Barbaad Shayari In Hindi / बर्बाद शायरी हिंदी में

Barbaad Shayari In Hindi / बर्बाद शायरी हिंदी में दोस्तों आज हम बर्बाद शायरी पोस्ट कर रहे है और कभी भी हम ये नहीं सोचते की हमे कोई परेशानी आये लेकिन हमारे सोचने से क्या होता है होता वही है जो नसीब में होता है हमारी ज़िन्दगी का कोई भी इख़्तियार हमारे हाथ में नहीं होता हम बस सोच सकते है कर कुछ नहीं सकते लेकिन ऐसा भी नहीं की हम कुछ अच्छा न सोचे हमे अच्छा ही सोचना चाहिए ये दुनिया है यहाँ पर रोज़ कितने लोग बर्बाद होते है और रोज़ ही जाने कितने आबाद होते है और कुछ हमारे दोस्त किसी से प्यार मोहब्बत कर लेते है और उनको अपनी मोहब्बत नहीं मिलती या कभी ऐसा होता है की मोहब्बत ही बर्बाद कर कर छोड़ कर चली जाती है लोग ऐसे भी बर्बाद होते है अपनी लाइफ में किसी गलत इंसान को एंट्री देना से भी बर्बादी हो सकती है इस लिए हम बहुत ही सोच समझ कर और देख भल कर अपने दोस्त और प्यार को चुनना चाहिए आज़माते रहना चाहिए.

जिनके साथ हम रहते है उनको भी जिनको हम प्यार करते है उनको भी और ये बात हमारे लिए भी लागु होती है की हम किसी को धोका न दे किसी की बर्बादी का कारन न बने और हमे यही बात अपनी लाइफ में याद बह रखनी चाहिए और अपने आप को बहुत ही देख भल कर चलना चाहिए जो हमारे दोस्त इस बर्बादी का शिकार हो जाते है वो कुछ न कुछ सर्च करते रहते है अपने आपको बिज़ी रखने के लिए बहुत हमारे दोस्त बर्बादी शायरी भी सर्च करते रहते है आज हम अपने उन्ही दोस्तों के लिए ये बर्बादी शायरी लेकर आये है ये बर्बादी शायरी आप को बहुत पसंद आएगी क्यू की हमने आपके लिए यहाँ पर बहुत ही बेहतरीन और शानदार शायरियो का एक पूरा कलेक्शन आप के लिए है आप हमारी इन शायरियो को दिल से देखे और अपने दोस्तों को शेर भी कर insaniyat shayari in hindi

Barbaad Shayari In Hindi / बर्बाद शायरी हिंदी में

Barbaad Shayari In Hindi

ये दुनिया तुम्हें एक पल में बरबाद कर देगी,
मोहब्बत हो भी जाए तो उसे मशहूर मत करना।

आसान नहीं आबाद करना घर मोहब्बत का,
ये उनका काम है जो ज़िन्दगी बर्बाद करते हैं।

तू मेरी बरबादियों के जश्न में शामिल रहा,
ये तसव्वुर ही बहुत आराम देता है मुझे।

फ़रिश्ते ही होंगे जिनका हुआ इश्क़ मुकम्मल,
इंसानों को तो हमने सिर्फ बर्बाद होते देखा है।

वाह रे इश्क़ तेरी मासूमियत का जवाब नहीं,
हँसा कर करता है बर्बाद तू मासूम लोगों को।

कुछ लोग पसंद करने लगे हैं अल्फाज मेरे,
मतलब मोहब्बत में बरबाद और भी हुए हैं।

बरबाद होकर यार के दिल में मिली जगह,
आबाद कर गई मेरी बरबादियाँ मुझे।

लुटा के हर चीज मंजिल-ए-इश्क़ की राह में,
मैं हँस पड़ा हूँ आज खुद को बरबाद देख के।

तेरी हालत से लगता है तेरा अपना था कोई,
इतनी सादगी से बरबाद कोई गैर नहीं करता।

होता है जिस जगह मेरी बर्बादियों का जिक्र,
तेरा भी नाम लेती है दुनिया कभी-कभी।

Barbaad Shayari In Hindi / बर्बाद शायरी हिंदी में

Barbaad Shayari In Hindi

वैसे तो तुम्हीं ने मुझे बर्बाद किया है
इल्ज़ाम किसी और के सर जाए तो अच्छा।

किसे इल्जाम दूँ मैं अपनी बरबाद जिंदगी का,
वाकई में मोहब्बत जिंदगी बदल देती है।

ये दुनिया तुम्हें एक पल में बरबाद कर देगी,
मोहब्बत हो भी जाए तो उसे मशहूर मत करना।

