सभी की जिंदगी में भावुक पल आते रहते है, कई बार हमारे अपने ही हमें अंदर से चोट पहुंचाने लगते है, तब इन परिस्थितियों में आपकी भावनाओं पर आपका पूरा नियंत्रण जरूरी है। ताकि आप दिल से भावुक होकर भी अंदर से मजबूत बने रहे और अपने कामों पर ध्यान दें सके। अक्सर वो लोग हमें दर्द देते है जिससे हम प्यार करते है। जब अपने ही हमें धोखा देते है तब हमारा भावुक होना निश्चित होता है।
ये 100 से भी ज्यादा Emotional Quotes in Hindi आपके पूरे इमोशंस का एक कलेक्शन है, जो आपकी life की सच्चाई को व्यक्त करते है। इस पोस्ट में लिखे गए emotional quotes आपकी life, love और friendship पर आधारित होंगे। तो चलिये हम आपको सीधे भावनात्मक कोट्स और स्टेटस की ओर लिए चलते है-
Emotional Quotes in Hindi on Life
खुद को कभी किसी के सामने शाबित मत करो ! क्योकि जिसकी गवाही आप नहीं दे सकते, वक्त उसकी गवाही खुद-ब-खुद दे देता है।
वक्त तो होता ही है बदलने के लिए, ठहरते तो बस लम्हे है।
बहुत मजबूत होते है वो लोग जिन्होने ज़िंदगी में अपना बहुत कीमती खोया हो।
सब WhatsApp के Last seen जैसी ज़िंदगी क्यो चाहते है?
खुद की छुपानी है पर दूसरों की देखनी है।
सारी चिजे किताबे नहीं सिखाती। कुछ सबक ज़िंदगी भी दे जाती है
अगर रिश्तो में सबूतों की जरूरत पड़ रही है ! समझ लेना रिश्तो में दूरी बड़ रही है॥
ज़िंदगी में कभी किसी को दोष मत दीजिये अच्छे लोग खुशियाँ लाते है और बुरे लोग तजुर्बा दे जाते है॥
आपके जीवन की दिशा बदलने के लिए एक छोटी सी बात भी बहुत ताकत रखती है ! बस बात ये है कि वो सही जगह लगे।
ज़िंदगी से सीखा है मैंने अकेले जीना, पता नहीं दिल क्यो लोगो के झांसे में आ जाता है?
लोगो से ही पुछ लो रिस्तों की कीमत, हम तो सिर्फ उनके भरोशे में बीक गए !
यह भी पढ़े→
- 50+ Sad Quotes in Hindi
- Alone Status in Hindi
- Heart Broken Status in Hindi
- 50+ Ignore Quotes in Hindi
- Bewafa Shayari in Hindi | बेवफा शायरी
Emotional Motivational Quotes in Hindi
पता नहीं ज़िंदगी को क्या गिला है मुझसे !
हमेशा मेरे राश्ते में कठिनाइयों के पत्थर फेकती चली जाती है॥
ज़िंदगी ऐसे जियो कि ,आप दूसरों के लिए एक मिसाल बन जाएँ!
जिस मिसाल के पीछे दूसरे चलकर सफल हो जाएँ॥
ज़िंदगी को बड़े दिल से जाना मैंने !
दिल से बड़ा दुश्मन जमाने में नहीं!
ज़िंदगी में ऐसा कई बार होता है, जो फैसला मुश्किल होता है वही सबसे बेहतर होता है॥
याद रखना मुसीबतों को भगवान ने पीछा छोड़ने के लिए नहीं बनाया ! जो इन्हे लड़ कर आगे बढ़ जाते है, वो इन्हे पीछे छोड़ देते है॥
किनारा न मिले तो सही, पर मुझे दूसरों को डूबा कर तैरना नहीं आता !
भीड़ बनकर खड़ा होना मकसद नहीं है मेरा ! बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी हो, वो बनना है मुझे !!
मंजिल चाहे कितनी भी उची क्यो ना हो ! रास्ते हमेशा पैरों के नीचे होते है॥
इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किसी काम को कैसे करते हो ? लोग सिर्फ नतीजा देखते है, इसलिए आप अपना काम करते रहिए !!!
