यूँ तो भाई- बहन के प्यार को बयां कर पाना मुश्किल है, पर रक्षा बंधन(Rakshabandhan) इस प्यार में निखार लेकर आता है। यही कारण है कि हम सभी रक्षा बंधन हर साल अपने भाई-बहनो के साथ इतने प्यार से मनाते है। हर साल की तरह इस बार भी अपने-अपने भाई-बहनो के साथ खुशियां बाटने के लिए रक्षाबंधन पर सभी बहने अपने भाई को राखी(Rakhi) बांधती है। जो उनके बीच विश्वास और प्यार के बंधन को बताता है। रक्षाबंधन पर हम अपने भाई- बहनों, परिवार और दोस्तों के साथ Rakshabandhan messages शेयर करते है। इसलिए हमने आपके लिए कुछ बहुत अच्छे Happy Rakshabandhan Messages In Hindi सेलेक्ट किये है जिन्हे आप अपने भाई-बहनो, परिवार के लोगो या दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें रक्षाबंधन पर बधाइयाँ दे सकते हो।
Rakshabandhan Messages in Hindi
- साथ पले और साथ बड़े है,
खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई-बहन का प्यार बड़ाने आया है,
राखी का त्यौहार।
-Happy Rakshabandhan
- सावन की रिमझिम फुहार है,
राखी का त्योहार है,
भाई और बहन की मीठी तकरार है,
इसी में झलकता इनका प्यार है।
-Happy Rakhi
- चन्दन की डोरी फूलों का हार,
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार,
जिसमे है भाई-बहन का प्यार।।
-रक्षाबंधन की शुभकामनाएं 2020
- ये लम्हा कुछ खास है,
जिसमे भाई-बहन का साथ है।
प्यार के इस रिश्ते में और प्यार बढ़ाने,
आया रक्षाबंधन का त्यौहार है ।।-Happy Rakhi
- लड़ना-रूठना इस रिश्ते की शान,
रूठ कर एक दूसरे को मानना ही तो हैं इस रिश्ते का मान,
भाई-बहन में बसती हैं एक दूसरे की जान,
भाई करता हैं, पूरे बहनों के सारे अरमान,
–Happy Rakshabandhan 2020
Rakshabandhan Messages for Brother in Hindi
हर भाई(Brother) अपनी बहन की ताकत होता है । हर भाई को अपनी बहन से और हर बहन को अपने भाई से बहुत प्यार होता है। इस रक्षा बंधन(Rakshabandhan) बहने अपने भाई को राखी की शुभकामनाये दे सके इसलिये हमने आपके लिये बहुत सारे प्यारे-प्यारे Happy Rakshabandhan messages for brother in Hindi को जमा किये है।
- ओ भैया बहन मांगे सिर्फ प्यार-दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
ये रिश्ता बना रहे यूँ हीं…
आपको मिले खुशियां हजार।
-हैप्पी राखी भाई
- खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पे बस खुशियों का पहरा है,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को…
क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा हैं..
- बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार…
- खुश किस्मत है वो बहन जिसके सर पर उसके भाई का हाथ होता हैं।
हर परेशानी में उसके साथ होता है।
लड़ना झगड़ना और फिर मना लेना यही तो भाई बहन का प्यार होता है
–Happy Rakshabandhan
- पहले बहन ने बाँधी राखी,
फिर तिलक लगाया,
मीठे रसगुल्ले खाकर,
फिर भाई मुस्कुराया।-Happy Rakshabandhan Bhai
- मेरा भाई चंदा से भी प्यारा, मेरा भाई सूरज से भी न्यारा।
भाई ने दिया इतना प्यार, ये जीवन मैने उसपर वारा।
माँ ने दिया जीवन मगर, तुमने ही उसे संवारा।
राखी के दिन दुआ है मेरी, खुशियों से भर जाये उसका जहां सारा।
- सब से अलग हैं भैया मेरा,
सब से प्यारा है भैया मेरा,
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा |
- दूर हो जाने से…
भाई-बहन का प्यार कम नहीं होता,
तुझे याद ना करूँ भैया
ऐसा कोई दिन नहीं होता।
-हैप्पी रक्षाबंधन भैया
Rakshabandhan Messages for Sister in Hindi
भाई के लिए उसकी बहन उसकी बहुत बड़ी ताकत होती है जो अपने भाई के जिंदगी के हर फैसले में उसके साथ रहती है। इसलिए भाई भी अपनी बहन की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहता है। हर भाई अपनी बहन को राखी की शुभकामनाएं दे इसलिए आपके लिए हमने Happy Rakshabandhan messages and shayari for sister लिखे है।
- ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं…
- फूलो का तारों का सबका कहना है
एक हजारो में मेरी बहना है
सारी उमर हमें संग रहना है
ये तुम्हारे प्यारे भाई का कहना है।
- गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहन
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहन
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है।
- आज का ये दिन बहुत खास है,
बहना तुझे मुझसे बड़ी आस है,
इसलिए तेरे लिए बहुत कुछ मेरे पास है,
तेरी खुशियों के लिए तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
- कितना मिला है प्यार तुझसे?
कैसे करूँ बहन लफ्जों में बयां,
बस तू यूँ ही मुस्कुराती रहे,
यही है तेरे भाई की दुआ।-Happy Rakhi Bahan