Best Friend Shayari बेस्ट फ्रेंड शायरी
Best Friend Shayari बेस्ट फ्रेंड शायरी दोस्तों अगर आप दोस्ती शायरी की तलाश कर है तो आज आप की ये तलाश ख़त्म हो जायगी क्यू की हम आपके लिए आज बास्त फ्रेंड शायरी ले कर आये है आज आपकी ये तलाश पूरी हो जायगी आज से आप को अपने दोस्तों के लिए शायरी के लिए परेशां होने की ज़रूरत नहीं है आप अपने दोस्तों को दोस्ती शायरी भेज कर अपना चाहत पूरी करलो आगे भी अगर आपको कोई भी शायरी चाहिए हो तो आप हमे फॉलो करे हम आपको कभी निराश नहीं होने देंगे हम आपके लिए और आपके दोस्तों के लिए हर टाईप की शायरी लाते रहेंगे आपको कही पर जाने की या परेशां होने की ज़रूरत नहीं पड़ने वाली है हम आपकी ज़रूरत को आपके टाइम से पहले पूरा करने की कोशिश करेंगे हमारी कोशिश यही रहेगी की आप को अपनी किसी भी ज़रूरत के लिए कही पर नहीं जाना पड़े और आसानी से आप की ज़रूरत पूरी हो जाये आप हमरे पेज पर विजिट करे आपको और भी बहुत तरह की शायरी मिलने वाली है पहले से ज़ादा आसान हो जायगा आपके लिए अपने दोस्तों को शायरी भेजना अपनी गर्लफ्रेंड को शायरी भेजना अपने बोये फ्रेंड को शायरी भेजना और स्टेटस लगाना भी आपके लिए आसान हो जायगा चलिए आप शायरी को तरफ हम आपके लिए दोस्ती शायरी का इंतज़ार ख़त्म करते है mera dard shari / life se related shayari/life shaari/comedy shayari/mera dard shayari /friendship shayari/ romentic shayari/ maut shayari/ ek tarfa mohbbat shayari/sad love shayari /breakup shayari/
Best Friend Shayari
दिल खोल कर सारी बातें कर लेते है,
ज़िंदगी के गम को हम मिलकर सह लेते है,
गुज़ार देते है सारा दिन मस्ती-मज़ाक में,
ऐसे ही हम दोस्ती के लम्हो को जी लेते है
दोस्ती की कद्र करना हर किसी को नही आता,
हर कोई इस दोस्ती के फर्ज को निभा नही पाता,
दोस्ती निभाने के लिए बहुत कुछ सहना पड़ता है,
इसकी मेहकती हवाओं में भी बहना पड़ता है
खुदा का शुक्रिया इतने प्यारे दोस्तों से मिलाने के लिए,
ज़िंदगी के हर लम्हे को इतना खुबसूरत बनाने के लिए,
दोस्त है तो गम को भी खुशियों में बदल देते है,
खुदा का शुक्रिया मुझे इतना खुशनसीब बनाने के लिए
छु ले तू आसमान जमीन की तलाश न कर,
जी ले ये जिंदगी खुशी की तलाश न कर,
तकदीर भी बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश न कर
तकदीर लिखने वाले मुझ पे एक एहसान कर दे,
मेरे दोस्तों की तकदीर में एक मुस्कान लिख दे,
न मिले कभी कोई दर्द मेरे दोस्तों को,
तू चाहे तो उनकी किस्मत में मेरी जान लिख दे
कही अँधेरा तो कहीं शाम होती है,
मेरी हर ख़ुशी दोस्तो के नाम होती है,
यकीन ना हो तो कुछ माँग कर देख मेरे दोस्त,
होंठों पर हँसी और हथेली पर मेरी जान होती है
आपकी हमारी दोस्ती तो सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें हमेशा नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती तो वैसे ही रहेगी जैसे आज है।
ना मिले किसी का साथ तो हमें याद करना,
अगर तन्हाई महसूस हो तो हमें याद करना,
खुशियाँ बाटने के लियें तो हजारो मिलेंगे,
जब ग़म बांटना हो तो इस दोस्त को याद करना।
प्यार से कहो तो ये आसमान मांग लो,
रूठ कर कहो तो हमारी मुस्कान मांग लो,
तमन्ना यही है कि ये दोस्ती मत तोड़ना,
फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो
हम अपने आप पर कभी गुरूर नहीं करते,
किसी को प्यार करने पर मजबूर नहीं करते,
जिसे एक बार हम दिल से दोस्त बना लें,
उसे मरते दम तक दिल से दूर नहीं करते
भगवान एक ही दोस्त दे,
लेकिन ऐसा दे जो हमसे ज्यादा,
हमारी खामोशी को समझें.
