Heart Touching Sad Status हार्ट टचिंग साद स्टेटस

Heart Touching Sad Status हार्ट टचिंग साद स्टेटस हमारी ज़िन्दगी हमे कुछ ऐसे ऐसे मोड़ दिखती है जिसमे हम अपने आपको बिलकुल अकेला और टूटा हुआ देखते है और हमे कुछ समझ भी नहीं आता है की हमे जाना की दिशा में है और किया करना है हम जिस काम को भी करते है सब गलत ही होता है उस वक़्त ज़िन्दगी हमसे मज़े ले रही होती है ऐसे ही लाइफ में हमे प्यार भी हो ही जाता है और हम भी कही न कही अपने प्यार को लेकर सीरियस हो ही जाते है और कभी ऐसे में हमे हमारा प्यार या हमारा कोई हमसे जुड़ा हो जाये तो हम टूट जाते है ऐसे ही कुछ हमारे दोस्तों के साथ भी कही ना कही कुछ न कुछ घाट रहा होयगा इस लिए आज हम अपने उन दोस्तों के लिए ये Heart Touching Sad Statu लेकर आये है हमारी इन शायरियो में बहुत कुछ ऐसा मिलेगा आप को जो आपको अपने साथ जो हो रहा होता है आपको लगेगा है ये वाकही आपके लिए ही बानी शरिया है हमारी इन शायरियो से आप अपने मन को भी हल्का महसूस करंगे और आपको एक बहुत पोसिटिव फील आएगी हमारी ये स्टेटस आप अपने सोसल मिडिया की मददत से अपने दोस्तों अपने चने वालो तक पोहचा सकते है और आप किस हल में है वो भी बता सकते है चलिए फिर अभी के लिए देखते है ये हार्ट टचिंग सेड स्टेटस

Top Heart Touching Sad Status हार्ट टचिंग साद स्टेटस

Heart Touching Sad Statu

एक वो हैं जिन्हें रोज़ नई मोहब्बत चाहिए,
एक हम हैं जो अब तक उन्हीं में उलझे हैं !!

मुमकिन ही नहीं है की अब मैं पलट जाऊं,
निकल चुका हूँ मैं आँख से आंसू की तरह !!

आँखें लाल और उदासी चेहरे पर,
और वो कहते रहे हम सोए रात भर !!

मेरी क़िस्मत से बुरे भी,
कुछ लोग देखे हैं मैंने !!

चल आ तुझे दिखाऊं मैं
अपने शहर की वीरान गलियां
शायद के तुझे एहसास हो मेरी तन्हाइयों का !!

ऐसी भी बेरुखी देखी है हमने के लोग,
आप से तुम… तुम से जान…
और जान से अनजान बन जाते हैं !!

ये ज़रूरी तो नहीं मोहब्बत में ज़िस्म ही मिले,
किसी को बस महसूस करना भी तो इश्क़ है !!

हमारी आँखों पर भरोसा कीजिये,
ये गवाही तो अदालतें माँगा करती हैं !!

ये इश्क़ मोहब्बत ख़ूबसूरत होंगे किसी और दुनियाँ में,
यहाँ तो जो हम पर गुज़री है हम ही जानते हैं !!

यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे !!

हार्ट टचिंग साद स्टेटस

Heart Touching Sad Statu

बदलते रहते हैं नीयत वक़्त वक़्त पे,
कुछ लोगों में गिरगिट सी फितरत होती है !!

मैंने पान मीठे और,
इंसान नीयत से कड़वे देखे हैं !!

हाँ उसे मोहब्बत तो थी किसी से,
लेकिन वो मैं नहीं था !!

तोड़ने वाले की शिद्दत देखिये,
दिल, ख़्वाब, उम्मीद कुछ नहीं छोड़ा !!

बचपन ही ठीक था साहेब,
अब तो लोग दिल को खिलौना समझते हैं !!

करो तो फिर पूरे दिल से करो,
ये मोहब्बत में मिलावट बहुत तकलीफ देती है !!

ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं,
बस वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो !!

