Good Morning Ki Shayari / गुड मॉर्निंग की शायरी

Good Morning Ki Shayari / गुड मॉर्निंग की शायरी हर इंसान चाहता है की वो सुबह को जब भी नींद से जगे तो उसके मोबाइल में उसके अपने चाहने वालो का कोई न कोई Good Morning का मेसिज हो और एसा होता भी है अगर सुबह को हमे अपने किसी चाहने वालो का मेसिज मिल जाता है या हमारी प्यार का कोई सुबह आंख खुलते ही Good Morning जैसा कोई मेसिज मिल जाये तो दिन बन जाता है पूरा दिन चेहरे पर मुस्कान बहनी रहती है और अगर सुबह ही इंसान खुश उठता है तो चेहरा चमका हुआ ही रहा है ऐसे ही अपनों के साथ ख़ुशी मिलती है और आज हम यही सोचते हुवे अपने दोस्तों के लिए आज ये Good Morning Ki Shayari पोस्ट कर रहे है इस से हम भी किसी अपने को किसी अपने चने वाले को या अपने प्यार को सुबह ही गुड मॉर्निंग मेसिज भेजेंगे तो वो भी खुश रहेंगे और ऐसे ही ख़ुशी का माहौल बना रहता है हम भी खुश रहेंगे और ऐसे हमारे अपने भी खुश रहेंगे|

हम अपने दोस्तों की ये ही सोच को देखते हुवे उनकी ज़रूरत के हिसाब से शायरिया पोस्ट कर रहे है हमे उम्मीद है की हमारी ये कोशिश हमारे दोस्तो के चेहरे की मुस्कान बनने में बहुत काम गर रहेगी और हम यही कहते है की आप के चेहरे पर ऐसे ही सुस्कान बानी रही और इन शायरियो से आप अपने चाहने वालो के चेहरे पर मुस्का बनाये रखे चले फिर देखते है ये गुड मॉर्निंग की शायरी पोस्ट को और हमे ये उम्मीद भी है आप से की आप को ये हमारी पोस्ट बहुत पसंद आएगी और हमारी इन शायरी को अपने दोस्तों में भी शेर करोगे चलो फिर देखते है ये पोस्ट गुड मॉर्निंग की शायरी upset shayari in hindi

Good Morning Ki Shayari गुड मॉर्निंग की शायरी

har subha tumhsri

मुश्किलें आपको खत्म करने के लिए नहीं ,
आपको बनाने के लिए जिंदगी में आती हैं !
Good Morning🌹

जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी जादा आने वाले कल में हो !

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फरियाद होती है

सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो,
मीठी-मीठी परिंदों की आवाज हो,
आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो,
और हमारी जिन्दगी में सिर्फ आपका साथ हो !

जैसे सूरज ने निकलके अपना काम किया ,
मैंने भी Good Morning Wish करके,
अपना काम कर दिया !

नयी नयी सुबह नया नया सवेरा,
सुरज की किरणे हवाओं का बसेरा,
और मुस्कुराता हुआ आपका ये चहेरा,
मुबारक हो आपको ये हँसी भरा सवेरा !

सुबह को सताना अच्छा लगता है,
सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है,
जब याद आती है किसी की तो,
उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है

लबों पर मुस्कान है आंखों में खुशी,
गम का कहीं काम न हो हर दिन लाये आपके लिए,
इतनी खुशी जिनके ढलने की कोई शाम न हो !

भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है !
🌹गुड मोर्निंग🌹

Good Morning Ki Shayari गुड मॉर्निंग की शायरी

good morning ki shayari

हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,
मेरी दुआ है, कि तू जिसे भी मिलें,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहे !
सुप्रभात आपका दिन मंगलमय हो ।

सुबह सुबह जिंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनो को good morning बोलो,
खुशी अपने आप साथ होती है !

वो सुहानी शाम गुजर गई और महकती सुबह आ गई,
दिल जोरों से धड़का और तुम्हारी याद आ पर !
Good Morning🌹

ऐ सुबह तू जब भी आना,
शीयों की सौगात अपने संग लाना,
मिट जाए रात काली गम की,
रंग जीवन में सबके कोई ऐसा जमाना !
सुप्रभात !

