Top 10 Motivational Quotes in Hindi After Breakup
दोस्तों अगर आपका भी किसी के साथ breakup हो गया है और आप उसकी यादों से बाहर नहीं आ पा रहे है। इससे आप जिस किसी भी काम को करने जाते है वह अच्छे से नहीं कर पाते है। क्योकि दिमाग में हमेशा उस पर्सन की याद चली आती है और आप डिस्टर्ब हो जाते है।
बात ब्रेकअप की नहीं है परंतु उसके कारण आपके काम पर बहुत प्रभाव पड़ता है। अगर आप ज़िंदगी में कुछ करना चाहते है, अपने लक्ष्य को पाना चाहते है। तब ब्रेकअप के बाद भी आपको दिमागी तौर पर एक ताकत, एक motivation की जरूरत होगी। जो आपको धीरे-धीरे आपके गोल को पाने में मदद करेगी। आइए हमने इस आर्टिकल में breakup के दर्द को सह झेलने की ताकत लाने के लिए कुछ बेहतरीन breakup motivation quotes हिन्दी में लिखे है।
Breakup Motivation Quotes in Hindi For Boys
तुम्हारे माँ-बाप ने तुम्हें किसी लड़की के सामने प्यार की भिक मांगने के लिए पैदा नहीं किया है, इसलिए उनके लिए कुछ कर के दिखाओ।
तूने मेरे सच्चे प्यार का इस्तेमाल किया
कुछ टाइम बिताने में,
अब मैं तेरी यादों इस्तेमाल करूंगा
खुद को जिताने में।
उसकी यादों को बुरा मत कहो,
जो आपको ठोकर पहुचाती है,
उसकी कद्र करो यहीं यादें
कुछ कर दिखाने जुनून जगाती है।
जो अपने है वो कभी दूर नहीं जाते
और जो दूर चले गए कभी अपने थे ही नहीं !
इसलिए ज़िंदगी से गए लोगो को
बीते मौसम की तरह भूल जाना बेहतर है।
वक्त उसी को दो आपके वक्त की कद्र करे, वरना वक्त निकल जाने पर उसे आपके वक्त की कद्र ना रहेगी।
याद रखना फिर से लौटूँगा उसी महफिल में अंदाज़ वही होगा, बस किरदार बदल चुका होगा।
असली मर्दानगी लड़की के प्यार में रोने में नहीं ! बल्कि अपने माँ-पापा के सपने पूरे कर दिखाने है।
जितना समय आप अपने प्यार को बचाने में लगाते हो,
उतना वक्त अपनी पढ़ाई और Goals में लगाओ,
एक दिन वही प्यार आपके पीछे घूम रहा होगा।
हुआ तो कुछ भी नहीं है
बस थोड़े ख्वाब टूटे है
और कुछ अपने बिछड़े है।
नियत अच्छी हो और मेहनत अच्छी हो तो, रख हौसला ए दोस्त ! प्यार और कामयाबी दोनों भी मिलेगी॥
यह भी पढ़े-
- Bewafa Shayari
- Sad Shayari
- Sexy Shayari
- Ignore Shayari
- Emotional Quotes in Hindi
- Motivational Quotes in Hindi