Famous shayari In hindi / फेमस शायरी हिंदी में

Famous shayari In hindi / फेमस शायरी हिंदी में दोस्तों आज हम कुछ बहुत फेमस शायरी के हवाले से बात करेंगे हमारी हिंदी और उर्दू ज़ुबान में बहुत ही ज़ादा फेमस होने वाली कुछ शायरिया और कुछ हमारे बेतरीन शायर है जिंहोने ये सारा माहौल समल रखा है और वो ही इस शायरी को बहुत ज़ादा फेमस करते जा रहरे है अब तो यहाँ तक है की बहार के मुल्को में भी शायरियो का बहुत अच्छा माहौल बना हुआ है हमारे साथ साथ और भी बहुत मुल्क है जो हमारी इस हिंदी और उर्दू ज़ुबान में लिखी और पढ़ी गई शायरिया बहुत पसंद कर रहे है शायरी अब एक ऐसा नाम हो गया है की लोग अब इनको अपने आप को फेमस करने के लिए अपने यहाँ शादियों पार्टियों में आज कल शायर बुलाये जाते है और एक बहुत ही अच्छा कवी सम्मेलन का महोल तैयार किया जाता है और लोग शायरिया इतनी पसनद करते है की वो कोई भी कवी सम्मेलन नहीं छोड़ना पसंद नहीं करते और बहुत ही दिल से शायरिया सुते है और आज हम अपने दोस्तों के लिए बहुत ही शानदार शायरी जमा की है और हमे अपनी इस कोशिश को आपके सामने रखने के लिए अच्छी से अच्छी शायरी जमा करते है और आप के लिए लाते है ताकि की आप को शायरियो केलिए कही पर भी जाना या परेशान होना नहीं पड़े आपको हमारी इस पोस्ट में आपके लिए फेमस शायरी हिंदी में मिलने वाली है और हमे उम्मीद है की आपको हमारी ये शायरिया पसंद आयंगी चलो फिर पढ़ते है फेमस शायरी हिंदी मेंhttps://www.thepoetryline.in/personality quotes in hindi

Famous shayari In hindi / फेमस शायरी हिंदी में

chalo kuch toofan

हर पहलू जिन्दगी का इम्तिहान होता है
डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालो के कदमों में जहान होता है

आंधियों को जिद है
जहां बिजलियां गिराने की,
मुझे भी जिद है,
वही आशियां बसाने की

कभी जो जिंदगी में थक जाओ तो
किसी को कानो कान खबर भी ना होने देना
क्योंकि लोग टूटी हुई इमारतों की
ईट तक उठा कर ले जाते हैं

जो गिर कर सम्भल जाता है
वो अक्सर ज़िन्दगी को सकझ जाता है

मेरी आवाज को महफूज़ कर लो
मेरे बाद बहुत सन्नाटा होगा

ज़िन्दगी की थकान में ग़ुम हो वो लफ्ज़
जिसे सुकून कहते है

मैंने अपनी मौत की अफवाह क्या उड़ाई
लोग कहने लगे कि आदमी अच्छा था

परवाह मत करो ज़माने की
इसकी तो आदत ही है सताने की

हां में हां भी किसीकी तब तक मिलाओ
जब तक आपकी अंतरात्मा स्वीकार करती है

खुदा को माफी है
तू दे दिया इतना काफी है

Famous shayari In hindi / फेमस शायरी हिंदी में

mohbbat ho to sare aam

मज़ा आ जाये जीने मे.
अगर तुम धड़को मेरे सीने मे

कोई अजनबी ख़ास हो रहा है
लगता है मोहब्बतें एहसास हो रहा है

फर्क पड़ता है इसलिए साथ हु ,
नहीं पड़ता तो कब का छोड़ दिया होता!

फिकर मत करो मै तुम्हे
याद से भूल जाऊंगा

मुझे जिस्मो वाली मोह्हबत पसंद नहीं आती
मगर क्या करूँ जनाब
यहाँ रूह वाली मोहब्बत किसी को पसंद नहीं आती!

दिल मेरा है मगर
धड़कता बस तुम्हारे लिए है

प्यार करना सिखा है….नफरतो का कोई जगह नही,
बस तु ही तु है इस दिल मे, दूसरा कोई और नही

कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम,
आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी

किसी रोज़ याद न कर पाऊं तो खुदगर्ज़ न समझ लेना दोस्तों,
दरसल छोटी सी इस उम्र में परेशानिया बहुत हैं

मुझसे दोस्त नहीं बदले जाते,
चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के भगवान बदल जाते हैं
एक मुराद ना पूरी होने पर

tham Kar Hath Me Sharab

hath me tham kar

एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में
नहीं आता जब तक कि आप
गलत रास्ते पे ना जा रहे हों.

