Friendship Shayari in Hindi | फ्रेंडशिप शायरी हिंदी में

Friendship Shayari in Hindi दोस्तों शायरी हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. यदि हमारे कोई मित्र नहीं हैं तो हम एक दिन भी अकेले नहीं रह सकते हैं दोस्ती के बिन ज़िन्दगी अधूरी सी लगती है और एक भी अच्छा दोस्त लाइफ में हो तो लाइफ बहुत अच्छी होती है इस ही लिए लाइफ में दोस्त का होना बहुत ज़रूरी है क्योंकि हम सभी अपने दोस्तों के साथ कुछ गुप्त विचार शेअर करना चाहते हैं. यह फ्रेंडशिप शायरी विशेष रूप से आपके सबसे अच्छे दोस्तों के लिए लिखी गई है. दोस्तों की याद आ रही है तो आज ही उनसे आपकी भावनाओं को बाँटिये ढेरों फ्रेंडशिप शायरिओं को भेजकर और अपने मित्रों को बताइये कि वो आपके लिए क्या मायने रखते हैं आप अपने मित्र को शायरी भेजो वो भी आप को याद करेंगे ही किसी भी अंदाज़ में करे और शायरी से अच्छा क्या होगा दोस्तों को भेजने के लिए अपने दोस्तों से दूर हो जाते है तो लॉन्ग टाइम तक मिल नहीं पते हमे अपने दोस्तों की याद अति है उन को भी हमारी याद आती होगी हो सकता है वो बिजी हो आज हम फ्री है तो हम अपने दोस्तों को याद कर सकते है उन को टाइम मिलेगा तो वो भी हमे याद कर लेंगे इस दोस्ती के लिए हम फ्रेंडशिप शायरी लाय है ताकि आप अपने दोस्तों से शायरी के अंदाज़ में बात कर सको और आगे भी हम इसी तरह से आपके लिए शायरिया लाते रहेंगे love shayari / broken shayari /sad shayari friendship shayari/two line shayari / famlly shayari /brekup shayari /maut shayri /yaad shayri /ma shayari आप अपने दोस्तों को अपनी फमली को किसी को भी ये शायरी भेज सकते हो चले फिर शायरी देख लेते है

Friendship Shayari in Hindi

friendship shayari

ज़िन्दगी हर पल कुछ खास नहीं होती
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती
मिलना हमारी तक़दीर में था वरना
इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती।

तुम दोस्त बनके ऐसे आए ज़िन्दगी में
कि हम ये जमाना ही भूल गये
तुम्हें याद आए न आए हमारी कभी
पर हम तो तुम्हें भुलाना ही भूल गये।

ज़िन्दगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती
दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती
ज़िन्दगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत
अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती।

दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है मुझे,
जैसे-जैसे दोस्तों को आजमाता जा रहा हूँ।

दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले
हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले।

दोस्त होकर भी महीनों नहीं मिलता मुझसे
उस से कहना कि कभी ज़ख्म लगाने आये

आप जिसके वास्ते मुझसे किनारा कर गए
आपसे बच कर वही मुझको इशारा कर गए।

Friendship Shayari in Hindi

तूफानों ​की दुश्मनी से न बचते तो खैर थी​
​साहिल से दोस्तों के भरम ने डुबो दिया​।

दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था
जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था।

साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा
जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा।

तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में
एक दिन जब दोस्ती की आप से तो यूँ लगा
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में।

फ्रेंडशिप शायरी हिंदी में

फ्रेंडशिप शायरी हिंदी में

श्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा
उसे ज़िन्दगी से कोई और शिकायत क्या होगी।

कल न हम होंगे न कोई गिला होगा
सिर्फ सिमटी हुयी यादों का सिलसिला होगा
जो लम्हे हैं उन्हें हँसकर बिता ले दोस्त
जाने कल ज़िन्दगी का क्या फैसला होगा।

उम्मीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे
राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे
महक अपनी दोस्ती की कम न हो कभी
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे।

हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नहीं
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नहीं
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं
और तुम सोचते हो हम दोस्ती निभाते नहीं।