वक़्त और दोस्त हमें यूँही मिल जाते हैं,
लेकिन इनकी कीमत का पता तब चलता हैं,
जब ये हमसे कही दूर चले जाते है
अगर मिलती एक दिन की भी बादशाही मुझें,
तो ए मेरे दोस्त इस बादशाही में हमारे सिक्के ही चलते
ज़िंदगी में कितनी भी हसीना क्यों न हो,
मगर साथ में एक कमीना यार जरूर होना चाहिए
समय के साथ सबकुछ बदल जाए,
कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता मेरे दोस्त
बस तुम कभी मत बदलना
Best Friend Shayari बेस्ट फ्रेंड शायरी
बेशक दोस्त से फासला हो जाए,
मगर अपनी दोस्ती के बीच फासला कभी मत करना
दोस्त हँसाने वाला होना चाहिए,
रुला तो जिंदगी भी देती हैं
रिश्तों के नाम भी अजीब अजीब होते हैं,
कहने के लिए तो सिर्फ दोस्त हैं,
मगर घर वाले से भी ज्यादा करीब हैं.
जान जान बोलने वाली गर्लफ्रैंड हो या न हो,
मगर जान देने वाला एक गहरा दोस्त जरूर होना चाहिए..
अगर वो अच्छा हैं तो अच्छा हैं,
और यदि बुरा है तो भी अच्छा हैं,
क्योंकि दोस्ती में अच्छाई और बुराई नहीं देखी जाती..
जन्नत जैसी होती थी हर शाम दोस्तो के साथ,
अब धीरे धीरे करके सारे बिछड़ते चले गए.
प्यार मोहब्बत में वो पागलपन कहा हैं,
जो एक अच्छे दोस्त की दोस्ती में होता हैं.
मुझें एक ऐसे दोस्त की जरूरत हैं,
जो मेरे न होने पर भी मेरी बुराई न सुने
सच कहूँ तो आप हर पल याद आते हो,
जान निकल जाती हैं जब आप रूठ जाते हो
कुछ अलग ही शौक रखता हूँ दुनियावालो,
यार कम ही रखता हूँ मगर खास रखता हूँ..
खुद पर अगर भरोसा हो तो खुदा भी साथ हैं,
अपने पर भरोसा हो तो दुआ भी साथ हैं,
ज़िंदगी एक बाज़ी हैं इसे हारना मत मेरे दोस्त,
जमाना हो न हो आपका दोस्त हमेशा आपके साथ हैं
तारों में से अकेले चाँद जगमगाता हैं,
मुश्किलों में अकेले इंसान डगमगाता हैं,
काँटो से मत घबराना ए मेरे दोस्त,
क्योंकि काँटो में भी अकेले गुलाब मुस्कुराता हैं
खता मत गिन दोस्ती में,
की किसने क्या किया,
दोस्ती तो नशा हैं,
जिसे तूने भी किया और मैंने भी.
यह सफर हैं दोस्ती का,
जिसका कभी भी अंत नहीं होता,
दोस्ती हैं हमारी प्यारी,
जो कभी खत्म नहीं होता
एक अच्छा मित्र,
बुरे से बुरे वक्त को भी अच्छा बना देता हैं
Best Friend Shayari बेस्ट फ्रेंड शायरी
दोस्त तो मिलने के बहुत मिल जाएंगे,
पर तेरे जैसा दोस्त कभी नहीं मिलेगा,
सारी उम्र एक सबक याद रखना,
दोस्ती और मोहब्बत में नियत साफ रखना…
प्यार के बारे तो पता नहीं,
मगर एक दोस्त हैं,
जो हर वक़्त साथ देता हैं.