मेरी पानी सी नीयत तूने शराब समझा,
मैं अच्छा था पर तूने ख़राब समझा !!

किसी को इतना भी मत सताओ,
की वो तुम्हें छोड़ने पे मजबूर हो जाए !!

मुझे उसके हुनर पर नाज़ होता है,
वो वक़्त पल बदलने से पहले नीयत बदल लेता है !!

इतने बुरे भी नहीं थे हम,
जितना तुम समझते थे !!

Rango Me Ab Wo Rang Kaha

Heart Touching Sad Statu

किसे कहें क्या क्या सह रहे हैं हम,
किसी के साथ मजबूरी में रह रहे है हम !!

चेहरे पे उदासी होंठों पे हंसी,
बस ऐसी ज़िन्दगी हम जिये जा रहे हैं !!

कभी फुर्सत मिले तो बताना,
वो कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हें ना दे सके !!

ना सोचा ना समझा बस छोड़ दिया,
बड़ा मासूम था मेरा दिल उसने तोड़ दिया !!

सफर में चलते चलते रुकना उसकी आदत है,
वो मंज़िल भी बदल ले उसका कोई भरोसा नहीं !!

चाहे तो मौत आ जाए,
मगर जो क़िस्मत में ना हो उसपे दिल ना जाए !!

मज़ाक में भी मत किया करो जाने की बात,
ना जाने कितनी मिन्नतों के बाद मिले हो तुम मुझे !!

मत करो किसी से दिल की बात आज कल
लोग सलाह कम देते हैं मज़ाक ज़्यादा बनाते हैं !!

सख्त हाथों से भी छूट जाती हैं उंगलियां,
रिश्ते ताकत से नहीं मोहब्बत से थामे जाते हैं !!

बसाया ही नहीं किसी को इस दिल में तेरे सिवा,
तुम चाहो तो ले सकते हो मेरी रूह की तलाशी !!

मोहब्बत को इश्क़ और इश्क़ को जूनून मिला,
गवा दिया सब अपना जब जाकर सुकून मिला !!

palko Se Pani Gira Hai

Heart Touching Sad Statu

बहुत थक गया हूँ इस मतलबी दुनियां से ऐ रब,
तेरे सिवा अब किसी पे भरोसा नहीं !!

प्यार करूँगा तो धोखा मिलेगा
दोस्ती करूँगा तो ग़द्दारी
अब मुझे अकेले जीना का शौक़ है
भाड़ में जाए ये दुनियां सारी !!

इन बारिशों से कह दो के कहीं और जा के बरसे
इतनी रिमझिम तो मेरी आँखों में रोज़ होती है !!

कुछ दिनों से तेरी आवाज़ नहीं सुनी,
कुछ दिनों को मैं सदियों शुमार करता हूँ !!

ये बात अलग है के वो निभा ना सकी,
मगर जो कर गयी वो वादे कमाल के थे !!

किसी को नहीं दिखते मेरे दिल के छाले,
मेरी मुस्कराहट मेरे ज़ख्मों को छुपा लेती है !!

तबाह होने का मन हो अगर कभी तुम्हारा,
बस किसी से सच्ची मोहब्बत कर लेना !!

बच्चे से ही शायद मोहब्बत हुयी थी मुझे,
दिल मिला नहीं की खेल कर चला गया !!

तेरे ही फैसले थे जो आज दूर हैं हम दोनों,
वरना तुझसे ज़्यादा करीब मेरे कोई नहीं था !!

सुना है तेरे शहर से वफ़ा मिलती है
टूटे हुए दिलों की दवा मिलती है
बस यही सुनकर हम आये थे शहर तेरे
यहाँ तो दिल लगाने की भी सज़ा मिलती है

मेरी उम्मीद का हौंसला तो देख मेरी जान,
इंतज़ार तेरा हैं और तुझे मेरा एहसास तक नहीं !!

तेरी आवाज़ से मेरा पेट भरा करता था,
कभी सोचा नहीं था तू मुझे भूख से मरेगा !!

