Happy Diwali Wishes in Hindi | दिवाली की शुभकामनाएं हिंदी में

आपके परिवार में यूँ ही खुशियों के दीपक जलते रहें और राम जी कृपा बनी रहे। क्या आप इस दीपावली पर अपने दोस्तों और परिवार वालो को Happy Diwali Wishes in Hindi देना चाहते है? यहाँ है दिवाली 2023 के लिए सबसे अच्छे और लेटेस्ट Deepavali Wishes का कलेक्शन सिर्फ हिंदी में।

Keep the lamp of happiness in your family like this and Ram Ji be kind. Do you want to give Diwali wishes to your friends and family? So here you will get all collection.

Happy Diwali Image in Hindi
Happy Diwali Image in Hindi

Happy Diwali, दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं 💐

इस बार दीपावली पर शुभकामनाओं की कमी ना पड़ जाये इसलिए- 2023 की सबसे बढ़िया दिवाली ग्रीटिंग्स का हिंदी कलेक्शन। बेस्ट, यूनिक, नई, लेटेस्ट और पॉपुलर happy Diwali wishes in Hindi font कलेक्शन →

  • ना रहे दौलत का घमंड,
    ना रहे कमी किसी चीज की,
    रहे तो बस ‘दिल में प्यार’ करते है कामना इसी की।
    !! हैप्पी एंड स्वीट दिवाली !!
  • जगमगाएगा संसार सारा,
    होगी खुशियों की बारिश,
    हे भगवान! सभी को सब देना,
    जिनको है जिसकी ख़्वाहिश।।
    ! दिवाली की खूब बधाइयाँ !
  • खुशियों के दीप जगमगाते रहे,
    घर के सभी चेहरे मुस्कुराते रहे,
    इस दिवाली हो आप पर लक्ष्मी जी की कृपा…
    और आपका घर आंगन महकता रहे। ।
    । । दिवाली की शुभकामनाएं । ।
  • अगर हो कोई गम भुला देना दिवाली से पहले,
    शिकवा सुलझा लेना दिवाली से पहले,
    नाराज़ को मना लेना दिवाली से पहले,
    खुशियां है बाटना, खुश हो जाना दिवाली से पहले।।
  • धन-धान्य की कभी न हो कमी,
    इस दीपावली किसी की भी,
    आँखों में ना हो नमी।।
    इस आशा के साथ आपको और आपके परिवार को
    – शुभ दिवाली ! 🎉 !
  • आपका परिवार कभी किसी ख़ुशी के लिए ना तरसे!
    इस दिवाली मां लक्ष्मी की अपार कृपा आप पर बरसे । ।
    -दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं !
  • घर का हर कोना चमका दो,
    लाओ फूलो की माला !
    और आंगन सजा दो…!
  • दीपक करें दूर मन का अंधकार,
    खुशियाँ लेकर आया दिवाली का त्यौहार !
    ।। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ।।
  • आई रे आई दिवाली आई,
    ढेर सारी खुशियां है लाई ,
    आओ जलाये दीपक!
    आपको दिवाली की बधाई।।

Happy Diwali Wishes in Hindi


Happy Diwali in Advance, हैप्पी दिवाली इन एडवांस

इस बार अपनों को एडवांस में Diwali ki Shubhkamanaye भेजे। और अपनों के साथ प्यार बाटें।

  • चमकता रहे आपका घर संसार,
    आपके घर में हो खुशियों का भंडार,
    मेरी तरफ से आपको हैप्पी दिवाली इन एडवांस ! !
  • मिटा देना सारे गम, लगाना अपनों को गले,
    माँ लक्ष्मी की कृपा ऐसी बरसे आप पर,
    आपको धन-दौलत और खूब खुशियाँ मिले ।।
    ! एडवांस में दीवाली की शुभकामनाएं !

