Famous Network Marketing Quotes / नेटवर्क मार्केटिंग कोट्स

Famous Network Marketing Quotes / नेटवर्क मार्केटिंग कोट्स नेटवर्क मार्केटिंग जिसे हम MLM(मल्टी लेवल मार्केटिंग) भी बोलते है, यह कुछ लोगो के लिए ज़िंदगी बदल देने वाला बिज़नेस शाबित हुआ है। कई लोगो के इस बिज़नस मॉडल का उपयोग करते हुए अपने लाइफ़स्टाइल को बेहतर से बेहतरीन बनाया है। और आज भी देश-विदेशो में लाखो लोग इससे काफी अच्छा पैसा कमा रहे है।

दोस्तों! मैंने ऐसे कई लीडर्स को देखा है जो इस सिस्टम में रहकर बहुत अच्छा काम कर रहें। अपने साथ और भी कई लोगो को उनके goals और dreams को पाने में मदद कर रहें है। कभी भी कोई कंपनी खराब नहीं होती, उसमें काम करने वाले कुछ लोग जरूर गलत हो सकते है।

अगर आप भी एक एम.एल.एम. कंपनी में काम करते है और सफल होना चाहते है। तो यहाँ हमने कुछ शानदार नेटवर्क मार्केटिंग कोट्स लिखे है, जिन्हे आप अपने MLM सेमिनार की स्पीच में बोलकर आपके नीचे काम कर रहे लोगो को मोटिवेट कर सकते है। ये MLM Motivational Quotes आपको सक्सेस होने में बहुत मदद करेंगे। मदद के साथ साथ ये आप को एक बहुत ही सक्सेज़ और मोटिवेशनल भी बनाएगा जिस से आप को कभी भी और कही भी निराशा का सामना नहीं करना पड़ेगा और ऐसे ही आप कामयाबी को छूटे चले जाओगे और आपका नाम आपसे सेटअप लिस्ट में बहुत ही ज़ादा वेल्लु बल होयगा और लोग आपकी तारीफ करेंगे आप जहा पर भी जायँगे आपके अंदर एक बहुत ही स्टोरंग पर्स्नाल्टी होगी और आपकी सक्सैस की चर्चा लोगो में होयगी एक खुशबु सी होती है तारीफ की खुशबु आप तक आ ही जाएगी आप को बहुत ही प्राउड फील होयगा अपने ऊपर

इस पर किलिक करे और यहाँ पर भी पढ़े Motivational Suvichar

Famous Network Marketing Quotes Hindi

नेटवर्क मार्केटिंग ही केवल ऐसा बिज़नेस जिसमें जब आप सो रहे होंगे तब भी पैसा बनता रहता है।

Network Marketing Quotes in Hindi

अगर सफल होना हैं तो इंतजार नहीं कोशिश कर,
और अगर बड़ा कुछ करना हैं लाइफ में तो,
Time पास नहीं नेटवर्क मार्केटिंग बिजनस कर

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल होना हैं तो
सही दिशा में सही समय पर सही से सीख कर मेहनत कर!

ये दोस्त MLM दुनिया की सबसे बड़ी ताकत हैं
जिसमें इंसान अपने सपने को साकार करते हैं

नेटवर्क मार्केटिंग में तू अपनी ज़मीन और अपना आसमान तैयार कर,
इंतजार करने से कब जिंदगी बदलते हैं ये दोस्त,
कोशिश कर और तू खुद ही एक नया इतिहास तैयार कर,

जिसके पास टीम होगा
वही अपने फील्ड में राज करेगा

नेटवर्क मार्केटिंग ये नहीं कि आप अपने सपने को पूरा करे,
बल्कि नेटवर्क मार्केटिंग तो ये हैं के आप,
अपने साथ जुड़े लोगों की सपने को पूरा करे

अच्छा लीडर तो वो होते हैं जो
अपने आप की सफलता से ज़्यादा
अपने टीम की सफलता चाहता हैं

Network Marketing में हमेशा याद रखें,
आपकी एक सही फैसला हजारों लोगों की सपने को पूरा कर सकते हैं,
और आपके एक गलत फैसला हजारों लोगों की सपने मिट्टी में मिला सकते हैं

