Dooriya Status In Hindi / दूरिया स्टेटस हिंदी में
Dooriya Status In Hindi / दूरिया स्टेटस हिंदी में दूरियां बड़ी बेहरहम होती है हम किसी अपने से दूर हो जाते है और हम अपनों से दूरिया बना भी लेते है क्यू की वक़्त की यही मर्ज़ी होती है और वक़्त हमे अपने ही हिसाब से चलता है हम कभी कभी अपनी गलतियों से भी दूरियां बना लेते है क्यू की हम समझ ही नहीं पते की किया सही है और क्या गलत बस ऐसे ही कुछ भी कर जाते है और इस की ही वजह से ही हम अपनों से दूरिया बना लेते है हमे अहसास भी नहीं होता और न दानी कर जाते है पता तो तब चलता जब कोई हमारा करीबी हमसे पहले ही दूरिया बना लेता है और हम कभी सोचते ही नहीं की असा भी कभी हो सकता है तब हमे पता चलता है की हमने भी ऐसे दूरिया बनाई है इस लिए दूरिया बहुत तकलीफ दे होती है ऐसे ही हमे बहुत फील होता है जब हम किसी को बहुत पंसद करते हो और हमे उनसे दूरिया बनानी पड़ी हो या वो ही हमसे दूरिया बनाजाये इसलिए आज हम दूरिया स्टेटस शायरी पोस्ट कर रहे है और आज हम दूरिया स्टेटस अपने उन दोस्तों के लिए ज़ादा सोच कर कर रहे है जो हमारे दोस्त अपनों से दूर है और दूरी का अहसास भी करते है और सोचते है की कैसे अकेलापन दूर किय जाये तो आज हमारे उन दोस्तों के लिए ये पोस्ट बहुत ही काम की होने वाली है और हमारे दोस्त ये शायरिया अपने स्टेटस पर भी लगा कर या सैंड कर कर अपने करीबी या अपने चने वालो के सैंड कर सकते है या स्टेटस पर भी पोस्ट कर सकते है और अपने अकेलेपन को दूर कर सकते है या अपने चने वालो को अपनी दुरी का भी अहसास करवा सकते है ऐसे में हम अपनों से बात भी करलेंगे और अपने अकेले रहने से भी अकेला फील नहीं करेंगे taqdeer likhne wale
Dooriya Status In Hindi
कितना अजीब है ये फलसफा ज़िन्दगी का,
दूरियाँ बताती हैं नजदीकियों की कीमत।
थोड़ी दूरियाँ भी ज़रूरी है ज़िन्दगी में,
किसी के इतने करीब भी न जाओ
की वो दूर चला जाये।
तेरे वजूद की खुशबू बसी है मेरी साँसों में,
ये और बात है कि नजर से दूर रहते हो तुम।
दूरियों का एहसास उस वक़्त हुआ,
जब मैं उसके सामने से गुजरी,
और उसे मेरी मौजूदगी का
एहसास तक ना हुआ।
ख़्वाबों में भी ख़्वाब बनकर आते हो,
जाना इतनी दूरियां कहा से लाते हो
मीलों की दूरियां पर धड़कनों के क़रीब हैं,
देखिए ना दूर होके भी हम कितने नज़दीक हैं।
हम बताएंगे भी नहीं जताएंगे भी नहीं,
दूरी बना कर रखेगे मिटाएंगे भी नहीं।
कुछ हमें भी बता देते यूं दूरियां न जताते,
इल्ज़ाम हज़ारों लगाये, ख़ता भी बता जाते
ये दूरियां कहां मायने रखती इश्क में ,
दिल-ए-मुस्कुराहट के लिए तेरी याद ही काफी है
तेरी तस्वीरों को ही सीने से लगा लेते हैं,
दूरियों को हम कुछ इस तरह मिटा लेते हैं
दूरिया स्टेटस हिंदी में
ये दूरियां ना होती हमारे दर्मियां,
काश
कभी जो सुन लेते तुम मेरी ये खामोशियां।
दूर ही थे तो अच्छा था,
करीब आकर दूरियां बढ़ा दी हमने
कभी तो आ बैठ मेरे पास थोड़ा बतियाते है,