हम वो फूल हैं जो रोज-रोज नहीं खिलते
यह वो होंठ हैं जो कभी नहीं सिलते
हमसे बिछड़ोगे तो एहसास होगा तुम्हें
हम वो दोस्त हैं जो दोबारा नहीं मिलते।

हँसी छुपाना किसी को गंवारा नहीं होता
हर मुसाफिर ज़िन्दगी का सहारा नहीं होता
मिलते है लोग इस तनहा ज़िन्दगी में पर
हर कोई दोस्त तुम सा प्यारा नहीं होता।

वो बात क्या करूँ जिसकी खबर ही न हो
वो दुआ क्या करूँ जिसमें असर ही न हो
कैसे कह दूँ दोस्त आपको लग जाये मेरी उम्र
क्या पता अगले पल मेरी उम्र ही न हो।

अंधेरों के लिए कुछ आफताब माँगे हैं
अपने लिए हमने दोस्त कुछ ख़ास माँगे हैं
जब भी दुआ में कुछ माँगा है खुदा से
तो आपके लिए खुशी के लम्हात माँगे हैं

ऐ दोस्त जब कभी तू बहुत उदास होगा
मेरा ख्याल तेरे दिल के आस-पास होगा
दिल की गहराईयों से जब भी करेगा याद
तुझे हमारे करीब होने का एहसास होगा।

खुशियों का एक संसार लेकर आयेंगे
पतझड़ में भी बहार लेकर आयेंगे
जब भी पुकारोगे आप दिल से ऐ दोस्त
हम खुदा से साँसे उधार लेके आयेंगे।

वो याद नहीं करते हम भुला नहीं सकते
वो हँसा नहीं सकते हम रुला नहीं सकते
दोस्ती इतनी खूबसूरत है हमारी
वो बता नहीं सकते हम जता नहीं सकते।

अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है
जब तू कबूल है तो तेरा सब-कुछ कुबूल है।

Dosti Shayari in hindi

dosti shayari

मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुशिकल नहीं
वो हँसना भूल जाते हैं मुझे रोता देखकर।

छोटी-छोटी शरारतों का अंजाम है दोस्ती
कहे-अनकहे रिश्तों का पैगाम है दोस्ती
दिन-रात की मस्ती का नाम है दोस्ती
लेकिन आपके बिना बिल्कुल बेजान है ये दोस्ती।

खुदा ने अगर ये रिश्ता बनाया ना होता
एक प्यारे दोस्त को मुझसे मिलाया न होता
ज़िंदगी हो जाती हमारी बिल्कुल वीरान
अगर आप जैसे दोस्त को पाया न होता।

खुशी की परछाइयों का नाम है दोस्ती
गमों की गहराईओं का जाम है दोस्ती
एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ
उसकी प्यारी सी हँसी का नाम है दोस्ती।

जब भी साथ बिताया वक़्त याद आता है
मेरी पलकों पर बहते आँसू छोड़ जाता है
कोई और मिल जाये तो हमें न भूल जाना
दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर काम आता है।

यार हर मुखड़े की चमकान होती है
यारी ही सुख-दुःख की पहचान होती है
कोई रूठ भी जाये तो दिल पे मत लेना
क्योंकि दोस्ती जरा-सी नादान होती है

ताज़ी हवा में फूलों की महक हो
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो
जब भी आप अपनी पल्खें खोलो
उन पलखो में खुशियों की झलक हो

जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है
तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये
उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है

उनकी दोस्ती का हर लम्हा बहुत खूबसूरत है
दोस्ती में यादों का सिलसिला बहुत खूबसूरत है
वो हमे हमेशा तन्हाइयो में याद आया करते है
इसलिये तन्हाइयां हमे महफ़िलो से भी ज़्यादा खूबसूरत हैं

अंधेरों के लिए कुछ आफताब माँगे हैं
अपने लिए हमने दोस्त कुछ ख़ास माँगे हैं
जब भी दुआ में कुछ माँगा है खुदा से
तो आपके लिए खुशी के लम्हात माँगे हैं।

ऐ दोस्त जब कभी तू बहुत उदास होगा
मेरा ख्याल तेरे दिल के आस-पास होगा
दिल की गहराईयों से जब भी करेगा याद
तुझे हमारे करीब होने का एहसास होगा।

