50+ Heart Broken Status in Hindi: टूटे दिल के लिए स्टेटस

प्यार में जब धोका मिलता है तो दिल बुरी तरह से टूट जाता है। तब टूटे दिल को संभालने के लिए सबसे अच्छा तरीका अपने broken heart की फीलिंग्स शेयर की जाये। इसलिए हमने यहाँ आपके लिए Best Heart Broken Status in Hindi लिखे है । इन्हे आप अपने WhatsApp status या Facebook story पर टूटे दिल के हाल शेयर करने के लिए लगा सकते है।

Heart Broken Status in Hindi

जब प्यार ही नहीं था
तो दिखावा क्यूँ करते हो?
जब निभा ही नहीं सकते
तो वादा क्यूँ करते हो?

Heart Broken Status in Hindi

कर दिया आजाद उन्हे
जो हमारे दिल में रहकर
ख्वाब दूसरों के देखते थे!

Sad Broken Heart Status Hindi

काश हमे पहले से पता होता कि
तुम हमारे साथ ऐसा करोगे तो
कसम से ये रिश्ता जोड़ने से
पहले हाथ जोड़ लेते!

बहुत स्पेशल समझता था
खुद को तुम्हारी ज़िंदगी में
पर मैं क्या हूँ से महसूस
करवाने के लिए शुक्रिया॥

हमने मोहब्बत तो दिल से की थी,
पर उसने दिमाग लगाकर
दिल तोड़ दिया और
इल्ज़ाम मुझपर लगा दिया।


यह भी पढ़े→


Broken Heart Status in Hindi For Girlfriend

इतना प्यार ना करो कि रोना पड़े,
ये दुनिया दिल से नहीं सिर्फ
जरूरत के लिए प्यार करती है।

फर्क उन्हे पड़ता है
जिसके पास सिर्फ एक हो!
उन्हे क्या फर्क पड़ता है
जिनके पास हजारों हो॥

तेरी बेवफ़ाई जानते थे
फिर भी तुझे चाहा सिर्फ
इसलिए शायद तेरी
फितरत बदल जाए!

हम तो सिर्फ झुके थे तेरे इश्क़ में
लेकिन तूने तो गिरा हुआ ही समझ लिया!!

दुनियाँ में कोई किसी का नहीं होता,
लाख निभाओ रिश्ते
पर कोई अपना नहीं होता!!


Sad Heart Broken Status in Hindi

याद रखना ओ जाने वाले
माफी गलती की होती है,
धोके की नहीं!!

एक बार ही कह दिया होता,
हम किसी और के भी है!
खुदा कसम तेरे साये से भी दूर हो जाते!!

बर्बाद करने आए थे तो
कोई और पैतरा आजमाते
यूं ज़िंदगी बनकर ज़िंदगी छिन ली तुमने!!


यह भी पढ़े→

1 thought on “50+ Heart Broken Status in Hindi: टूटे दिल के लिए स्टेटस”

Leave a Comment