बेवजह दोस्ती दोस्ती होती हैं,
वजह होता तो साजिश होता…
दोस्त ऐसा होना चाहिए जो हालात बदले,
ऐसा नहीं जो हालात के साथ बदल जाए
हर चीज़ बदलती हुई अच्छी लगती हैं,
मगर दोस्त पुराने ही अच्छे लगते हैं..
जिस तरह चाय में चायपत्ती जरूरी हैं,
उसी तरह दोस्ती में बेइज्जती जरूरी हैं
दोस्त हमेशा सच्चे होने चाहिए,
पक्के तो सड़क हुआ करते हैं
प्यार के बारे में तो पता नहीं,
मगर एक दोस्त हैं,
जो हर समय साथ दिया करता हैं.
लोग तो प्यार में पागल हुआ करते हैं,
हम तो दोस्ती में जान देने वालों में से हैं
हमारी दोस्ती इतनी खास हो,
लोग कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास भी हो..
दोस्ती जताने के लिए नहीं,
निभाने के लिए होती हैं,
चाहे वह आपके साथ रहे या न रहे
मैंने दुश्मन के हाथ में भी किताब देखी हैं,
जिसमें दुश्मन को मित्र बनाने की बात लिखी हैं…
हमनें पैसा इकट्ठा करने के जगह,
अच्छे दोस्त इकट्ठा किए हैं,
इसलिए आज भी वो मेंरे साथ हैं.
माँ से बड़ा कोई भी दुआ नहीं,
और दोस्तों से बड़ा कोई भी दवा नहीं.
Best Friend Shayari बेस्ट फ्रेंड शायरी
हर नई चीज अच्छी लगती हैं,
मगर दोस्त पुराने ही अच्छे लगते हैं
मिलने को तो बहुत सारे दोस्त मिल जाएंगे,
लेकिन तेरे जैसा दोस्त कहा मिलेगा…
इस जीवन में हमेशा एक ऐसा दोस्त होना चाहिए,
जिसका कोई दोस्त न हो
हमारा परछाई भी साथ छोड़ देती हैं,
मगर एक सच्चा दोस्त कभी भी साथ नहीं छोड़ता हैं…
लाखों दोस्त तो नहीं हैं मेंरे पास,
लेकिन जितने भी हैं लाखों के बराबर हैं..
दोस्ती दौलत हैं या जन्नत हैं,
हमें तो पता ही नहीं,
पर तेरे जैसा दोस्त,
मेरे लिए सुकून से कम नही
दोस्ती यकीन का दीवार हैं,
जो मुश्किल से खड़ा होता हैं,
अगर समय मिले तो पढ़ना किताब रिश्तों का,
जो बताएगा आपको कि,
दोस्ती की अहिमियत क्या होती हैं रिश्तों में
एक मुलाकात जरूरी होता हैं जीवन में खुश होने के लिए,
तेरी हर एक बात जरूरी हैं गम में रोने के लिए,
तू साथ हो या न हो मेरे दोस्त,
पर तेरी हर एक मुस्कुराहट जरूरी हैं मेरा हर एक दिन को बनाने के लिए..
प्यार छोड़ो यार बनकर देखों,
सुना हैं प्यार खत्म हो जाता हैं
मगर यार कभी खत्म नहीं होता हैं.
चाहे भाड़ में जाए ये दुनिया सारी,
पर कभी भी टूटने नहीं देंगे ये दोस्ती हमारी..
दोस्ती उसे बोलते हैं,
जहाँ बोलने से पहले सोचना न पड़े..
हर एक मेरा दोस्त नहीं हो सकता हैं,
और मेरे दोस्त जैसा कोई ओर हो नही सकता..
फ़र्क़ नहीं पड़ता हमें इस दुनियादारी का,
बस नाज हैं अपनी यारी का,
चलते नहीं हैं हम कभी भी अकेले,
साथ चले काफिला यारी का
सफर दोस्ती का युही चलता रहे,
सूरज चाहे हर शाम ढलता रहे,
ना ढलेगी अपनी दोस्ती की सुबह,
चाहे हर रिश्ता बदलता रहे
दोस्त है तो आंसुओं की भी शान होती है,
दोस्ती ना हो तो महफ़िल भी क़ब्रिस्तान होती है,
सारा खेल तो दोस्ती का ही है,
वरना मैय्यत और बारात एक समान होती है
Best Friend Shayari बेस्ट फ्रेंड शायरी
क्यों मुश्किलो में हाथ बढ़ा देते हैं दोस्त
क्यों गम को बंट लेते हैं दोस्त
ना रिश्ता खून का ना रिवाज से बंधा,
फिर भी जिंदगी भर साथ निभाते हैं दोस्त..
