Formal Letter in Hindi to Principal – औपचारिक प्रार्थना पत्र प्रधानाचार्य के लिए

Formal Letter in Hindi to Principal :- यह तो सभी जानते है की पत्र क्या होता है क्यूंकि अगर हम स्कूल या कॉलेज में पढ़ते है या किसी सरकारी या प्राइवेट दफ्तर में कार्य करते है। तो कभी न कभी ऐसा हुआ होगा की आपको पत्र देने की आवश्यकता पड़ी होगी। कभी आपने दफ्तरों या स्कूल एवं कॉलेज में छुट्टी के लिए पत्र दिया होगा। इस तरह ही आपने कभी प्रधानाचार्य को अपनी मानगो को पूरा करवाने के लिए Formal Letter भी दिया होगा। परंतु अगर आपने हर बार यह पत्र किसी और से लिखवा कर दिया है। तो वह सही नहीं है क्योंकि आपसे पत्र लिखना आना चाहिए। क्यूंकि ज़रूरी नहीं है की हर बार हमारी सहायता के लिए कोई हो। तो अगर आप कर्मचारी है या छात्र है जो अपनी मानगो को पूरा करने के लिए पत्र लिखना चाहते है। तो आज हम बताने वाले है की  औपचारिक प्रार्थना पत्र कैसे लिखेंगे। तो चलिए आगे बढ़ते है।

 Formal Letter in Hindi to Principal

Formal Letter in Hindi to Principal

अगर आप एक छात्र हैं या किसी दफ्तर में कार्य करने वाले कर्मचारी और आप अपनी मांग को आगे ले जाना चाहते हैं और उसे पूरा कराना चाहते हैं। तो आप बहुत आसानी से औपचारिक प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं। छात्र किस प्रकार से Formal Letter in Hindi to Principal लिखेंगे। उसकी जानकारी हमने आपको निम्नलिखित उदाहरण के माध्यम से दी है। जो कि कुछ इस प्रकार है:-

Facebook Account Kaise Banaye In Hindi

नियुक्ति हेतु औपचारिक प्रार्थना पत्र

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय

गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर

कॉलेज,गोराबाजार

गाज़ीपुर

महोदया,

प्रधानाचार्य जी सविनय निवेदन है इस प्रकार है कि मैं गौरव कुमार गत दिनों आपके द्वारा दिए गए हिंदुस्तान पेपर के अंतर्गत गणित के शिक्षक के विज्ञापन के लिए आज यहां उपस्थित हुआ हूँ।

मै आपको यह बताना चाहता हूँ की पिछले 4 सालों से विभिन्न प्रकार की कोचिंग में गणित की अध्यापिका के तौर पर कार्यरत हूं और ऐसे में मेरे द्वारा जितने भी बच्चे पढ़ाए गए हैं। वह सभी अच्छे नंबरों से पास हुए हैं। अतः आपसे मैं विनम्र विनती करती हूं कि स्कूल के अंतर्गत मुझे गणित के अध्यापिका के तौर पर नियुक्ति देने कीकृपा करें। जिससे मैं बच्चों को बेहतर तरीके से गणित पढ़ा सकूं और इस प्रार्थना पत्र के साथ मैंने अपने सभी बायोडाटा और शैक्षणिक प्रमाणपत्रों को भी अटैच किया हुआ है।

आपका विश्वासी

गौरव कुमार

मोबाइल नं:9234 ****36

तबीयत खराब होने पर प्रधानाचार्य को औपचारिक प्रमाण पत्र

सेवा में,

प्रधानाध्यापक जी

आदर्श इंटर कॉलेज

अदालहत,मिर्जापुर

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा दसवीं का छात्र गोरी कुमारी हूं जो पिछले कुछ दिनों से स्कूल आने में असमर्थ है ऐसे में मैं आपको अपनी परिस्थिति से अवगत कराना चाहता हूं, कि बीते सप्ताह तेज बारिश में भीगने की वजह से मुझे तेज बुखार हो गया था। जिसके बाद मेरी तबीयत ठीक नहीं हो पा रही है और डॉक्टर को दिखाने पर पता चला कि मुझे पीलिया हो गया है। जिसका कारण डॉक्टर ने सलाह दी है की मुझे पूर्ण रूप से आराम करना चाहिए। जिस वजह से मै स्कूल नहीं आ सकती हूँ।

