199+ Attitude Shayari in Hindi New & Unique 2022
एट्टीट्यूड ऐसा होना चाहिए कि सामने वाला आपकी इज्जत करें। अच्छा व्यक्तिव्त उसी का होता है जिसका एट्टीट्यूड जबर्दस्त होता है। एक बेहतरीन व्यक्तित्व पाने के लिए आपको आप Attitude Shayari पढ़ सकते है। सोशल मीडिया पर उसी व्यक्ति का व्यक्तित्व ज्यादा चमकता है जो सही एट्टीट्यूड रखता है। दुनियाँ में अपना रुतबा बनाने के लिए एक अच्छा Attitude का होना बहुत जरूरी है। दोस्तों इसलिए हम आपको इस पोस्ट में सबसे बेस्ट और लेटैस्ट Attitude Shayari प्रदान करने जा रहें है। जिन्हे आप अपनी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने रुतबे का प्रदर्शन कर सकते
Best Attitude Shayari Hindi
हमारा #रूतबा ऐसा है जनाब कि अच्छे लोग आप
और बुरे लोग #Baap👨🍼 कहते है।
जमाने में आए हो तो जीने का हुनर भी रखना,
दुश्मनों से कोई #खतरा नहीं बस आपनो पर नजर👀 रखना।
अबे सुन बे खजूर🌴, वक्त-वक्त की बात है,
आज तेरा है कल मेरा होगा,
लेकिन जब मेरा🙋🏻♂️ होगा तो सोच तेरा क्या होगा❓
#परवाह नहीं जमाने कि चाहे कोई कितना भी खिलाफ हो!
हिसाब🫵 सबका होगा, चाहे कोई कितना भी बड़ा नवाब हो!!!
हम वो लोग है जनाब जिन्हे टूटना पसंद है
लेकिन झुकना❎ नहीं!
अगर बात करना ही है तो जरा तमीज से बात करना हमसे,
क्योकि बड़े $बत्तमीज🤬 है हम॥
गज़ब की धूप🌤️ है मेरे शहर में फिर भी,
लोग धूप से नहीं @मुझसे जलते🔥 है।
लगता है //महफिल🌃 में उतरना ही पड़ेगा दोबारा,
क्योकि कुछ लोग भूल गए है, #अंदाज😎 हमारा॥
जिंदगी की यही रीत है,
पीठ पीछे गाली और आगे सब स्वीट है॥
हम किसी से नहीं जलते जनाब….
हमारी शख्शियत पहले से ही #barood💥 जैसी है॥
नाम बनाते है रिस्क से और
चूतिये बनते है🖕 Ishq से।
जाने वालों को रास्ता दो,,
अगर वास्ता दोगे तो सर पर चढ़ कर_नाचेंगे॥
खून में ये उबाल #खुदा की मेहरबानी है,
दुनियाँ हमारे शौक की नहीं! हमारे एट्टीट्यूड की दीवानी है॥
जिन आखों में #खटकता हूँ,
उन्हे बोल दो अपनी आखों की रौशनी बढ़ा लें,,
क्योकि अभी और *चमकना💥 बाकी है॥
यह भी पढ़े→
Cool Attitude Status and Shayari
जितनी अकड़ है बेटा तेरे में वो सारी 2 मिनट में निकाल देंगे!
सिर्फ तेरी ही नहीं तेरी #Gang👥 की भी फाड़ देंगे॥
जिदंगी मस्त चल रही थी बस,,
दुश्मनों की कमी थी, वो भी कुछ #दोस्तों ने पूरी कर दी।
अमीर तो नहीं हूँ!! लेकिन जमीर ऐसा रखता हूँ,
कि कोई बोली नहीं लगा सकता॥
वक्त की रफ्तार के साथ बदल जाना हमारा स्वभाव नहीं!❌
जब भी मिलेंगे $अंदाज पुराना होगा॥
जवाब ऐसा दो कि फिर,,
किसी के दिल💌 में सवाल❓ ना आए!!
बेटे उतना ही बोलो जुबान से,
जितना खुद सुन सको कान🧏 से!
क्या प्यार और क्या खोना? फिर वही रोना-धोना😭,
यारों इससे तो अच्छा है सिंगल होना😛॥
मैंने game हमेशा खुद के दम✊🏻 पर खेले है,
तेरे जैसे कइयों क्यों खूब पेले👊 है ,
इसलिए आज तेरे जैसे मेरे कई चेले है..॥
॥ दिल का अच्छा हूँ इसलिए सहन🤞 कर रहा हूँ,
तमाशा करने लगा तो जिंदगी जीने के लिए कम पड़ जाएगी ॥
एक राज कि बात बताता हूँ,
हमें डुबाने कि कोशिश उन्होने की
जिन्होने हमें तैरना सिखाया॥
नाम बदनाम होने की चिंता छोड़ दी मैंने,,,
क्योकि जब कांड होगा तो #मशहूर भी तो होंगे हम।
ऊपर से खामोश, अंदर से तूफान,
समंदर से गहरी तेरे भाई की पहचान!!
जिस दिन मर्यादा तोड़ेंगे, 🫵
उस दिन सबका घमंड तोड़ेंगे💔॥
ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं है हम!
देख आज तड़प रहें है,,,वो लोग जिन्हे हासिल नहीं है हम!!
जिस चीज़ का लोगों में खौंफ है
उसी चीज़ का हमें शौक है॥
मेरे पास कमीनों कि फौज है,
इसलिए तो जिंदगी में मौज है॥
जितना तमाशा करना है बेटा अभी कर लें!