Diwali Sandesh in Hindi, हैप्पी दिवाली मैसेज

पेश है-टॉप हैप्पी दिवाली मैसेज (Diwali messages in Hindi 2023)। अपने दोस्तों और परिवार के लोगो के साथ इन्हे व्हाट्सएप, फेसबुक पर शेयर करके Diwali के best messages in Hindi सेंड करें।

Diwali Shayari Wishes in Hindi

  • हर तरफ हो खुशियां,
    आपका दामन ना हो खाली,
    हमारी ओर से आप सभी को- हैप्पी दिवाली
  • सजा हुआ है आज सारा संसार,
    मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार।
  • सभी के घर रहें रोशन-अमीर हो या गरीब ?
    हृदय रखे बड़ा क्यों बनाये किसी को रकीब।।
  • अँधेरा हुआ दूर रात के साथ,
    नयी सुबह आई दिवाली के साथ,
    अब आंखे खोलो देखों एक संदेश आया है,
    दिवाली की शुभकामना साथ लाया है !
    शुभ दिवाली !!

Shubh Diwali Messages For Family

हमारा परिवार हमारी जिंदगी का सबसे इम्पोर्टेन्ट हिस्सा होता है। इस दिवाली पर अपने परिवार वालो के चेहरे पर खुशियां देखने के लिए आप उन्हें ये Diwali की गुड एंड हैप्पी Wishes भेज सकते है। इससे आपकी और आपके फैमिली मेंबर्स की हैप्पी दिवाली होगी।

  • दीपों की रौशनी से आपका संसार खुशियों से भर जाये,
    माँ लक्ष्मी सारे काम करे सिद्ध, आप पर कोई आंच न आये !
  • इस दिवाली !
    आप पर श्री राम जी का आशीर्वाद बना रहे,
    इस कामना के साथ आपको और आपके परिवार को-शुभ दीपावली।।
  • सदा रहें आप खुश,
    मुस्कुराएँ आपका परिवार।
    आपकी दिवाली हो बेहतरीन,
    आपके जीवन में आये बहार।।
  • जगमगाते दीपों की रौशनी के साथ ये दीपावली
    आपके घर आंगन में खुशियों की बौछार लाये- शुभ दिवाली।
  • मां लक्ष्मी आपको बल, बुद्धि, सुख-समृद्धि,
    ऐश्वर्य और संपन्नता प्रदान करें!-Happy Diwali
  • धन की ना हो कोई कमी, कुबेर का हो आशीर्वाद,
    आपका व्यापार बढ़े दिन रात और हो खूब लाभ।

Janmashtami Messages, Wishes, and Quotes in Hindi


Happy Diwali Wishes in Hindi Font

अपने सभी सगे संबंधियों को हिन्दी में दीपावली की बधाइयाँ देने के हमने आपके लिए हिन्दी फॉन्ट में दिवाली विशेस जमा किए है ।

  • दिवाली है आई,
    अपने संग, अपनों का प्यार है लाई।
    सुन मेरे भाई सुन मेरी माई,
    सभी को दिवाली की लाखो बधाई
  • ऐसे मनाये दिवाली, दिल में बहार छाए,
    सभी के घर हो खुशियां खूब लक्ष्मी आये,
    दुखो से ना हो सामना ऐसी धूम मचाये।
    इस कामना के साथ आपको शुभ दिवाली।।
  • मान लो की मैं माचिस, और तुम पटाखा,
    आओ साथ मिलकर मचाये, धूम धड़ाका !!
  • किसी के आँखों में ना हो आंसू,
    ऐसी हो आप सब की दिवाली।
    !! शुभ दिवाली !!

Diwali WhatsApp Status, दिवाली स्टेटस

इस दिवाली पर सबसे अच्छे व्हाट्सएप स्टेटस लगाने के लिए हमने तैयार किये है कुछ शानदार कोट्स, व्हिसेस और ग्रीटिंग्स। इस सेक्शन में आप पाएंगे- Best Deepavali wishes for Whatsapp.