खुशियों का एक संसार लेकर आयेंगे
पतझड़ में भी बहार लेकर आयेंगे
जब भी पुकारोगे आप दिल से ऐ दोस्त
हम खुदा से साँसे उधार लेके आयेंगे

वो याद नहीं करते हम भुला नहीं सकते
वो हँसा नहीं सकते हम रुला नहीं सकते
दोस्ती इतनी खूबसूरत है हमारी
वो बता नहीं सकते हम जता नहीं सकते।

Yaad Shayari in Hindi

friendship shayari

ये दिन यू ही गुज़र जायँगे
हम दोस्त एक दिन बिछड़ जायँगे
आप नाराज़ ना होना मेरी शरारत से
एक दिन ये पल याद आयगे

अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है
जिसे हम तोड़ भी नही सकते
और अकेला छोड़ भी नही सकते
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा

हम से भी अच्छा कोई दोस्त बना कर देखना
एक बार तुम ज़रा ये आज़मा कर देखना
फिर हम दोनों की दोस्ती में फर्क तू देखना
फिर एक बार हमारी यादों में खो कर देखना

ऐ यार तेरी यारी पर हम गर्व करते हैं
हर समय मिलने की तलब करते हैं
ऐसे दोस्त बहुत कम ही मिलते हैं
जो हमसे मिलने की तलब करते हैं

दिल से निकली बात दिल को छू जाती है
ये अक्सर अनोखी बात रह जाती है
कुछ लोग दोस्ती के मायने बदल देते है
पर किसी की दोस्ती से दुनिया बदल जाती है

ज़िन्दगी इतिहास फिर नही दोहराती
हर पल हर मोड़ पर है दोस्तों की याद आती
ज़िन्दगी दोस्ती के लम्हो में है गुम हो जाती
उन लम्हो को सोच कर हमारी आँखे हैं नम हो जाती

Pyara Aur Saccha Dost shayari

प्यारा और सच्चा दोस्त एक फूल है
अपना तो दोस्ती में एक उसूल है
हम सच्चा दोस्त कभी खोया नही करते
इसे कोई छीन ले तो हमे ये नही कुबूल है

लोगों की जरूरत महफिल में होती है
प्यार की ज़रूरत कलेजे में होती है
बिना दोस्त के अधूरी है हमारी ये महफ़िल
क्योंकि दोस्त की ज़रूरत हर हाल में होती है

ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमत का
हमने खुद की खुशनसीब पाया
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की
खुदा खुद दोस्त बन के चला आया

अगर बात दिल से कही गई हो तो वो दिल को छू लेती है
और कुछ बिन कही बात भी कुछ कह देती है
कुछ लोग तो दोस्ती का मतलब ही बदल देते है
और कुछ की तो दोस्ती से ही ज़िन्दगी बदल जाती है

इस जमाने में रंग रूप देखा जाता है
पर हम दिलो को देखना पसन्द करते हैं
इस जमाने में सपने देखे जाते हैं
पर हम हकीकत देखना पसन्द करते हैं
इस जमाने में लोग एक सच्चा दोस्त ढूंढा करते हैं
और हम दोस्तों में पूरा ज़माना ढूंढा करते हैं

यारी भी क्या अजीब सी चीज़ होती है
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है
जो पकड़ लेते है ज़िन्दगी में दामन इसका
समझ लो के स्वर्ग उनके बिलकुल करीब होती है

Bast Shayari in Hindi

Friendship Shayari in Hindi

कोई कहता है दोस्ती नाश बन जाती है
कोई कहता है दोस्ती सज़ा बन जाती है
पर हम कहते है आपसे
दोस्ती अगर सच्चे दिल से करो
तो दोस्ती ही जीने की वजह बन जाती है

तेरी दोस्ती में ज़िन्दगी में तूफान मचाएंगे
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजायेंगे
अगर तेरी दोस्ती ज़िन्दगी भर साथ दे
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे

हर पल साथ निभाने का वादा करते हैं
हर रास्ते पर साथ चलने का वादा करते हैं
तू हमे बेशक भुला देना लेकिन
हम हमेशा तुझे याद करने का वादा करते हैं