क्योकि मौके पर खेल तो मैं ही खतम करूंगा#
बदतमीज है तो बदतमीजी ही सही,
बेइज्जत होने से तो बेहतर है!!
इज्जत मेरे लिए बहोत बड़ी चीज़ है और
मैं इसकी उम्मीद छोटे लोगो से नहीं करता॥
एक मौका मुझे भी मिलेगा दोस्त
और घायल तू भी होगा!!
मुझे मेरी औकात बताने वालों तुम्हारा शुक्रिया,
क्योकि तुम्हारी औकात तो वक्त बताएगा…//
बहोत भीड़ थी मेरी जिंदगी में लोगों कि,
मतलब निकलता गया, फिर भीड़ कम हो गयी!!
यह भी पढ़े→
Attitude Shayari For Boys
खेल आर-पार का खेलेंगे में भाई, जीतेगा वही जो असली मर्द होगा,
और घाव ऐसी जगह देंगे कि उठते-बैठते भी दर्द होगा॥
जिश्म पर खरोच दोगे सह लूँगा लेकिन,
आत्मसम्मान पर खरोच बर्दाश्त नहीं होगी!!
छोड़ा शबर कर छोटे, तेरा किस्सा नहीं!
तेरी कहानी लिखी जाएगी!
जब #काटने वाले ही, तुम्हारी #चाटने लग जाये
तो समझ लेना वक्त तुम्हारा है॥
कड़वी-सच्चाई!
जो लोग कामयाबी पर मिठाई मांगते है,,
वो लोग तकलीफ़ों में नजर नहीं आते!!
वक्त का पता नहीं चलता अपनों के साथ,,
लेकिन अपनों का पता चल जाता है वक्त के साथ॥
बादशाह बनने के लिये, लोगों पर नहीं,,,
दिलों पर राज करना पड़ता है मेरे दोस्त॥
घमंड किसी का नहीं टिकता साहब॥
टूटने से पहले गुल्लक को भी लगता है कि सारे पैसे उसके है॥
फिकर में रहोगे तो खुद जलोगे,,
बेफिक्र रहोगे तो दुनियाँ चलेगी।
और तुम्हारे कदमों पर चलेगी॥
//वो खेल अब तबाही पर उतरेगा,,
जिसे तुमने, तमाशा बना रखा है//
इज्जत दोगे इज्जत पाओगे, अकड़ दिखाओगे।
तो उखाड़ कर फेंक दिये जाओगे॥
किसी का एहसान नहीं है हम पर,
जितनी भी बखत बनाई है,
बनाई है खुद के दम पर॥
प्यार करो, नफरत करो या करो तुम जंग,,
मेरी तरफ से मिलेगी दोगुनी, देखकर रह जाओगे दंग॥
जमाने में इतना दम नहीं जो हमें मिटा दें!
क्योकि जमाना हमसे है, जमाने से हम नहीं!!
जीने का अंदाज अलग रखता हूँ,
शायद इसलिए लोगो को गलत लगता हूँ॥
Khatarnak Attitude Shayari In Hindi
औकात तो हमें सबकी पता है,
लेकिन तुम अब भौंक कर मत बताओं॥
हमसे पंगा लोगे तो सब बदला लेते है,
हम तुम्हारी जिंदगी में बर्बादी लाएँगे॥
मंजिल मिल जाने दो,
सबका हिसाब बड़ी सिद्दत से होगा॥
मुझे बुरा कहते है कुछ लोग,
जो खुद Harpic से धुले हुए है॥
कौड़ी भर का इश्क़ और मतलब का याराना,
जिसको भी देखो साला पैसों का दीवाना॥
एक दिन उन हवाओं का भी रुख मोड़ेंगे,
जो आज हमारे खिलाफ चल रही है॥
हमारे पड़ले में पड़ोगे तो,,,
हम खेल नहीं कहानी खतम कर देंगे॥
सराफ़त से रहोगे को दुनियाँ बदनाम करेगी,
और बदनाम रहोगे तो, दुनियाँ सलाम करेगी। #royalattitude
अब ना है कोई शिकवा किसी से,
न ही है कोई गम, अब जैसी दुनियाँ वैसे हम॥
हमें अपने इस अंदाज पर थोड़ा गूरूर करते है, #king
किसी से प्यार हो या नफरत पूरी सिद्दत से करते है॥-॥
जैसी तुम्हारी सोच है वैसे हम है नहीं!!
और जैसे हम है वैसा तुम कभी सोच सकते नहीं!!
बेटा दुश्मनी कारों अच्छी बात है…
लेकिन अपनी औकात वालों से करो,
अपने #बाप से नहीं!
वक्त ने समझाई लोगो कि असली औकात,,
नहीं तो हम तो सभी को अपना मानते थे॥
दौलत का घमंड हो जाये जिनको,
हम नहीं पहचानते उनको॥
Girls Attitude Shayari in Hindi
इस पापा की परी की सिर्फ एक कहानी है,
सर पर #Attitude और अकड़ खानदानी है।
वक्त क्या होता है, ये तो हम बताएँगे,
टाइम आपने दो फिर सबको नचाएंगे॥
मैं वो लड़की हूँ जनाब-
जो मोहब्बत में जन्नत दिखा देती है,
और नफरत में औकात!!!
अपने attitude के लिए मशहूर हूँ!
इसलिए बाबू-शोना के इन चक्करों से दूर हूँ॥
जितना हो सके! उतना बदनाम करो,
नहीं हो पाये तो जाकर अपना काम करों!
थोड़ा औकात में रहिए जनाब क्योकि
जिस दिन वक्त मेरा होगा,
तू सोच भी नी सकता तेरा क्या होगा?