Best Funny Shayari about Love फनी शायरी

Funny Shayari about Loveफनी शायरी   दोस्तों हंसना हमारे लिए कितना जरूरी है ये आप सभी जानते हैं जिस तरह अच्छी हवा अच्छा खानपान सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है । दोस्तों हंसने से हमारा ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा रहता है । इसी लिए हम आपको भी हंसा सके इस पोस्ट में हम आपके लिए Funny Shayari about Love लाये हैं|

तेरा प्यार पाने के लिएमैंने कितना इंतज़ार किया,

और उस इंतज़ार में न जाने कितनों से प्यार किया

रात को किताब मेरी मुझे देखती रही,नींद मुझे अपनी ओर खींचती रही,

नींद का झोंका मेरा मन मोह गया,और फिर एक जीनियस बिना पढ़े सो गया।

रहता है इबादत में हमें मौत का खटका,

हम याद ख़ुदा करते हैं कर ले न ख़ुदा याद।

ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डाला होता,

अब कैसे पता करूँ कि कौनसी वाली याद कर रही है।

मय्यत पे मेरी आए हैं कुछ इस अदा से वो,

सब उन पे मर मिटे हैं मुझे तन्हा छोड़ के।

धोखा मिला जब प्यार में हमें,ज़िंदगी में उदासी छा गयी,

सोचा था छोड़ देंगे प्यार करना,पर आज मोहल्ले में दूसरी आ गयी।

एक बूँद से सागर नहीं बनता,रोने से मुक़द्दर नहीं बनता,

पटाना है तो पूरा गर्ल्स हॉस्टल पटाओ एक लड़की पटाके कोई सिकंदर नहीं बनता।

मय्यत पे मेरी आए हैं कुछ इस अदा से वो,

सब उन पे मर मिटे हैं मुझे तन्हा छोड़ के।

इस दुनिया में लाखों लोग रहते हैं कोई हँसता है तो कोई रोता है,

पर सबसे सुखी वही होता है जो शाम को दो पैग मार के सोता है।

उसी दिन से व्हाट्सएप्प से नफरत हो गयी ग़ालिब,

जब बाल कटवाने के लिए एडमिन ने चंदा माँग लिया।

दिल में कोई गम नहीं बातों में कोई दम नहीं,

ये ग्रुप है नवाबो का यहाँ कोई किसीसे कम नहीं।

किस किस का नाम लें अपनी बरबादी में,

बहुत लोग आये थे दुआएं देने शादी में।

शादी करने वाले क्यों फटे में पैर फँसाया,

बाजार में दूध क्या काम था जो भैंस खरीद के लाया

Best Funny Shayari in hindi

दोस्ती बुरी हो तो होने उसे मत दो अगर हो गयी तो उसे खोने मत दो,

और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा तो उसे चैन की नींद सोने मत दो।

मेरा दोस्त मुझसे यह कह कर दूर चला गया फ़राज़,

कि दोस्ती दूर की अच्छी रोटी तंदूर की अच्छी।

जरा से देर के लिए चारपाई पे लेटे थे फ़राज़,

मगर किसी उल्लू के पट्ठे ने जनाजा पढ़ दिया

इश्क को सर का दर्द कहने वाले सुन,

हमने तो ये दर्द अपने सर ले लिया हमारी निगाहों से बचकर वो कहाँ जायेंगे,

हमने उनके मोहल्ले में ही घर ले लिया।

तेरे इश्क का बुखार है मुझको और हर चीज खाने की मनाही है,

एक इश्क के हकीम ने सिर्फ तेरे चमन की मौसमी बताई है।

हम दिलफेक आशिक़ हर काम में कमाल कर दे जो वादा करे वो पूरा हर हाल में कर दे,

क्या जरुरत है लड़कियों को लिपस्टिक लगाने की हम चूम-चूम के ही होंठ लाल कर दें।

काला न कहो मेरे महबूब को काला न कहो मेरे महबूब को,

खुदा तो तिल ही बना रहा था स्याही का प्याला लुढ़क गया।

आज तुम पे आँसुओं की बरसात होगी फिर वही कडकती काली रात होगी,

एस.एम.एस. न करके तूने जो दिल दुखाया मेरा जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी।

