेहरे का सबसे एहम हिस्सा होती हैं। हम सभी जानते हैं कि आँखे सीधे दिल का रास्ता होती हैं। किसी का प्यार आँखों से साफ पता चल जाता है और आप चाहे किसी से प्यार छुपाने की कितनी भी कोशिश करे लेकिन आँखें सब बयाँ कर देती है। आंखों से ही हम दुनिया की ख़ूबसूरती को देखते है

और आँखों से ही लोग दिल में उतर जाते है आंखे ही होती है जो हमे दुनिया की सचाई से रूह बा रूह करवाती है हमारी आंखे हमे दिखती है कोण अपना है कोन बेगाना और जब हमे अपने मेहबूब की आँखों में देखना होता है तब हमारी आंखे चमकती हुई दिखती है हमारी आंखे ही है की हमारी कामयाबी के वक़्त चमकती है लोगो को आँखों से ही पता चल जाता है
ऐसे ही आंखे के बहुत सरे ऐसे काम होते है जिनको जितना सोचो उतना ही कम है और आज हम इसी लिए अपने दोस्तों के लिए ये आँखों वाली शायरी लेकर आये है आप हमारी इन शायरी से अपने प्यार की तारीफ के लिए भी काम में ला सकते है आप को इस आँखों वाली शायरी में आपके अपने हिसाब की बहुत शायरी मिलेंगी और ऐसे ही और भी बहुत शायरी है जिनसे आप अपने प्यार अपने मेहबूब की तारीफ में चार चाँद लगा सकते है चले फिर शायरी पढ़े और अपने दिल की बात को शायरी के अंदाज़ में बया करे my love miss you shayari

Aankhen Shayari In Hindi / आँखें शायरी हिंदी में

Aankhen Shayari In Hindi

दुश्मन बनी बैठी है यह
शहर भर की इमारते
जब से एक महबूब
की आंखें गली से लड़ी है.

पैगाम लिया है कभी पैगाम दिया है,
आँखों ने मोहब्बत में बड़ा काम किया है।

जाती है इस झील की गहराई कहाँ तक,
आँखों में तेरी डूब के देखेंगे किसी रोज।

महकता हुआ जिस्म तेरा गुलाब जैसा है,
नींद के सफर में तू एक ख्वाब जैसा है,
दो घूँट पी लेने दे आँखों के प्याले से,
नशा तेरी आँखों का शराब जैसा है।

तमाम अल्फाज़ नाकाफी लगे मुझको,
एक तेरी आँखों को बयां करने में।

ये कायनात सुराही थी, जाम आँखें थीं,
मुवसलत का पहला निज़ाम आँखें थीं।

कोई आग जैसे कोहरे में दबी-दबी सी चमके,
तेरी झिलमिलाती आँखों में अजीब सा शमा है।

निगाहे-लुत्फ से इक बार मुझको देख लेते है,
मुझे बेचैन करना जब उन्हें मंजूर होता है।

होता है राजे-इश्को-मोहब्बत इन्हीं से फाश,
आँखें जुबाँ नहीं है मगर बेजुबाँ नहीं।

साकी को गिला है कि उसकी बिकती नहीं शराब,
और एक तेरी आँखें हैं कि होश में आने नहीं देती।

तेरी आंखो में मुझे प्यार नजर आता है
जब भी तुम मुझे देखते हो
मेरी आंखों का काजल ओर
भी गहरा हो जाता है.

Aankhen Shayari In Hindi / आँखें शायरी हिंदी में

Aankhen Shayari In Hindi

तेरी आंखो में मुझे प्यार नजर आता है
जब भी तुम मुझे देखते हो
मेरी आंखों का काजल ओर
भी गहरा हो जाता है.

इतने सवाल थे कि मेरी उम्र से न सिमट सके,
जितने जवाब थे कि तेरी एक निगाह में आ गए।

बहुत बेबाक आँखों में ताल्लुक टिक नहीं पाता,
मोहब्बत में कशिश रखने को शर्माना जरूरी है।

कभी बैठा के सामने पूछेंगे तेरी आँखों से,
किसने सिखाया है इन्हें हर दिल में उतर जाना।

अगर कुछ सीखना ही है तो
आँखों को पढ़ना सीख लो,
​वरना ​लफ़्ज़ों के मतलब तो
हजारों निकल आते है।

सिर्फ आँखों को देख के कर ली उनसे मोहब्बत,
छोड़ दिया अपने मुक़द्दर को उसके नक़ाब के पीछे।

मिली जब भी नजर उनसे धड़कता है हमारा दिल,
पुकारे वो उधर हमको इधर दम क्यों निकलता है।

बिना पूछे ही सुलझ जाती हैं सवालों की गुत्थियाँ,
कुछ आँखें इतनी हाज़िर-जवाब होती हैं।

