Air Hostess Kaise Bane | अगर एयर होस्‍टेस बनना है, तो ऐसे करें पूरा, जानें जरूरी कोर्स व स्किल

Air Hostess Kaise Bane :- हलाकि पहले के समय में शिक्षा पर इतना ध्यान नहीं था और लड़कियों का तो शिक्षा से दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं था परंतु इस समय लड़कियां लड़कों से भी ज्यादा ऊपर निकल रही है। अधिकतर हर क्षेत्र में जो केवल पुरुषों के लिए ही माना जाता है उनमे सबसे बड़ी संख्या इस समय महिलाओं की है क्योंकि शिक्षा प्राप्त करना हर व्यक्ति का अधिकार है और साथ ही एक बेहतर भविष्य जीने के लिए महिलाओं का शिक्षा प्राप्त करना बहुत जरूरी है। तो काफी ऐसे क्षेत्र हैं जिसमें केवल महिलाएं ही जा सकती हैं। जैसे Air Hostess है। जो महिलाओं के लिए है। तो यदि आप भी एयर होस्टेस बनकर एक बेहतर बनना चाहते हैं। तो आपको सबसे पहले इस क्षेत्र से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। आज की इस  लेख के माध्यम से हम अपने पाठकों को How To Become Air Hostess से जुड़ी सभी जानकारी दी हैं। हमारा निवेदन है की आप लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े।

Air Hostess Kaise Bane

Air Hostess Kaise Bane

हम सब ने बस कार ट्रैन का सफर किया होगा और बहुत सोने एरोप्लेन का सफर भी किया होगा। अगर आपने एयरोप्लेन का सफर किया है यानि नहीं किया है तो फिल्मो में ज़रूर देखे होगा की हवाई जहाज में कुछ महिलाएं कर्मचारी होती हैं। जो कि यात्रियों की सभी सुख-सुविधाओं का ध्यान रखती है। यह जो महिलाएं कर्मचारी काम करती हैं। उनको ही भी एयर हॉस्टेस कहते हैं। यह एक ऐसा प्रोफेशनल जॉब है। जिसे करने के लिए केवल महिलाएं ही पात्र है। इस कारण इस Aeroplane Company द्वारा समय समय पर भर्ती निकली जाती रहती है। इस पद के लिए न केवल नेशनल लेवल पर बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी नौकरी प्राप्त की जा सकती है। यदि आप Air Hostess Kaise Bane बनना चाहते है। तो उसके लिए आप सभी जानकारी को प्राप्त कर उससे पूरा करें।

CM Ko Patra Kaise Likhe

एयर होस्टेस का कार्य क्या होता है?

अब यह जानना भी काफी ज्यादा जरूरी है, कि एक एयर होस्टेस का कार्य क्या होता है। जब भी कोई एयरोप्लेन उड़ता है। तो उसमे बैठे जितने भी यात्री है ,उनकी ज़िम्मेदारी जितनी पायलट पर होती है और उस तरह ही एक Air Hostess होती है। तो एयर होस्टेस का कार्य क्या होते है। इसकी विस्तार से जुड़ी जानकारी हमने आपको नीचे दी है। जोकि इस प्रकार है:-

  • एरोप्लेन में बैठे सभी यात्रियों के खाने पीने और मेडिकल के साथ साथ अनेक सुविधाओं का  ध्यान एक एयर होस्टेस को रखना होता है।
  • टेकऑफ के साथ-साथ लैंडिंग की सारी जानकारी भी एयर होस्टेस द्वारा ही दी जाती है।
  • किसी भी प्रकार की घोषणा अथवा जानकारी करने का कार्य भी एक एयर होस्टेस का होता है।

Air Hostess Kaise Bane

अभी तक हमने जाना कि एयर होस्टेस क्या होती है। इसके क्या कार्य हैं। अब सवाल यह आता है कि हम एयर होस्टेस कैसे बन सकते हैं। अब हम उन सभी महिलाओं को चरण द चरण जानकारी दे रहें हैं। जो कि एक Air Hostess बनना चाहती हैं। तो चलिए आगे बढ़ते हैं।