आसान नहीं आबाद करना घर मोहब्बत का,
ये उनका काम है जो ज़िन्दगी बर्बाद करते हैं।

तड़प उठते हैं, उन्हें याद करके,
जो गए हैं, हमे बर्बाद करके,

अब तो इतना ही ताल्लुक रह गया है
कि रो लेते हैं, बस उन्हें याद करके।

फ़रिश्ते ही होंगे जिनका हुआ इश्क़ मुकम्मल,
इंसानों को तो हमने सिर्फ बर्बाद होते देखा है।

वाह रे इश्क़ तेरी मासूमियत का जवाब नहीं,
हँसा कर करता है बर्बाद तू मासूम लोगों को।

फ़रिश्ते ही होंगे जिनका हुआ इश्क़ मुकम्मल,
इंसानों को तो हमने सिर्फ बर्बाद होते देखा है।

वैसे तो तुम्हीं ने मुझे बर्बाद किया है
इल्ज़ाम किसी और के सर जाए तो अच्छा।

Barbaad Shayari In Hindi / बर्बाद शायरी हिंदी में

ye waqt guzrta rehta hai

राजनीति सबको सूट नही करती है,
कुछ नेताओं की किस्मत बना देती है तो
कुछ नेताओं को बर्बाद कर देती है

तुम्हारे किरदार पर एक किताब लिखेंगे,
उस किताब का नाम हम, बर्बाद लिखेंगे।

इक तलब लगी थी यारो
चन्द दिनों में ही बर्बाद हो गया।

तुमको भूलने का समान लिये बैठा हूँ
हांथो में लिए जाम हर शाम बैठा हूँ
किस्सा मुहब्बत का कहूँ या बर्बादी का
तूम्हारी आदत को सरेआम किये बैठा |

रोज़ रोते हुए कहती है ये ज़िंदगी मुझसे,
सिर्फ एक शख्स कि खातिर मुझे बर्बाद मत कर।

सोचा था की ख़ुदा के सिवा मुझे कोई बर्बाद कर नही सकता,
फिर उनकी मोहब्बत ने मेरे सारे वहम तोड़ दिए।

ये दिल बर्बाद करके सो में क्यों आबाद रहते हो,
कोई कल कह रहा था तुम अल्लाहाबाद रहते हो !
ये कैसी शोहरतें मुझको अता कर दी मेरे मौला,
मैं सभ कुछ भूल जाता हूँ मगर तुम याद रहते हो !

कुछ लोग पसंद करने लगे हैं अल्फाज मेरे,
मतलब मोहब्बत में बरबाद और भी हुए हैं।

कौन कहता है, मोहब्बत बर्बाद करती है…
निभाने वाला मिल जाये तो दुनिया याद करती है…

तुझ को खबर नहीं मगर इक सादा-लौह को
बर्बाद कर दिया तेरे दो दिन के प्यार ने !!

Barbaad Shayari In Hindi / बर्बाद शायरी हिंदी में

Barbaad Shayari In Hindi

आइये तमाशा देखने वालों,
बर्बाद-ए-हालात हमारा ही नाम है..

जब मैंने कहा तुम्हारी जुदाई, बर्बाद कर देगी मुझे
तो उसने बड़े तल्ख़ लहज़े में कहा, बर्बाद हज़ारो है एक तुम भी सही।

किस ने कहा, किस से कहा, ये सब कहाँ अब याद है,
दिल ही ज़रा बर्बाद है, बाकी तो सब आबाद है।

कुछ लोग पसंद करने लगे हैं अल्फाज मेरे,
मतलब मोहब्बत में बरबाद और भी हुए हैं।

न जाने किस तरह के हैं दुनिया के लोग भी,
प्यार भी प्यार से करते हैं और बर्बाद भी प्यार से।

बरबाद करना था तो किसी और तरीके से करते
जिंदगी बनकर जिंदगी ही छीन ली तुमने।

सिर्फ हम ही है तेरे दिल में,
बस यही गलतफहमी हमें बर्बाद कर गई।

ना जाने क्यों कोसते हैं लोग बदसुरती को,
बर्बाद करने वाले तो हसीन चेहरे होते हैं।

हो सकती है ज़िन्दगी में मोहब्बत दोबारा,
बस होसला होना चाहिए बर्बाद होने का।

बाद-ए-हिज्र जमाने और मयखाने दोनो से मिला था,
कुछ यूँ मैने अपनी जिंदगी को बर्बादी का हवा दिया था।

