Good Night Shayari In Hindi / गुड नाईट शायरी हिंदी में / गुड नाईट शायरी के इस पोस्ट में आने वाले सभी लोगों का स्वागत है, दोस्तों रात सा समय हो और किसी की यादों में डूबने का मन हो और सुबह भी जल्दी जागने का मन न हो तो इससे अच्छा क्या हो सकता है हमे जब भी किसी को गुड नाईट बोना हो तो हमे इसे से अच्छा कुछ नहीं मिलेगा की हम अपने दॉतो को सोने से पहले गुड नाईट शायरी भेजे और रात को दोस्तों को msg करने का अपना अलग ही मज़ा है रात को मस्ती भी भी हो जाती है और दोस्तों से बात भी और रात को जब पूरा दिन हम थक हार कर लेटते है और फिर अपने दोस्तों से अपने चने वालो से बात करते है तो हमारी थककन और हमारा दिल दिमाग मस्त हो जाता है और थोड़ी मस्ती भी हो जाती है और ऐसे ही कुछ सोच कर हम आज अपने दोस्तों के लिए ये गुड नाईट शायरी लाये है हम ने आपको आपके दोस्तों के लिए ये शायरी पोस्ट की है\
आप इसका पूरा पूरा आन्नद ले और अपने दोस्त अपने प्यार अपने मिलने वालो को सबको ये शेर करो हमे भी कोई न कोई गुड नाईट शायरी भेजे तो हमारा भी मन करता है की हम भी किसी को कुछ भेजे और ऐसे में जब सब नई पुराने दोस्त कुछ टाइम के बाद मिलते है तो कुछ यादे कुछ पुरानी बाटे तजा हो जाती है चलो फिर से कुछ पुराण टाइम याद करते है कुछ गुड नाईट शायरी सेर करते है good morning ki shayari
Good Night Shayari In Hindi / गुड नाईट शायरी हिंदी में
रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं
चाँद की चाँदनी से एक पालकी बनायी है,
ये पालकी हम ने तारों से सजाई है,
ऐ हवा ज़रा धीरे-धीरे ही चलना,
मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी सी नींद आई है
ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
तारों की महफ़िल के सपने दे देना,
छुपा देना तुम अंधेरों को रौशनी से,
इस रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना
गुड नाईट
तन्हा रात में जब हमारी याद सताये,
हवा जब आपके बालों को सहलाये,
कर लेना आँखें बंद और सो जाना,
शायद हम आपके ख्वाबों में आ जाये।
शुभरात्रि।
होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का,
शायद नजर से हमारी बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये।
शुभरात्रि।
मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये जरा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,
अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
जरा अपनी आँखों के परदे गिरा दीजिए
इस कदर हम आपकी मोहब्बत में खो गए,
एक नजर देखा और बस आपके ही हो गए,
आँख खुली तो पता चला देखा एक सपना था,
आँख बंद की और उसी सपने में खो गए।
Good Night Shayari In Hindi / गुड नाईट शायरी हिंदी में
रोज़ आ जाते हो तुम नींद की मुंडेरों पर,
बादलों में छुपे एक ख्वाब का मुखड़ा बन कर,
खुद को फैलाओ कभी आसमाँ की बाँहों सा,
तुम में घुल जाए कोई चाँद का टुकड़ा बन कर
तन्हा रात में जब हमारी याद सताये,
हवा जब आपके बालों को सहलाये,
कर लेना आँखें बंद और सो जाना,
शायद हम आपके ख्वाबों में आ जाये
चाँद तारों से रात जगमगाने लगी,
चमेली भी खुशबू महकाने लगी,
सो जाइये अब रात हो गई काफी,
अब तो मुझे भी मीठी नींद आने लगी।
रात को रात का तोहफा नहीं देते,
फूल को फूल का तोहफा नहीं देते,
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है,
लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नहीं
हम ना होते तो आप खो गए होते,
अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते,
हम तो आपको GOOD NIGHT
कहने के लिए उठे है,
वरना हम अब तक सो रहे होते
Good Night Shayari In Hindi / गुड नाईट शायरी हिंदी में
प्यारी सी रात हो
बस एक तू मेरे साथ हो सनम
बाँहों में तुम ले लो हम को,
और मोहब्बत बेशुमार हो
अभी अभी चाँद ने मुझसे कहा,
बाहर निकलकर देखो कितना प्यारा नज़ारा है,
मैंने कहा रूक पहले गुड नाईट कह दूँ उसे
जो दुनियां में मुझे सबसे प्यारा है ।
चाँद ने चांदनी बिखेरी है,
तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हे शुभ रात्रि,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।
वादा करो आज भी ख़्वाबों में आओगे!
रात भर अपने साथ चाँद पर ले जाओगे।
कितनी दिल नशी ये रात आई है !
आपकी ही मेरे लवो पे बात लाई है,
हमने तो बहुत कोशिश की सोने की,
लेकिन फिर मुझे आपकी याद आई है।
दिन गुजर गया है बहुत रात हो गई है
आज आप सोजाओ,
कल फिर मिलेंगे हँसते हँसते
रात को चुपके से आती है एक परी
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी
कहती है सपनो के आगोश में खो जाओ
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ !
हर रात आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने बाला हो,
आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे,
ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो
हर रात आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने बाला हो,
आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे,
ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो
चांद के लिए सितारे अनेक है,
पर सितारों के लिए चांद एक है,
आपके लिए तो हजारों होंगे परन्तु !