दिल से बात करने मे
और दिल रखने के लिए बात करने मे
बहुत फर्क होता है!

ऐ दिल तू क्यों रोता है…!!!
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है

जो सोना है वो सोना ही रहेगा
जलने के बाद खाक तो बस कोयला होगा

ज़रूरी नही कि जो चुप है
वो कुछ समझते नही

लोग कभी खुश नही रहेंगे आपसे
बस आप कभी मत दुखी होना लोगो से

मनों में भेद आने से
मतभेद का आना ज़ाहिर है

जिस चीज़ की मेरे पास कमी थी
उसके लिए मेरी आँखों में नमी थी
पर जो चीज़ ज़्यादा थी मेरे पास
उसकी मुझे क़द्र कभी नहीं थी

दर्द की कतारों में
जब हमने बहुतों को पाया
तो ज़िन्दगी में मिले अपने दर्द को
बहुत छोटा-सा पाया

कोशिश करो
या तो जीतोगे
या हारने से सीखोगे

Famous shayari In hindi / फेमस शायरी हिंदी में

Famous shayari In hindi

जैसे ही वो रूठे हमसे
हम तो बिलकुल टूटे दिलसे

मिलता बहुत कुछ है ज़िन्दगी में
पर ना जाने क्यूं कुछ ना मिलने पर
उदास होने की आदत है हमें

जिसे डर नहीं है बदनाम होने का
उसका नाम होने में वक़्त नहीं लगता

रिश्तों का दायरा बस इतना रखो कि
वो ना तुम्हारी छीन पाए
और ना तुम उनकी ख़ुशी छीन पाओ

जब हमारे ऊपर किसी का प्रभाव
हावी हो जाता है
तो हमारा खुद का प्रभाव
खुद पर ही प्रभावहीन हो जाता है

मंज़िल की तरफ चलने से
और असफलता निश्चित हो जाती है
चलते चलते रुक जाने से

अकेलेपन का दर्द उससे पूछो
जो महफिलों में भी तनहा महसूस करता हो

मंज़िल की तरफ धीरे चलना
नुक्सानदायक नहीं है
चलते-चलते रुक जाना
नुकसानदायक है

जैसे सिर्फ पानी को देखकर
समुन्दर पार नहीं हो सकता
वैसे ही महज़ सपनों को देखकर
मंज़िल तक नहीं पहुंचा जा सकता

1 सुईं धागा मिलकर
कितने ही कपड़ों को सिलने की
ताकत रखते है
ऐसे ही अगर हम सब मिल जाए
तो क्या क्या नहीं कर पाएगे

Famous shayari In hindi / फेमस शायरी हिंदी में

Famous shayari In hindi

सफलता का राज़ 1 बार और
कोशिश करने में है

आज अपनी आदतों में सुधार करके
हम अपना भविष्य सुधार सकते है

अपने आप को पिंजरे में
बांधने की बजाय
खुद को उड़ने के लिए खुले
आसमान में छोड़ दो

हम खुद अपनी ज़िन्दगी रूपी
नैया के मांझी है
तो इसे सही दिशा में ले जाना
सिर्फ हमारा कर्त्तव्य है

अपने लक्ष्य को बड़ा रखे
और अपने हौसले को तगड़ा रखे

अपने डर को घटाने से
और खुद पे विश्वास बढ़ाने से
हम मंज़िल के और करीब
पहुंचने लगते है

ना किसी को बांधना जानो
ना किसी से बंधना जानो
ये ज़िन्दगी का आसमान तुम्हारा है
बस खुद में पंख लगा उड़ना जानो .

समझ नहीं आता आजकल के लोग
ताने देते-देते बात करते है या
बात करते-करते ताने देते है

जिन लोगों का शौक
उनका काम ही है
उन्हें किसी और शौक
की क्या ज़रूरत

किसी और के लिए अपने आप को
बदलने की ज़रूरत नहीं है
क्यूंकि कही ऐसा ना हो
कि जब आप किसी के लिए बदले
तो वो इंसान ही बदल जाए .