MLM Motivation Thoughts In Hindi
MLM में असफल होते है वो लोग जो सिकायात किया करते है,
उगने वाले पेड़ तो पत्थर के सीना को चिर कर भी उगा करते है

दुनिया में किसी के पैरों पर गिरकर कामयाबी पाने से अधिक बेहतर है,
नेटवर्क मार्केटिंग में अपने पैरों पर चलकर खुद कुछ बनने की ठान लो

Network मार्केटिंग में ये दोस्त, मंज़िल उन्हीं को मिलती हैं,
जिनके सपनों में जान होती हैं

जो व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग में समय का ध्यान नहीं रखता,
उस व्यक्ति के हाथ असफलता और पछतावा ही लगता है

नेटवर्क मार्केटिंग एक सही मौका हैं,
इसे समझो कीयू के जब तक साँस है टकराव मिलते रहेंगे,
ओर जब तक रिश्ते हैं तब तक घाव मिलते रहेंगे,
जो लोग पीठ पीछे बोलते है उन्हें पीछे ही रहने दो,
रास्ता सही है तो गैरों से भी लगाव मिलते रहेंगे

Network Marketing में हमेशा गलत प्लान से बचकर रहें,
कियूं के, पूरी रात भर गहरी नींद में सूना आसान नहीं होता,
उसके लिए दिन भर ईमानदारी से जीना पड़ता है

नेटवर्क मार्केटिंग करते हुए अगर कोई रुकावट अजाए तो डर ना नहीं,
क्यों के डर को समाप्त करने का एकमात्र उपाय है,
निडर होकर उसका सामना करना

MLM बिज़नेस की सुरुअत अकेले ही करना पड़ता हैं,
शुरु में अगर कोई आपके साथ ना आए तो डरिए नहीं हौसला रखें, कियूं के,
जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है,
एक दिन उनके पीछे ही काफ़िले होते है

Network Marketing में अच्छा टीम बनाने हैं तो लोगों की प्रशंसा करो,
क्यों के प्रशंसा वह हथियार है,
जिससे शत्रु को भी अच्छा मित्र बनाया जा सकता है

अगर ज्यादा काम करने से लोग अमीर बनते तो मजदूर आज सबसे अमीर होते ! काम करने से नहीं काम करवाने से अमीर बनते है।

Inspirational Quotes For Network Marketing in Hindi

लोग कहते है नेटवर्क मार्केटिंग लोगो को जोड़ने वाला बिज़नेस है, पर याद रखना से पूरी दुनियाँ किसी से जुड़ने और किसी को अपने साथ जोड़ने से ही चलती है।

नेटवर्क मार्केटिंग कोट्स इन हिन्दी

नौकरी और MLM में एक अंतर है कि नौकरी में सभी सिर्फ अपने-अपने फल तोड़ने में लगे हुए है इसलिए उनकी टोकरी कभी नहीं भर पाती! परंतु नेटवर्क मार्केटिंग में फल तोड़ने के लिए सभी एक दूसरे की मदद करते है इसलिए सभी की टोकरी जल्दी से भर जाती है।

नेटवर्क मार्केटिंग में ये तीन चीज़ें आपको सफलता दिलाएगी- धीरज, जिद और जुनून।

MLM Success Quotes in Hindi

नेटवर्क मार्कटिंग ही आपकी पहचान अपनों से कराती है, जो आपके साथ खड़ा रह गया वो आपका! जिसने हाथ छोड़ दिया वो पराया।

mlm dialogues in hindi

आप के पास दो ऑप्शन है एक कि आप फालतू के कामो में अपना ध्यान लगाकर अपना वक्त बर्बाद कर दें ! या नेटवर्क मार्केटिंग करके अपनी पूरी ज़िंदगी बदल दें!