लोग कहते हैं के रंग फीका पड़ गया है मेरा,
उन्हें क्या पता खून चूसती हैं यादें किसी की !!

मेरे यकीन की कश्तियाँ यूँ ही नहीं डूबी,
मैंने देख है उसे औरों से दिल लगाते हुए !!

आँखों में नमी देख कर समझ गए थे हम
के आज दिल फिर उदास है,
फिर इस बात पे मुस्कुरा दिए
की ये कौन सी नई बात है !!

Heart Touching Sad Statu

हमसे बेहतर अगर मिल जाए तो बता देना,
हम खुद आएंगे उसे सलाम करने !!

किसी के उतने ही रहो,
जितना वो तुम्हारा है !!

गम नहीं है इन आँसुओं का,
मेरे यार ने तोहफ़े में दिए हैं !!

तुम सही मैं गलत,
बात ख़तम !!

मारे गए कुछ ख़्वाब मेरे,
उसने मंज़िल से पहले सफर बदल लिया !!

मुझे और बीमार कर दिया एक दवाई ने,
मेरी मोहब्बत मिट्टी कर दी तेरी बेवफाई ने !!

हम वो हैं जो खुदा को भूल गए,
तुम मेरी जान किस गुमान में हो !!

मेरी ज़िन्दगी गुज़र गयी तुम्हारी याद के सहारे,
मगर मेरी क़ब्र पे तो तुम्हें आना ही होगा !!

ऊंचाइयों की कीमत उन दरियाओं से पूछों,
जिनकी ज़द में आकर हर किनारा डूबा है !!

कहने को तो चाहने वाले मेरे भी थे बहुत मगर,
हर एक ने मुझको उतना चाहा
जितनी उनको ज़रुरत थी !!

उनसे पूछिए किसी को चाहते भी हैं वो,
या हर किसी से हंसकर मिलना आदत है उनकी !!

बस भूल जाने दे उसे,
मेरा तमाशा ना बना ऐ ज़िन्दगी !!

मेरे मौला मुझे उसका हाल बता दे,
जिसकी वजह से मेरे हाल बुरा है !!

किया जो फैसला मैंने उसे भुलाने का,
सारी क़ायनात मुझे उसकी याद दिलाने लगी !!

नफरत करके क्यों किसी की एहमियत बढ़ानी,
माफ़ करके शर्मिंदा कर देना भी एक सज़ा है !!

Heart Touching Sad Statu

वो चलते तो थे मेरे साथ,
मगर किसी और की ही तलाश में !!

ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली,
मेरा नाम था भूल गए मेरे साथ चलने वाले !!

लोग एक वक़्त के बाद बदल ही जाते हैं,
किसी से गलती से भी मोहब्बत ना करना !!

उन्हें लगता है मुझे दर्द नही होता,
खैर बात को क्या बढ़ाना
अब नही होता तो नही होता !!

ना ख्वाब आता है ना ख्याल आता है,
उससे मोहब्बत ही क्यों की ये सवाल आता है !!

नज़र भी नहीं मिलाता अब वो,
एक वक़्त था जब हम रोज़ मिला करते थे !!

चाहे उनकी मोहब्बत में ज़फाऐं रहें हज़ार,
हम हंसकर जाएंगे खुद की जान लुटाने को !!

तेरा लौट आना भी अच्छा है,
तेरा चले जाना भी ठीक था !!

मेरे साथ तेरा नाम लिया नहीं,
मैं मरा लेकिन तेरा नाम लिया नहीं !!

एक सच में ये तुम्हें आज बताता हूँ,
मेरी ग़लती है मैं वफ़ादारी से रिश्ता निभाता हूँ !!

क्यों शिकायत करें हम खुदा से तुम्हारी,
गलती हमारी है मोहब्बत तुमसे की !!

कोई यहाँ किसी के बिना नहीं मरता,
बस ये बातें हैं बातें ही रहती है !!

सफर शुरू हुआ मगर रास्तों का पता नहीं,
वो मेरी होकर भी मेरी नहीं,
मैं उसका होकर भी उसका नहीं !!

