Comedy Shayari in Hindi कॉमेडी शायरी हिंदी में

Comedy Shayari In Hindi कॉमेडी शायरी हिंदी में/ दोस्तों कॉमेडी और शायरी दोनों में कोई भी कॉंबिनेशन नहीं होता दोनों ही बहुत अलग है क्यू की शायरी तो लव शायरी love shayari सैड फ्रेंड sad shayari शायरी बेवफा शायरी bewafa shayari दर्द शायरी dard shayari इस तरह की होती है आज हम इन दोनों को आप के लिए मिक्स कर रहे है ऐसा अपने कभी देखा नहीं होगा आज हम आप के लिए ये करने की कोशिश कर रहे है आप को पसंद आएगा ये मिस्रण आप को मज़ा आएगा आप इस से अपने फ्रेंडस और अपने भाईयो को भी भेज सकते है अपने साथ साथ अपने दोस्तों को भी हसाओ खुद भी हसो अपने भाई लोगो को भी हसाओ आप देखेंगे हमारे ये कोशिश आप को बहुत पसंद आएगी आपके साथ साथ आपके अपनों को बह पसंद आएगी चलिए फिर देर नहीं करते हुवे कुछ मस्ती करते है हम आपके साथ इस कॉमेडी शायरी में कुछ हसी मज़ाक वाले पल सजा करते है आप भी अपने दोस्तों और अपने मिलने वालो के साथ इसको सजा कीजिये देखना हसी रोक नहीं पाओगे

dosto comedy aur shayari dono me koi bhi combination nahi hota dono hee bahut alag hai q ki shayari to love sad shayri bewafa shayari dard shayari is tarha ki hoti hai aaj hum in dono ko aap ke liye mix kar rahe hai asa aapne kabhi dekha nahi hoga aaj hum aapko ke liye ye karne ki koshish kar rahe hai aap ko pand ayga

Comedy Shayari In Hindi

comedy shayari

अर्ज किया है…
वह तुमको Dp दिखाकर बेवकूफ बनाएगी,
पर तुम आधार कार्ड पर मांगते रहना।

उसने हमकों तिरछी निगाहों से देखा
तो हम मदहोश हो गये
किसी ने बताया नजर तो जन्म से ही हैफिर क्या था हम बेहोश हो गये

जब जब बादल दिखे आपकी याद सताई
जब झूम के बरसा भादों आपकी याद सताई
जब जब मै भीना मुझे आपकी याद सताई
मेरे यार क्या करू तूने छतरी नहीं लौटाई

तेरी लाइफ में कोई गम ना हो
तेरी मुस्कान कभी ना हो
ऊपर वाला तुझे वो आइटम दे
जो कैटरिना से कम ना हो

किसी का भरोसा कर कभी तोडना नही
वायदा कर किन्ही से तोडना नहीं
अगर कोई तोड़े तुम्हारा दिल तो
उसके हाथ पैर यू ही छोड़ना नहीं

लैला की शादी मे गजब हो गया,
मजनू इता नाचा कि लगड़ा हो गया।

अगर तू छत पर नही आती तो मै मजनू ना होता
तुम पत्थर नहीं ठोकती तो  मै काना नहीं होता।

जब तुम सफेद ड्रेस में बिंदी लगाती हो
माँ कसम एम्बुलेंस लगती हो
वों मरीजों को लेकर जाति हो
तुम मरीज बना देती हो

ताज किसी के लिए बेहद ख़ास है
किन्ही के प्यार का ये भगवान है
हमारे लिए तो ये महज बकवास है
क्योंकि रोज बदलती हमारी मुमताज है’

उसकी हंसी लगती एक अदा है
जो इन्हें इश्क समझे वो जंगली गधा है.

हमारी औकात की क्या बराबरी करेंगे आप
हम तो नहाते है एशियन पेंट की 20 लीटर वाली बाल्टी में

उसकी बेवफाई की तो क्या
क्यों दिल अपने को सताते हो
दूसरी सेट कर लो
चलती करों उसको.

घने काले घुंघराले गर्ल्स के जो बाल होते है
ये बेचारे लडकों को फसाने के जाल होते है
चूस लेती है सारा लहू लडकों का
तभी तो इनके होंठ लाल पड़े होते है

कुछ तो था उसके लबों पे
क्या मालुम हम से क्यों लज्जाती थी,
एक दिन हसी तो खबर लगी
कमबख्त वो गुटखा खाती थी.