जिंदगी की दौड़ में हम हार गए
सारे गिले शिकवे हम पीछे छोड़ गए
हमने हमारे अनमोल दोस्त को खो दिया
या जिंदगी के सफर में सचमे हम हार गए

Zindagi rahe Na Rahe Shayari

ज़िन्दगी रहे ना रहे दोस्ती रहेगी
पास रहो या दूर रहो यादे रहेगी
अपनी ज़िंदगी मे हमेशा हँसते रहना
क्योंकि तेरी हँसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी

ज़िन्दगी आपकी फूलों की तरह मुस्कुराए
गम की हवा आपको छू भी ना पाय
यूँ तो लाख आय मौसम पतझड़ के
आपकी खुशी का एक फूल भी ना मुरझाये

दोस्ती एक कच्चे धागे की तरह होती है
पर इस धागे से मज़बूत कोई ज़ंजीर नही होती है

दोस्ती एक वो एहसास होता है
जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है
वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है

काश दिल की आवाज़ में इतना असर हो जाए
की हम जैसे याद करे उसको खबर हो जाए
रब से यही दुआ है हमारी
की जिसे आप चाहे वो आपका हमसफ़र हो जाए

सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे
वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे
और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे

दोस्ती को रौशनी की तरह बिखराओ
दोस्ती को फूलो की तरह महकाओ
हमे अपने दिल में बसाओ
हमारी यादो को अपने दिल में सजाओ

तुम बनके यार ऐसे आए ज़िंदगी मे
के हम ये ज़माना ही भूल गये
तुम्हे याद आए ना आए हमारी कभी
पर हम तो तुम्हे भूलाना ही भूल गये

अगर आपकी पलखो पे ख़्वाब रख जाएं कोई
अगर आपकी सांसो पे नाम लिख जाएं कोई
इस लिए ये वादा करो भूलोगे नही हमे
अगर हमसे भी प्यारा दोस्त मिल जाएं कोई

फ्रेंडशिप शायरी हिंदी में

हम उनके ख्याल को कभी मिटा नही सकते
हम कभी उनकी दोस्ती को भुला नही सकते
आज भी याद आती है वो प्यारी प्यारी मस्ती
इसलिये हम अपने दोस्तों को आज़मा नही सकते

सच्चे दोस्त को ढूंढना बहुत मुश्किल है
लेकिन उसे पाकर खोना और भी मुश्किल है
और उस दोस्त को भूल जाना नामुमकिन है

किसी भी झूठे दोस्त से कभी प्रेम मत करना
और एक सच्चे दोस्त को कभी गेम मत करना

जिसे दिल की कलम ओर मोहब्बत की इंक कहते है
जिसे लमहों की किताब ओर यादों का कवर कहते है
यही वो सब्जेक्ट है जिसे friendship कहते है

दोस्ती का गीत हम गुनगुनाया करते है
दोस्ती में कभी हँसते है तो कभी रुलाया करते है
हम कहते है जिंदगी भर साथ निभाएंगे
लेकिन लोग अक्सर बिछड़ जाया करते हैं

हमनें कहा ऐ बारिश ज़रा थम के बरस
जब मेरा दोस्त आ जाये तो जम के बरस
पहले ना बरस की वो आ ना सके
उसके आने के बाद इतना बरस की वो जा ना सके

हम पर विश्वाश करने की कोशिश करना
हम वेबजह किसी का भी दिल दुखाया नही करते
कुछ ऐसा था आप में जो हमे बहुत अच्छा लगा
वरना हम भी यूँ ही किसी को दोस्त बनाया नही करते

दोस्ती एक रिश्ता है जो निभाए वो फरिश्ता है
दोस्ती सच्ची प्रीत है जुदाई जिसकी रीत है
जुदा होके भी ना भूले यही दोस्ती की जीत है

हर मर्ज को दवा की जरूरत नही होती है
कुछ दर्द को दोस्तों के साथ मुस्कुराने की ज़रूरत होती है

उगता हुआ सूरत रोशनी दे आपको
खिला हुआ फ़ूल खुश्बू दे आपको
हम तो खुशी देने के काबिल नहीं
देने वाला हज़ार खुशियां दे आपको