अजनबी थे आप हमारे लिए,
यू दोस्त बनकर मिलना अच्छा लगा,
बेसक सागर से गहरी है आपकी दोस्ती,
तैरना तो आता था पर डूबना अच्छा लगा।
एक रात रब ने मेरे दिल से पूछा,
तू दोस्ती में इतना क्यों खोया है,
तब दिल बोला दोस्तो ने ही दी है सारी खुशियां,
वरना प्यार करके तो दिल हमेशा रोया हैं
कुछ ख़ूबसूरत साथ कभी छुटा नहीं करते
वक्त के साथ लम्हे रूठा नहीं करते
मिलते हैं कुछ दोस्त ऐसी जिंदगी में
जिनसे नाते कभी टूटा नहीं करते
दोस्ती शायद जिंदगी होती है
जो हर दिल में बसी होती है
वैसे तो जी लेते हैं सभी अकेले
मगर फिर भी जरुरत इसकी हर किसी को होती है
एक हल्के से इशारे की जरुरत होगी
दिल की कश्ती को किनारे की जरुरत होगी
हम हर मोड़ पर मिलेंगे आप को
जहां आप को सहारे की जरुरत होगी
लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो कि दोस्ती दिल पर सवार हो जाए,
हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करो कि दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है
मेरी तक़दीर लिखने वाले एक एहसान कर दे,
मेरे दोस्त की तक़दीर मैं एक और मुस्कान लिख दे,
न मिले कभी दर्द उसको,
तू चाहे तो उसकी किस्मत मैं मेरी जान लिख दे
दोस्त आपकी दोस्ती का क्या ख़िताब दें,
करते हैं इतना प्यार की क्या हिसाब दें,
अगर आपसे भी अच्छा फूल होता तो ला देते,
लेकिन जो खुद गुलदास्ता हो उसे क्या गुलाब दें
लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है ,
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है.
दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते है,
दुख सुख के हर पल में साथ दिया करते है,
दोस्त तो मिला करते हैं तक़दीर वालो को,
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम यही दुआ करते है!
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है,
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है!
कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी
मेरी हर खुशी दोस्ती की नाम होगी
कुछ मांग के तो देखो दोस्त
होठों पे हसी और हथेली पे जान होगी
दोस्त ही दोस्त को पहचान दिया करते हैं,
दोस्त ही दोस्त को मुस्कान दिया करते हैं,
जब जरूरत पड़ती है दोस्ती के ख़तीर,
तो दोस्त ही दोस्त को जान दिया करते हैं.
Jine Ka Andaz Thoda Alag
जिंदगी की राहों में बहुत से यार मिलेंगे,
हम क्या… हम से भी अच्छे हजार मिलेंगे,
इन अच्छों की भीड़ में हमें ना भूल जाना,
हम कहां आपको बार बार मिलेंगे.
तुम बनके दोस्त ऐसे आए ज़िंदगी मे,
के हम ये ज़माना ही भूल गये,
तुम्हे याद आए ना आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हे भूलना ही भूल गये!