Teri Bato pe dil Haru Shayari

तेरी बातो पे दिल हारू,
तुम्हारी सूरत पर प्राण वारू,
जिस दिन व्हाट्सऐप पे SMS नही आता आपका
मन करता है तुम्हेँ पटक-पटक के मारू.

फेंस तेरा उतना ख़ास नहीं
तन पे तेरे दीखता मांस नही
मोहब्बत तुझसे क्या ख़ाक करू
कल सोकर उठेगा ये भी आस नही

इन आसुओं को आँखों से विदा कर देना
अपने दिल के गमों को जुदा कर देना
फिर भी मन ना लगे तेरा तो
अपने घर सुबह आकर सफाई कर देना

वाइफ भी हक़ जताती है, माँ भी हक जताती है,
मैरिज के बाद आदमी की किस्मत कश्मीर सी हो जाती हैं.

संसार में भांति भांति के लोग बसते है
कोई रोता है तो कोई हंसता है
मगर सबसे खुश तो वही रहता है
जो रात को पव्वा पिके सोता हैं.

comedy शायरी हिंदी में

पढाई का सीजन जब आया
नम्बर सुनाएं तो जीरो आया
मैं तो यू ही चला जाता
बिना मुहं धोए पेपर देने
यार कहते बन्दा पूरी रात
पढ़ के है आया.

आज वो होठों पे
लिपस्टिक लगा के आई
ऐसा लगा मानों कोई हुर
चलके है आई
किसी ने कहा आइटम लग रही
मैंने कहा लगता है आज नहा के आई

Nazar Comedy Shayari

नजर थी नजर मिले तो पूछे केम छे
नजर झुके अने हंसे तो समजे प्रेम छे
जो कमर झुके अने सैंडल उतारे तो
समजो के आ तो मुहबोली बेन छे

जमाने के बदलने का वेट ना करना
तूफ़ान के थमने का इंतजार ना करना
किन्ही को पकड़ ले और फरार हो जा
मम्मी पापा की पसंद का इंतजार ना करना

आपकी तस्वीर दिल में ऐसे बस गई
मानों छोटे द्वार में हमारी भैंस फस गई

उसने कहा अपने भाइयों से
मेरा याराना है इससे यू ना पीटों
बड़ा कमीना है इसे कुत्ते की तरह घसीटों

बुरा हाल है जानू तेरे जाने के बाद
कभी भूख न लगे खाना खाने के बाद
दो ही समोसे थे जो चट कर लिए
एक तेरे आने से पहले एक बाद

कोई रोज शंक जताए तो ये काम कीजिए
यूँ कीजिए वो गुनाह बस कर ही लीजिए

यार मई उन्हें मुड मुड के देखता रहा
वो भी मुझे पलट पलट कर देखती रही
वो मुझे मैं उन्हें वो मुझे मैं उन्हें
परीक्षा हॉल था न हमें कुछ आता न उन्हें

ताजमहल किसी के लिए एक अजूबा है,
तो किसी के लिए प्यार का एहसास है,
हमारे तुम्हारे लिए तो बकवास है,
क्यूँ की की रोज़ बदलती हमारी मुम्ताज़ है।

ए गुलाब अपनी खुशबू को
मेरे दोस्तों पर न्योछावर कर दे,
यह सर्दी के मौसम में
अक्सर नहाया नहीं करते।

खुद का बच्चा रोये तो दिल में दर्द होता है,
किसी और का रोये तो सर में दर्द होता है,
खुद की बीवी रोये तो भी सर में दर्द होता है,
किसी और की रोये तो दिल में दर्द होता है।

आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गयी है,
जैसे छोटे से दरबाजे में भैस फस गयी है।

दोस्ती बुरी हो तो होने उसे मत दो,
अगर हो गयी तो उसे खोने मत दो,
और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा तो,
उसे चैन की नींद सोने मत दो।

Dosti Hone Mat Do

comedy shayari

अर्ज़ किया है…
बेइज़्ज़ती और बीवी अजीब चीज़ होती है,
गौर फरमाइएगा…
बेइज़्ज़ती और बीवी अजीब चीज़ होती है,
अच्छी तभी लगती है जब दूसरे की होती है।