shubh deepavali image in hindi
Shubh Deepavali Image in Hindi
  • सुख-समृद्धि लिए माँ लक्ष्मी आये आपके द्वार,
    आपको मिले बहुत सारी खुशियां और अपनों प्यार,
    इसी तरह मजे से बीते दिवाली का त्यौहार।।
    -दिवाली की ढेरो बधाइयां
  • पटाखों की आवाज से गूंजे आसमान,
    फुलझड़ी की फुलवारी से रोशन हो हर आंगन।
    आपको हैप्पी दिवाली
  • दीप जगमगाते रहे,
    सबके घर झिलमिलाते रहे…
    साथ हो सब अपने,
    और सब यूँही मुस्कुराते रहे ।।
    -हैप्पी दीपावली ।
  • दीप से दीप जले तो हो दिवाली,
    उदास चेहरे खिलें तो हो दिवाली…
    बाहर की सफाई तो हो बहुत चुकी,
    दिल से दिल मिले तो हो दिवाली…!
    ।। शुभ दिवाली ।।
  • आओ मनाएं दिवाली,
    करें दूसरों की मदद
    आज भूके को खिलाये खाना…
    और करें दिल गदगद।
    ! दीपावली मुबारक !
  • माँ लक्ष्मी का हो आशीर्वाद,
    कुबेर आये आपके घर,
    जीवन हो खुशहाल आपका,
    दे ऐसा वर।।- Happy Diwali
  • दिवाली आये तो झूमे,गाए, बजाये, धूम मचाये !
    ये त्यौहार है अनोखा, जो सबके दिलो को खूब भाए !! हैप्पी दिवाली
  • दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
    पटाखों की गूंजो से आसमान रोशन हो,
    ऐसी आये झूम के यह दिवाली, हर तरफ खुशियों का मौसम हो……!!!!

Happy Diwali Image, दिवाली इमेज

  • ” माँ लक्ष्मी की कृपा और भगवान गणेश का आशीर्वाद आप पर बना रहे।
    आपके सभी काम पुरे हो इसी मनोकामना के साथ
    आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाऐं।। “
Diwali Wishes Image in Hindi
Diwali Wishes Image in Hindi
  • हँसते-मुस्कुराते दीपक तुम जलाना,
    जीवन में नयी खुशियों को लाना,
    दुःख दर्द अपने भूल कर…
    सबको गले तुम लगाना ।।
    – शुभ दिवाली !!
Diwali wishes image in Hindi
दिवाली इमेज हिन्दी में
  • मिले आपको खुशियां हजार,
    खुशियों से भरा रहे आपका परिवार,
    मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार।
Happy Diwali Images For Family
Happy Diwali Images For Family
  • दिवाली के इस पर्व पर
    आपके घर दीप जगमगाते रहें
    और आप हमें यूँ ही याद आते रहें।
Diwali Messages Image in Hindi
Diwali Message Images in Hindi

Diwali Wishes For Indian Army

हमारी भारतीय सेना बॉर्डर पर दिन-रात हमारी रक्षा करती है। कई सैनिक दीपावली के त्यौहार पर अपने घर नहीं आ पाते। इसलिए हमारा कर्त्तव्य बनता है कि हम Diwali Wishes भेजे। हमने यहां अपनी Indian Army के लिए best Deepavali wishes Hindi में, Indian army Diwali status in Hindi लिखे है।

diwali wishes for indian army images
Diwali Wishes for Indian Army Images
  • सलाम है देश के रखवालों को,
    जो देश की सीमा पर बंदूकों 🔫 से दिवाली मानते है,
    हमारे ऐसे वीर जवानो को →
    ! दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं !🎆
  • जब हम दिवाली मना रहे होंगे,
    वे दुश्मनों की गोलियां खा रहे होंगे,
    और उन्हें धुल चटा रहे होंगे।। जय हिन्द ।।
  • दीपावली के दिए से और
    हमारे सैनिकों के साहस के,
    कारण ही देश का भविष्य उज्जवल है- शुभ दिवाली !
  • मेरे और मेरे परिवार की ओर से देश के
    फौजी भाइयों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें
    आप पर माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहे ।।
  • हमारी शांति की दिवाली सिर्फ इनके कारण है,
    जो ऐसे शुभ अवसर पर भी बार्डर पर सीना ताने खड़े है।
    देश के सुरक्षा प्रहरियों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें।।

Diwali Status Shayari in Hindi

दीपावली 2023 पर दोस्तो को स्टेटस लगाने के लिए ये शायरियाँ सेंड करें । यहाँ उन्हे बेस्ट दिवाली स्टेटस शायरी का कलेक्शन मिलेगा।

  • ये दिवाली आपके लिए समृद्धि लाये,
    आप यूँ ही खुशियों के दीपक जलाये।।

Leave a Comment