बढ़ रही है जो दूरियां उन दूरियों को मिटाते हैं
उसकी बेरुखी और मेरी खुदगर्ज़ी,
अक्सर दूरियां ले आती हैं
हमारे बीच जो ये दूरियां आयी है,
कही न कही इन फासलों के पिछे सारे फैसले तुम्हारे ही तो है
दोनों के बीच की दूरिया बता रही है आज,
कि रिश्ता कितने क़रीब का था दोनों का
कुछ अनकहे लफ़्ज़ों को कुचलकर निकलती हैं,
ये दूरियां भी रोज कातिल बनकर निकलती हैं
वज़ह को मिटा दो दूरियां करो ख़तम,
यहां दिल के रास्ते है खुले,
करीब आ जाओ तुम
ये कैसी मजबूरी है?,
पास है वो,
फिर भी मीलों सी दूरी है
दूरिया स्टेटस हिंदी में
कहने को तो तुम्हें नजरअंदाज कर रहा हूँ,
न चाहते हुए भी तुमसे अब दूर जा रहा हूँ,
दूरियां बनाकर भी क्या कर लिया तुमने,
रहते तो आज भी मेरे दिल में ही हो
तकलीफ देकर ही सुकून आता है तो हमे वो भी मंजूर है,
दूर होकर ही पास आना है तो हमें वो भी मंजूर है
ये दूरियां ये तन्हाई, ये ग़म-ए-जुदाई,
कैसे जिंदा हो तुम, कैसे जी रहे है हम
दूरियों का भी अपना मजा है,
दर्द और अहमियत की
अच्छी सीख जो दे जाता है
जो रिश्ते दिल से बनाए जाते है,
वो दूर रहने पर भी दिल के सबसे करीब पाए जाते है
थोड़ा थोड़ा पास आने से नज़दीकियां बढ़ती हैं,
और थोड़ा थोड़ा दूर जाने से दूरियाँ
नफरतों के बाज़ार में
कीमत सिर्फ बदले की होती हैं,
उम्मीदों के भाव गिरते हैं,
और दूरियां पनपती हैं
कभी कभी रिश्तों में दूरियां भी जरूरी होती है,
अक्सर ज्यादा पास रहने से रिश्ते बोझ लगने लगते है
फासलो से अगर मुस्कुराहट लौट आए तुम्हारी,
तो तुम्हे हक है दूरियां बढ़ा लो तुम
दूरियों का एहसास उस वक़्त हुआ,
जब मैं उसके सामने से गुजरी,
और उसे मेरी मौजूदगी का
एहसास तक ना हुआ।
सिर्फ नज़दीकियों से मोहब्बत हुआ नहीं करती,
फैसले जो दिलों में हो तो फिर चहत हुआ नहीं करती,
अगर नाराज़ हो खफा हो तो शिकायत करो हमसे,
खामोश रहने से दिलों की दूरियां मिटा नहीं करती
दूरिया स्टेटस हिंदी में
वो क़रीब बहुत है,
मगर दूरियों के साथ…
हम दोनों जी तो रहे हैं।
मगर मजबूरियों के साथ
उसने मुझसे ना जाने क्यों ये दूरी कर ली,
बिछड़ के उसने मोहब्बत ही अधूरी कर दी,
मेरे मुकद्दर में दर्द आया तो क्या हुआ,
खुदा ने उसकी ख्वाहिश तो पूरी कर दी
ख़्वाबों में भी ख़्वाब बनकर आते हो,
जाना इतनी दूरियां कहा से लाते हो
इस कदर दिल को दुखाना अच्छा नहीं होता,
हर किसी से यूँ दिल को लगाना अच्छा नहीं होता,
कुछ रिश्ते होते हैं ऐसे जिनमे बेहतर है दूरियां,
इतना भी किसी के करीब जाना अच्छा नहीं होता
बहुत खास है वो शक्स मेरे लिए,
फिर भी वो मेरा दिल दुखाता है,
सब के लिए वक्त है उसके पास,
बस मुझसे ही दूरियां बनाता है
मीलों की दूरियां पर धड़कनों के क़रीब हैं,
देखिए ना दूर होके भी हम कितने नज़दीक हैं
बिन बताये उसने न जाने क्यों ये दूरी कर दी,
बिछड़ के उसने मोहब्बत ही अधूरी कर दी,
मेरे मुकद्दर में घूम आये तो क्या हुआ,
खुदा ने उसकी ख्वाइश तो पूरी कर दी
तेरा मेरा दिल का रिश्ता भी अजीब है,