इस लिए श्री मान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है, कि मुझे 10 दिन की छुट्टी देने की कृपा करें। जिससे मेरी तबीयत ठीक हो सके और मैं पुनः स्कूल आने लागूं।

आपका का आज्ञाकारी छात्राएं

छात्र गोरी

कक्षा:10A

रोल नंबर- 87

दिनांक:26 /01 /2023

पानी की टंकी सही कराने हेतु औपचारिक प्रार्थना पत्र

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय

नेशनल इंटर कालेज

कासिमाबाद, गाज़ीपुर

महोदय,

प्रधानाचार्य सविनय निवेदन है कि मैं कक्षा नवी का छात्र हूं और हमारे कॉलेज परिसर में गत दिनों से पानी की टंकी खराब है। जिस कारण से हमें काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और हमें पर्याप्त पानी उपलब्ध ना होने के कारण स्कूल में दैनिक दिनचर्या में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

आप श्रीमान जी से हम सभी कक्षा वासियों का विनम्र अनुरोध है, कि तत्काल प्रभाव से हमारे परिसर की पानी की टंकी को मरम्मत कराने का कष्ट करें। जिससे हम सभी को पूर्ण रूप से पानी उपलब्ध हो सकें। सभी पानी से झुंझने वाले लोगो की समस्या का समाधान हो सकेगा।

आपके आज्ञाकारी छात्र

कक्षा 9C

बहन की शादी हेतु अवकाश लेने हेतु औपचारिक प्रार्थना

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय जी

हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज

मैदागिन,चौक

वाराणसी

महोदय जी,

सविनय निवेदन है कि मैं नितिन दिवेदी आपके विद्यालय के कक्षा 11वीं का छात्र हूं और आपको अवगत कराना चाहता हूं की 19 अप्रैल 2023 को मेरे बहन की शादी है। जिसके लिए मुझे लखनऊ जाना पड़ेगा ऐसे में शादियों की तैयारी कराने में मुझे अपने परिवार का हाथ भी बटाना है क्योंकि मैं अपने परिवार का इकलौता लड़का हूं इस कारण मैं आपसे विनती करता हूं, कि मुझे 18 अप्रैल 2023 से 23 जुलाई 2023 तक अवकाश देने की कृपा करें।  ताकि मेँ अपने बहन की शादियों की ज़िमेदारी उठा सकूँ।

आपका आज्ञाकारी छात्र

नितिन दिवेदी

कक्षा:11B

Roll No.54

क्रीड़ा स्थल की मरम्मत कराने हेतु औपचारिक प्रमाण पत्र

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय

सेंट जॉन्स स्कूल

मधौली,वाराणसी

आदरणीय महोदय जी ,

सविनय निवेदन है कि मैं कक्षा 11 वीं की छात्राए नूर आफताब हूं और मैं आपको यह अवगत कराना चाहती हूं कि हमारे कॉलेज कैंपस के अंतर्गत जो क्रीड़ा स्थल मौजूद है वहां की जमीन काफी ज्यादा ऊंची नीची होने के कारण हम लोगों को शारीरिक खेलकूद कार्यों को करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिस कारण बीमारी के फैलने के साथ साथ छात्राओं को चोट भी लग रही  है।

इस कारण आप श्रीमान जी से हम सभी कक्षा की छात्राओं का विनम्र अनुरोध है कि तत्काल तौर पर क्रीड़ा स्थल का निरीक्षण करके उसे बनवाने की कृपा करें। ताकि हम सभी की समस्या का समाधान हो सकें। हम सब आपके सदा आभारी रहेंगे।

आपकी आज्ञाकारी शिष्या

नूर आफताब

कक्षा 11 वीं

दिनांक:7/03 /2023

आज के इस लेख के माध्यम से हमने अपने पाठकों को Formal Letter in Hindi to Principal से जुड़ी जानकारी दी है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और इस लेख के माध्यम से आपने काफी जानकारी हासिल की होगी। यदि हमारे पाठकों का इस विषय प्राचार्य को हिंदी में औपचारिक पत्र से जुड़ा कोई प्रश्न है। तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम एवं टीम सदैव अपने पाठकों की सेवा हेतु तत्पर है।

Leave a Comment