आंसू टपक पड़े बेरोजगार के उस एहसास पर ग़ालिब;
कि आंसू टपक पड़े बेरोजगार के उस एहसास पर ग़ालिब;
जब माँ ने कहा;
“बेटा खाली बैठा है, जा मटर ही छील ले।

आंसू टपक पड़े बेरोजगार के उस एहसास पर ग़ालिब;
कि आंसू टपक पड़े बेरोजगार के उस एहसास पर ग़ालिब;
जब माँ ने कहा;
“बेटा खाली बैठा है, जा मटर ही छील ले।

दिल की धड़कन रुक सी गई;
सांसें मेरी थम सी गई;
पूछा हमने दिल के डॉक्टर से तो पता चला;
कि सर्दी के कारण आपकी यादें दिल में जम सी गई

अय दोस्त मत कर इन हसीनाओं से मोहब्बत;
वह आँखों और बातों से वार करती हैं;
मैंने तेरी वाली की आँखों में देखा है;
वो मुझसे भी प्यार करती है।

गिले शिकवे दिल से न लगा लेना;
कभी रूठ जाऊं तो मना लेना;
कल का क्या पता हम हो न हो;
इसलिए जब भी मिलूं;
कभी समोसा और कभी पानी पूरी खिला देना।

काला न कहो मेरे महबूब को;
काला न कहो मेरे महबूब को;
खुदा तो तिल ही बना रहा था;
पर प्याला ही लुढ़क गया।

comedy shayari kala Na Kaho

bhook piyas

वाह गालिब तूने क्या शेर मारा है;
वाह गालिब तूने क्या शेर मारा है;
अरे यार! देख जरा शेरनी कितना रो रही है

जब कोई इतना ख़ास बन जाये;
उसके बारे में सोचना एहसास बन जाये;
तो मांग लेना खुदा से उसे जिंदगी भर के लिए;
इससे पहले कि उसकी माँ किसी और की सास बन जाये

खुशबु ने फूलों को ख़ास बनाया;
फूलों ने माली को ख़ास बनाया;
और कमबख्त मोहब्बत ने;
कितनो को देवदास बनाया

आसमान में काली घटा छाई है;
आज फिर गर्लफ्रेंड से मार खाई है;
मगर मेरी गलती नहीं है, दोस्तो;
पड़ोस वाली लड़की आज मिनी स्कर्ट पहनकर आई है

अर्ज़ किया है:
मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है;
वाह-वाह।
उसे जो मोहब्बत समझे वो सबसे बड़ा गधा है

बोतल छुपा दो कफ़न में मेरे;
शमशान में पिया करूंगा;
जब खुदा मांगेगा हिसाब;
तो पैग बना कर दिया करूंगा

धड़कन दिल की रुक जाती है;
सांस आकर थम जाती है;
बहुत बुरी हालत होती है, यारो;
जब गर्लफ्रेंड से शादी करने की नौबत आती है

उम्मीदों की समां दिल में मत जलाना;
इस जहां से अलग दुनिया मत बसाना;
आज बस मूड में था तो मैसेज कर दिया;
पर रोज इंतज़ार में पलके मत बिछाना

अर्ज़ किया है:
खुदा बचाये हमें इन हसीनो से;
वाह वाह।
खुदा बचाये हमें इन हसीनो से;
लेकिन इन हसीनो को कौन बचाये, हम जैसे कमीनो से।

तेरी दुनिया में कोई गम ना हो;
तेरी खुशियाँ कभी कम न हो;
भगवान तुझे ऐसी आइटम दे;
जो अग्निपथ की चिकनी चमेली से कम ना हो।

चली जाती है आये दिन वो बियुटी पार्लोर में यूं;
उनका मकसद है, “मिशाल-ए-हूर” हो जाना;
मगर ये बात किसी भी बेगम की समझ में क्यों नहीं आती;
कि मुमकिन नहीं ‘किशमिश’ का फिर से ‘अंगूर’ हो जाना

चाँद से रोशनी ज्यादा और सितारों से कम निकले;
वाह वाह;
चाँद से रोशनी ज्यादा और सितारों से कम निकले;
जब भी मैं तुझे देखूं मेरी हंसी एक दम निकले!

