Heart Broken Shayari / हार्ट ब्रोकन शायरी

Heart Broken Shayari / हार्ट ब्रोकन शायरी दोस्तों हम सब को कभी ना कभी किसी ना किसी से बहुत खास लगाओ हो जाता है जिसको हम जल्दी से नहीं छोड़ पते है और उसकी को हम प्यार बोलते है अगर आप को ही इस तरह का कोई लगाओ है किसी से और आप आप अपने मन की बात नहीं बोल पते है या किसी बात से डरते है तो ाको चाहुये की आप शायरी का सहारा ले क्यू की शायरी एक ऐसी ज़ुबान है जो की आज के टाइम में बहुत ही ज़ादा पसंद आने वाली चीज़ है आज के टाइम में सब को शायरिया बहुत पसंद है और सबस अच्छी बात ये है की हम शायरी में अपने दिल की बात बोल सकते है बिना किसी टेंसन के बिना किसी डर के जो हमारे दोस्त अपने दिल की बात बोलने से डरते है आज हम अपने उन दोस्तों के लिए एक बहुत ही बेहतरीन तोफा लेकर आये है हमने आप के लिए ये चुनिंदा शायरिया जमा की है और आपके लिए ये शायरी आज हम आप तक पोहचने का काम कर रहे है आप हमारी इस हार्ट ब्रोकन शायरी से जो आप को बिच रह में छोड़ कर या आप का दिल तोड़ कर गए है ये हार्ट ब्रोकन शायरी आप उनके साथ शेयर कर सकते है और बता सकते है की वो आपको तनहा कर के चले गए है और आज भी उनको कितना मिस करते है या फिर जो वक़्त अपने साथ गुज़ारा उसकी याद भी दिलवा सकते है चले फिर देखते है ये हार्ट ब्रोकन शायरी Maa Love Shayari

Heart Broken Shayari / हार्ट ब्रोकन शायरी

Heart Broken Shayari

जिसको आज मुझमें हजारों गलतियां नजर आती हैं !
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो !

अगर पसंद नहीं मेरा साथ तोह दूर हो जाओ,
यूँ हर रोज बिजी होने का बहाना मत बनाओ !

अनजाने में ही सही,
एक नेक काम करते रहे,
उनको करते रहे आबाद,
खुद को बर्बाद करते रहे

लोग प्यार में बड़ी बड़ी बातें करते हैं,
और फिर एक दिन छोड़ कर चले जाते हैं

पहले मुझे भी इश्क का नशा था दोस्तो पर,
जब से दिल टूटा है नशे से इश्क हो गया

जल्द महसूस होगा तुम्हे,
कि मेरा होना क्या था,
और मेरा ना होना क्या है

खुश नसीब हैं बिखरे हुए यह ताश के पत्ते,
बिखरने के बाद उठाने वाला तो कोई है इनको

किसी शक्स की आदत हो जाना,
इश्क होने से ज्यादा खतरनाक है

जो पूछो तुम मैं न बताऊं ऐसे तो हालात नहीं,
एक छोटा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं

ए-दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार,
दोनों मिलकर उसे भूल जाते है

Heart Broken Shayari / हार्ट ब्रोकन शायरी

Heart Broken Shayari

ना कोई समझता है,
और ना कोई समझाता है,
सबको बस दूसरों का मजाक उड़ाना आता है

ऐसा नहीं है कि अब तेरी जुस्तजू नहीं रही,
बस टूट कर बिखरने की आरजू नहीं रही

उनको मालूम है कि उनके बिना,
हम टूट जाते हैं,
फिर क्यूँ वो आज़माते हैं,
हमको बिछड़-बिछड़ कर !

ऐ दिल ऐ दिल तु उसे भूल जा,
तरसना छोड़ दे तड़पना छोड़ दे,
ऐ दिल ऐ दिल तु उसे भूल जा !

जरा सी बात पर न छोड़ अपनों का दामन,
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है अपनों को अपना बनाने में

ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है,
क्योंकि मेरी बर्बादी में तेरा भी हाथ है !

हम न पा सके तुझे मुद्दतो चाहने के बाद,
और किसी ने तुझे अपना बना लिया,
चन्द रस्मे निभाने के बाद !

ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी
टूट सा गया है मेरी चाहतों का वजूद,
अब कोई अच्छा भी लगे तो इजहार नहीं करते !