अपनी सूरत का कभी तो दीदार दे तड़प रहा हूँ अब और न इंतज़ार दे,

अपनी आवाज नहीं सुनानी तो मत सुना कम से कम एक मिस काल ही मार दे।

पहली नजर में लगा वो मेरी है आँखें उसकी झील सी गहरी हैं,

प्रोपोज़ कर कर के थक गए हम अब पता चला वो तो बहरी है।

तेरी दुनिया में कोई गम ना हो तेरी खुशियाँ कभी कम न हो,

भगवान तुझे ऐसी आइटम दे जो सनी लिओनी से कम ना हो।

तेरे इश्क ने सरकारी दफ्तर बना दिया दिल को,

ना कोई काम करता है, ना कोई बात सुनता है।

और तुम घायल कर के जाती हो।

कैसे मुमकिन था किसी दवा से इलाज़ ग़ालिब।

इश्क का रोग था माँ की चप्पल से ही आराम आया।

Best Funny Shayari about Love

तेरे इश्क ने सरकारी दफ्तर बना दिया दिल को,

ना कोई काम करता है, ना कोई बात सुनता है।

सफ़र लम्बा है दोस्त बनाते रहिये दिल मिले ना मिले हाथ बढ़ाते रहिये,

ताजमहल न बनाईये महंगा पड़ेगा मगर हर तरफ मुमताज़ बनाते रहिये

तुम सा कोई दूसरा जमीन पर हुआ तो रब से शिकायत होगी,

एक को तो झेला नहीं जाता दूसरा आ गया तो क्या हालत होगी।

खयाल को आहट की आस रहती है निगाह को किसी सूरत की तलाश रहती है,

तेरे बिन कोई कमी नहीं है ऐ दोस्त बस गली वाली जमादारनी उदास रहती है।

मत ढूंढो मुझे इस दुनिया की तन्हाई में,

ठण्ड बहुत है मैं यही हूँ अपनी रजाई में।

आँखों में आँसू चेहरे पर हँसी है साँसों में आहें दिल में बेबसी है,

पहले क्यों नहीं बताया यार कि दरवाज़े में ऊँगली फँसी है।

बाजुओं में दम रखता हूँ दिल में ग़म रखता हूँ,

पता था SMS आएगा तेरा इसलिए पेनकिलर संग रखता हूँ

दोस्त रूठे तो रब रूठे फिर रूठे तो जग छूटे,

अगर फिर रूठे तो दिल टूटे और अगर फिर रूठे

तो निकाल डंडा मार साले क जब तक डंडा न टूटे

काश प्यार का इन्श्योरेंस करवाया जाता प्यार करने से पहले प्रीमियम भरवाया जाता,

प्यार में वफ़ा मिली तो ठीक वर्ना जो खर्चा होता उसका क्लेम दिलवाया जाता।

जवानी के दिन चमकीले हो गए हुस्न के तेवर नुकीले हो गए,

हम इज़हार करने में रह गए उधर उनके हाथ पीले हो गए।

आपकी सूरत मेरे दिल मे ऐसे बस गयी है,

जैसे छोटे से दरवाजे में भैंस फंस गयी है।

आँखों से आसुओं की विदाई कर दो दिल से ग़मों की जुदाई कर दो,

गर फिर भी दिल न लगे कही तो मेरे घर की पुताई कर दो

Best Funny Shayari in hindi

इतने पड़े हैं डंडे तेरी गली में अरमान हो गए ठन्डे तेरी गली में,

एक हाथ में है कंघी जुल्फे संवारते हैं गाड़ेंगे आशिकी के झंडे तेरी गली में।

धड़कन दिल की रुक जाती है साँसें भी अक्सर थम जाती है,

बहुत बुरी हालत होती है यारो जब गर्लफ्रेंड से शादी की नौबत आती है।

पलट दूँगा सारी दुनिया मैं ऐ खुदा,

बस रजाई में से निकलने की ताकत दे दे।

हवा का झोंका आया तेरी खुशबू साथ लाया,

मैं समझ गया की तू आज फिर नहीं नहाया।

वक़्त वक़्त की मोहब्बत है वक़्त वक़्त की रुसवाइयां,

कभी ए.सी. सगे हो जाते हैं और कभी रजाइयाँ।

इससे ज्यादा दुश्मनी की हद क्या होगी दोस्त,

टॉयलेट की टंकी में भी कोई बर्फ डाल गया।

ना मैं दिल में आता हूँ ना समझ में आता हूँ,

इतनी सर्दी में मैं कहीं नहीं आता-जाता हूँ।

breaking news

Leave a Comment