बदलाव में कुछ घाव भी जरूरी है, इतनी धूप ठीक नहीं! थोड़ी छाव भी जरूरी है, कि ज़िंदगी सीधी ठीक-ठाक नहीं चलती थोड़े उतार चढ़ाव भी जरूरी है॥
यह भी देखे-
बरशात से मुलाक़ात यूं ही नहीं होती ! धरती को धूप में जलना पढ़ता है ! शोहरत के शिखर को चढ़ने के लिए घुटने के बल भी चलना पढ़ता है॥
Emotional Love Quotes in Hindi
बनाकर अपना फिर क्या था बेगाना कर दिया,
भर गया था मन तो बोल देते पर
उन्होने मजबूरी का बहाना कर दिया॥
इश्क़ जब हुआ जैसे कोहरा छा गया,
तुम्हारे अलावा कोई दीखता ही नहीं।
जिंदगी का हाल कुछ यूँ है,
मेरा सुकून गिरवी है उसके पास,
मोहब्बत उधार जो ली थी उनसे।।
मैंने दुआ में मौत मांगी,
रब बोला मौत दे तो दूँ तुझे !
पर उसका क्या जिसने तेरे लिए
हर दुआ में तेरी ज़िंदगी मांगी॥
उसने धीरे से मेरी गम की वजह पूछी !
फिर थोड़ा मुश्कुराया और बोला…
मोहब्बत की थी ना !!
करता हूँ रब से ये दुआ कि ज़िंदगी में सिर्फ तू मिले, अगर ना मिले प्यार तेरा तो ए खुदा ये ज़िंदगी ही ना मिले !
ज़िंदगी में साथ ही काफी होता है !
दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता !
सच्चे रिस्तों में एहसास ही काफी होता है।
ज़िंदगी कुछ यूं कटी 2 अल्फ़ाजों में,
एक आश में, एक काश में।
रात में जागने वाला हर शख्स आशिक नहीं होता,
घर की कुछ जिम्मेदारियाँ नींदे उड़ा देती है।
यह भी पढ़े-
ज़िंदगी बहुत अजीब सी है,
पूरी ज़िंदगी जीनी पड़ती है सिर्फ एक दिन मरने के लिए॥
मेरा दर्द तो मेरा दिल ही जानता है,
तुमने तो सिर्फ मेरी हसी देखी है।
सुना है दूसरों की बहुत बुराइयाँ निकालते हो तुम,
ठीके चलो आज अपनी अच्छाइयाँ भी गिना दो॥
थक गया हूँ दर्द छुपाते-चुपाते इसलिए लोग कहते है !
आजकल मुस्कुराता बहोत है…!
अगर किसी के साथ बुरा कर रहे हो तो अपनी बारी का इंतज़ार जरूर करना !
Sad Emotional Quotes in Hindi
मैंने घुटन के झूले को तनहाई के बगीचे में झूलते देखा है॥
वैसे तो आशुओ का कोई वजन नहीं होता पर निकल जाने पर मन हल्का सा हो जाता है॥
किसी काम कि नहीं रही अब ये ज़िंदगी, वादा किसी से किया था, गुजारी किसी के साथ!
बिखरने मत देना अपने आप को, आजकल लोग गिरे मकान की आखिरी ईट भी ले जाते है॥
ख़्वाहिश यह नहीं कि लोग तारीफ़ें करें !
मगर कोशिश करता हूँ कोई बुरा न कहे !
यह भी पढ़े→
आईने के सामने खड़े होकर खुद से ही माफी मांग ली मैंने ! क्योकि सबसे ज्यादा खुद का ही दिल दुखाया है मैंने औरों को खुश करते-करते ॥
अपने रब पर सक करू तो भी कैसे सजा दे रहा है तो कुछ तो गुनाह किया होगा !
इंतज़ार का घुट दूसरों को पिलाना कितना आसान लगता है !
पर जब खुद पियो तो कतरा-कतरा जहर बन जाता है.
अगर कोई मतलब के लिए बात करे तो बुरा मत मानो !
क्योकि जब अंधेरा होता है तो दिये की याद आती है।
दोस्ती करनी है तो सबसे पहले अपने दोस्त बनो, दुनियाँ का दोस्ताना आपके पास खुद चलकर आएगा
Emotional Suvichar in Hindi
जो लोग अंदर से टूट जाते है,
अक्सर वो ही दूसरों को जीना सीखा जाते है॥
खुश रहना चाहते हो तो खुद में खुशी ढूंढो !
दूसरे आपकी खुशी का कारण नहीं !
