40+ हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में | Best Heart Touching Quotes in Hindi

अगर मोहब्बत किसी से दिल से हो जाए तो उसकी सारी बातों का फर्क हमें भी पड़ने लगता है। हम जिससे प्यार करने लगते है, उसके प्यार में हमारा दिल हर बार पिघल जाता है। आपके अंदर छुपे प्यार को व्यक्त करने के लिए हमने आपके लिए दिल को छू जाने वाले love कोट्स लिखे है।

अगर आप किसी से बेइंतहा प्यार करते है और उसे Heart Touching Love Quotes in Hindi भेजना चाहते है, तो यहाँ है best love quotes का पूरा कलेक्शन। अपनी गर्लफ्रेंड या अपने बॉयफ्रेंड को ये कोट्स जरूर शेयर करें उसके दिल को छू जायेंगे। आपको 50 से ज्यादा टॉप दिल को छूने वाले कोट्स यहाँ मिलेंगे।

Heart Touching Love Quotes in Hindi

हमे नहीं पता था जी ज़िंदगी क्या होती है ! बस तुम मिले और ज़िंदगी बन गए॥

Love Status in Hindi

मैं उस शख्स की तलाश में नहीं हूँ जिसके साथ रहा जाए, मैं तो उस प्यार की तलाश में हूँ जिसके बगेर रहा न जाए॥

Heart Touching Emotional Love Quotes in Hindi

ज़िंदगी में सारी मुस्किलों से लड़ने की ताकत सिर्फ तेरी प्यारी सी एक मुस्कान से मिलती है॥

हिन्दी लव कोट्स

हमने तो सिर्फ अच्छा दोस्त मांगा था ! पता नहीं कैसे वो जान बना गए॥

Love Heart Touching Quotes in Hindi

आजकल खुदा से मांगता हूँ खुशियाँ उसके लिए, विश्वास नहीं होता ये मैं हूँ ? प्यार से पहले जिसे खुद वो क्या था पता नहीं था।

हार्ट टचिंग लव कोट्स इमेजेस

यह भी देखें-


तेरा खयाल इतना हसीन क्यों है?
तुझ पर मुझे इतना यकीन क्यों है?
प्यार का दर्द तो मीठा सा होता है !
फिर आँखों में आशू नमकीन क्यों है??

Heart Touching Love Quotes HD images

तेरे जैसे कुछ कम नहीं है दुनियाँ में पर न जाने क्यू तू मेरी जान से बढ़कर है॥

Best Love Status  Image

मैं बन जाऊ तेरा इस कदर कि लोग दुआ करेंगे मेरे जैसा नशीब पाने को॥

heart touching love shayari in hindi

मेरी ज़िंदगी में दो चिजे जरूरी है एक तू और दूसरा वक्त, तू सिर्फ मेरी है और वक्त मुझे अपना लाना है॥

Hindi Love Quotes Image HD

दूर होकर भी कैसे दूर करें तुम्हें क्योकि महसूस जो करते है तुम्हें !

LOVE IMAGES IN HINDI HD

तू मेरी जान है- प्यार कब हुआ कैसे हुआ? हमे नहीं पता !

Love Quotes in Hindi Font HD Image

कोई जाकर बताए उन्हे अब वो हमारी मोहब्बत नहीं रही ! अब धड़कन बन चुकी है !

HEART TOUCHING LOVE STATUS IN HINDI

अगर तरसती है नजरे तुम्हें देखने को देर तक निहारते है तस्वीर को तेरी।

Best Love Quote Image HD

कुछ तो होगा तेरे मेरे रिश्ते में ऐसा वरना पूरी कायनात में मुझे→तु ही क्यों मिली?

Heart Touching Love Quotes HD images

यह भी देखें-


Heart Touching Love Status in Hindi

अगर आप किसी से बहुत ज्यादा प्यार करते है और उसकी याद आते ही आपके दिल में हलचल होने लगती है। इसलिए जब भी आपको अपने प्यार की याद सताये ये heart touching love quotes in Hindi को अपना whatsapp status लगाए।

माना किताबें बहुत पढ़ी है तुमने,
पर तुम्हें आँखें पढ़ना आना चाहिए !
लोग देखते है तुम्हें मेरी आँखों में,
फिर तुम्हें देखने को क्यो आईना चाहिए ?

सोचा था किसी से प्यार ना करेंगे,
बदल गया इरादा तुझे देखने के बाद !
चैन से सो जाते थे सुहानी रातो में,
नींदे उड़ गयी है तुझे देखने के बाद॥

Love Shayari Quotes For Girlfriend Image

आजकल नजरों से ही पहचान लिया करते है,
परेशानी तुम्हारी चेहरे से जान लिया करते है॥

दिल छु जाने वाले लव कोट्स

उसके नूर-ए-हुश्न में खो जाया करें क्या…
देखके उसको पागल हो जाया करें क्या?
खो जाएँ उसकी नजरों में, करें उसी कि बातें…
उसको हर बुरी नज़रों से बचाया करें क्या…?