न Vodka में मिला ना Red wine में मिला,
हम ढूंढ़ते रहे सुकून को इधर उधर,
वो तो हमें चाय की चुस्कियूँ में मिला !
Good मॉर्निंग

तेरी हर सुबह इतनी सुहानी हो,
दुखो की सारी बातें पुरानी हो,
तेरे चेहरे पर इतनी हंसी हो,
तेरी हंसी की सारी दुनिया दीवानी हो।

हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती है,
चाहूँ न चाहूँ कितना भी यार
सुबह आपकी याद आ ही जाती है !
Good मॉर्निंग

रात की चाँदनी से मांगता हूँ सवेरा,
फूलों की चमक से मांगता हूँ रंग गहरा,
दौलत शोहरत से ताल्लुख नहीं है मेरा,
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा,
🌹सुप्रभात🌹

सुबह की हर धुप कुछ याद दिलाती है !
हर महकती खुशबु एक जादू जगाती है !
कितनी भी व्यस्त क्यूँ ना हो ये जिंदगी !
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है !
सुप्रभात 🌹🌻

दो पल की जिंदगी के दो नियम,
निखरो फूलों की तरह,
बिखरो खुशबु की तरह !!
Good मॉर्निंग

Good Morning Ki Shayari गुड मॉर्निंग की शायरी

good morning ki shayari

रात ने चादर समेट ली है,
सूरज ने किरणे बिखेर दी है,
चलो उठो और धन्यवाद् करो अपने भगवान को,
जिसने हमे ये प्यारी सी सुबह दी है

ईश्वर आपको हमेशा,
खुश रखे, स्वस्थ रखें, मस्त रखें,
और सभी दुखों से दूर रखें,
यही प्रार्थना है मेरी भगवान से

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
सुप्रभात।

सूरज के बिना सुबह नहीं होती,
चाँद के बिना रात नहीं होती,
बादल के बिना बरसात नहीं होती,
और आपकी याद के बिना दोस्त,
दिन की शुरुआत नहीं होती।
शुभ प्रभात

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तनहाइयों से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराईयों से!!
Good मॉर्निंग

उठकर देखिये इस सुबह का नजारा,
हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद और छुप गया हर एक तारा,
कबूल करिए आप गुड मोर्निंग हमारा।

मुबारक हो आपको खुदा की दी ये जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी ये जिंदगी!
गम का साया कभी आप पर ना आये,
दुआ है ये हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएँ!!
गुड मॉर्निंग जी

सुबह-सुबह प्यारे से फूल खिल गए,
पंछी अपने सफ़र पर उड़ गये,
सूरज आते ही तारे भी छुप गये,
लो आप भी मीठी नींद से उठ गये।
शुभ प्रभात

रोज सुबह उठकर ऊपर वाले का नाम लिया करो,
रोज सुबह ताज़ा हवा का जाम लिया करो,
रोज सुबह अपना मोबाईल थाम लिया करो,
रोज सुबह मोबाइल पर हमसे प्यारा सा पैगाम लिया करो।

अब तो तेरी सूरत चाय के धुएँ में भी नज़र आती है,
कूछ इस क़दर खो जाते है तेरे यादों में,
की हर दफ़ा मेरी चाय ठंडी हो जाती है।

गुड मॉर्निंग की शायरी

lakho gum

सुबह की हलकी धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।

खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है,
सुबह की बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है!
सुबह कह रही है जाग जाओ अब नींद से,
आपकी मुस्कराहट के बिना सब अधुरा है!

ऐ सुबह तुम जब भी आना,
सबके लिए खुशियां लाना,
हर चेहरे पर हंसी सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना।

सुबह की हर धुप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबु एक जादू जगाती है!
कितनी भी व्यस्त क्यूँ ना हो ये जिंदगी,
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है!!
सुप्रभात

ज़िन्दगी में सुबह की ताजी हवा और फूलों की महक रहे,
सूरज की पहली किरण और चिड़ियो की चहक रहे,
जब रोज सुबह आप अपनी आँखें खोलें,
तो उन आँखों मे बस खुशियों की झलक रहे।

