ज़िंदगी में कुछ खाली सा महसूस हो रहा है? आपको अपने आस-पास सब थमा हुआ नज़र आ रहा है? तो आप जरूर अकेले पड़ गए हो। सभी की लाइफ में ऐसे पल आते ही जब वे किसी कारण से अकेले हो जाते है। ना कोई दोस्त न कोई प्यार, बस जब भी देखते है अपने करीब तो तनहाई को बैठा पाते है। ऐसी स्थिति में आपके तन्हा दिल की स्थिति ये Best Alone Status in Hindi बयां करने के लिए काफी है।
इस पोस्ट में कलेक्शन है 50 से ज्यादा Sad Alone Status वो भी Hindi में WhatsApp, Facebook और Instagram के लिए। इन alone स्टेटस lines को अपने दोस्तो के साथ शेयर करके उन्हे अपने दिल का हाल बताएं।
Best Alone Status in Hindi
जनाब पल-पल अकेले गुजर जाती है ज़िंदगी, क्योकि लोग साथ की जगह सिर्फ शलाह जो दे जाते है।
सोचा था दर्द तो सिर्फ मौत देती है, कमबख्त तनहाई भी कुछ कम बेरहम नहीं है॥
अकेलापन क्या होता उस इंसान से पूछो, जिसने किसी के कहने पर उसका बरसो इंतज़ार किया हो॥
अकेला नहीं बस थोड़ा परेशान हूँ ! इस मतलबी दुनियाँ से अंजान जो हूँ, अपने ही क्यो लूट रहे है मुझे इस बात से हैरान हूँ॥
तन्हा रहना सीख गए है हम, पर खुश कभी नहीं रह पाएंगे ! दूरियाँ सह लेंगे तुझसे, पर तेरे प्यार बिन कैसे जी पाएंगे !
ना है कोई सहारा, ना है अब कोई हमारा कट जाएगी ज़िंदगी यूं ही कर लेंगे हम अकेले गुजारा।
Alone Sad Status in Hindi
आसान है दूसरों के बारे में गुफ्तगू करना, उतना ही मुश्किल है खुद को खुद से रूबरू करना !
ज़िंदगी में बहुत सारी चिज़े मैंने किताबों से नहीं दर्द से भी सीखी है।
ये अपने जब हमे खोएँगे ! यकीन_मानो ये बहोत रोएँगे!!
नहीं चाहिए साथ किसी का और नहीं चाहिए साथी कोई, ना हम किसी के है और ना ही हमारा कोई।
पत्थर नहीं हूँ मैं, अरे मुझमे भी कमी है। बस दर्द बयां नहीं कर पाता यही मेरी कमी है॥
अकेला पड़ जाता हूँ क्योकि मुझे सच बोलने की आदत है, और यही लोगो को सुनना पसंद नहीं !
Feeling Alone Status in Hindi
सिर्फ ख्वाबों में कट रही है ज़िंदगी जो मैंने तेरे साथ हकीकत में सोची थी।
पसंद है मुझे ये खामोशीयां कम से कम किसी को जवाब देने का सिलसिला तो नहीं रहता!
जब उसकी याद में रो-रो कर थक जाते है, तो हम भीगी पलकें लेकर सो जाते है।
दो लब्जों में कटी ये ज़िंदगी एक आस में दूसरी याद में।
हम वही है बस ठिकाना बदल लिया है, तेरे दिल से निकलकर अब हम अकेले से रहने लगे है।
झूठी शान के परिंदे को मैंने आसमान में उड़ते देखा, उसे कौन बताए बाज़ की उड़ान में आवाज नहीं होती!
यह भी देखे→
Sarkar
अकेला पड़ जाता हूँ क्योकि मुझे सच बोलने की आदत है, और यही लोगो को सुनना पसंद नहीं !
Thanks For This Brother