Heart Touching Love Status HD Image

तुझे पाना महज एक ख्वाब हो गया है !
ये ख्वाब मैं खोना नहीं चाहता !
मैं तेरा था…! मैं तेरा हूँ…!
किसी और का मैं होना नहीं चाहता !!

Heart Touching Love Sad Quotes Hindi

रोते हुए हसना सीख गए है,
खुशमिजाज़ चेहरा भी अब हम बना लेते है…!
अगर आज भी कोई आके पुछ ले हमसे ‘कहाँ है वो’ तो अपना साथ अपने सीने से लगा लेते है..!


यह भी पढ़े-


Heart Touching Love Shayari in Hindi

उसके आने पर महक सी आती है,
जुबां से लगाने पर मदहोशी छाती है…
रात भर रहकर सुरूर चढ़ाती है,
कमबख्त सुबह न जाने कहा खो जाती है ?

बैठे रहो सामने दिल को करार आयेगा,
जितना देखेंगे तुमको उतना ही प्यार आयेगा॥

Sad Heart Touching Love Quotes in Hindi

सीने से लगाकर ये कसर दूर कारदो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाये,
हमे इतना मजबूर कर दो॥

Heart Touching Sad Love Quotes in Hindi

अरे तुम मत देखा करो
किसी और को हमारे अलावा,
क्योकि हमने खुदा को भी खुदा,
नहीं समझा तुम्हारे अलावा॥

True Heart Touching Love Quotes in Hindi

नजरों से बाते बताया ना करो !
इश्क़ है अगर हमसे तो छुपाया ना करो !
हम तुम्हारी अदाओं पे दिल हार बैठते है !
यूं चेहरे से जुलफ़े हटाया ना करो !!


दिल छु जाने वाले कोट्स

तेरे प्यार का ये कितना खूबसूरत एहसास है,
तुमसे दूर होकर भी हम तेरे पास है।

Sad Love Quotes in Hindi Image

दिल करता है
आपको गले लगाकर बताएं कि
इस दिल में कितनी बेचैनी है
आपसे दूर रहकर।

जागना भी कबूल है हमें,
तेरी यादों में,
जो मजा तेरे एहसासों में है
वो नींद में कहाँ…!

Emotional Love Quotes in Hindi

किस्मत के भी खेल हज़ार है,
जो मिल नहीं सकता उसी से प्यार है।
एक को कोई फर्क नहीं पड़ता
दूसरा जान देने को तैयार है।

हक़ है तुम्हें गुस्सा करने का मुझ पे,
पर नाराजगी में ये मत भूल जाना कि
बहुत प्यार करते है हम तुमसे॥

heart touching shayari

शायद एहसास नहीं तुम्हें
कितना इश्क़ है तुमसे
रोज थोड़ा और जुड़ते चले जाते है तुमसे।


यह भी देखें→


Heart Touching Sad Love Quotes in Hindi

छुपा लेना मुझे तुम अपनी सांसों में,
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी।

बहुत चेहरे है इस दुनियाँ में
लेकिन मुझे तेरा चेहरा नजर आता है,
किसी और को क्या देखें जनाब
उनकी यादों में सारा वक्त गुजर जाता है।

जिस दिल में रहते हो
वो दिल कभी तोड़ मत देना !
बहुत प्यार करते है तुमसे
कभी अकेला मत छोड़ देना।।

heart touching love quotes in hindi

In ankhon se pucho
mohabbat mein bebashi ka alam
tere siva kisi or ko dekhti hi nahin !

याद रहेगा हमेशा ये दर्द हमको भी,
कि क्या खूब तरसे थे
ज़िंदगी में एक शख्स के खातिर !

हर रात गुजर रही है रूठने और मनाने में, कहीं मेरी साँसे ना थम जाये हमारे प्यार को बचाने में।

कभी वक्त मिले तो सोचना वक्त और प्यार के अलावा तुमसे हमने मांगा ही क्या है।

जिस दिन तेरी दुनियाँ से जाएंगे, इतनी खुशी और प्यार छोड़ जाएंगे कि जब याद करोगी इस पागल को, तो हसती हुई आँखों से भी आशू निकल आएंगे।

अगर किसी को आपके प्यार का एहसास बार-बार दिलाना पड़े तो ऐसे प्यार से अकेलापन बेहतर है।


यह भी पढ़े→ Instagram Captions in Hindi


Neeraj Yadav

मैं नीरज यादव इस वैबसाइट (ThePoetryLine.in) का Founder और एक Computer Science Student हूँ। मुझे शायरी पढ़ना और लिखना काफी पसंद है।

Related Articles

11 Comments

  1. hindiirex blog guide you about historical places in India. best collection of Hindi stories and love quotes

  2. तुम्हारे हाथ के दस्तक़ की आस में यारा,
    मै अपने घर से कहीं गया नहीं बरसों..!

  3. Thank you a bunch for sharing this with all of us you actually recognise what you are talking approximately!
    Bookmarked. Please also seek advice from my web site =).
    We may have a link alternate arrangement between us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button