टूटे हिस्से जोड़कर क्या ही करोगे,
दिल में अब जज़्बात मर गए हैं !!

कुछ अपनों के सताए हुए लोग भी हैं,
हर ज़ख़्म देने वाला गैर नहीं होता !!

कब तक रहेंगे आँखों में, दिल में आईये हुज़ूर,
इस सल्तनत की हर गली को आपने इंतज़ार है !!

वैसे तो कुछ नहीं बदला तुम्हारे जाने से,
बस रह गए हम तनहा ज़िन्दगी में !!

उन्होंने एक मज़ाक किया था,
जिसे हम मोहब्बत मान बैठे !!

छोड़ कर जाने वाले एक दिन,
लौट कर आएगा तू !!

मैं जानता हूँ उसे मेरी फ़िकर नहीं अब,
एक वक़्त था…
जब मैं रोऊं तो वो रो दिया करती थी !!

Heart Touching Sad Statu

ख़ैरात में मिली मोहब्बत से
ताउम्र की तन्हाई अच्छी !!

जो कभी लौट कर नहीं आने वाले होते ना,
ना जाने क्यों उन्हीं के आने की उम्मीद रहती है !!

कैसे बचाया है खुद को हम ही जानते हैं
तेरी यादें तो हमें मारने को ही बैठी है…

जिसे मैंने था कभी भुलाया, ऐ खुदा
वो याद आया है आज फिर…

उन्हें तो बस जाना ही था,
मेरा रूठ तो बस बहाना ही था।

तुमने तो कह दिया भूल जाओ मुझे मगर
तेरा चेहरा भूलना इतना आसान भी नहीं मेरे लिए

तुम्हें लतीफा कर लग रहा है,
मेरी बर्बादी की कहानी है !!

कसूर तुम्हारा भी नहीं है मुरशद,
हमें ही आदत है सब पर यकीन करने की !!

जिन्हें अपना समझा वो गैर निकले,
कुछ गैर थे जिन्होंने सीने से लगाया हमें !!

मैंने मेरा नसीब तेरे नाम कर रखा है
मेरी मोहब्बत ने मुझे बदनाम कर रखा है
छू कर मुझे मेर ख्वाबों में सनम
तूने मुझपर एक एहसान कर रखा है

तुम मेरा आज मेरा कल ख़राब कर रहे हो
हाँ मेरी वफ़ा का हिसाब कर रहे हो
एक दिन आएगा जब रो रो कर मरोगे
अभी तो जानी तुम कमाल कर रहे हो

मेरे सारे खाब तोड़ना चाहते हो
अब किसकी कलाई मोड़ना चाहते हो
हम जो तुम पर अब बोझ हो गए
छोड़ दो मुझे अगर छोड़ना चाहते हो

हिज़्र पे ऐसी हैरत थोड़ी करते हैं
किसी को ऐसे ज़रुरत थोड़ी करते हैं
मैं वैसा नहीं जैसा सोचते हो तुम
हम किसी से ऐसे मोहब्बत थोड़ी करते हैं

बात बात पर तुम्हारी तरह रो नहीं सकता
हाथ खाली हैं कुछ खो नहीं सकता
मुझसे वफ़ा की उम्मीद मत रखना
मैं किसी एक का हो नहीं सकता

शायरों का नाम ख़राब करते हो
ज़ख्मों से तुम भर जाओ
सुकून मिलेगा कितनों की रूहों को
दुआ है “अधर” तुम मर जाओ

Heart Touching Sad Status

उस इंसान से कभी झूठ मत बोलो जो आपके झूठ को भी सच मान लेता है, क्योकि जिस दिन उसका भरोशा आप पर से उठेगा आप पर विश्वास करने वाला कोई नहीं होगा।

Heart Touching Sad Status

किसी से तब तक प्यार करें जब तक आप उसे बोझ ना लगे ! जिस दिन आप उसे बोझ लगने लगे उस दिन उसके सर पर से ये बोझ कम कर दे, ताकि आप दोनों खुश रह सके।

