Top 50 Heart Touching Sad Status in Hindi with Images

ज़िंदगी बहुत निराली है, जिसमे ऐसे कई पल आते है जब हमारा दिल उदासी से भर आता है। इन सब के कारण ये हो सकते है, जैसे आपका आपके प्रेमी से ब्रेकअप हो जाना या किसी के द्वारा आपको दिल दुखाने वाली बातें कह देना आदि। ऐसी Sad स्थिति में अगर आप अपने दिल को शांत करना चाहते है, तो हम लेकर आए है Heart Touching Sad Status and Shayari in Hindi जो आपकी भावनाओं को व्यक्त करेंगे।

Heart Touching Sad Status in Hindi

अगर हर बात को दिल पर लगाओगे तो, रोते रह जाओगे इसलिए जो जैसा है उसके साथ वैसा रहना सीखो।

Heart Touching Sad Status in Hindi Images

उस इंसान से कभी झूठ मत बोलो जो आपके झूठ को भी सच मान लेता है, क्योकि जिस दिन उसका भरोशा आप पर से उठेगा आप पर विश्वास करने वाला कोई नहीं होगा।

Very Heart Touching Sad Whatsapp Status in Hindi

किसी से तब तक प्यार करें जब तक आप उसे बोझ ना लगे ! जिस दिन आप उसे बोझ लगने लगे उस दिन उसके सर पर से ये बोझ कम कर दे, ताकि आप दोनों खुश रह सके।

Heart Touching Emotional Sad Status in Hindi

अगर आपको किसी से मोहब्बत है तो उस पर शक मत करो ! और अगर किसी पर शक है तो उससे मोहब्बत मत करो ! जब इंसान ये दोनों चीज़ें साथ में कर लेता है तो जिंदगी भर परेशान रहता है।

Very Heart Touching Sad Whatsapp Status in Hindi

अपने सीक्रेट्स कभी किसी को मत बताओ क्योकि वक्त आने पर वही इंसान आपको उन बातों को याद दिलाकर आपको ताने मरेगा और नीचा दिखाएगा॥

मोहब्बत में किसी को बार-बार भरोशा दिलाने से अच्छा अकेलापन होता है। अकेलापन इतना दर्द नहीं देता जितना हर वक्त विश्वास दिलाते रहना देता है।

जब अपना बच्चा रोता है तो दिल में और दूसरे का बच्चा रोता है तो सिर में दर्द होता है। इसलिए अगर आपके लिए किसी के दिल में भावनाएं नहीं है तो उससे दूर हो जाना ही बेहतर होता है॥

चेहरे तो बहुत मिलेंगे हमसे खूबसूरत, पर बात जब दिल की आएगी तो तुम हार जाओगे।

मैंने कुछ लोग लगा रखे है मेरी पीठ पीछे, जिनकी कोई तनख्वा तो नहीं है पर काम बहुत ईमानदारी से किया करते है।

अजीब सा सिलसिला है ए ज़िदगी तेरा ! कोई भरोशे के लिए रोता है, तो कोई भरोसा करके रोता है॥


Heart Touching Sad Status for Whatsapp in Hindi

चलो थोड़ा हसने दो उन्हे क्योकि ये हालत तो सुधर जाएंगे, पर कुछ लोग मेरे दिल से उतर जाएंगे।

Heart Touching Status in Hindi with Images

क्या खूब सिखाया जिंदगी ने मुझे- मेरी कीमत तब होती है जब मेरी जरूरत होती है।

Heart Touching Sad Quote Status in Hindi

जिंदगी तो ताश के पत्तों की तरह होती है, सबको बराबर बाटे जाते है अब खेलना कैसे है वो आप पर निर्भर करता है।

मत जियो उसके लिए जो दुनिया के लिए खूबसूरत हो, जियो उसके लिए जो आपकी दुनिया ही खूबसूरत सी बना दे॥

कभी खुद के लिए भी जी लिया करो, ये बड़ी मतलबी दुनिया है साहिब यहाँ कोई नहीं कहता आराम कर लो॥

इसे इत्तेफाक समझो या दर्द भरी हकीकत आंखे जब भी नम हुई वजह कोई अपना ही था॥

चलो हिसाब बराबर का रहा हमारे पास तुम नहीं ! और तुम्हारे पास हम नहीं !

किसी को प्यार ऐसा करो की जब वो आपको छोड़ कर जाये तो किसी और का होकर भी ना हो पाये !

बहुत थे मुझे भी चाहने वाले फिर मुझे इश्क़ हुआ, और लावारिश हो गया॥

अपने जीवन को इतना शानदार बनाओ की आपको याद करके किसी निराश व्यक्ति की आँखों में भी चमक आ जाये॥


very heart touching status in Hindi

अगर आपसे सभी खुश है तो जरूर आपने अपने जीवन में बहुत सारे समझौते किए है।

एक बुरे माहौल में रहने से अच्छा अकेला रहना होता है, क्योकि इंसान कई बार दूसरों को हौसला देते-देते खुद ही टूट जाता है।

आज फिर उन लोग ने हम पर उंगली उठाई जिनकी हमे छूने की औकात नहीं !