Barbaad Shayari In Hindi / बर्बाद शायरी हिंदी में

Barbaad Shayari In Hindi

ईश्क में इस कदर हमारी बर्बादी हो गई,
हमने जिस -जिस को चाहा उसकी शादी हो गई..!!
ईश्कबरबाद होकर यार के दिल में मिली जगह,
आबाद कर गई मेरी बरबादियाँ मुझे।

लुटा के हर चीज मंजिल-ए-इश्क़ की राह में,
मैं हँस पड़ा हूँ आज खुद को बरबाद देख के।

तेरी हालत से लगता है तेरा अपना था कोई,
इतनी सादगी से बरबाद कोई गैर नहीं करता।

होता है जिस जगह मेरी बर्बादियों का जिक्र,
तेरा भी नाम लेती है दुनिया कभी-कभी।

वैसे तो तुम्हीं ने मुझे बर्बाद किया है
इल्ज़ाम किसी और के सर जाए तो अच्छा।

ये मोहब्बत है साहब अक्सर लोगों को बर्बाद करती है ,
बड़े खुशनसीब हैं वो जिन्हें मोहब्बत आबाद करती है..!

मोहब्बत मे “हां” और “ना” दोनों एक ही शब्द है,
जिन्हे जवाब मिला, वो बर्बाद ही हुआ है

मालूम है मुझे वो ना मेरी थी ना कभी होगी,
बस इक शौक था उसके “पीछे” जिदंगी बर्बाद करने की।

मेरे अपने मशगुल हैं मुझे बर्बाद करने में,
गैरों से गिला क्या वो तो तमाशाई हैं।

मैं भी हुआ करता था वकील इश्क वालों का कभी,
नज़रें उस से क्या मिलीं आज खुद कटघरे में हूँ।

Me Bhi Hua Tha Barbaad

Barbaad Shayari In Hindi

एक महबूब लापरवाह सा एक मोहब्बत बेपनाह सी,
दोनों काफी हैं सुकून बर्बाद करने को।

शक़ करके बर्बाद होने से तो,
भरोसा करके लुट जाना ज्यादा बेहतर है.

मेरे दिल की हालत भी मेरे वतन जैसा है,
जिस को दी हुकूमत, उसी ने बर्बाद किया।

अजीब था उनका अलविदा कहना !सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं।
बर्बाद हुवे उनकी मोहब्बत में, की लुटा कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीँ।।

कौन अपना है कौन पराया है पता चल जायेगा
चंद दिन के लिए अपने आप को बर्बाद कर के देख

मुझे तो होश नही, तुमको खबर हो शायद,
लोग कहते है कि तुम ने मुझ को बर्बाद कर दिया।

मैं मर भी जाऊ, तो उसे ख़बर भी ना होने देना,
मशरूफ़ सा शख्स है, कही उसका वक़्त बर्बाद ना हो जाये।

इन बर्बाद बस्तियों मे किसे ढूँढते हो दोस्त,
उजड़े हुए लोगों के ठिकाने नहीं होते

भूल शायद बहुत बड़ी कर ली,
दिल ने दुनिया से दोस्ती कर ली,
तुम प्रेम को खेल कहो,
हम ने बर्बाद जीवन कर ली।

कुछ लोग पसंद करने लगे हैं अल्फाज मेरे,
मतलब… मोहब्बत में बरबाद और भी हुए हैं।

बर्बाद शायरी हिंदी में

soch samjh kar

बरबाद होकर यार के दिल में मिली जगह,
आबाद कर गई मेरी बरबादियाँ मुझे।

तेरी हालत से लगता है तेरा अपना था कोई,
इतनी सादगी से बरबाद कोई गैर नहीं करता।

लुटा के हर चीज मंजिल-ए-इश्क की राह में,
मैं हँस पड़ा हूँ आज खुद को बरबाद करके।

फ़रिश्ते ही होंगे जिनका हुआ इश्क मुकम्मल,
इंसानों को तो हमने सिर्फ बर्बाद होते देखा है।

वाह रे इश्क़ तेरी मासूमियत का जवाव नहीं,
हँसा कर करता है बर्बाद तू मासूम लोगो को।

होता है जिस जगह मेरी बर्बादियों का जिक्र,
तेरा भी नाम लेती है दुनिया कभी-कभी।

न जाने किस तरह के हैं दुनिया के लोग भी,
प्यार भी प्यार से करते हैं और बर्बाद भी प्यार से।

वैसे तो तुम्हीं ने मुझे बर्बाद किया है
इल्ज़ाम किसी और के सर जाए तो अच्छा।

Leave a Comment