हे उपर वाले,
कोई एहसान करदे मुझपे इतना सा बता कर,
भुलाया कैसे जाता है दिल तोड़ने वाले को

ज़िन्दगी से क्यों रूठ गए हो तुम,
इतने मायूस क्यों हो गए हो तुम,
जरूर तुम्हारा भी किसी ने दिल तोड़ा है,
जो इतने गम-गीन हो गए हो तुम !

Heart Broken Shayari / हार्ट ब्रोकन शायरी

Heart Broken Shayari

अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तहा,
तो हम तुमसे नही तुम हमसे मोहब्बत करते

वो रोए तो मगर मुझसे मुँह मोड़कर रोए,
कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए,
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े,
मेरे बाद वो उन्हें जोड़-जोड़ कर रोए !

मेरे टूटे हुए दिल को तुम कैसे जोड़ दोगे,
मुरझाए हुए फूल को तुम कैसे खिलापाओगे !

मैंने जिंदगी में कई गमों को पार किया,
पर तुमसे बिछड़ना इस टूटे,
दिल को गवारा ना हुआ !

दिल की क्या बिसात थी निगाह-ए-जमाल में,
इक आइना था टूट गया देख-भाल में !

तू मुझे याद करे न करे तेरी खुशी,
हम तो तुझे याद करते रहते है,
तुझे देखने को दिल तरसता रहता है,
और हम तेरा इंतजार करते रहते है !

हम झुके अपनों को उठाने के लिए,
और अपने झुके हमे गिराने के लिए,
वाह रे खुदा कैसा मंजर दिया तूने,
ज़िंदगी बिताने के लिए !!💘💔

खुदा कभी किसी पे फिदा न करे,
अगर करे भी तो कभी कयामत तक जुदा न करे !

एक साँस भी पुरी नहीं होती,
तेरे ख्यालों के बिना,
तुमने ये कैसे सोचा कि,
हम जिदंगी गुजार देगे तेरे बिना !

दिल मे आरजू के दिये जलते रहेगे,
आँखों से मोती निकलते रहेगे,
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो,
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे

Heart Broken Shayari / हार्ट ब्रोकन शायरी

Heart Broken Shayari

वो पत्थर कहाँ मिलता है बताना जरा ए दोस्त,
जिसे लोग दिल पर रखकर एक दूसरे को भूल जाते हैं

दिल की क्या बिसात थी निगाह-ए-जमाल में,
इक आइना था टूट गया देख-भाल में।

ऐसा नहीं है कि अब तेरी जुस्तजू नहीं रही,
बस टूट कर बिखरने की आरज़ू नहीं रही।

वो रोए तो मगर मुझसे मुँह मोड़कर रोए,
कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए,
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े,
मेरे बाद वो उन्हें जोड़-जोड़ कर रोए।

बिखरा वजूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ,
कितने हसीन तोहफे दे जाती है ये मोहब्बत।

मुझे परहेज है ज़ख्मों की नुमाइश से,
मेरे हमदर्द रहने दे दिले-बीमार की बातें।

उनको मालूम है कि उनके बिना
हम टूट जाते हैं,
फिर क्यूँ वो आज़माते हैं
हमको बिछड़-बिछड़ कर।

ज़ख्म लगा के मेरे दिल पे बड़ी सादगी के साथ,
टूटे हुए मेरे दिल का क्या पूछते हो?
ठुकरा दिया जो तुमने मोहब्बत को इस तरह,
पलट-पलट के प्यार से क्या देखते हो

जब प्यार ही नहीं है तो भुला क्यों नहीं देते,
खत किसलिए रखे हैं जला क्यों नहीं देते,
किस वास्ते लिखा है हथेली पे मेरा नाम,
मैं हर्फ़ गलत हूँ तो मिटा क्यों नहीं देते।

मुझको तो होश नहीं तुमको खबर हो शायद,
लोग कहते हैं कि तुमने मुझे बर्बाद कर दिया।

Dil Par Marham Lagati Hai Ye Shayri

Heart Broken Shayari

ऐसा तल्ख़ जवाबे-वफ़ा पहली ही दफा मिला,
हम इस के बाद फिर कोई अरमां न कर सके।

दुनिया में उल्फत का यही दस्तूर होता है,
दिल से जिसे चाहो वही हमसे दूर होता है,
दिल टूट कर बिखरता है इस कदर जैसे,
काँच का खिलौना टूट के चूर-चूर होता है।

नाराज क्यों होते हो चले जायेंगे बहुत दूर,
जरा टूटे हुए दिल के टुकड़े तो उठा लेने दो।