मीलों की दूरियां है और,
धड़कन कितना करीब है
दूरी ने कर दिया है तुझे और भी करीब,
तेरा ख़याल आ कर न जाये तो क्या करें
हम बताएंगे भी नहीं जताएंगे भी नहीं,
दूरी बना कर रखेगे मिटाएंगे भी नहीं।
Dooriya Status In Hindi / दूरिया स्टेटस हिंदी में
तुझसे दूरी का एहसास सताने लगा,
तेरे साथ गुज़रा हर पल याद आने लगा,
जब भी कोशिश की तुझे भूलने की,
तू और ज्यादा दिल के करीब आने लगा
थोड़ी दूरियाँ भी ज़रूरी है,
ज़िन्दगी में,
किसी के इतने करीब भी न जाओ,
की वो दूर चला जाये
मोहब्बत ऐसी थी कि उनको बताई न गयी,
चोट दिल पर थी इसलिए दिखाई न गयी,
चाहते नहीं थे उनसे दूर होना पर,
दूरी इतनी थी कि मिटाई न गयी।
कुछ हमें भी बता देते यूं दूरियां न जताते,
इल्ज़ाम हज़ारों लगाये, ख़ता भी बता जाते
उनकी गलियों की हवा हर दर्द की दवा बन गयी,
दूरी उनसे मेरी चाहत की सज़ा बन गयी,
कैसे भूलूँ उन्हें एक पल के लिए,
उनकी याद तोह जीने की वजह बन गयी
दूर हो रहे है वो धीरे धीरे,
मुझे तडपा रहे है वो धीरे धीरे,
उन्हें तो कुछ पता ही नही,
जान जा रही है मेरी धीरे धीरे
दूरियों की ना परवाह कीजिये,
दिल जब भी पुकारे बुला लीजिये,
कहीं दूर नहीं हैं हम आपसे,
बस अपनी पलकों को आँखों से मिला लीजिये।
ये दूरियां कहां मायने रखती इश्क में ,
दिल-ए-मुस्कुराहट के लिए
तेरी याद ही काफी है
Dooriya Status In Hindi / दूरिया स्टेटस हिंदी में
दूरियों से फर्क नहीं पड़ता,
बात तो दिल की नजदीकियों की होती है!
दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं,
वर्ना मुलाकात तो जाने कितनों से होती है!
सजा न दे मुझे बेक़सूर हूँ मैं,
थाम ले मुझको ग़मों से चूर हूँ मैं,
तेरी दूरी ने कर दिया है पागल मुझे,
और लोग कहते हैं कि मगरूर हूँ मैं
तेरी तस्वीरों को ही सीने से लगा लेते हैं,
दूरियों को हम कुछ इस तरह मिटा लेते हैं
दूर रहकर भी तुम्हारी हर,
खबर रखते है,
हम पास तुम्हे कुछ,
इस कदर रखते है
ये दूरियां ना होती हमारे दर्मियां,
काश
कभी जो सुन लेते तुम मेरी ये खामोशियां
एक सिल – सिले की उम्मीद थी जिनसे,
बही फासले बनाते गये,
हम तो पास आने की कोशिश में थे,
ना जाने क्यू वो हमसे दूरियाँ बढ़ाते गये
दूरियां दिल की होती तो खत्म कर देते,
दूरियां तो दिमाग की थी,कैसे खत्म करते
दूरियां खंजर सी चुभ रही हैं,
करीबियत की धार कुछ ज्यादा ही है
मुझसे दूरियाँ बनाकर तो देखो,
फिर पता चलेगा कितना नज़दीक हूँ मैं।
Dooriya Status In Hindi / दूरिया स्टेटस हिंदी में
दूरियाँ जब भी बढ़ी तो गलतफहमियां भी बढ़ गयी,
फिर तुमने वो भी सुना जो मैंने कहा ही नही।
तू मुझसे दूरियाँ बढ़ाने का शौक पूरा कर,
मेरी भी जिद है तुझे हर दुआ में मागुँगा।
एक सिल-सिले की उम्मीद थी जिनसे,
वही फ़ासले बनाते गये।
हम तो पास आने की कोशिश में थे,
ना जाने क्यूँ वो हमसे दूरियाँ बढ़ाते गये।
सिर्फ नज़दीकियों से मोहब्बत हुआ नहीं करती,
फैसले जो दिलों में हो तो फिर चहत हुआ नहीं करती,
