हम सभी के जीवन में हमेशा अलग-अलग मोड़ आते रहते है। जीवन के इन रास्तों पर हमेशा खुश और मोटिवेटेड रहें के लिए हमे अच्छे विचारों को पढ़ना चाहिए। जो हमें सही रास्तो पर चलते के लिए प्रेरित करते रहें। तो यहां पर हमने आपके लिए लिखे आपकी life के लिए Hindi suvichar जो आपको हर परिस्थिति में मदद करेंगे।
ये ऐसे सुविचार है जिन्हे अगर अपने जीवन में फॉलो करते है तो आपकी ज़िंदगी बदल जाएगी। तो चलिये हम आपको यहाँ देने जा रहें है, बेस्ट हिन्दी suvichar on life. इन्हे पढ़िये और share भी कीजिये ।
Suvichar on Life Hindi Text
उम्मीद एक ऐसी रोशनी है,
जिससे ज़िंदगी का हर हिस्सा रोशन किया जा सकता है॥
अपनों के लिए चिंता दिल में होती है,
शब्दो में नहीं,
और गुस्सा शब्दो में होता है,
दिल में नहीं ॥
Jindagi Ke Anmol Vachan
समझदार व्यक्ति न किसी की बुराई करता है,
और ना की किसी की बुराई सुनता है॥
लोग आप तुम्हारे बारे में क्या सोचते है?
इससे फर्क नहीं पड़ता !
जरूरी ये है कि आप अपने बारे में क्या सोचते है॥
ज़िंदगी से ये सीखने को तो मिला है,
कि छोटा दोस्त बड़े मौके पर काम आ जाता है,
पर बड़ा दोस्त छोटी-छोटी बात पे औकात दिखा देता है॥
यह भी पढ़े→ आज का सुविचार
Hindi Suvichar on Life SMS
गलती ज़िंदगी का एक हिस्सा है, पर रिश्ते आपकी पूरी ज़िंदगी है,
एक गलती के कारण अपनी पूरी ज़िंदगी को ना खो दें ॥
जीवन में मुश्किल वक्त वह नहीं जब आपको दूसरे ना समझ पाये,
बुरा वक्त तो वो है जब आप खुद को ही ना पहचानते हो॥
Suvichar On Life Download
मोह में हम बुराइयाँ नहीं देख पाते !और
ईर्ष्या में हम अच्छाइयाँ नहीं देख पाते !
तकलीफ़े जिंदगी में तो सभी को है !
पर मौज से जीने वाले शिकायतें नहीं किया करते !
Life Suvichar Status For WhatsApp
अगर आप चाहते कि आप पर लोग विश्वास करें,
तो पहले आपको खुद पर विश्वास करना सीखना चाहिए ॥
छोटी-छोटी खुशियाँ ही तो जीवन जीने का आधार है,
इच्छाए का क्या है! मरने के बाद भी खतम नहीं होती !!
यह भी देखे→
Motivational Suvichar on Life in Hindi
वक्त कभी दिखाई नहीं देता पर याद रखना बहुत कुछ दिखा जाता है, अपनापन सभी दिखाते है, अपना कौन है ये सिर्फ वक्त दिखाता है॥
अगर कभी मुसीबत आए तो किसी से मदद मत मांगना क्योकि कुछ लोग मदद तो दे देते है परंतु एहसान दुनिया भर का ज़िंदगी भर गिनते है।
समय, इज्जत और भरोशा बड़े अनमोल परिंदे होते है एक बार उड़ जाये तो वापस नहीं आते!!!
ज़िंदगी में कभी अकेले पड़ जाओ तो घबराना मत क्योकि एक अकेला सूरज पूरे जहां को प्रकाशित करने के लिए काफी होता है।
आईना देखते वक्त जब आईना हमारे चेहरे का दाग दिखाता है तो हम आईना नहीं तोड़ते बल्कि चेहरे के दाग को साफ करते है! उसी प्रकार हमारी कमी बताने वालों पर गुस्सा करने की बजाए, हमे हमारी कमियों को दूर करना चाहिए॥
यह भी पढ़े→
जीवन पर सुविचार हिन्दी में
संस्कार और अहंकार में इतना फर्क होता है- अहंकार दूसरों को झुकाकर खुश होता है, संस्कार स्वयं झुककर॥
सफलता के इस सफर में धूप का बहुत बड़ा महत्व होता है, क्योकि छाँव मिलते ही पैर थमने लग जाते है॥
ज़िंदगी बिलकुल सड़क की तरह है, कुछ दूर चलने के बाद मोड़ जरूर आती है। इसलिए धैर्य के साथ चलते रहें जीवन में सुखद मोड़ भी आएंगे॥
सभी अपनी-अपनी जगह पर अहमियत रखते है जैसे मझली कभी जंगल का राजा नहीं हो सकती ! और ना ही शेर कभी पानी पर राज कर सकता है।
Hindi Suvichar on Life Status
जरूरी नहीं की गिफ्ट कोई वस्तु ही हो, प्रेम किसी को दिया गया सबसे बड़ा तोहफा होता है।
जरूरी नहीं ज़िंदगी का सफर गाड़ियों में ही हो, सच्चे रिश्ते और सच्चे दोस्त साथ हो तो ज़िंदगी का सफर पैदल भी मजेदार होता है॥
स्वयं की तुलना दूसरों से ना करें क्योकि हर एक फल का स्वाद भिन्न-भिन्न हो सकता है॥
यह भी पढ़े→
Hi Niraj
Mai Sangeeta hu. Sabhi lines prerak hai. jaruri hi hai ki bahut se log ise samajhhen avam tarif karen , par yadi ham khud ko samajhh paate hai to ye kafi hai khush rahane ke liye.
Thakyou So much Sangeet for your appreciation..!