आप खुद अपनी खुशी हो॥
अभी गुमनाम हूँ तो फासला बना रहे हो,
जब मशहूर हो जाऊंगा तो कोई रिश्ता मत निकाल लेना !
दुखी दिल पानी से भरे ग्लास की तरह होता है मामूली सी ठेस से झलक उठता है॥
कहते है छोड़ने वाले छोड़ ही जाते है चाहे मुकाम कैसे भी हो?
और निभाने वाले निभा ही जाते है चाहे हालात कैसे भी हो !
यह भी देखें-
कोई विश्वास तोड़े तो उसका धन्यवाद करो क्योकि वही हमे सिखाता है विश्वास बहुत सोच समझ कर करना चाहिए !
ज़िंदगी समझ नहीं आता तेरा फैसला ! एक तरफ कहती है सब्र का फल मीठा होता है और वही दूसरी तरफ कहती है वक्त किसी का इंतज़ार नहीं करता।
ज़िंदगी में दो चिंजे भूलना बहुत मुश्किल है !
पहला दिल का घाव और दूसरा किसी से दिल का लगाव !!
Deep Emotional Quotes in Hindi
अच्छा दिखने के लिए नहीं, अच्छा बनने के लिए जियो ॥
हर किसी की पसंद बनू ये चाहत नहीं! पर जिसके भी दिल में रहूँ, पूरी सिद्दत से चाए मुझे !!
गमो को कह दो कि हमसे उलझा ना करें ! हमे हर हाल में जीने का हुनर आता है॥
अगर निभाया नहीं जाता तो यूं बदनाम ना कर, ये रिश्ता तेरा-मेरा था इसे सरेआम ना कर!
रिस्ता वो नहीं जो सुख और दुःख में साथ दे !
रिश्ता तो वो है जो अपनेपन का एहसास दे !!
एक दिन अंजान हो ही जाते है, जिनके लिए हम कभी जान होते है!
कुछ लोगो से हमारा रिश्ता सिर्फ कुछ पलों का होता है, पर ज़िंदगी भर के लिए याद बनकर रह जाते है वो !
यह भी देखें-
वे लोग कभी रूठते ही नहीं ! जिन्हे मनाने वाले दुनियाँ में कोई नहीं होता !!
ऐसा घाव जिससे खून ना निकले ! समझ लेना किसी अपने का ही दिया हुआ घाव है ॥
वक्त रहते अपनी बुरी आदतें बदल लीजिये ! वरना एक दिन ये बुरी आदतें आपका वक्त बदल देंगी !!
Emotional Status in Hindi
लोग कहते कोई किसी का नहीं है, पर खुद से ये पूछना भूल जाते है कि हम किसके है?
अजीब सा है ये अकेलापन ना खुश हूँ और ना ही उदास हूँ, बस खाली हूँ और खामोश हूँ।
जिनहे रिश्तों कि फिक्र होती है वे बिना गलती के भी माफी मांग लिया करते है।
जो कह दिये वो अल्फ़ाज़ थे, जो ना कह पाये वो जज़्बात थे, जो कहते-कहते रह गए वो एहसास थे।
जमाने कि रंगत कुछ इस प्रकार बदल गयी है जनाब कि आजकल वो अनजान बनते है तो सबकुछ जानते है।
किसी को धोका देकर ये मत सोचना की वो कितना बेवकूफ था, ये जरूर सोचना की उसने तुम पर कितना भरोशा किया था।
लड़ना चाहता हूँ अपनों से पर डर लगता है कहीं जीत गया तो हार ना जाऊँ।
Emotional Thoughts in Hindi
सारे दर्द बयान नहीं किए जा सकते कुछ तो चेहरे पर दिखाई दे जाते है और सारा गम बयां कर जाते है।
कभी किसी का उतना ही बुरा करना कि जब खुद पर आए तो बर्दाश्त कर सको।
आशियाना बनाए भी बनाए तो कहाँ बनाए साहब ! जमीन महंगी हो चली है, और आजकल दिल में तो कोई जगह देता नहीं है।
लोग हमें कहते है कि तुम कुछ बदल से गए हो अब बताओ टूटे हुए पत्ते रंग नहीं बदलेंगे क्या?
कुछ हालात मजबूर कर देते है, घर से निकला हर शक्स आवारा नहीं होता।
इस दुनियाँ में कोई भी आपके सपने पूरे करने के लिए नहीं है, यहाँ सभी अपनी तक़दीर और हकीकत बनाने में लगे हुए है।