हमारे लिए तो आप हजारों में एक हैं
Good Night Shayari In Hindi / गुड नाईट शायरी हिंदी में
हम कभी आपसे खफा हो नही सकते,
वादा किया है तो बेवफा हो नही सकते,
आप भले ही हमे भुलाकर सो जाओ
लेकिन हम आपको याद किए बिना
सो नही सकते!
नींद का साथ हो सपनों की बारात हो,
चाँद तारे भी साथ हो,
और कुछ रहे या ना रहे
पर हमारी यादें आपके
“ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आये !
ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाने आयें,
आपको इतने प्यारे सपने आये कि नींद में भी,
आप हकीकत में मुस्कुराओ।
हर कोई सो जाता है कल के लिए,
मगर ये नही सोचता की,
आज जिसका दिल दुखाया है,
वो सोया होगा या नही
मीठी मीठी याद पलकों में सजा लेना,
साथ गुजरे पल को दिल मैं बसा लो,
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो,
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना
रात का चाँद आसमान मे निकल आया है,
साथ मे तारो की बारात लाया है,
जरा आसमान की तरफ देखो वो आपको,
मेरी ओर से गुड नाईट कहने आया है
“देखो फिर रात आ गयी ,
गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारों की पनाह में ,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी
गुड नाईट शायरी हिंदी में
आँखे भी मेरी पलकों से सवाल करती है
हर वक्त आपको ही याद करती हैं !
जब तक न कहें Good Night आपको ,
कम्बक्त सोने से भी इंकार करती है
तेरे पैगाम के इंतजार में दिन गुजार दिया,
अब रहने देना ख्वाबों में मिल लूँगा रात में
जिन्हें सपना देखना अच्छा लगता है,
उन्हें रात छोटी लगती है I
और जिन्हें पूरा करना अच्छा लगता है
उन्हें दिन छोटा लगता है
जो मिल गई उसे फिर खोने नही देना,
हंसते हुए चेहरे को कभी रोने नही देना,
हम तो सात जन्मों के लिए बस तुम्हारे हैं,
यह दिल हमें किसी और का होने नही देना
सपनों से प्यार करने वालों को
अक्सर रात को नींद नहीं आती
शौक नहीं ख्वाब हैं,
जो रात को सोने नहीं देते
जो अपने आप को रातों रात बदलते हैं,
वही दिन के उजाले में चमकते हैं
कभी अपने सपनों को हकीकत की दुनिया दिखाओ,
खुद को इस दुनिया में आज़माओ,
दुनिया में सबसे अलग अपनी पहचान बनाओ
फिर देखो दुनिया कैसे तुम्हें फॉलो करती है
आज आपकी रात की
अच्छी शुरुआत हो, रात भर
खूबसूरत सपनो की बरसात हो,
जिन्हें आपकी निगाहें हर वक्त
ढूंढती रहती हैं, खुदा करे आपसे
उनकी सपनो में मुलाकात हो
भूल से कोई भूल हुई तो
भूल समझ के भूल जाना
पर भूलना सिर्फ भूल को
भूल से भी हमे ना भुला जाना
दीपक रात भर अँधेरे से लड़ता है
तभी उजाला करता है,
तुम भी लड़ो और उजाला करो
रात नहीं सपने बदलते हैं,
मंजिल नहीं कारवां बदलता है,
जज़्बा रखो हमेशा जीतने का,
क्यूंकि नसीब बदले न बदले,
लेकिन वक्त ज़रूर बदलता है
जो मेहनत का सूर्य
अस्त नहीं होने देते
वही सफलता का
सूर्य उदय देखते हैं
गुड नाईट शायरी हिंदी में
रात को चुपके से आती है एक परी
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी
कहती है सपनो के आगोश में खो जाओ
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ।
चांद के लिए सितारे अनेक है..
पर सितारों के लिए चांद एक है।
आपके लिए तो हजारों होंगे परन्तु
हमारे लिए तो आप हजारों में एक हैं
जिनको सफल होने का जूनून होता है
वो हमेशा समय पर उठते हैं
नन्हे से दिल में अरमान कई रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान सही रखना
अच्छे नही लगते जब होते हो उदास,
इन होठों पर सदा मुस्कान वही रखना
लाख बंदिशें लगा ले ये दुनिया हम पर
मगर दिल पर हम काबू नही कर पाएंगे
वो लम्हा आखिरी होगा हमारी जिंदगी का
जिस पल हम तुझे इस दिल से भूल जायेंगे
हर रात मेरा नाम बोलकर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ कर सोया करो,
हम भी आयेंगे तुम्हारे ख्यालों में
इसलिए थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो
मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये ज़रा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,
अब नही होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
ज़रा अपनी आंखों से परदे तो गिरा दीजिए
टूटा हुआ फूल फिर नही खिलता,
नसीब बिना कभी कुछ नही मिलता,
लोग तो मिलते हैं राह में बहुत से हमे,
पर हर कोई आप जैसा नही मिलता
हो चुकी रात बहुत अब सो भी
जाइये जो है दिल के करीब
उसके ख्यालों में खो भी जाइये,
कर रहा होगा कोई इंतजार आपका,
ख्वाबों में ही सही अब मिल तो आईये