क्या पूछते हो शोख निगाहों का माजरा,
दो तीर थे जो मेरे जिगर में उतर गये।

उतर चुकी है मेरी रूह में किसी की निगाह,
तड़प रही है मेरी ज़िंदगी किसी के लिए।

महफिल अजीब है ये मंज़र अजीब है,
जो उसने चलाया वो खंजर अजीब है,
ना डूबने देता है ना उबरने देता है,
उसकी आँखों का वो समंदर अजीब है।

Aankhen Shayari In Hindi / आँखें शायरी हिंदी में

jab juba par

जब जुबान पर पाबंदी लग जाती है
तो बिना अल्फाज कहे नजरे
सब कुछ बयां कर जाती है

मिलायेंगे नजर किससे कि वो बेदीद हैं ऐसे,
नहीं आईना में आँखें मिलाते अपनी आँखों से।

जो वो आँखों में आया कौन उसको देख सकता था,
क़सम आँखों की हम उसको छुपाते अपनी आँखों से।

ज़फ़र गिरिया हमारा कुछ-न-कुछ तासीर रखता है,
उन्‍हें हम देखते हैं मुस्कुराते अपनी आँखों से।

इश्क के फूल खिलते हैं तेरी खूबसूरत आँखों में,
जहाँ देखे तू एक नजर वहाँ खुशबू बिखर जाए।

देखा है मेरी नजरों ने एक रंग छलकते पैमाने का,
यूँ खुलती है आँख किसी की जैसे खुले दर मैखाने का।

आपने नजर से नजर जब मिला दी,
हमारी ज़िन्दगी झूमकर मुस्कुरा दी,
जुबां से तो हम कुछ भी न कह सके,
पर आँखों ने दिल की कहानी सुना दी।

अब तक मेरी यादों से मिटाए नहीं मिटता,
भीगी हुई इक शाम का मंज़र तेरी आँखें।

नजर जिसकी तरफ करके निगाहें फेर लेते हो,
कयामत तक उस दिल की परेशानी नहीं जाती।

खुलते हैं मुझपे राज कई इस जहान के,
उसकी हसीन आँखों में जब झाँकता हूँ मैं।

आँखें शायरी हिंदी में

ankhe mat milana

हमेशा जो खुद को सजाये रखते हैं
अंदर और ही हुलिया बनाये रखते हैं
पत्थर आँखें ही दिखाई देती हैं और
दिल में एक दरया सा रुकाये रखते हैं

वो कहने लगी नकाब में भी पहचान लेते हो
हजारों के बीच मैंने मुस्करा के कहा तेरी
आँखों से ही शुरू हुआ था इश्क हज़ारों के बीच 

तुम्हारी याद में आँखों का रतजगा है
कोई ख़्वाब नया आए तो कैसे आए

तुम छुपाते जरूर हो मुझसे पर तेरी आंखें बोल देती है
तुम्हारे दिल के सारे राज मेरे सामने खोल देती है 

न जाने क्या कशिश है उसकी मदहोश
आँखों में नज़र अंदाज़ जितना भी करों
नज़र उसी पर जाती है

यूँ ही अंखियों में तेरी मेरी बात चली
बात यहां तक पहुंची मैंने तेरे बिना
जीना सिख लिया 

ये आईने नही दे सकते तुम्हे तुम्हारी खूबसूरती
की सच्ची ख़बर कभी मेरी इन आँखों में
झांक कर देखो की कितनी हसीन हो

बात जो भी दिल में मुझसे सारी कहना चाहे
कितनी भी नाराजगी हो नेत्रों के सामने ही रहना
बहुत दूरी सह ली हमने अब एक पल कि भी
जुदाई नहीं है सहना

इश्क के फूल खिलते हैं तेरी खूबसूरत आँखों में
जहाँ देखे एक नजर वहाँ खुशबू बिखर जाए 

पर्दा करती हो तो करो
हम तो फिर भी मोहब्बत करेंगे
भला जिसकी आंखे इतनी खूबसूरत हो
तो सूरत तो माशाल्लाह होगी 

Aankhen Shayari In Hindi / आँखें शायरी हिंदी में

Aankhen Shayari In Hindi

आपकी आँखें उठी तो दुआ बन गई आपकी आँखें
झुकी तो अदा बन गई झुक कर उठी तो हया
बन गई उठ कर झुकी तो सदा बन गई 

तेरे बिन बोले ही मुझे मेरे प्यार का जवाब
मिल गया तेरी नज़रे झुकी और हमारे प्यार का
फूल खिल गया 

अपनी तस्वीर को आँखों से लगाता क्या है
एक नज़र मेरी तरफ देख तेरा जाता क्या है 

मुझसे जब भी मिलो नजरें उठाकर मिलो मुझे
पसंद है अपने आप को तुम्हारी आँखों में देखना 

