प्यार की बातें | ऐश्वर्या जाधव
Aishwarya Jadhav Love Poem: ” प्यार की बातें ”
अंजान थी मैं जिससे ,
वो खुद में मुझे बसाया करता था।
बिना कुछ कहे,
वो यादें बनाया करता था।
खामोशी से वो अपनी,
मुझे सब सुनाया करता था।
प्यार की बातें ,वो मुझे प्यार से समझाया करता था।