ख्वाबों के जहाँ से अब लौट भी आओ,
हुई है सुबह अब जाग भी जाओ!
चाँद तारों को अब कह भी दो “बाय”
और प्यारी सी सुबह को करो “हाए“

तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे,
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे,
जब भी टूटने लगें तेरी साँसे,
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे।

आप हर सुबह मुस्कुराते रहो,
आप हर शाम गुनगुनाते रहो,
हम तो खुदा से यही दुआ करते है,
जिससे भी मिलो आप उसकी यादों में रहो।

सुप्रभात ए सूरज मेरे अपनों को ये पैगाम देना,
खुशियों का दिन हंसी की शाम देना!
जब कोई पढ़े प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उनको चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना!!
गुड मॉर्निंग जी

सुबह सुबह आपको एक पैगाम देना है,
आपको सुबह का पहला सलाम देना है!
गुजरे सारा दिन आपका ख़ुशी में,
आपकी सुबह को खुबसूरत नाम देना है!!

गुड मॉर्निंग की शायरी

good  morning ki shayari

हर सुबह नए दिन की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हँस के प्यार से अपनों को सुप्रभात बोलो,
तो दिन भर खुशियाँ अपने साथ होती है।

सुबह-सुबह ये कलियां सब खिल जाती है,
हमे तो तेरी यादों की गलियां मिल जाती है,
तुझसे मुलाकात तो हमारी कभी होती नही,
लेकिन सूरज की पहली किरण के साथ एक आस तो मिल जाती है।

ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो!
जब भी खोलो तुम अपनी पलकें,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो!!

ओस की बूँदें फूलों को भीगा रही है,
ठंढी लहरें एक ताजगी जगा रही है,
आइये और हो जाए आप भी इनमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है.

वक्त और समझ किस्मत वालों को ही मिलती है,
क्यूंकि वक़्त हो तो समझ नही आती!
और समझ आती है तो वक़्त नही होता!!

दुआ पर हमारी यकीन रखना,
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना!
देना चाहते हो अगर खुशियाँ हमें,
तो बस आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना!!

रिश्ते बेशक कम बनाइये,
लेकिन उन्हें दिल से निभाइए!
अक्सर लोग बेहतर की तलाश में,
बेहतरीन को खो देते है!!

सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो,
मीठी-मीठी परिंदों की आवाज़ हो,
आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो,
और हमारी ज़िन्दगी में सिर्फ आपका साथ हो।

मिले वो सब कुछ जिसकी आपको तलाश हो,
हर सुबह के साथ एक नया अहसास हो,
ज़िन्दगी का हर लम्हा पसंद आये आपको,
आपकी हर पल खुशियों से मुलाकात हो.
Good मॉर्निंग

Mithe Bol Boliye Alfaz Me Jaan Hoti Hai

har dhalti sham

मीठे बोल बोलिए क्यूंकि अल्फाजों में जान होती है,
इन्ही से आरती, अरदास और अजान होती है!
ये दिल के समंदर के वो मोती है,
जिनसे इंसान की पहचान होती है!!

हर फूल आपको एक नया अरमान दे,
सूरज की हर किरण आपको सलाम दे,
निकले कभी जो एक आँसू भी आपका,
तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे।

क्या मांगू मैं खुदा से तेरे वास्ते,
सदा खुशियाँ ही रहे तेरे रास्ते!
हंसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह,
खुशबु फूलों का साथ निभाती है जिस तरह!!

जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्तें लेकर आती है,
और जिंदगी की हर शाम,
कुछ तजुर्बे देकर जाती है!!
गुड मॉर्निंग जी

जो उड़ते है अहम के आसमानों में,
ज़मीन पर आने में वक़्त नही लगता!
हर तरह का वक़्त आता है जिंदगी में,
वक़्त के गुजरने में वक़्त नहीं लगता!!

ये ज़िन्दगी हसीन है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक़्त पर ऐतबार करो.

अपने गम की नुमाइश ना कर,
अपने नसीब की आजमाइश ना कर!
जो तेरा है तेरे पास खुद आएगा,
हर रोज उसे पाने की ख्वाहिश ना कर!!