फेमस शायरी हिंदी में

Famous shayari In hindi

हम खुद ही अपना साथ
देने में कतराते है
तो अगर दुसरे साथ ना दे
तो इसमें उनका क्या दोष

साथ रहने के लिए
एक दुसरे कि गलतियों को
सहना होता है
ना की सुधारना होता है

कभी-कभी समझ नहीं आता
कि क्या करू मैं
क्यूंकि ना तो किसी को हमारी
ख़ामोशी भाती है और ना हमारी बाते

लोग आपको ये २ चीजें
बिलकुल मुफ्त में देंगे
एक तो आपके बारे में राय
और दूसरा आप पर इलज़ाम

मोहब्बत में जान की दरकार नहीं होती,
होती है एक बार, बार-बार नहीं होती।
मेहबूब को मनाने की कोशिशें होती है,
और ये कोशिशें कभी बेकार नहीं होती।

हमे समझाया जाता है कि
कोई कुछ बोले तो चुप हो जाओ
पर आज कल के ज़माने में लोग
चुप रहने वालो को कमज़ोर समझ लेते है

लोग कहते है कि
झूठ बोलना बुरी बात है
मगर कभी-कभी स्थितिया
झूठ बोलने के लिए
मजबूर कर देती है .

ना पूछो मुझसे मोहब्बत क्या है,
ये तो मेरे दीवाने दिल की दासता है.
किसी ने पूछा मुझसे कब से जानते हो इश्क़ को,
मैंने कहा मेरा तो इससे सदियों से वास्ता है।

लोगो की तरफ आसक्ति
उन लोगो की होती है
जिनके अन्दर खुद के लिए
प्यार की कमी होती है .

लोग दबाते भी उन्ही को है
जिनको वो दबा सकते है

Har Haseen Lamha Churalo

Famous shayari In hindi

हमेशा खुश रहने की दुआ मत दो मुझे ,
पल-पल मुस्कुराने की सज़ा मुझे मालूम है.
जैसे-तैसे मैं अपने दिनों को बिताता हु,
जनम-जनम जीने की रज़ाए बेफिज़ूल है।

हिम्मत हारने वाले
मंजिलो की जंग भी
हार ही जाते है

जिसके स्वाभाव में दुखी
रहना होता है
उसे कोई सुख सुखी
नहीं कर सकता .

ज़िन्दगी में गलती करने से कभी ना डरना ,
इंसान का स्वभाव ही होता गलती करना।
पुरानी गलतियों से हमेशा सीखते हुए ,
हर बार कोई नयी गलती किया करना।

कभी-कभी समझ नहीं आता
कि मुझमे ही इतनी बुराई है
या दुनियावालों को ही
आदत है बुराई देखने की

जब किसी बात का
जवाब ना हो तो
चुप हो जाना ही सही है
बजाय गलत शब्द बोलने के

ज़िंदगी कोई मंज़िल नहीं,
ये तो बस सुहाना सफर है.
इस सफर का मज़ा लोंगे,
तभी ज़िन्दगी बसर है.

ज़िन्दगी कुछ ऐसी जीयो कि
दुनिया को अपना बना लो
मगर खुद किसी के मत बनो

हम किसी को नहीं बदल सकते
सिवाय खुद के
और अगर खुद में बदलाव कर लिया
तो सब बदले नज़र आएँगे .

ज़िन्दगी में प्यार
बहुत ज़रूरी है,
पर विश्वास के बिना
ज़िन्दगी अधूरी है।

Safar Wahi Tak Hai Jaha Tak Tum

Famous shayari In hindi

आसमां के परींदो से उड़ना सीख लो,
सूरज की गर्मी की तरह तपना सीख लो.
चाहे कैसा भी रास्ता हो मंज़िल का ,
बस सपनों की राहों में चलना सीख लो।

दोस्त का साथ कभी छूट ना पाए ,
दोस्त मुझसे कभी रूठ ना पाए।
दोस्त के साथ सच्ची दोस्ती निभाई है,
मैंने सारी उम्र दोस्ती कमाई है।

दोस्तों के साथ रहकर ,मज़ा बहुत आता है,
समय कब निकल जाता, पता नहीं लग पाता है .
अपने ना होकर भी अपने जैसे लगते है ,
पता नहीं दोस्ती का ये कैसा नाता है

बहुत पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं
तुझे ऐ जिंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं।

Neeraj Yadav

मैं नीरज यादव इस वैबसाइट (ThePoetryLine.in) का Founder और एक Computer Science Student हूँ। मुझे शायरी पढ़ना और लिखना काफी पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button