दिल ही क्या जो मिलने की आरजू न करे,
तुम्हें भूलकर जियूं यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे।
दुख बहुत होगा जब हम छोड़ के जाएंगे,
तड़पेंगे बहुत मगर आंसू नहीं आयेंगे,
जब साथ कोई ना दे तो हमें पुकार लेना ऐ दोस्त,
आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे
प्यार का रिश्ता इतना गहरा नहीं होता,
दोस्ती के रिश्ते से बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता,
कहा था इस दोस्ती को प्यार में न बदलो,
क्यूंकि प्यार में धोखे के सिवा कुछ नहीं होता
प्यार से कहो तो आसमान मांग लो,
रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो,
तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना,
फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो
दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं,
दुख सुख के हर पल में साथ हुआ करते हैं
दोस्त तो मिला करते हैं तकदीर वाले को,
मिले ऐसी तकदीर हर बार हमें दुआ करते हैं
तुमसे दुरी का एहसास सताने लगा,
तेरे साथ गुजरा हर लम्हा याद आने लगा,
जब भी तुझे भूलने की कोशिश की एक दोस्त,
तू दिल के और भी करीब आने लगा
हम वो फूल है जो रोज़ रोज़ नहीं खिलते
ये वो होंठ हैं जो कभी नहीं सिलते
हम से बिछरोगे तो एहसास होगा तुम्हें
हम वो दोस्त है जो रोज़ रोज़ नहीं मिलते
कुछ मीठे पल याद आते हैं,
पलकों पर आसूं छोड़ जाते हैं,
कल कोई और मिल जाए तो हमें ना भूल जाना,
दोस्ती के रिश्ते जिंदगी भर काम आते हैं
याही तो खूबसूरत दोस्ती का नाता हे
जो बिना किसी शर्त के जिया जाता हे
रहे दूरियां दरमियान से परवाह नहीं
दोस्त तो हरपल दिल में बसाया जाता हे
ज़िन्दगी के तूफ़ानो का साहिल है तेरी दोस्ती
दिल के अरमानों की मंजिल है तेरी दोस्ती
जिंदगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत
अगर मौत आने तक साथ दे तेरी दोस्ती
दोस्ती की रहो मैं कभी अकेलापन ना मिले,
ऐ दोस्त जिंदगी मैं तुम्हें कभी गम ना मिले,
दुआ करते हैं हम खुदा से,
तुम्हें जो भी दोस्त मिले हम से कम ना मिले।
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफ़रत तो कभी दिलों का मेल है,
बीक जाता है हर रिश्ता दुनिया में,
सिर्फ दोस्ती ही यहा ” Not For Sale” है।
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू,
आप भूल भी जाओ तो मैं याद करू,
दोस्ती ने बस इतना सिखया है मुझे
की खुद से पहले आपके लिए दुआ करू
बेस्ट फ्रेंड शायरी
वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हें भुलकर जिऊ यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिन्दगानी बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे
न जाने सालों बाद कैसा समां होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों मे
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है,
किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है,
ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से रौशन ये सारी कायनात है
खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है,
तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है,
मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ,
आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है
किसी कोयले की तरह मामूली से थे हम
तेरी दोस्ती ने तराश कर हीरा बना दिया हमें
इतनी ऊंचाई भी किस काम की है यारो
की इंसान चढ़े और इंसानियत से ही उतर जाये
दुश्मन जलते हैं मुझसे क्योंकि
दोस्तों के रूप में भाई है मेरे
दोस्ती ही रह जाती है मुनाफ़ा बन कर!
मोहबत के कारोबार में नुकसान बहुत है.
जब भी बीते ज़माने के पन्ने पलट कर देखता हूँ
तो बस तेरी और मेरी बचपन की दोस्ती की कहानियां याद आती है
मौसम आज बहुत ठंडा है
चल मेरे दोस्त
आज हमारे बीच की गलतफहमियों को
आग लगा देते हैं
दोस्ती में ही ताकत है साहेब !
समर्थ को झुकाने की
बाकी
सुदामा में कहाँ ताकत थी
श्रीकृष्ण से पैर धुलवाने की
अँधेरे में किसी दोस्त के साथ चलना
रोशनी में अकेले चलने से बेहतर है
तंग करने वाले दोस्त
हर किसी के नसीब में नहीं होते
ज़िन्दगी के अपने अलग ही उसूल है
दोस्ती की खातिर काँटे भी कबूल है
कुछ ज्यादा नहीं चाहता
बस एक ऐसा दोस्त हो
जो जेब का वजन देख कर न बदले
Dost To Bahut Mile Zindagi me Shayari
कितना गज़ब की चीज़ है ये दोस्ती
वज़न तो होता है मगर बोझ नहीं होता
दोस्ती में न कोई दिन होता है
न ही कोई वार होता है
ये तो वो सच्चा एहसास है
जो बार बार होता है
हर दुआ कहां कबूल होती है
हर आरजू कहाँ पूरी होती है
जिन के दिल में आप जेसे दोस्त बसते हों
उन के लिए धड़कन भी कहाँ ज़रूरी होती है
खींच कर उतार देते हैं
उम्र की चादर
ये कम्बख्त दोस्त भी कभी
बूढ़ा नहीं होने देते..