कैसे मुमकिन था किसी और दवा से इलाज़?
अय ग़ालिब।
इश्क का रोग था;
.
. .
“माँ की चप्पल से ही आराम आया।”

सवेरा क्या हुआ, सितारों को भूल गए;
सूरज क्या आया, चाँद को भूल गये;
गुजरे क्या पल हमारे मैसेज के बिना;
आप हमें मैसेज करना भूल गये!

हर कामयाबी पर आपका नाम हो;
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम हो;
ठंड का सामना हिम्मत से करना यार;
मैं नहीं चाहता आपको सर्दी लगे या जुखाम हो!

याद तेरी विच सानु चैन कोई ना;
साड्डे उत्ते तेन्नु रहम कोई ना;
होरां नु ता दिन रात मैसेज कित्ते;
पर साड्डे लाई तेरे कोल टाइम कोई ना!

आप जैसे लोग कुछ ख़ास लगते हैं;
दिल में हर वक़्त एक आस रखते हैं;
ना जाने कब हो जाये मुलाकात आपसे;
इसलिए हम एक ‘डिस्प्रिन’ हमेशा अपने साथ रखते हैं!

Comedy Shayari In Hindi

अपना बच्चा रोये तो दिल में दर्द होता है;
और दूसरे का रोये तो सर में दर्द होता है;
अपनी बीवी रोये तो भी सर में दर्द होता है;
और दूसरे की रोये तो दिल में दर्द होता है!

मेरी सांसो में जो समाया बहुत लगता है;
वही शख्स मुझे पराया भी बहुत लगता है;
उनसे मिलने की तमन्ना तो बहुत है मगर;
आने-जाने में किराया ही बहुत लगता है।

शराब बनी तो मैखाने बने;
हुस्न बना तो दीवाने बने;
कुछ तो बात है आप में;
यूंही नहीं हम “पागल खाने” में।

आपने दिल का हाल बताना छोड़ दिया;
हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया;
होली से पहले ही आपने;
सुबह नहाना छोड़ दिया

मैंने दरवाजा खोला तो:
उसकी आँखों में आंसू, चेहरे पर हंसी थी;
सासों में आहें, दिल में बेबसी थी;
पगली ने पहले नहीं बताया किदरवाजे

में उसकी ऊँगली फंसी थी।

comedy shayarri

कॉमेडी शायरी हिंदी में

बेवफा तुम हो तो वफ़ादार हम भी नही;
बेशरम तुम हो तो शरमदार हम भी नही;
प्यार के इस मोड़ पर आकर कहते हो शादीशुदा हो;
तो कुंवारे हम भी नहीं!

हर गम को पाला नही जाता;
काँच की चीज़ों को उछाला नही जाता;
कुछ करना है तो मेहनत करो;
हर बात को ‘आल इज वेल’ कहकर टाला नही जाता!

डाली ने डाली पर नज़र डाली;
किसी ने इस पर डाली;
किसी ने उस पर डाली;
हमने जिसपर नज़र डाली;
उसके बाप ने उसकी शादी कहीं और कर डाली!

ना इश्क कर मेरे यार, यह लड़कियां बहुत सताती हैं;
न करना इन पर एतबार, यह खर्चा बहुत करवाती हैं;
रिचार्ज तुम करवा के देतो हो;
और नंबर मेरा लगाती हैं!

हकीकत समझो या फसाना;
अपना समझो या बेगाना;
हमारा आपका है रिश्ता पुराना;
इसलिये फर्ज था आपको बताना;
ठंड शुरू हो गयी है;
कृपया रोज मत नहाना!

हर तरफ पढ़ाई का साया है;
किताबों में सुख किसने पाया है;
लड़के तो जाते हैं, ट्यूशन लड़कियां देखने;
और सर कहते हैं, देखो बरसात में भी लड़का पढ़ने आया है

Comedy Shayari In Hindi

उसने हाथों पर मेहंदी लगा रखी थी;
हमने भी अपनी बारात सजा रखी थी;
क्यूंकि हमें मालूम था वो बेवफा निकलेगी;
इसलिए हमने भी उसकी सहेली पटा रखी थी!