गुड मॉर्निंग की शायरी

हँसी आपकी कोई चुरा ही ना पाये,
कभी कोई आपको रुला ना पाये,
खुशियों के ऐसे दीप जले ज़िंदगी में,
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।

सारा जहाँ उसी का है जो मुस्कुराना जानता है,
रोशनी भी उसी की है जा शमा जलना जानता है!
हर जगह मंदिर मस्जिद और गुरूद्वारे है लेकिन,
इश्वर तो उसी का है जो सर झुकाना जानता है!!

जैसे रात आती है सितारे लेकर,
और नींद आती है सपने लेकर!
करते हैं दुआ हम की आपकी हर सुबह आये,
बहुत सारी खुशियाँ लेकर!!

Jitni Khubsurat Ye Gulabi Subha Hai

good ki morning ki shayri

जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास है,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।

सोचा कुछ पल तेरे नाम करता चलूँ,
एक sms से तुझको सलाम करता चलूँ,
सुबह सुबह तुझको अपनी याद दिला दूँ,
खुशियों की दुआएं तमाम करता चलूँ.

तुम्हारी अदा पे क्या जवाब दूँ,
अपने यार को क्या तोहफा दूँ!
कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवाता,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ!!

भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल!
हंसो और हंसाओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आएगा ये आने वाला कल!!
Good मॉर्निंग

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
देने वाला हज़ार खुशियां दे आपको।
सुप्रभात

जीवन में आपसे कौन मिलेगा,
ये समय तय करेगा!
जीवन में आप किससे मिलेंगे,
ये आपका दिल तय करेगा,
परन्तु जीवन में आप किस-किस के दिल में बने रहेंगें,
ये आपका व्यवहार तय करेगा!!
गुड मॉर्निंग जी

इंसानियत इंसान को इंसान बना देती है,
लगन हर मुशकिल को आसान बना देती है!
लोग यूँ ही नहीं जाते मंदिरों में पूजा करने,
आस्था है तो पत्थर को भगवान बना देती है!!

सारा जहाँ उसी का है जो मुस्कुराना जानता है,
रौशनी भी उसी की है जो शमा जलाना जानता है,
हर जगह मंदिर मस्जिद और गुरूद्वारे हैं लेकिन,
ईश्वर तो उसी का है जो सर झुकाना जानता है।
सुप्रभात

स्वर्ग का सपना छोड़ दो,
नरक का डर छोड़ दो,
कौन जाने क्या पाप, क्या पुण्य,
बस किसी का दिल ना दुखे अपने स्वार्थ के लिए,
बाकी सब कुदरत पर छोड़ दो!!
सुप्रभात

बिकने वाले और भी है,
जाओ जाकर खरीद लो,
हम कीमत से नहीं,
किस्मत से मिला करते है!!

Rat Guzarti Fir Mehkti Subha

good morning ki shayri

रात गुजरी फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
हमने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई।

खिलते है फूल ,जैसे लबों पर हंसी हो,
ना कोई गम ना कोई बेबसी हो!
सलामत रहे जिंदगी का ये सफ़र,
जहाँ आप रहो बस ख़ुशी ही ख़ुशी हो!

चेहरे की हंसी से हर गम को छूपा लो,
बहुत कुछ बोलो पर कुछ ना बताओ!
खुद ना कभी रूठो पर सबको मनाओ,
राज़ है ये ज़िन्दगी का बस जीते चले जाओ!!
सुप्रभात

उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में,
पर बेवजह खुश रहने का मज़ा ही कुछ और है,
इसलिए हमेशा खुश रहो!!

फिर सुबह एक नई रोशन हुई,
फिर उम्मीदें नींद से झांकती मिली,
वक़्त का पंछी घरोंदे से उड़ा,
अब कहाँ ले जाए तूफाँ क्या पता।

शुरूआत करने के लिए महान होने की जरुरत नही,
पर महान होने के लिए शुरुआत करनी पड़ती है,
उठो, और जोश के साथ इस नए दिन की शुरुआत करो!!
Good मॉर्निंग

अवसरों की राह देखने वाले व्यक्ति साधारण होते है!
जबकि असाधारण व्यक्ति अवसरों के जन्मदाता होते है!!