तुमने कहा था आँख भर के देख लिया करो मुझे
अब आँख भर आती है पर तुम नज़र नहीं आते 

ये जो नज़रों से तुम मेरे दिल पर वार करते हो
करते तो ज़ूल्म हो साहिब मगर कमाल करते हो

हर बार तेरी मुस्कुराती आँखों को देखता हूँ
चला आता हूँ तेरे पास ख़यालों में उड़ते हुए 

तेरी निगाहों के जाल में ऐसा फंस गया
ना चाहते हुए भी सिर्फ तेरा हो गया 

आँख से दूर न हो दिल से उतर जाएगा
वक़्त का क्या है गुजरता है गुजर जाएगा 

मेरे बस में अगर होता हटा कर चाँद तारों को
मैं नीले आसमां पे बस तेरी आँखें बना देता

आँखें शायरी हिंदी में

Aankhen Shayari In Hindi

तेरे दिल के सारे राज खोलती है
तुझसे ज्यादा तेरी आंखे बोलती है 

इकरार में शब्दों की एहमियत नहीं होती
दिल के जज़्बात की आवाज़ नहीं होती
आँखें बयान कर देती है दिल की दास्तान
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती 

हज़ार बार मरना चाहा निगाहों मैं डूब कर
हमने वो निगाहें झुका लेते हैं हमें मरने नहीं देते 

झील अच्छी कमल फूल अच्छा की जाम अच्छा
है तेरी आँखों के लिए कौन सा नाम अच्छा है 

मुस्कुरा के देखा तो कलेजे में चुभ गयी,
खंज़र से भी तेज़ लगती हैं आँखें जनाब की।

मैं जिसे ओढ़ता-बिछाता हूँ वो ग़ज़ल
आपको सुनाता हूँ एक जंगल है तेरी आँखों
में मैं जहाँ राह भूल जाता हूँ

तुम्हारी आँखों की तौहीन है ज़रा सोचो
तुम्हारा चाहने वाला शराब पीता है

मुझे शराब पिलाई गई है आँखों से
मेरा नशा तो हज़ारों बरस में उतरेगा

प्रेम की गली में सब शराब लेकर आए थे
हम बहुत खराब थे किताब लेकर आए थे

आए थे हँसते खेलते मय-ख़ाने में ‘फ़िराक़’
जब पी चुके शराब तो संजीदा हो गए

आँखें शायरी हिंदी में

Aankhen Shayari In Hindi

बाद में मुझ से ना कहना घर पलटना ठीक है
वैसे सुनने में यही आया है रस्ता ठीक है

शाख से पत्ता गिरे, बारिश रुके, बादल छटें
मैं ही तो सब कुछ गलत करता हूँ अच्छा ठीक है

जेहन तक तस्लीम कर लेता है उसकी बर्तरी
आँख तक तस्दीक कर देती है बंदा ठीक है

गले मिलना न मिलना तो तेरी मर्ज़ी है लेकिन
तेरे चेहरे से लगता है तेरा दिल कर रहा है

तुम्हें हुस्न पर दस्तरस है मोहब्बत – वोहब्बत बड़ा जानते हो
तो फिर ये बताओ कि तुम उसकी आंखों के बारे में क्या जानते हो

ये ज्योग्राफिया, फ़लसफ़ा, साइकोलाॅजी, साइंस, रियाज़ी वगैरह
ये सब जानना भी अहम है मगर उसके घर का पता जानते हो

कश्तियाँ मौजों में तूफान में लंगर डूबे,
हम बचे थे तो किनारे पे पहुँच कर डूबे,
मैं तो कतरा था नजर उनसे मिलाता कैसे,
ऐसी आँखें… कि समंदर के समंदर डूबे।

करीब आ तेरी आँखों में देख लूँ खुद को,
बहुत दिनों से मैंने आइना नहीं देखा।

आँखों में नमी सी है चुप-चुप से वो बैठे हैं,
नाजुक सी निगाहों में नाजुक सा फसाना है।

दिल की बातें बता जाती हैं आँखें,
धड़कनों को जगा जाती हैं आँखें,
दिल पे चलता नहीं जादू चेहरे का कभी,
दिल को तो दीवाना बना जाती हैं आँखें।

आँखें शायरी हिंदी में

Aankhen Shayari In Hindi

लोग नज़रों को भी पढ़ लेते हैं,
अपनी आँखों को झुकाए रखना।

ख़्वाब लफ्जों में नहीं ढलते,
काश आँखें पढ़ा करे कोई।

रह गये लाखों कलेजा थामकर,
आँख जिस जानिब तुम्हारी उठ गई।

खुदा तो उसकी आँखों में था,
हम खामखाँ आयतें पढ़ते रहे

उठती नहीं है आँख किसी और की तरफ,
पाबन्द कर गयी है किसी की नजर मुझे,
ईमान की तो ये है कि ईमान अब कहाँ,
काफ़िर बना गई तेरी काफ़िर-नज़र मुझे।

