Best Motivational Shayari / बेस्ट मोटिवेशनल शायरी

Best Motivational Shayari / बेस्ट मोटिवेशनल शायरी जिंदगी को रंगीन कहा गया है कियोंकि यह हमें कई रंग दिखाती है। कभी जिंदगी हमें हसना सिखाती है, तो कभी रोना। कभी हम हद से ज्यादा खुश होते हैं और कभी बेहद निराश। कई बार ऐसा होता है कि जी-जान से मेहनत करने के बाद भी हमें वो नहीं मिलता है जिसके हम हकदार होते हैं। कई उतार-चढ़ाव झेलने के बाद भी और खून-पसीना एक करने के बाद भी हमें मंजिल नहीं मिलती है। कई बार ऐसा होता है कि मंजिल सिर्फ एक कदम दूर होती है मगर हम पहले ही हार मान जाते हैं। इस परिस्थिति में प्रेरित रहना, हौसला बनाए रखना और हिम्मत ना हारना बहुत जरूरी होता है। अगर आप भी ऐसे दौर से गुजर रहे हैं तो आपको हमेशा कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे आप हर पल मोटिवेटेड रह सकें।

हमेशा अच्छा रहने के लिए आपको रोज कुछ अच्छी और सही चीजें पढ़नी चाहिए। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी शायरियां लेकर आएं हैं जो आपको मोटिवेटेड रहने में मदद करेंगी और आप हमेशा अच्छा ही सोचेंगे और आप की सोच आपको कभी निराशा नहीं होने देगी आप की सोचे ही ऐसी हो जायगी की आप खुद के फेसलो पर ही भरोसा कर सकार आप को किसी की भी मदद या किसी का भी फेवर लेने की कोई भी ज़रूरत नहीं होयगी आप खुद में ही इतने मोटिवेटेड बन जाओगे और हम भी कुछ ऐसी ही शायरी आअज पोस्ट कर रहे है और हमे उम्मीद है की आप को हमारी यह कोशिश पसंद आएगी और आपके बहुत काम भी आयंगी हमारी ये शायरी आप इस शायरी को अपने दोस्तों में भी शेर करे सकते है motivational status in hindi

Best Motivational Shayari / बेस्ट मोटिवेशनल शायरी

Best Motivational Shayari

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।

ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।

लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।

हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।

जिंदगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो जिंदगी की भीड़ में खुश रहता है,
जिंदगी उसी के आगे सिर झुकाती है।

बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किए जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथौड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भगवान नहीं होता।

ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले
ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है

Best Motivational Shayari / बेस्ट मोटिवेशनल शायरी

mere jese

मुश्किल वक्त में चलकर ही
तू सक्सेस को पाएगा
ज़िद अगर जीतने की हो तो
ये आसमा भी जमीन पर आएगा.!

बाते कम ध्यान ज्यादा लगाइये
आंसू थामिये और
काबिल हो जाइये.!

कठिन डगर पर चल कही
तू अपनी मंजिल को पाएगा
ऐ मुसाफिर चलने का
हुनर ही तुझे जीत दिलाएगा.

जिस इंसान की सोच सही दिशा में होती है
उसके दिल में रब की रहमत होती है

जनाब जो इंसान जिद्दी होते है
वही कामयाबी की बुलंदियां छूते है.

जनाब जिसकी सोच बड़ी होती है
उसके ही आगे चुनौती खड़ी होती है.

अगर मेहनत आपके हाथ है
तो विपत्ति को भी संपत्ति बनने में देर नहीं लगती..

जिसने कांटों भरी राहों
में भी चलना सीखा है
उसने ही जमाने के
तानों से खुद को सींचा है.

जिसने संघर्ष को अपना साथी बना लिया
उसने ही इस दुनिया में
खुद को काबिल बना लिया.

जिसने रातो में भी खुद को जगाये रखा है
उसने ही अपने दिल में
उम्मीद को जिंदा रखा है.

Best Motivational Shayari / बेस्ट मोटिवेशनल शायरी

sach ko samjhne

सच को समझने के लिए
धैर्य रखना जरूरी होता है
झूठ तो इंसान पर जल्दी
ही हावी हो जाता है..

जिसने अपने काम को अच्छे से किया
उसने ही दुनिया में
सक्सेस को हासिल किया.

