Top 10 Motivational Quotes in Hindi After Breakup

दोस्तों अगर आपका भी किसी के साथ breakup हो गया है और आप उसकी यादों से बाहर नहीं आ पा रहे है। इससे आप जिस किसी भी काम को करने जाते है वह अच्छे से नहीं कर पाते है। क्योकि दिमाग में हमेशा उस पर्सन की याद चली आती है और आप डिस्टर्ब हो जाते है।

बात ब्रेकअप की नहीं है परंतु उसके कारण आपके काम पर बहुत प्रभाव पड़ता है। अगर आप ज़िंदगी में कुछ करना चाहते है, अपने लक्ष्य को पाना चाहते है। तब ब्रेकअप के बाद भी आपको दिमागी तौर पर एक ताकत, एक motivation की जरूरत होगी। जो आपको धीरे-धीरे आपके गोल को पाने में मदद करेगी। आइए हमने इस आर्टिकल में breakup के दर्द को सह झेलने की ताकत लाने के लिए कुछ बेहतरीन breakup motivation quotes हिन्दी में लिखे है।

Breakup Motivation Quotes in Hindi For Boys

तुम्हारे माँ-बाप ने तुम्हें किसी लड़की के सामने प्यार की भिक मांगने के लिए पैदा नहीं किया है, इसलिए उनके लिए कुछ कर के दिखाओ।

Breakup Motivation Quotes in Hindi Image

तूने मेरे सच्चे प्यार का इस्तेमाल किया
कुछ टाइम बिताने में,
अब मैं तेरी यादों इस्तेमाल करूंगा
खुद को जिताने में।

Breakup Quotes in Hindi

उसकी यादों को बुरा मत कहो,
जो आपको ठोकर पहुचाती है,
उसकी कद्र करो यहीं यादें
कुछ कर दिखाने जुनून जगाती है।

Best Motivation Quote in Hindi After Breakup

जो अपने है वो कभी दूर नहीं जाते
और जो दूर चले गए कभी अपने थे ही नहीं !
इसलिए ज़िंदगी से गए लोगो को
बीते मौसम की तरह भूल जाना बेहतर है।

Motivational Quotes in Hindi After Breakup

वक्त उसी को दो आपके वक्त की कद्र करे, वरना वक्त निकल जाने पर उसे आपके वक्त की कद्र ना रहेगी।

ब्रेकअप मोटिवेशन

याद रखना फिर से लौटूँगा उसी महफिल में अंदाज़ वही होगा, बस किरदार बदल चुका होगा।


असली मर्दानगी लड़की के प्यार में रोने में नहीं ! बल्कि अपने माँ-पापा के सपने पूरे कर दिखाने है।

ब्रेकअप कोट्स

जितना समय आप अपने प्यार को बचाने में लगाते हो,
उतना वक्त अपनी पढ़ाई और Goals में लगाओ,
एक दिन वही प्यार आपके पीछे घूम रहा होगा।


हुआ तो कुछ भी नहीं है
बस थोड़े ख्वाब टूटे है
और कुछ अपने बिछड़े है।

Best Breakup Motivation Quote in Hindi

नियत अच्छी हो और मेहनत अच्छी हो तो, रख हौसला ए दोस्त ! प्यार और कामयाबी दोनों भी मिलेगी॥

breakup motivational shayari

यह भी पढ़े-

Neeraj Yadav

मैं नीरज यादव इस वैबसाइट (ThePoetryLine.in) का Founder और एक Computer Science Student हूँ। मुझे शायरी पढ़ना और लिखना काफी पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button