50+ गुड मॉर्निंग अनमोल वचन | Good Morning Suvichar in Hindi

नमस्कार दोस्तों! जब दिन की शुरुआत किसी अच्छे विचार या अनमोल वचन के साथ हो तो सारा दिन अच्छा गुजर जाता है। पूरे दिन में हमारा दिमाग सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ रहता है और इससे आप अपने सभी कामो को अच्छे से कर पाते है। इसलिए जरूरी है है कि जब आप सुबह उठें तो अपने कामो को करने से पहले कुछ अच्छे सुविचार या Good Morning Anmol Vachan पढ़े।

ऐसा माना जाता है कि आपके दिन की सुबह जितनी अच्छी होती है उतना ही अच्छा आपका दिन भी होता है। अब इस अपने पूरे दिन को बेहतर बनाने के लिये आप कुछ अच्छा सुन सकते है, कुछ अच्छा देख सकते है या कुछ अच्छा पढ़ सकते है। आपकी हर मॉर्निंग को बेहतरीन बनाने के लिए, हमने इस पोस्ट में 50 से ज्यादा सुप्रभात अनमोल वचन को जमा किया है।

Good Morning Anmol Vachan

हमेशा इंसान को इंसान के नजरिये तौलिये, दो अल्फ़ाज़ ही सहीं मगर प्यार से बोलिए।

कभी किसी की बुराई मत करो क्योकि बुराइयाँ तो आपके अंदर भी है और बोलना दूसरों को भी आता है।

अपने अनुसार चलने से उतनी गलतियाँ नहीं होती! जितनी गलतियाँ दुनियाँ की सुन कर चलने से होती है।

जीवन में सफलता का असली आनंद तो आपका बिता हुआ बुरा वक्त ही देता है।

ज़िंदगी बड़ी हसीन है इससे प्यार करो। बुरा वक्त भी गुजर जाएगा बस सही वक्त का इंतेजार करो।

दीपक से बहुत अच्छी बात सीखी है- वह दूसरों के लिए जलता है दूसरों से नहीं !

दूसरे आपसे खुश रहे ये ठीक है, पर खुद को खुश रखना आपकी सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है।

हमारा जीवन एक खेत की तरह होता है हम जैसी की बीज(पाप/पुण्य) लगाते है उसी तरह की फसल काटते है।

छोटे-छोटे प्रयास एक बढ़े बदलाव का कारण होते है, इसलिए हमेशा छोटे ही सही पर प्रयास करते रहिए।

ज़िंदगी के कुछ सफर अकेले तय करने होते है, हर सफर में आपको हमसफर मिल जाये ये जरूरी नहीं!

अपनी ताकत का प्रयोग सही समय आने पर सही जगह करना चाहिए, फिर वो दिमाग की हो या शरीर की।

बहुत आसान है किसी के दोष गिनाना, खुद में कोई गलती नहीं हो अगर तो जरूर बताना।


Good Morning Suvichar

बड़ा बनने के लिए झुकना जरूरी है और आगे बढ़ने के लिए गिर कर चलना जरूरी है।

जब दर्द और किसी की कड़वी बात भी मीठी लगने लगे तो समझ लेना आप जीना सीख गए है।

कल के चक्कर में आज क्यो खोये? जिस वक्त में हस सकते है उस वक्त में क्यो रोए!

ईश्वर इंसानियत में बसते है और बेवजह लोग इन्हे मंदिर में ढूंढा करते है।

कभी उन चीज़ों के बारे में मत सोचिए जो ईश्वर से प्रार्थना करने के बाद मिली हो, उनके बारे में सोचिए जो बिना प्रार्थना किए हमे भगवान ने दी है।

ताकत शब्दो में होनी चाहिए, आवाज में नहीं! फूल बारिश में खिला करते है तूफानों में नहीं।


यह भी पढ़े→

Leave a Comment