अगर नाराज़ हो खफा हो तो शिकायत करो हमसे,
खामोश रहने से दिलों की दूरियां मिटा नहीं करती।
इस कदर दिल को दुखाना अच्छा नहीं होता,
हर किसी से यूँ दिल को लगाना अच्छा नहीं होता,
कुछ रिश्ते होते हैं ऐसे जिनमे बेहतर है दूरियां,
इतना भी किसी के करीब जाना अच्छा नहीं होता।
बिन बताये उसने न जाने क्यों ये दूरी कर दी,
बिछड़ के उसने मोहब्बत ही अधूरी कर दी,
मेरे मुकद्दर में घूम आये तो क्या हुआ,
खुदा ने उसकी ख्वाइश तो पूरी कर दी।
तुझसे दूरी का एहसास सताने लगा,
तेरे साथ गुज़रा हर पल याद आने लगा,
जब भी कोशिश की तुझे भूलने की,
तू और ज्यादा दिल के करीब आने लगा।
उनकी गलियों की हवा हर दर्द की दवा बन गयी,
दूरी उनसे मेरी चाहत की सज़ा बन गयी,
कैसे भूलूँ उन्हें एक पल के लिए,
उनकी याद तोह जीने की वजह बन गयी।
मुझसे दूरियाँ बनाकर तो देखो,
फिर पता चलेगा कितना नज़दीक हूँ मैं।
” दूरियाँ जब बढ़ी तो,
गलतफहमियां भी बढ़ गयी,
फिर तुमने वो भी सुना,
जो मैंने कहा ही नही
मेरे दिल को अगर तेरा एहसास नहीं होता,
तू दूर रह कर भी यूं मेरे पास नहीं होता,
इस दिल में तेरी चाहत ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन ख़ास नहीं होता
Dooriya Status In Hindi / दूरिया स्टेटस हिंदी में
आलम बेवफाई का कुछ इस कदर बढ़ गया,
फासला तय होता रहा और दूरियां बढ़ती गई
तू मुझसे दूरियाँ बढ़ाने का शौक पूरा कर,
मेरी भी जिद है तुझे हर दुआ में मागुँगा
दरियों का ग़म नहीं,
अगर फ़ासले दिल में न हो,
नज़दीकियां बेकार है,
अगर जगह दिल में ना हो
ये दूरियाँ तो मिटा दूँ
मैं एक पल में मगर,
कभी कदम नहीं चलते
कभी रास्ते नहीं मिलते।
दूरियां बढ़ना लाज़मी था,
प्यार हमारा एकतरफा जो था
एक सिल-सिले की उम्मीद थी जिनसे,
वही फ़ासले बनाते गये।
हम तो पास आने की कोशिश में थे,
ना जाने क्यूँ वो हमसे दूरियाँ बढ़ाते गये।
तुम कितने दूर हो मुझसे,
मैं कितना पास हूँ तुमसे.
तुम्हें पाना भी नामुमकिन,
तुम्हें खोना भी नामुमकिन
तुझसे दूर रहकर कुछ यूँ वक़्त गुजारा मैंने,
ना होंठ हिले फिर भी तुझे पल-पल पुकारा मैंने
दूरियाँ बहुत हैं पर इतना समझ लो,
पास रहकर कोई रिश्ता ख़ास नहीं होता,
तुम मेरे दिल के इतने करीब हो कि,
मुझे दूरिओं का एहसास नहीं होता।
दूरिया स्टेटस हिंदी में
दूरियाँ बहुत हैं पर इतना समझ लो,
पास रहकर कोई रिश्ता ख़ास नहीं होता,
तुम मेरे दिल के इतने करीब हो कि,
मुझे दूरिओं का एहसास नहीं होता।
चला जायेगा वक़्त ये भी जैसे तुम चले गए हो,
दूरियों का दर्द सह नहीं पाओगे
देखना लौटकर वापस चले आओगे।
दूरी ने कर दिया है तुझे और भी करीब,
तेरा ख़याल आ कर न जाये तो क्या करें।
तुझसे दूर रहकर कुछ यूँ वक़्त गुजारा मैंने,
ना होंठ हिले फिर भी तुझे पल-पल पुकारा मैंने।
खवाहिश नहीं मुझे उससे दूर होने की,
जिसे में हर रोज चुप चुप के देखा करता हूँ।
माना की दूरियां कुछ बढ़ सी गई है लेकिन,
तेरे हिस्से का वक्त आज भी तन्हा ही गुजरता है।