आज फिर मौसम नम हुआ मेरी आँखों की तरह,
शायद बादलों का भी दिल किसी ने तोड़ा है।

टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी,
मेरी हर साँस ने उसके लिए ख़ुशी मांगी,
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से,
आखिरी ख्वाहिश में उसकी ही वफ़ा मांगी।

होंठों की हँसी को न समझ हकीक़त-ए-जिंदगी,
दिल में उतर के देख कितने टूटे हुए हैं हम।

बड़ी शिद्दत से तोड़ा है मेरे दिल का हर कोना,
मुझे तो सच कहूँ उस के हुनर पे नाज़ होता है।

तेरे वादों ने हमें घर से निकलने न दिया,
लोग मौसम का मज़ा ले गए बरसातों में,
अब न सूरज, न सितारे, न शमा, न चांद,
अपने ज़ख्मों का उजाला है घनी रातों में।

अंदर कोई झाँके तो टुकड़ों में मिलूंगा,
ये हँसता हुआ चेहरा तो ज़माने के लिए है।

कुछ मोहब्बत का नशा था पहले हमको,
दिल जो टूटा तो नशे से मोहब्बत हो गई।

दुनिया से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी न मिले तो गम गले लगा लेना,
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है,
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।

दर्द बहुत हुआ दिल के टूट जाने से,
कुछ न मिला उसके लिए आँसू बहाने से,
वो जानता था वजह मेरे दर्द की,
फिर भी बाज न आया मुझे आजमाने से।

Khuwaishe Tamaam Pighalne Lagi Hai

khuwaish tamaam

हर तरफ ढूँढा उसे,
अब तो कदमो ने भी हार मान लिया !

एहसास दिलाती थी वो हर बार मुझे,
की मै कभी उसका नहीं हो सकता !

उनके सवाल का क्या जवाब दूँ,
जो पूछते है हम उन्हें भूल तो नहीं जायेंगे

उस टूटे दिल की खबर कहा थी उन्हें,
जब इंतज़ार ही उन्हें मेरे जाने का था

चंद प्यार के खातिर मैंने उनसे
मोहब्बत तो कर ली,
पर कैसे मनाऊं उस टूटे दिल
को जिसने मोहब्बत बस ठोकरें
खाने क लिए किया था

उनसे मिलकर उदास ज़रूर हूँ,
पर उनसे मिलने की ख्वाहिश हमेशा रहती है

वो एक हसीन घड़ी थी जो तुझमे
घुल के निखर गये,
न जाने किसकी नज़र लगी कि हम
ऐसे बिखरे की मर गये

मेरे दिल में उन्होंने घर बना लिया,
अब कैसे कहूँ किराये का मकान ले लो

मोहब्बत एक हादसा कहो या फ़साना,
जी तो मैं किसी में भी नहीं पाया

उन्हें अब गैरों से फुर्सत नहीं मिलती,
जो कभी मेरे पैरों की आहट से पहचानते थे

Bewafai Ka Kya Gaum Karu

yeri bewafai

हमसफ़र थे आप कभी मेरे
ख्वाबों में,
बीच सफर में ही साथ छुटेगा, ऐसा
कभी सोचा न था

भीगा देती है निगाहें रातों में तकिये को,
अब इसके सिवा मुझसे लिपटता ही कौन है

लिखता हूँ दिल-ऐ -दस्तूर, पर शायर नहीं हूँ मैं,
न हूँ मैं उनसे दूर, तो कौन सा उनके करीब हूँ मैं

बेखबर हूँ उनकी मजबूरियों से,
लेकिन वो बस इतना समझ ले
की तिल तिल मर रहा हूँ उनके बगैर

ज़रूरत से प्यार किया उसने मुझसे,
क्या प्यार करना भी एक मज़बूरी थी उसकी

सुन लेता हूँ मैं बोली, खामोशियों में भी तेरी,
गूंजती है कुछ इस कदर तेरी बातें मेरे ज़हन में

इश्क़ में भी छुट्टी चाहिए थी उन्हें,
नजाने इश्क़ को क्या समझ रखा है

उनके ख़याल का दर्द इतना बढ़ गया है,
कीअब तो नींद भी आने से कतराती है

तुम चाहे जितना नाराज़ हो लो,
मैं ऐतराज़ नहीं करूँगा किसी बात का

बेखबर थे वो के कभी बेइन्तेहाँ मोहब्बत
किया था मैंने उनसे,
और खबर इस पुरे कायनात
को हो गई

Neeraj Yadav

मैं नीरज यादव इस वैबसाइट (ThePoetryLine.in) का Founder और एक Computer Science Student हूँ। मुझे शायरी पढ़ना और लिखना काफी पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button