नेटवर्क मार्कटिंग एक नई शुरुआत है, और हर नई शुरुवात इंसान को डराती है पर याद रखो सफलता मुश्किलों के पीछे ही नजर आती है।

Network Marketing Motivation in Hindi

नेटवर्क मार्केटिंग कभी नौकर बनना नहीं सिखाती! यह समाज में अच्छे लीडर्स पैदा करती है।

Motivational Quotes for Network Marketing in Hindi

अगर आप मेहनत कर रहो हो तो एक दिन जब किश्मत का सिक्का उछाला जाएगा तो Head भी आपका होगा और Tail भी।

Motivational Quotes in Hindi for MLM Business

इस network marketing के बिज़नस में आप तभी सफल होते है जब दूसरों को सफल होने मदद करते है।

MLM Business Success Image in Hindi

MLM में आपका आर्थिक विकास ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास भी होता है।

Inspiring Quotes For Network Marketing in Hindi


Network Marketing Quotes in Hindi For Success

जब लोग आपको कॉपी करना स्टार्ट कर दे तो समझ लेना आप सफल हो रहें है।

Multi Level Marketing Thoughts Hindi

आपकी गंदी हैंडराइटिंग भी लोग फ्रेम करवाएँगे, बस उसे एक बार ऑटोग्राफ बनने दो।

Network Marketing Motivational Quote in Hindi

सफल व्यक्ति से कभी कोई उसकी डिग्रियाँ नहीं मांगता, उसका काम ही उसकी सबसे बड़ी उपलब्धि होती है।

Best MLM Quotes in Hindi

मेहनत बहुत लगती है पूरा साम्राज्य बनाने में पर जब बनता है तो महाराजा आप होते हो।

Network Marketing Thoughts in Hindi

सपना एक देखोगे तो मुश्किलें हजार आएँगी, जितना बड़ा होगा संघर्ष सफलता उतना शोर मचाएंगी।

Hindi Motivational Quotes For Network Marketing

जरूरी नहीं आप हर फील्ड में अच्छे हो पर ऐसी एक फील्ड जरूर होना चाहिए जिसमे आप सबके बाप हो।

MLM Quotes in Hindi

जो लोग आपके लिए लिए नेगेटिव है उनके साथ ना अच्छा रहो, ना बुरा रहो! बस उनसे दूर रहो।

MLM Positive Thoughts in Hindi

परीदों को मंजिल मिलेगी यकीनन ये उनके फैले हुए पर बोलते है, अक्सर वो लोग चुप रहते है दुनियाँ में जिनके हुनर बोलते है।

Powerful Business Motivation Quote in Hindi

सपने पूरे करने के लिए आपको समझदार नहीं पागल होना पड़ेगा!

Network Marketing Inspiring Thought in Hindi

Network Marketing Quotes By Famous Entrepreneur

दाड़ी आने से पहले गाड़ी और किसी का पति बनने से पहले करोड़पति आपको सिर्फ नेटवर्क मार्केटिंग ही बना सकती है।

– गौतम बाली

MLM यह नहीं कि आप कितने लोगो को जानते है, बल्कि यह है कि कितने लोग आपको जानते है?

– दीपक बजाज
Network Marketing Quotes For Business

दुनिया में सबसे अमीर और सफल लोग हमेशा नेटवर्क बनाते हैं।

– रोबर्ट टी. कियोसाकी
network marketing quote by Robert Kiyosaki

कुछ लोग हमें फूटबाल कि तरह किक मारते है, और हमें हमारे गोल कि तरफ भेजते है।

– सोनू शर्मा
Network Marketing Quote by Sonu Sharma

अगर मुझे सब कुछ दोबारा स्टार्ट करने का मौका मिले तो मैं नेटवर्क मार्केटिंग से शुरुवात करना चाहूँगा।

– बिल गेट्स(माइक्रोसॉफ़्ट)
बिल गेट्स-नेटवर्क मार्केटिंग

नेटवर्क मार्केटिंग ऐसी इंडस्ट्री है जो देश में फुल प्रूफ-स्टेबल करोड़पति तैयार कर सकती है।

– डॉ. विवेक बिंद्रा
Network Marketing Quotes By Vivek Bindra in Hindi

इतनी मेहनत करो कि जिस महफिल में आप जाओ उसमें आपसे बड़ा कोई ना हो।

– पुष्कर राज ठाकुर
Motivational Quotes for Network Marketing in Hindi

मेहनत इतनी खामोशी से करो कि लोग आपको contact लिस्ट में सर्च करने की बजाए, गूगल पर सर्च करें।

MLM Business Quotes in Hindi

बड़ा नौकर बनने से अच्छा है कि आप एक छोटा मालिक बन जाएँ।

Best Network Marketing Quotes in Hindi

MLM Motivational Quotes in Hindi

मैं अकेला ही सारे जमाने के लिए काफी हूँ,
मेरी हकीकत को मेरे ख्वाब समझने वालों,
मैं तुम्हारी नींद उढ़ाने के लिए काफी हूँ।