खुशी की परछाइयों का नाम है दोस्ती,
गमों की गहराईओं का जाम है दोस्ती,
एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ,
उसकी प्यारी सी हँसी का नाम है दोस्ती
खुदा ने अगर ये रिश्ता बनाया ना होता,
एक प्यारे दोस्त को मुझसे मिलाया न होता,
ज़िंदगी हो जाती हमारी बिल्कुल वीरान,
अगर आप जैसे दोस्त को पाया न होता
छोटी-छोटी शरारतों का अंजाम है दोस्ती,
कहे-अनकहे रिश्तों का पैगाम है दोस्ती,
दिन-रात की मस्ती का नाम है दोस्ती,
लेकिन आपके बिना बिल्कुल बेजान है ये दोस्ती
मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुशिकल नहीं,
वो हँसना भूल जाते हैं मुझे रोता देखकर
अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,
जब तू कबूल है तो तेरा सब-कुछ कुबूल है
वो याद नहीं करते हम भुला नहीं सकते,
वो हँसा नहीं सकते हम रुला नहीं सकते,
दोस्ती इतनी खूबसूरत है हमारी,
वो बता नहीं सकते हम जता नहीं सकते
ऐ दोस्त जब कभी तू बहुत उदास होगा,
मेरा ख्याल तेरे दिल के आस-पास होगा,
दिल की गहराईयों से जब भी करेगा याद,
तुझे हमारे करीब होने का एहसास होगा
वो बात क्या करूँ जिसकी खबर ही न हो,
वो दुआ क्या करूँ जिसमें असर ही न हो,
कैसे कह दूँ दोस्त आपको लग जाये मेरी उम्र,
क्या पता अगले पल मेरी उम्र ही न हो।
तुम दोस्त बनके ऐसे आए ज़िन्दगी में,
कि हम ये जमाना ही भूल गये,
तुम्हें याद आए न आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हें भुलाना ही भूल गये
तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,
एक दिन जब दोस्ती की आप से तो यूँ लगा,
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में
रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे ज़िन्दगी से कोई और शिकायत क्या होगी
Apni Dosti Shayari
आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से,
दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ।
दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का
हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे
आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है,
आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है,
मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे,
खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है
खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है,
तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है,
मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ,
आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देखलो.
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार चाहे आग लगा कर देखलो
करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले
किस्मत वालों को ही मिलती है पनाह किसी के दिल में,
यूं हर शख़्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता
दिए तो आँधी में भी जला करते हैं,
गुलाब तो काँटो में भी खिला करते हैं,
खुशनसीब बहुत होती है वो शाम,
दोस्त आप जैसे जब मिला करते हैं
तुम सदा मुस्कुराते रहो ये तमन्ना है हमारी,
हर दुआ में माँगी है बस खुशी तुम्हारी,
तुम सारी दुनिया को दोस्त बना कर देख लो,
फ़िर भी महसूस करोगे कमी हमारी
दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना,
हमारी तो हर ख़ुशी दोस्तों से ही है,
हम खुश रहें या ना आप यूँ ही मुस्कुराते रहना।
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है,
किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है,
ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से रौशन ये सारी कायनात है
इश्क़ और दोस्ती मेरी ज़िन्दगी के दो जहाँ है,
इश्क़ मेरा रूह तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क़ पे कर दूँ फ़िदा अपनी सारी ज़िन्दगी,
मगर दोस्ती पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है
) ज़िन्दगी हर पल कुछ खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तक़दीर में था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती
बेस्ट फ्रेंड शायरी
ज़िन्दगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती,
दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती,
ज़िन्दगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत,
अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती।
साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,
जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुयी यादों का सिलसिला होगा,
जो लम्हे हैं उन्हें हँसकर बिता ले दोस्त,
जाने कल ज़िन्दगी का क्या फैसला होगा
उम्मीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे,
राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,
महक अपनी दोस्ती की कम न हो कभी,
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे
हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नहीं,
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नहीं,
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं,
और तुम सोचते हो हम दोस्ती निभाते नहीं