इश्क के फूल खिलते हैं तेरी खूबसूरत आँखों में,
जहाँ देखे तू एक नजर वहाँ खुशबू बिखर जाए।

बिना पूछे ही सुलझ जाती हैं सवालों की गुत्थियाँ,
कुछ आँखें इतनी हाज़िर-जवाब होती हैं।

यह मुस्कुराती हुई आँखें
जिनमें रक्स करती है बहार,
शफक की, गुल की,
बिजलियों की शोखियाँ लिये हुए।

इतने सवाल थे मेरे पास कि
मेरी उम्र से न सिमट सके,
जितने जवाब थे तेरे पास सभी
तेरी एक निगाह में आ गए।

उस घड़ी देखो उनका आलम
नींद से जब हों बोझल आँखें,
कौन मेरी नजर में समाये
देखी हैं मैंने तुम्हारी आँखें।

आँखें शायरी हिंदी में

Aankhen Shayari In Hindi

जाने क्यों डूब जाता हूँ हर बार इन्हें देख कर,
इक दरिया हैं या पूरा समंदर हैं तेरी आँखें।

निगाहों से कत्ल कर दे न हो तकलीफ दोनों को,
तुझे खंजर उठाने की मुझे गर्दन झुकाने की।

एक सी शोखी खुदा ने दी है हुस्नो-इश्क को,
फर्क बस इतना है वो आंखों में है ये दिल में है।

उसकी कुदरत देखता हूँ तेरी आँखें देखकर,
दो पियालों में भरी है कैसे लाखों मन शराब।

रात बड़ी मुश्किल से खुद को सुलाया है मैंने,
अपनी आँखों को तेरे ख्वाब का लालच देकर।

खुलते हैं मुझ पे राज कई इस जहान के,
उसकी हसीन आँखों में जब झाँकता हूँ मैं।

आँखें शायरी हिंदी में

Aankhen Shayari In Hindi

कभी तो मेरी आंखें
पढ़ लिया करो
इनमे तुम्हारा
इश्क नजर आता है.

मेरी आँखों में झाँकने से पहले,
जरा सोच लीजिये ऐ हुजूर…
जो हमने पलके झुका ली तो कयामत होगी,
और हमने नजरें मिला ली तो मुहब्बत होगी।

फिर न कीजे मेरी गुस्ताख निगाहों का गिला,
देखिये आपने फिर प्यार से देखा मुझको।

सौ सौ उम्मीदें बंधती है, इक-इक निगाह पर,
मुझको न ऐसे प्यार से देखा करे कोई।

मैं उम्र भर जिनका न कोई दे सका जवाब,
वह इक नजर में, इतने सवालात कर गये।

बस इक लतीफ तबस्सुम बस इक हसीन नजर,
मरीजे-गम की हालत सुधर तो सकती है।

होता है राजे-इश्को-मुहब्बत इन्हीं से फाश,
आँखें जुबाँ नहीं है मगर बेजुबाँ नहीं।

आँखें शायरी हिंदी में

छोड़ दो करना मेरी
इन आंखो की तारीफे
तुम जब मेरे इश्क की
गहराई ना देख सके..

कोई दीवाना दौड़ के लिपट न जाये कहीं,
आँखों में आँखें डालकर देखा न कीजिए।

जो उनकी आँखों से बयां होते हैं,
वो लफ्ज़ शायरी में कहाँ होते हैं।

मुझ से कहती थीं वो शराब आँखें,
आप वो ज़हर मत पिया कीजिये।

नशीली आँखों से वो जब हमें देखते हैं,
हम घबरा कर आँखें झुका लेते हैं,
कौन मिलाये उन आँखों से आँखें,
सुना है वो आँखों से अपना बना लेते हैं।

जीना मुहाल कर रखा है मेरी इन आँखों ने,
खुली हो तो तलाश तेरी बंद हो तो ख्वाब तेरे।

क्या कशिश थी उस की आँखों में मत पूछो.
मुझ से मेरा दिल लड़ पड़ा मुझे यही चाहिये?

तेरी आँखों के जादू से
तू ख़ुद नहीं है वाकिफ़
ये उसे भी जीना सिखा देती हैं
जिसे मरने का शौक़ हो।

तेरा ख्याल कागज पर बिखरता ही रहा
इश्क उतर आया आंखों से देखते-देखते

आंखों में नशा ही नही होठों पर जाम भी चाहिए
ए खुदा यार मुझे कातिल नजरो वाला चाहिए.!

Leave a Comment