ज़िंदगी ने अकेले जीना सीखा दिया था, पर ना जाने क्यू दोबारा ये दिल किसी के झासे में आ गया।

sad heart touching status in hindi

दोस्तों से अच्छे तो मुझे आजकल मेरे दुश्मन लगने लगे हैं बात बात पर कहते हैं तुझे छोड़ेंगे नहीं।

वो हमे याद ना करे ! तो सही पर ये तो पता चले कि नियत_खराब है या तबीयत !

शब्दो से ना करना किसी के वजूद की पहचान हर कोई उतना कह नहीं पाता जितना महसूस करता है॥

Heart Touching Sad Status for Whatsapp

इंसान हमेशा एक कारण से आपनो से अलग होता है, क्योकि अपनों को छोड़ने की शलाह गैरो से लेता है॥

थोड़ा गुरूर जरूर है जीने के लिए किसी से थोड़ा झुक कर क्या मिलो पीठ का पायदान बना लेते है॥

तमाशा बन गयी है ज़िंदगी हमारी किसी को कुछ बोलो तो गलती हमारी और ना बोलो तो भी गलती हमारी॥

Heart Touching Sad Status in Hindi on Life

heart touching status lines in Hindi

जब दर्द मीठा लगने लगे तो समझ लेना ज़िंदगी आपको जीना सीखा रही है।

Life Heart Touching Sad Status in Hindi

अपनी पीठ को जरा मजबूत बनाकर रखना क्योकि शाबाशी और धोका दोनों पीठ पीछे ही मिलते है।

कितना बुरा लगता है न जब आपसे कोई झूठ बोले और आपको सच पता हो॥

Sad Status for Whatsapp in Hindi

किसी इंसान को कभी इंतज़ार मत करवाना सिर्फ इसलिए की वो तुम्हारे लिए इंतज़ार करेगा।

दुनिया बड़ी मतलबी है जनाब यहाँ टाइम पास करने वालों को प्यार मिलता है और प्यार करने वालों को धोका॥

कोई इंसान उसी की बातें चुपचाप सुनता है जिसे उसे खो देने का डर होता है।

कोशिश करेंगे की जल्द से जल्द लौट आए और न लौटे तो दुआओ में याद रखना।

कुछ लोग दूसरों को बेवकूफ़ बनाकर खुद को महान समझते है, पर उन्हे कौन बताए की उनकी ये महानता किसी बेवकूफी से कम नहीं!

ज़िंदगी में कुछ ऐसी बातें होती है जो तब तक समझ नहीं आती जब तक कि वो खुद पर ना गुजरे !

Life heart touching sad truth status in Hindi

जहां दूसरों को समझा पाना मुश्किल हो जाये ! वहाँ खुद को समझा लेना ही बेहतर होता है॥


sad heart touching status in Hindi

धोका भी क्या अजीब चीज है ना ! देने वाला हमेशा कोई अपना खास होता है॥

Sad Status about Love Heart Touching in Hindi

अंदर से टूटा हुआ इंसान कितना भी मुस्कुरा ले, उसकी उदासी दिख ही जाती है।

अगर आप किसी से प्रेम करते है तो उसे समझने का प्रयास करें, प्रेम को परखने का प्रयास ना करें !

एक चाहत होती है अपनों के साथ जीने की वरना पता तो हमे भी है कि मरना अकेले ही है।

Sad Status in Hindi Heart Touching

जब-जब मुझे लगा कि मैं तेरे लिए बहुत खास हूँ, तेरे इस बेरुखी ने समझा दिया कि मैंने झूठी आस में हूँ !

अरे खुद गुम हो गए हम अपनों को पाते-पाते और लोग पूछते है कोई तकलीफ तो नहीं हुई !

heart touching emotional sad status in Hindi

देखकर उन्होने नज़रअंदाज़ किया हमे, तब से उन्हे नजर आना ही छोड़ दिया हमने।

तरस आने लगा है मुझको अपनी मासूम सी पलको पर जो भीगकर कहती है, कि बस करो अब और रोया नहीं जाता !

चुपचाप गुजार देंगे तेरे बिना ज़िंदगी और सीखा देंगे लोगो को कि मोहब्बत ऐसे भी होती है।

जितना बदलना है बदल जा ए बदलने वाले ! पर याद रखना तेरे झूठ को मेरे सिवा कोई सच नहीं समझेगा !


यह भी देखे→

Neeraj Yadav

मैं नीरज यादव इस वैबसाइट (ThePoetryLine.in) का Founder और एक Computer Science Student हूँ। मुझे शायरी पढ़ना और लिखना काफी पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button