जो गिर कर भी दोबारा खड़ा होगा
उसी का विजन जमाने में बड़ा होगा.

जो गिर कर भी दोबारा खड़ा होता है
उसी का हौसला चुनौतियो से बड़ा होता है.

जिसने तूफानों का भी रुख मोड़ दिया
उसने ही जिंदगी को सक्सेस से जोड़ दिया.

जिसने अपने विवेक
का सही इस्तेमाल किया
उसी ने सफलता का
मुकाम हासिल किया

चल यार एक नई शुरुआत करते है
जो उम्मीद जमाने से की थी
वो अब खुद से करते है.

जिसकी नियत और सोच सही दिशा में हैं
उसकी तरक्की जमाने में निश्चित है

जिसका ध्यान अपने लक्ष्य पर होगा
वही चुनौतियो के सामने खड़ा होगा.!

जिसने अंधेरे में भी खुद को जगाये रखा है
उसी ने सक्सेस को दिल से लगाये रखा है.

अगर ख्वाहिश हो कुछ अलग करने की
तो दिल और दिमाग में
लड़ाई करना जरूरी है

समय दुनिया का सबसे
बड़ा सर्वश्रेष्ठ गुरु है
जो हमे जिंदगी की
सही कीमत बताता है

बेस्ट मोटिवेशनल शायरी

same duniya ka

जुनून होना चाहिए मंजिल को हासिल
करने के लिए वरना सपने तो सभी
देखते है दूसरो को बताने के लिए.

जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे
तो समझ लेना जीत का जुनून
सर पर सवार है.

जो परिश्रम करने से नही घबराता है वो
जिंदगी में कुछ भी हासिल कर सकता है

जिसने मेहनत से दिल लगा लिया
उसने ही इस जमाने में
सफलता का झंडा गाड़ दिया.

अपना पूरा समय खुद को
बेहतर बनाने में लगाओ
क्योकि अब रिश्ते इंसान से नही
पैसो से बनने लगे है

अकेले चलने का साहस रखो जनाब
कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी.

जिस इंसान में लड़ने की जिद होती है
उसी के कदमो में सफलता होती है.

इतिहास जिसका बुरा होता है
ख्वाब उसी का जमाने में पूरा होता है

जिसकी कांटों में भी चलने की जिद्द होती है
इस जमाने में उसी की तरक्की होती है.

अगर जिंदगी में सफलता पाना चाहते हो
तो धैर्य को अपना सच्चा मित्र बना लो.

बेस्ट मोटिवेशनल शायरी

Best Motivational Shayari

कठिन रास्तो पर चलकर
ही तू मंजिल को पाएगा
जमाने को सक्सेस
की नई कहानी बताएगा..

जिसका लक्ष्य बड़ा होता है
उसके कदमो में सारा जहां होता है..

सफलता उसी इंसान को मिलती है
जो हर परिस्थिति में लड़ना जानता है..

हर छोटी कोशिश जिंदगी में बड़ी
सफलता का रास्ता खोलती है

जिस इंसान की सोच बड़ी होती है
उसी के सफर में परेशानियां खड़ी होती है.

उम्मीद और विश्वास ही जिंदगी के आधार है
इनसे चलता इंसानियत का बाजार है

बुरा वक्त नही बुरे हालात होते है
दिल साफ रखो तो खुदा भी पास होता है

खुद पर यकीन
करना सीख लो जनाब
तुम्हारी तकदीर भी
तुम्हारे कदमो में होगी..

उंगलियां बहुत उठेगी
जब भी तू कदम बढ़ाएगा
मगर आखिर में ऐ मुसाफिर तू
मेहनत के दम पर जीत जाएगा.

बढ़ते चलो यहां तक ये जिंदगी ले जाए
अपनी सक्सेस की कहानी को
नए अंदाज में लिखते चले जाएं

बेस्ट मोटिवेशनल शायरी

Best Motivational Shayari

इंसान कभी हार नही सकता
यदि वो अपने घमंड को मार दे तो.

मंजिल पाने के लिए कीचड़ में
पैर ना रखना ए दोस्त फिर
चाहे रास्ता थोड़ा और
लंबा ही क्यो ना हो जाए.

