Bewafa Shayari या फिर Bewafai Shayari नाम से अंदाजा लगा सकते हैं। ऐसी स्थिति तब होती है, जब किसी के प्यार में इंसान धोका खाता है। ऐसा बहुत से लोगों के साथ होता है। उनको उनका सच्चा प्यार नहीं मिलता और अपने आधे अधूरे प्यार के लिए जो दिल में टीस/दर्द रह जाता है। जो आप किसी के साथ बोल के नहीं शेयर कर सकते। प्यार में खायी हुई चोट पे हम आपके लिए बेवफाशायरी की पोस्ट लाये हैं इस पोस्ट को आप सन्देश बनाकर अपने WhatsApp, इंस्टाग्रम और फेसबुक पर डाल कर अपनी फीलिंग्स और अपने दर्द को पहुंचा सकते हैं।
तेरी बेवफाई से टूट गए थे हम,
जिंदगी से रूठ गए थे हम,
जीने की कोई वजह बची नहीं अब ,
बस तेरी यादों के सहारे जी रहे है हम..!!
इन्तहा हो गयी इंतज़ार की,
आयी ना कुछ खबर मेरे यार की,
ये हमें है यकीन बेवफा वो नहीं,
फिर वजह क्या हुई इंतज़ार की..!!