नौकरी करके कभी कोई करोड़पति नहीं बन सकता, अमीर बनने के लिए बिज़नेस करना पड़ता है।

यह बिज़नस महान लोगो को ढूँढने का नहीं है ! बल्कि लोगों को महान बनाने का है।

Powerful Network Marketing Quotes in Hindi

ये दुनियाँ गवाह है जिस-जिस पर जग हसा है उसी ने इतिहास रचा है। इसलिए लोगो की परवाह करना छोड़ दो।

Network Marketing Thoughts Hindi with Image

MLM आपको पैसे ही नहीं देता बल्कि कुछ ऐसे लोग भी देता है जो सिर्फ आपके लिए बिना पैसे के काम करते है।

पीठ पीछे बात उन्ही लोगो की होती है, जिनमें कोई बात होती है, क्योकि वो लोग जो आपको सामने से बोलने का दम नहीं रखते पीछे से बुराई करते है।

Motivational Thoughts for MLM

जिंदा वही है जो लगातार मेहनत कर रहा है और रोज कुछ नया सीख रहा है।

जब दुनियाँ आपको कमजोर समझे तो आपका जितना बहुत जरूरी है।


खुद की सेलफ़ी लेने से अच्छा है खुद को ऐसा बनाओ कि लोग आपके साथ सेलफ़ी लें!!

देर से सही पर कुछ कर के दिखाओ वक्त के साथ लोग खैरियत नहीं हैसियत पूछते है।

कामयाबी हाथों की लकीरों से नहीं ! माथे के पसीने से आती है।

माना कि उपर चढ़ना थोड़ा मुश्किल है पर उपर से नजारा शानदार होगा।

कम उम्र में Financial फ्रीडम आपको केवल नेटवर्क मार्केटिंग से मिल सकती है।

ना ex के पीछे भागो,
ना next के पीछे भागो,
ये लड़ाई आपकी है
अपने best के पीछे भागो।

Success in Network Marketing in Hindi

जो मेहनत का नशा करते है उन्हे बीमारी भी सफलता वाली होती है।

mlm motivational quotes in hindi

आप उतना ही बड़ा कर सकते है जितना बड़ा आप सोच सकते है।

हमेशा दूसरों की सफलता की कहानी पढ़ने की बजाए, खुद ऐसा करो कि लोग आपकी कहानी पढ़े।

Best Network Marketing Quotes in Hindi

ज़िंदगी तो मैं अपने हिसाब से ही जीऊँगा, औरों के इशारो पे तो शरकस के शेर भी नाचने लगते है।

Hindi Motivational Quotes For MLM

इतिहास बदलने के लिए पानी से नहीं पसीने से नहाना पड़ता है।

Inspirational Quotes For Network Marketing

इस सोच में कभी अपना समय बर्बाद मत करो कि मेरे पास बहुत समय है।

Chain Marketing Quotes in Hindi

जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हो तो focus काम पर करो लोगो की बातों पर नहीं !

ये जरूरी नहीं कि आपकी उम्र क्या है जरूरी है कि आप किस उम्र की सोच रखते है।

रफ्तार भले ही मेरी धीमी होगी पर, उड़ान मेरी सबसे ऊंची होगी।

Best Network Marketing Quotes in Hindi

ये मत सोच की 2-3 लड़कियां कैसे पटाऊँ, ये सोचो कि 2-3 मर्सडीज़ और BMW की लाइन कैसे लगाऊँ।

Hindi Motivation for Network Marketing

चलता रहूँगा चलने में माहिर हो जाऊंगा, या तो मजिल मिलेगी या मुसाफिर हो जाऊंगा।

जो हो नहीं सकता वही तो कर के दिखाना है, जो कहते थे तुझसे नहीं हो सकता ! उनको उनकी औकात याद दिलाना है।


3 thoughts on “Famous Network Marketing Quotes / नेटवर्क मार्केटिंग कोट्स”

  1. Hello Neeraj Yadav,
    रफ्तार भले ही मेरी धीमी होगी पर, उड़ान मेरी सबसे ऊंची होगी।

    bahut achchhe…

    Reply

Leave a Comment