फ़ोन के रिश्ते भी अजीब होते हैं;
बैलेंस रखकर भी लोग गरीब होते हैं;
खुद तो मैसेज करते नहीं;
मुफ्त के मैसेज पढ़ने के शौक़ीन होते हैं!

तुम्हारा हर मैसेज मेरे रोम रोम में गुदगुदी पैदा करता है;
जब भी मैं पढता हूं, मेरा दिल जोर से धड़कता है;
लेकिन क्या करें, कसूर तुम्हारा नहीं है;
यह मोबाइल ही ‘वाईबरेशन मोड’ पर चलता है!

सोचता हूँ कंजूसों का एक डिपार्टमेंट बनाऊ;
चेयरमैन की कुर्सी पर आपको बिठाऊ;
दुनिया से आप को चंदा दिलवाऊ;
ताकि आप से कुछ मैसेज्स तो ले पाऊ!

बेवफा तुम हो तो वफादार हम भी नहीं;
बेशर्म तुम हो तो शर्म दार हम भी नहीं;
प्यार के इस मोड़ पर आकर कहती हो शादी शुदा हो?
तो कुंवारे हम भी नहीं!

हम हो गए तुम्हारे, तुम्हें सोचने के बाद;
अब न देखेंगे किसी को, तुम्हें देखने के बाद;
दुनिया छोड़ देंगे, तुम्हें छोड़ने के बाद;
खुदा! माफ़ करे इतने झूठ बोलने के बाद!

बोतल छुपा देना कफ़न में मेरे;
शमशान में बैठ कर पिया करूँगा;
खुदा मांगेगा जब हिसाब मुझसे;
एक एक पैग बना कर दिया करूँगा!

कॉमेडी शायरी हिंदी में

निकले जो दुनिया की भीड़ में तो ये जाना है;
निकले जो दुनिया की भीड़ में तो ये जाना है;
दुखी है हर वो शख्स, जिसे आज फिर काम पर जाना है!

भूल गए या, भुलाना चाहते हो;
दूर कर दिया, या करना चाहते हो;
अजमा लिया, या अजमाना चाहते हो;
मेसेज कर रहे हो, या अभी और पैसे बचाना चाहते हो?

तारीफ के काबिल हम कहाँ;
चर्चा तो आपकी चलती है!
सब कुछ तो है आपके पास;
बस सींग और पूंछ की कमी खलती है!

शादी करनी थी पर किस्मत खुली नहीं!
ताज बनाना था पर मुमताज मिली नहीं!
एक दिन किस्मत खुली और शादी हो गई!
अब ताज बनाना है पर यह मुमताज मरती ही नहीं!

शाम होते ही ये दिल उदास होता है!
टूटे ख्वाबों के सिवा कुछ न पास होता है!
तुम्हरी याद ऐसे वक़्त बहुत आती है!
जब कोई बन्दर आस-पास होता है!

कॉमेडी शायरी हिंदी में

एक आप हो कितने अच्छे हो!
एक आप हो कि कितने सुंदर हो!
एक आप हो कि कितने सच्चे हो!
और एक हम है कि झूठ पर झूठ बोले जा रहे है!

कितना बेबस है इंसान, किस्मत के आगे!
हर सपना टूट जाता है हकीकत के आगे!
जिसने कभी हाथ न फेलाया हो,
वो भी हाथ फेलता है गोलगप्पे वाले के आगे!

फूल बिना, खुशबू बेकार;
चाँद बिना, चांदनी बेकार;
प्यार बिना, ज़िन्दगी बेकार;
मेरे एस एम् एस बिना, तुम्हारा मोबाइल बेकार!

जब बारिश होती है, तुम याद आते हो!
जब काली घटा छाए, तुम याद आते हो!
जब भीगते हैं हम, तो तुम याद आते हो!
बताओ, तुम मेरी छतरी कब वापिस करोगे!

उधर आप मजबूर बैठे हैं;
इधर हम खामोश बैठे है;
बात हो तो कैसे हो;
जब दोनों तरफ दो कंजूस बैठे हैं!

Pyar Hua ikrar Hua Shayari

ungli fasi thi

प्यार हुआ इकरार हुआ है;
प्यार से फिर क्यों डरता है दिल;
क्यों न डरे दिल?
.
..

क्योंकि आजकल के प्यार से बढ़ता है, सिर्फ मोबाइल और रेस्टौरेंट का बिल!