कुछ पाने का
जुनून लेकर निकल पड़ा
एक बटोही आखिर में
जमाना उसके साथ था

वक्त की शाख को तोड़
लाने का हुनर रखते है
ए जिंदगी हम गम में भी
मुस्कुराने का हुनर रखते है

उठो जितना ऊपर उठना है पर
पैर जमीन पर टिकाए रखना.

मोटिवेशन सक्सेस से नही
बल्कि फेलियर से आती है

समय की कीमत
दुनिया में सबसे अधिक है.

जीत उसी को मिलेगी
जो जीतने का दम रखता है
फिर जमाना कुछ भी
कहे क्या फर्क पड़ता है.

अच्छा हुआ जो
दौर-ऐ-सफर में धूप
मिली अगर छांव मिलती
तो कब के सो गए होते..

सच को समझने के लिए
धैर्य रखना जरूरी होता है
झूठ तो इंसान पर जल्दी
ही हावी हो जाता है..

बेस्ट मोटिवेशनल शायरी

Best Motivational Shayari

जिंदगी वह नही जो आपको मिलती
है जिंदगी वह है जो आप बनाते हो

संघर्ष मे इंसान अकेला होता है
सफलता मे दुनिया उसके साथ होती है

कोई भी लक्ष्य बड़ा नही
जीता वही जो डरा नही

ना संघर्ष ना तकलीफ तो क्या
मजा जीने मे तूफान भी थम
जाते है जब आग लगी हो सीने मे

सपने वह नही है जो हम नींद मे देखते है
सपने वह है जो हमारी नींद उड़ाते है

किस्मत मौका देती है पर
मेहनत आपको चौंका देती है

बुरा वक्त एक ऐसी तिजोरी है जहां
से सफलता के हथियार मिलते है

ऊंचाई पर वही पहुंचते है जो बदला
नही बदलाव लाने की सोच रखते है

जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है
जिंदगी के कई इंतिहान अभी बाकी है

जीत कर दिखाओ उनको जो
तुम्हारे हारने का इंतजार कर रहे है

सोचने से कहां मिलते है
तमन्नाओ के शहर चलना भी
जरूरी है मंजिल पाने के लिए

बेस्ट मोटिवेशनल शायरी

Best Motivational Shayari

जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है
जिंदगी के कई इंतिहान अभी बाकी है 

जीत कर दिखाओ उनको जो
तुम्हारे हारने का इंतजार कर रहे है 

सोचने से कहां मिलते है
तमन्नाओ के शहर चलना भी
जरूरी है मंजिल पाने के लिए !

तू रख यकीन बस अपने इरादों पर
तेरी हार तेरे हौसलों से बड़ी तो नही

ताल्लुक कौन रखता है किसी नाकाम से लेकिन
मिले जो कामयाबी सारे रिश्ते बोल पड़ते हैं
मेरी खूबी पे रहते हैं यहां  अहले-जबां खामोश
मेरे ऐबों पर चर्चा हो तो गूंगे बोल पड़ते हैं

जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
किस्मत को तो हम बदल नही सकते,
लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।

ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है

जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना,
जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना,
बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं,
जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं।

बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किये जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।

जो इस वक्त मुस्कुरा रहा है, कभी उसे दर्द ने पाला होगा।
और जो इस वक्त चल रहा, उसके पैर में ज़रूर छाला होगा।
बिना मेहनत के कोई भी चमक नही सकता,
जो दिया जल रहा है उसी से ही तो उजाला होगा।

शमा परवाने को जलाना सिखाती है,
शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
मुसाफिर को ठोकरों से होती तो हैं तकलीफें,
लेकिन ठोकरें ही एक मुसाफिर को चलना सिखाती हैं।

परिंदा कहता है अपने पँखो को खोलकर, अभी तो पूरी उड़ान बाकी है,
अभी तो एक मुट्ठी ज़मीन ही ली है, अभी तो पूरा आसमान बाकी है।

बेस्ट मोटिवेशनल शायरी

Best Motivational Shayari

लहरों को शांत समझ कर ये मत सोचना के उसमे रवानी नही है,
समुद्र में जितनी गहराई है उतना ही उसके ऊपर तूफान बाकी है।

जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं।

अगर आपकी किस्मत लिख सकते हम,
तो हर खुशी आपके हिस्से में लिख देते हम,
जो मोड़ आपको आपकी मन्ज़िल दिलाये,
उस रुख को आपकी तरफ मोड़ देते हम।

जिंदगी में जीत और हार है किसके लिए,
एक दूसरे में इतनी तकरार है किसके लिए,
जो आया है इस दुनिया मे एक दिन वो जाएगा,
ए इंसा तो तुझे इतना गुमान है किसके लिए

मुक्कदर लिखने वाले मुझ पर एक एहसान कर दे,
मेरे दोस्त की ज़िंदगी में एक और मुस्कान लिख दे,
अब एक भी दर्द न उनकी ज़िंदगी मे लिखना,
चाहे तो उनके मुक्कदर में मेरी जान लिख दे

जिंदगी बहुत खूबसूरत है, जिंदगी से प्यार करो,
अगर हो रात तो, सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतेज़ार है,
बस उस खुदा पर भरोसा और वक्त पर ऐतवार करो।

मुस्कुराते चेहरों के पीछे छुपे कितने गम भी हैं,
आपकी मुसकुराती आँखे कभी नम भी हैं,
ज़िन्दगी में हम बस यही दुआ करतें हैं,
आपकी हंसी कभी न रुके,
क्योंकि आपकी हँसी के दीवाने हम भी हैं

जिंदगी में छांव है तो कभी धूप है,
ऐ जिंदगी न जाने तेरे कितने रूप है,
जिंदगी में हालात जो भी हों,
लेकिन जिंदगी में मुस्कुराना नही भूला करते हैं।

जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये

पैसे को दिमाग मे नही जेब मे रखना चाहये,
रिश्तों को खुले में नही दिलों में रखना चाहिये।

बेस्ट मोटिवेशनल शायरी

Best Motivational Shayari

इस दुनिया में कोई खुशियों की चाह में रोता है,
कोई गमो की पनाह में रोता है,
अजीब ज़िन्दगी का सिलसिला है,
कोई भरोसे के लिए रोता है,
कोई भरोसा करके रोता है।

वक्त की एक आदत बहुत अच्छी है,
जैसा भी हो गुजर जाता है,
और जीवन मे कितने भी कड़े इम्तेहान हो,
वो यादे बनके सीने में उतर जाता है।

पानी मे तस्वीर कहाँ बनती है,
ख्वाबों से तकदीर कहाँ बनती है,
कोई भी रिश्ता हो ज़िन्दगी में सच्चे दिल से निभाओ,
क्योंकि ये ज़िन्दगी वापस किसे मिलती है।

जो गुज़र गया उसे याद मत करो,
मुक्कदर में जो लिखा है उसकी फ़रयाद मत करो,
मुक्कदर में जो लिखा है वो होकर रहेगा,
तुम कल के चक्कर में आज को बर्बाद न करो।

ज़िन्दगी में जब आप सही होतें हैं तो इसे कोई याद नही रखता,
और जिंदगी में जब आप गलत हो जाते है तो इसे कोई नही भूलता

मैं मौसम नही हूँ जो पल में बदल जाऊँ,
मैं इस जमीन से दूर कहीं और ही निकल जाऊँ,
मैं उस पुराने जमाने का सिक्का हूँ मुझे फेंक न देना,
हो सकता है बुरे दिनों में मैं ही चल जाऊँ

रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और आता है,
जिंदगी में कुछ खो कर पाने का मजा ही कुछ और आता है,
ज़िन्दगी में हार और जीत तो लगी ही रहती है,
लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और आता है

कितने भी दलदल हों ज़िन्दगी में पैर जमाये ही रखना,
चाहे हाथ खाली हो ज़िन्दगी में लेकिन उसे उठाये ही रखना,
कौन कहता है छलनी में पानी रुक नही सकता,
अपना हौसला बर्फ़ जमने तक बनाये रखना।

हर ज़ुबा पे एक दिन तेरा ही नाम होगा,
हर कदम पे तेरे दुनिया का सलाम होगा,
हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर,
तू देखना समय तेरा भी गुलाम होगा।

गम की अंधेरी रात में दिल को तू न बेकरार कर,
ऐ नादान ! सुबह ज़रूर आएगी,
तू सुबह तक का तो इंतेज़ार कर



Leave a Comment