एयर होस्टेस के लिए योग्यता

  • एयर होस्टेस बनने की इच्छा रखने वाली लड़की की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • इसके साथ ही लड़की को सुंदर दिखने हेतु हमेशा तैयार हुआ रहना चाहिए।
  • यदि आवेदिका ने 12वीं कर ली है। उसके पश्चात इस का कोर्स कर सकते हैं।
  • एक एयर होस्टेस का धैर्य और सहनशील होना बहुत ज़रूरी है। क्योंकि विमान में बहुत से ऐसे यात्री होते हैं। जिनको काफी सब्र के साथ संभालना पड़ता है।

Air Hostess बनने के लिए Course

एक एयर होस्टेस बनने के लिए अगर आप 12वीं पास कर चुके हैं। तो निम्नलिखित कोर्स कर सकते हैं। जो कि कुछ इस प्रकार है:-

  • Degree Course
  • Certificate Course
  • Diploma Course

Degree Course

12वीं पास करने के बाद आप डिग्री कोर्स कर सकते हैं। यह डिग्री कोर्स ग्रेजुएट लेवल का होता है। जिसकी अवधि 3 साल की होती है। यह एयर होस्टेस बनने के लिए सबसे बेहतरीन कोर्स माना जाता है। अगर बात करें इस कोर्स के खर्चे की तो इस कोर्स को करने में 3 लाख से लेकर 5 व 6 लाख तक का खर्च होता है।

  • BMS Aviation Management
  • BSc Airline, Tourism, and Hospitality
  • BSc Airlines, Tourism & Hospitality Management

Diploma Course

अब दूसरे नंबर पर डिप्लोमा कोर्स आता है। इस कोर्स की अवधि 1 से 2 साल की होती है। जिसके पश्चात आपको ट्रेनिंग भी कराई जाती है। यदि इसकी फीस की बात करें तो तो 2 साल का खर्चा डेढ़ लाख का होता है और जिसके तहत निम्नलिखित कोर्स कराए जाते है:-

  • Cabin Crew & Hospitality Training
  • Crew Resource Management (CRM) Training
  • Diploma in Airline Cabin Crew and Hospitality
  • Advanced Diploma in Air Travel Management
  • Advanced Diploma in Airport & Airline Management
  • Advanced Diploma in Cabin Crew & Airline Management-Air Hostess

Certificate Course

इस सर्टिफिकेट कोर्स  की अवधि 6 महीने से लेकर 1 साल तक की होती है। जिसका खर्चा 40 से 60 हज़ार के बीच होता है और इस कोर्स के तहत भी निम्नलिखित कोर्स दिए जाते हैं:-

  • Cabin Crew/Flight Attendant
  • Aviation Management and Hospitality
  • Hospitality and Air Travel Management

एयर होस्टेस कोर्स शीर्ष कॉलेज

नीचे हमने आपको एयर होस्टेस का कोर्स करने के लिए कौन कौन से कॉलेज अच्छे है। उनकी जानकारी दी है। जोकि इस पकार है:-

  • PTC – Aviation Academy, Chennai.
  • Frankfinn Institute of Air hostess, Delhi
  • Air Hostess Academy (AHA), Bangalore
  • Jet Airways Training Academy, Mumbai
  • Rajiv Gandhi Memorial College of Aeronautics Jaipur
  • Universal Aviation Academy, Chennai.
  • Wings Air Hostess & Hospitality Training Vadodara, Gujarat.
  • Institute For Personality, Etiquette, & Grooming (IPEG India), Chennai.
  • Indira Gandhi Institute of Aeronautics (IGIA), Jaipur, Ahmedabad, Chandigarh