रास्तो की क्या सीमा है ये किसे पता
मंजिल क्या हो ये किसे पता
दोस्ती का हर पल बहुत अनमोल होता है
कब एक दूसरे से जुदा हो जाये ये किसे पता

रातें गुमनाम होती है
दिन किसी के नाम होता है
हम ज़िन्दगी कुछ इस तरह से जीते है
की हर लमहा सिर्फ दोस्त के नाम होता है

दोस्ती का एहसान कुछ इस तरह मैं अदा करूँगा
तू भूल जा मुझे पर मैं हर वक्त तुझे याद करूँगा
दोस्ती से मैंने बस यही सीखा है
खुद से पहले मैं तेरे लिए दुआ करूँगा

यारों के बीच मैं कुछ तो सुनाना पड़ता है
दुःख हटाकर मस्कुराना पड़ता हैं
कभी उनके हम थे यार
आजकल उन्हें याद दिलाना पड़ता हैं

हम उस रब से गुज़ारिश करते हैं
तेरी दोस्ती की ख्वाइश करते हैं
हर जन्म में तेरे जैसा ही दोस्त मिले
तू मिले तो सही वरना ज़िन्दगी ही न मिले

Friendship Shayari in Hindi

हम इस दोस्ती का कर्ज कैसे अदा करेंगे
जब हम ही न रहेंगे तो दोस्ती किससे करेंगे
या रब मेरे दोस्तों को महफूज़ रखना
क्योंकि मेरे दोस्त ही मेरे जीने की दुआ करेंगे

हम तो बस इतना उसूल रखते है
जब हम तुझे कुबूल करते है
तो तेरा सब कुछ कुबूल करते है

यारी किसी की जायदाद नही होती
ज़िंदगी किसी की मोहताज़ नही होती
हमारी सलतनत में देख कर क़दम रखना
हमारी दोस्ती में आने के बाद दोस्ती आज़ाद नही होती

जब दोस्तों की दोस्ती हो तो रोने में भी शान लगती है
दोस्तों के बिना महफ़िल भी श्मशान लगती है
दुनिया में बात तो दोस्ती की है ए मेरे दोस्त
वरना मय्यत और बारात एक समान लगती है

मुरझाए फूल को खुश्बू देना कोई आपसे सीखे
रूठे हुए को मनाना कोई आपसे सीखे
दोस्त बनाना तो हर कोई जानता है
दोस्ती निभाना कोई आपसे सीखे

यारी वो नहीं जो जिन्दगी देती है
यारी वो भी नहीं जो ख़ुशी देती है
अरे सच्ची यारी तो वो है
जो पानी में गिरा हुआ
आंसू का कण भी पहचान लेती है

Friendship Shayari in Hindi

आज भी याद आती है वो स्कूल कॉलेज की दोस्ती
प्यार का जुनून और प्यारे दोस्तों की दोस्ती
आज भी याद आते है वो प्यारे लम्हे
और याद आती है उन प्यारे दोस्तों की दोस्ती

तेरा रिश्ता इस तरह निभायेगें
तुम रोज़ खफा होना हम रोज़ मनाएंगे
पर मनाने से मान जाना
वरना ये भीगी पलखे लेके हम कहा जायँगे

तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हूँ
तुझसे मिले बिना तेरी हर बात बता सकता हूँ
है मेरी दोस्ती में इतना दम
तेरी पलकों का आँसू अपनी पलकों से गिरा सकता हूँ

शायद हमे ही ज़िन्दगी को जीना नही आता है
शायद हमे ही दोस्ती को निभाना नही आता
कुछ लोग हमसे न जाने क्यों खफा रहते हैं
शायद इसलिये क्योंकि हमे किसी को सताना नही आता

दोस्ती एक आईने की तरह है
जो कभी कभी टूट जाती है
पर जुड़ने पर भी दरार पड़ जाती है

वख्त के लमहे परिंदे बन के उड़ जायँगे
पर यादों के निशान छोड़ जायँगे
दोस्त बन कर हम दोस्ती निभायेगें
पर आपके जैसा दोस्त कहा से पाएंगे

दोस्ती वह नहीं है जिसे
आप सबसे लंबे समय से जानते हैं,
दोस्ती वह है जिसने कठिन समय में
आपका साथ नहीं छोड़ा

Leave a Comment