तब तक कमाओ जब तक,
महँगी चीज़ सस्ती ना लगने लगे!
चाहे वो समान हो या सम्मान!!
Good मॉर्निंग

तब तक कमाओ जब तक,
महँगी चीज़ सस्ती ना लगने लगे!
चाहे वो समान हो या सम्मान!!
Good मॉर्निंग

सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी,
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार,
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें,
हमारा sms ले कर आया है ढेर सारा प्यार

चलते रहे कदम… किनारा जरुर मिलेगा,
अन्धकार से लड़ते रहें सवेरा जरुर खिलेगा!
जब ठान लिया मंजिल पर जाना है रास्ता जरुर मिलेग,
ए राही ना थक, चल… एक दिन समय जरुर फिरेगा!!
Good मॉर्निंग

Sunhere Phool Khile Good Morning

good morning ki shayari

पग पग सुनहरे फूल खिलें
कभी ना हो काँटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
बस यही है हमारी मनोकामना!!
Good मॉर्निंग

सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन का एक एक पल हमेशा आपके साथ हो,
दुआ हमेशा निकलती है दिल से आपके लिए,
हजारों खुशियों का खाजाना आपके पास हो!!
Good मॉर्निंग

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही आपकी याद आती है!
खुशियों के फूल हो आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे फ़रियाद होती है!!

फूलों की सुगंध केवल वायु की दिशा में फैलती है,
लेकिन एक व्यक्ति की अच्छाई हर दिशा में फैलती है!!
Very Good मॉर्निंग

फूल बिछते रहे जिंदगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपके चेहरे पर,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी हजार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।

रिश्तों की बगिया में एक रिश्ता,
नीम के पेड़ जैसा भी रखना!
जो सीख भले ही कडवी देता हो पर,
तकलीफ में मरहम भी बनता है!!
Good Morning

हर जलते दीपक तले अँधेरा होता है,
हर रात के पीछे एक सवेरा होता है!
लोग दर जाते है मुसीबत को देख कर,
मगर हर मुसीबत के पीछे सच का सवेरा होता है!!

Good Morning Images Shayari
रात के बाद सुबह आई है,
उठकर देखो सुबह का नज़ारा!
क्या हुआ अगर कल गम में बीता,
आज की सुबह में देखो खुशियों का नज़ारा!
Suprabhat Dosto

गुड मॉर्निंग शायरी फोटो

सवेरे सवेरे हो खुशियों का मेला,
न लोगों की परवाह न दुनिया का झमेला,
परिंदों का शोर हो और मौसम अलबेला,
मुबारक हो आपको आज का सवेरा।

एक सुबह ऐसी भी हो,
जहाँ आँखें जिंदा रहने के लिए नहीं,
पर जिंदगी जीने के लिए खुले!!
Good Morning

सुबह का उजाला सदा तेरे साथ हो,
हर दिन हर पल तेरे लिए ख़ास हो,
दिल से दुआ निकलती है तेरे लिए,
कि मेरा दोस्त कभी भी न उदास हो।

Good Morning Ki Shayari / गुड मॉर्निंग की शायरी

good morning ki shayari

खुदा बुरी नज़र से बचाए आपको,
चाँद सितारों से सजाये आपको!
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ!
खुदा जिंदगी में इतना हंसाये आपको!!
गुड मॉर्निंग जी

Good Morning Shayari for Love
वादा किया है तो जरूर निभायेंगे,
बनके खुशबू तेरा घर महकायेंगे,
हम है तो जुदाई का ग़म कैसा,
तेरी हर सुबह फूलों से सजायेंगे।
शुभ प्रभात।

मीठी मुस्कान, तीखा गुस्सा और नमकीन आंसु!
इन तीन स्वाद से बनी है ज़िन्दगी इसे मजे से जीयें!!
Good Morning

जिंदगी तब बेहतर होती है जब हम खुश होते है,
लेकिन यकीन करो जिंदगी तब बेहतरीन हो जाती है,
जब हमारी वजह से सब खुश होते है!!
सुप्रभात दोस्त

फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
की तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा!!
Good Morning

आई है सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नए जोश की नयी किरण चमके,
विश्वास की लौ सदा जला के रखना,
देगी अंधेरों में रास्ता आपको दीया बनके।
शुभ प्रभात

Leave a Comment