मोहब्बत सिर्फ खर्चों की बड़ी लंबी कहानी है;
कभी फिल्म दिखानी है, कभी शॉपिंग करानी है;
मास्टर रोज कहता है कहाँ हैं फीस के पैसे?
उसे समझाऊं मैं कैसे, मुझे छोरी (लड़की) पटानी है!

हर तरफ पढाई का साया है;
किताबों मैं सुकून किसने पाया है;
लड़के तो जाते हैं ट्यूशन में लडकियां देखने;
और मास्टर कहता है देखो बेचारा इतनी बरसात में भी पढने आया है

दोस्त रूठे तो रब रूठे, फिर रूठे तो जग छूटे;
अगर फिर रूठे तो दिल टूटे, और अगर फिर रूठे?
तो निकाल डंडा;
मार साले को जब तक डंडा न टूटे

ये मामला भी कैसा अजीब है;
तू दूर होकर भी मेरे करीब है;
ख्वाहिश मिटा तू अपने दिल से उसे पाने की;
क्योंकि जो लड़का तुझे पसंद है वो खानदानी गरीब है

अर्ज़ किया है:
वो कहती अपने भाइयों से, मेरे आशिक़ को यूँ ना पीटो;
ज़रा गौर फरमाइये:
वो कहती अपने भाइयों से, मेरे आशिक़ को यूँ ना पीटो;
बड़ा ज़िद्दी है ये कमीना, पहले कुत्ते की तरह घसीटो।

कॉमेडी शायरी हिंदी में

ताजमहल को देख कर बोला शाहजहाँ का पोता;
ताजमहल को देख कर बोला शाहजहाँ का पोता;
आज अपना भी मोटा बैंक बैलेंस होता;
अगर हमारा दादा आशिक ना होता!

अर्ज़ किया है:
वो कहती अपने भाइयों से, मेरे आशिक़ को यूँ ना पीटो;
ज़रा गौर फरमाइये:
वो कहती अपने भाइयों से, मेरे आशिक़ को यूँ ना पीटो;
बड़ा ज़िद्दी है ये कमीना, पहले कुत्ते की तरह घसीटो

मेरे इश्क की बोलिंग ने उसके दिल की विकेट बहुत उम्दा तरीके से गिराई;
तकदीर ऐसी हमारी, अंपायर उसका बाप निकला, जिसने ऊँगली नहीं उठाई

मेरे इश्क की बोलिंग ने उसके दिल की विकेट बहुत उम्दा तरीके से गिराई;
तकदीर ऐसी हमारी, अंपायर उसका बाप निकला, जिसने ऊँगली नहीं उठाई

तेरे ग़म में तड़प कर मर जायेंगे;
मर गए तो तेरा नाम ले जायेंगे;
रिश्वत देकर तुझे भी बुलायेंगे;
तुम ऊपर आओगे तो साथ बैठकर कुरकुरे खायेंगे

हीर रो-रो कर रांझे से कह रही है;
हीर रो-रो कर रांझे से कह रही है;
.
.
.
.
.
हाथ छोड़ कमीने मेरी नाक बह रही है।

कॉमेडी शायरी हिंदी में

न वफ़ा का ज़िक्र होगा;
न वफ़ा की बात होगी;
अब मोहब्बत जिस से भी होगी;
राखी के बाद होगी।

किस किस का नाम लें, अपनी बरबादी मेँ;
बहुत लोग आये थे दुआयेँ देने शादी मेँ!

वो ज़हर देकर मारते तो दुनिया की नज़र में आ जाते;
अंदाजे कत्ल तो देखो मोहब्बत करके हमसे शादी ही कर ली।

वो मंदिर भी जाता है और मस्जिद भी:
परेशान पति का, कोई मज़हब नहीं होता।

मोहब्बत का सफर लंबा हुआ​;​
​​तो क्या हुआ, थोड़ा तुम चलो​;
​थोड़ा हम चले, थोड़ा तुम चलो;​
​थोड़ा हम चले, फिर रिक्शा कर लेंगे।

Neeraj Yadav

मैं नीरज यादव इस वैबसाइट (ThePoetryLine.in) का Founder और एक Computer Science Student हूँ। मुझे शायरी पढ़ना और लिखना काफी पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button