यात्रियों की सुरक्षा से संबंधित ट्रेनिंग

एक एयर होस्टेस का सबसे मुख्य कार्य होता है यात्रियों की सुख सुविधा का ध्यान रखना। एयर होस्टेस बनने की तैयारी करती है। तब ने यात्रियों की सुरक्षा से संबंधित ट्रेनिंग भी दी जाती है। यात्रियों की स्थिति में काफी ज्यादा घबरा जाते हैं। तो उन्हें शांत करने में काफी परेशानियों को हल करना पड़ता है। उनके साथ ही साथ कई बार ऐसा होता है कि विमान में बैठी महिलाए किसी बच्चे को जन्म देती है। ऐसी इस्तिथि को संभालने के लिए उन्हें डिलीवरी भी सिखाई जाती है। ताकी वह समय पर हर समस्या को संभाल सकें।

लगातार खड़े रहने की ट्रेनिंग

एक एयर होस्टेस की काफी ज्यादा जिम्मेदारी होती है क्योंकि विमान के अंतर्गत सभी यात्रियों की सुरक्षा देखभाल की जिम्मेदारी एयर होस्टेस की जिम में ही होती है। जिस कारण उन्हें बैठने का तो समय ही नहीं मिलता और खड़ी ही रहना पड़ता है क्योंकि उन्हें बार-बार एक से दूसरी तरफ आना जाना पड़ता है। इसलिए Air Hostess  की पढाई करते समय इनको खड़े रहने की सुविधा भी दी जाती है।

बच्चों को संभालने की ट्रेनिंग

जब कभी किसी विमान में कोई छोटा बच्चा भी यात्रा करता है और पर काफी जोर जोर से रोता है। तो उसको संभालने के लिए भी एयर होस्टेस का काफी काम होता है। ताकि दूसरे यात्रियों को कोई समस्या ना हो। इस कारण एयर होस्टेस को बच्चे को शांत करने की ट्रेनिंग भी दी जाती है। जो कि इनकी जॉब का हिस्सा होता है।

धैर्य बना कर रखना

एक एयर होस्टेस के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि वह अपने धैर्य को बनाए ताकि वह हर परीस्तिथि को संभल सकें। ताकि यात्रियों को उन्हें देखकर परेशानी न हो। काफी बार ऐसे भी यात्री होते है जोकि Air hostess को परेशान करते है। इस कारण उन्हें भीत सहनशीलता से यात्रियों को संभल सकें।

Air hostess को मिलने वाली सुविधा

इन समय में एयर हॉस्टेस की जॉब भी काफी अच्छी है और यह एक प्रोफेशनल जॉब भी है। जिसके माध्यम से किसी भी एयर होस्टेस महिला को बहुत सी सुविधाओं का लाभ दिया जाता है। तो वह क्या-क्या सुविधाएं हैं। जो कि एक Air Hostess को दी जाती है। उसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है:-

  • जब एयर होस्टेस नौकरी करती है। तो उन्हें खाने पीने रहने के साथ-साथ अन्य सुविधाएं दी जाती है।
  • इसके साथ ही एयर होस्टेस को LIC और Health Insurance भी प्रदान किया जाता है।
  • इस पद से रिटायर होने के पश्चात उन्हें अन्य सुविधाओं के साथ-साथ अतिरिक्त लाभ भी प्रदान किया जाता है।
  • Air Hostess को कहीं पर जाने के लिए उनको एवं उनके परिवार को मुफ्त में टिकट दिए जाते हैं।

Air Hostess का वेतनमान

एक एयर होस्टेस की डोमेस्टिक फ्लाइट में शुरुआती वेतन 25000 से ₹40000 के बीच होता है। पांच साल के एक्सपीरियंस के पश्चात उन्हें International Airlines में भी काम करने का मौका मिलता है। तब उनकी सैलरी भी बढ़ जाती है। जब स्लरी बढ़ती है तो एयर होस्टेस का वार्षिक पैकेज 7 lacs 8 lacs का होता है। एक Air Hostess को न केवल वेतन बल्कि अन्य कई सुविधाएं भी प्रदान की जाती है। जिनके बारे में हमने ऊपर बताया है।

Conclusion:- उम्मीद है की पाठकों ने Air Hostess  के बारे में काफी कुछ जाना होगा। यदि फिर भी पाठकों का इस विषय से जुड़ा कोई प्रश्न है। तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। हम हमेशा अपने पाठकों के प्रश्न के उत्तर देने हेतु तत्पर है।

Leave a Comment