Heart Touching Sad Status

अगर आपको किसी से मोहब्बत है तो उस पर शक मत करो ! और अगर किसी पर शक है तो उससे मोहब्बत मत करो ! जब इंसान ये दोनों चीज़ें साथ में कर लेता है तो जिंदगी भर परेशान रहता है।

Heart Touching Sad Status

अपने सीक्रेट्स कभी किसी को मत बताओ क्योकि वक्त आने पर वही इंसान आपको उन बातों को याद दिलाकर आपको ताने मरेगा और नीचा दिखाएगा॥

मोहब्बत में किसी को बार-बार भरोशा दिलाने से अच्छा अकेलापन होता है। अकेलापन इतना दर्द नहीं देता जितना हर वक्त विश्वास दिलाते रहना देता है।

जब अपना बच्चा रोता है तो दिल में और दूसरे का बच्चा रोता है तो सिर में दर्द होता है। इसलिए अगर आपके लिए किसी के दिल में भावनाएं नहीं है तो उससे दूर हो जाना ही बेहतर होता है॥

चेहरे तो बहुत मिलेंगे हमसे खूबसूरत, पर बात जब दिल की आएगी तो तुम हार जाओगे।

मैंने कुछ लोग लगा रखे है मेरी पीठ पीछे, जिनकी कोई तनख्वा तो नहीं है पर काम बहुत ईमानदारी से किया करते है।

अजीब सा सिलसिला है ए ज़िदगी तेरा ! कोई भरोशे के लिए रोता है, तो कोई भरोसा करके रोता है॥


Heart Touching Sad Status for Whatsapp in Hindi

चलो थोड़ा हसने दो उन्हे क्योकि ये हालत तो सुधर जाएंगे, पर कुछ लोग मेरे दिल से उतर जाएंगे।

Heart Touching Sad Status

क्या खूब सिखाया जिंदगी ने मुझे- मेरी कीमत तब होती है जब मेरी जरूरत होती है।

Heart Touching Sad Status

जिंदगी तो ताश के पत्तों की तरह होती है, सबको बराबर बाटे जाते है अब खेलना कैसे है वो आप पर निर्भर करता है।

मत जियो उसके लिए जो दुनिया के लिए खूबसूरत हो, जियो उसके लिए जो आपकी दुनिया ही खूबसूरत सी बना दे॥

कभी खुद के लिए भी जी लिया करो, ये बड़ी मतलबी दुनिया है साहिब यहाँ कोई नहीं कहता आराम कर लो॥

इसे इत्तेफाक समझो या दर्द भरी हकीकत आंखे जब भी नम हुई वजह कोई अपना ही था॥

चलो हिसाब बराबर का रहा हमारे पास तुम नहीं ! और तुम्हारे पास हम नहीं !

किसी को प्यार ऐसा करो की जब वो आपको छोड़ कर जाये तो किसी और का होकर भी ना हो पाये !

बहुत थे मुझे भी चाहने वाले फिर मुझे इश्क़ हुआ, और लावारिश हो गया॥

अपने जीवन को इतना शानदार बनाओ की आपको याद करके किसी निराश व्यक्ति की आँखों में भी चमक आ जाये॥


very heart touching status in Hindi

अगर आपसे सभी खुश है तो जरूर आपने अपने जीवन में बहुत सारे समझौते किए है।

Heart Touching Sad Status

एक बुरे माहौल में रहने से अच्छा अकेला रहना होता है, क्योकि इंसान कई बार दूसरों को हौसला देते-देते खुद ही टूट जाता है।

आज फिर उन लोग ने हम पर उंगली उठाई जिनकी हमे छूने की औकात नहीं !

ज़िंदगी ने अकेले जीना सीखा दिया था, पर ना जाने क्यू दोबारा ये दिल किसी के झासे में आ गया।

Heart Touching Sad Status

दोस्तों से अच्छे तो मुझे आजकल मेरे दुश्मन लगने लगे हैं बात बात पर कहते हैं तुझे छोड़ेंगे नहीं।

वो हमे याद ना करे ! तो सही पर ये तो पता चले कि नियत_खराब है या तबीयत !

शब्दो से ना करना किसी के वजूद की पहचान हर कोई उतना कह नहीं पाता जितना महसूस करता है॥

Heart Touching Sad Status

इंसान हमेशा एक कारण से आपनो से अलग होता है, क्योकि अपनों को छोड़ने की शलाह गैरो से लेता है॥

थोड़ा गुरूर जरूर है जीने के लिए किसी से थोड़ा झुक कर क्या मिलो पीठ का पायदान बना लेते है॥

तमाशा बन गयी है ज़िंदगी हमारी किसी को कुछ बोलो तो गलती हमारी और ना बोलो तो भी गलती हमारी॥

tamasha ban gai hai

heart touching status lines in Hindi

जब दर्द मीठा लगने लगे तो समझ लेना ज़िंदगी आपको जीना सीखा रही है।

jab dard mitha

अपनी पीठ को जरा मजबूत बनाकर रखना क्योकि शाबाशी और धोका दोनों पीठ पीछे ही मिलते है।

कितना बुरा लगता है न जब आपसे कोई झूठ बोले और आपको सच पता हो॥

kitna bura lagta hai

किसी इंसान को कभी इंतज़ार मत करवाना सिर्फ इसलिए की वो तुम्हारे लिए इंतज़ार करेगा।

दुनिया बड़ी मतलबी है जनाब यहाँ टाइम पास करने वालों को प्यार मिलता है और प्यार करने वालों को धोका॥

कोई इंसान उसी की बातें चुपचाप सुनता है जिसे उसे खो देने का डर होता है।

कोशिश करेंगे की जल्द से जल्द लौट आए और न लौटे तो दुआओ में याद रखना।

कुछ लोग दूसरों को बेवकूफ़ बनाकर खुद को महान समझते है, पर उन्हे कौन बताए की उनकी ये महानता किसी बेवकूफी से कम नहीं!

ज़िंदगी में कुछ ऐसी बातें होती है जो तब तक समझ नहीं आती जब तक कि वो खुद पर ना गुजरे !

zindgi me kuch

जहां दूसरों को समझा पाना मुश्किल हो जाये ! वहाँ खुद को समझा लेना ही बेहतर होता है॥


sad heart touching status in Hindi

धोका भी क्या अजीब चीज है ना ! देने वाला हमेशा कोई अपना खास होता है॥

dhoka bhi

अंदर से टूटा हुआ इंसान कितना भी मुस्कुरा ले, उसकी उदासी दिख ही जाती है।

अगर आप किसी से प्रेम करते है तो उसे समझने का प्रयास करें, प्रेम को परखने का प्रयास ना करें !

एक चाहत होती है अपनों के साथ जीने की वरना पता तो हमे भी है कि मरना अकेले ही है।

जब-जब मुझे लगा कि मैं तेरे लिए बहुत खास हूँ, तेरे इस बेरुखी ने समझा दिया कि मैंने झूठी आस में हूँ !

अरे खुद गुम हो गए हम अपनों को पाते-पाते और लोग पूछते है कोई तकलीफ तो नहीं हुई !

are khud gum

देखकर उन्होने नज़रअंदाज़ किया हमे, तब से उन्हे नजर आना ही छोड़ दिया हमने।

तरस आने लगा है मुझको अपनी मासूम सी पलको पर जो भीगकर कहती है, कि बस करो अब और रोया नहीं जाता !

चुपचाप गुजार देंगे तेरे बिना ज़िंदगी और सीखा देंगे लोगो को कि मोहब्बत ऐसे भी होती है।

जितना बदलना है बदल जा ए बदलने वाले ! पर याद रखना तेरे झूठ को मेरे सिवा कोई सच नहीं समझेगा !


यह भी देखे→

1 thought on “Heart Touching Sad Status हार्ट टचिंग साद स्टेटस”

Leave a Comment