30+ I Love You Shayari in Hindi | आई लव यू शायरी 2021
अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड से प्यार का इजहार करना चाहते है तो I Love You शायरी भेजना चाहिए। यह आपके प्यार को व्यक्त करने का सबसे अनूठा तरीका होता है। Girlfriend को आई लव यू बोलने के लिए हमने यहाँ बेस्ट I Love You Shayari in Hindi एकत्र करके एक जगह लायी है। इन लव शायरियों को आप अपनी girlfriend, wife और boyfriend को अपना प्यार जताने के लिए भेज सकते हो।
I Love You Shayari with Images
तारे भी चमकते है,
बादल भी बरसते है,
आप तो हमारे दिल में है,
फिर भी हम मिलने को तरसते है।
😍😍I Love U😍😍
कभी नहीं सोचा था
किसी से इतना प्यार हो जाएगा,
कि उससे बात किए बिना
रहा ना जाएगा!
💖I really love You !💖
प्यार 😍कब हुआ कैसे हुआ
उसका तो कुछ नहीं पता !
बस आपसे है और आपसे ही रहेगा !!❣❣❣
बड़ी नादान मोहब्बत💞है हमारी 💑 निभा लेना!
कभी तुम गुस्सा😡हुए तो हम झुक जाएंगे!
कभी हम नाराज हुए तो तुम सीने💗से लगा लेना॥
अगर तूने मुझे हजारों में चुना 👫है
तो सुन !💏हम भी तुझे कभी
लाखों में खोने नहीं देंगे😘
आई लव यू 💕
ना कोई आया है
और ना कोई आयेगा
हम तुमसे कितना प्यार करते है
ये google भी नहीं बता पाएगा।
– I Love U💖
हासिल करके तो
हर कोई मोहब्बत कर सकता है,
बिना हासिल किए किसी को
चाहना कोई हमसे पूछे॥
Love U Jaan😘💋
ishq…hai ya ibadat…
kuch samjh nahi aata
ek khubsurat khayal ho tum
jo dil se nahi jaata.
यह भी पढ़े→
I Love You Shayari For Girlfriend
Main Tera Takiya Tu Meri Rajai
I Love U O Meri Ras-Malai 🍩
कभी नजर👀 ना लगे तेरी😊मुस्कान को
दुनियाँ की हर खुशी मिले मेरी जान👰को!!
😍I Love You, Baby😍
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है
के जी करता है तुम्हें ही तंग करते रहे!!
I 💖 YOU SweetHeart!!
तुम्हें पाकर खो नहीं सकते,
दूर होकर रो नहीं सकते!
तुम हमेशा रहना मेरी मोहब्बत बनकर!
क्योकि अब हम किसी और के हो नहीं सकते!!
I Love You My Cute Girl
हाथों की लकीरों में तुम हो या ना हो!
ज़िंदगी भर दिल में 💑 सिर्फ तुम रहोगी!!
❤️❤️I…Love……..You😗❤️
तुम दूर हो या पास💗
बस अपनी 💌सलामती बताया करो,
जब भी ढूँढे नज़रें तुम्हें💞
बस ऑनलाइन आ जाया करो!!
पता है तेरी और मेरी
मुस्कान 😍में क्या फर्क है!
तू खुश होकर मुस्कुराती है👌
मैं तुम्हें खुश देखकर मुस्कुराता हूँ
I Love You
इसमे नजरों का कोई कसूर नहीं!!
जो दिल्लगी 💕 तुमसे हो गयी!
तुम हो ही इतनी प्यारी 👰कि
मोहब्बत 💏 तुमसे 💑 हो गयी!!
तेरी ज़िंदगी में मेरी कीमत
हो या ना हो!💖💝💘
पर मेरी ज़िंदगी में तुम्हारी
जगह कोई नहीं ले सकता!!
आई लव यू😘💋💏
रास्ता कोई भी हो 🌌, मंजिल सिर्फ तुम हो,
गुस्सा चाहे कितना भी हो, मोहब्बत💝 सिर्फ तुम हो,
दर्द कितना भी हो, खुशी की वजह सिर्फ तुम हो॥
I_LoVe_You_Most
यह भी पढ़े→
I Love You Shayari For Boyfriend
दिल से प्यार है दिल से निभाउंगी!
जब तक हूँ जिंदा😚
सिर्फ और सिर्फ तुझे चाहूंगी॥
Love You💞 💋Meri Jaan💏
तुझे भूल कर भी भुला ना पाऊँगी,
बस यही एक वादा निभा पाऊँगी!
भले ही मिटा दूँगी इस जहां से खुद को,
बस मेरे दिल से तेरा नाम ना मिटा पाऊँगी॥
पास नहीं हो तुम❤️
फिर भी ये इंतज़ार क्यो है!
तुम ही बताओ ना😊
हमें तुमसे इतना प्यार क्यों है॥
उसका प्यार और मेरा गुस्सा एक जैसा है,
ना मेरा गुस्सा कम होता है
और ना उसका उसका प्यार॥
I Love You Pagal
यह भी पढ़े→
I Love You Jaan Shayari
बात सिर्फ इतनी सी थी
कि तुम अच्छे लगते थे!😘
अब बात इतनी बढ़ गयी है
तुम्हारे सिवा कोई अच्छा ही नहीं लगता !!
Love You Meri Jaan💕
सूरज🌞ने खुदा से रोशनी मांगी!
चाँद🌙ने खुदा से चाँदनी मांगी!
रब ने हमसे पूछा क्या चाहिए तुझे?
हमने दुआ🙏 में बस तेरी खुशी मांगी।
❣ आई लव यू जान❣
तुम किसी के लिए कुछ भी रहो!
मेरे लिए मेरी ज़िंदगी💘❣
और मेरे जीने की जरूरत हो तुम॥
!! Jaana I Love U😘!!
रब ने यूं ही नहीं लिखा
तुझे मेरी किश्मत में!💌
वो भी जानता है कितनी
मोहब्बत है मुझे तुझसे!!
I Love U Jaan💛💚❤
यह भी पढ़े→
I Love You Shayari For Wife
na koi jikr hai
or or na koi jid hai
bas ek lat hai
tumhe chahne ki.😗
बेइंतेहाँ मोहब्बत❤️ है तुमसे
बस हमें कहना नहीं आता,
बस इतना जानते है
तुम्हारे बिना रहना नहीं आता।
Love You My Dear Wife😗
app hamare liye itni khaas hai
jaise jitni dhakan ke liye saas hai.
I LOVE YOU😗 TO MY BEUTIFUL WIFE
ना चाँद की चाहत
ना ही तारों की फर्माहीश
7 जन्मो में आप मिले,
बस यही है ख़्वाहिश।
💖LOVE U💋
कि तेरी हर खुशी चाहते है,
बन जाये तू इस दिल की धड़कन
इसलिए रब से रोज ये दुआ मांगते है,
यह भी देखें-
nice shayari you written.
keep ot up…
i love you shayari
ना चाँद की चाहत
ना ही तारों की फर्माहीश
7 जन्मो में आप मिले,
बस यही है ख़्वाहिश।
💖LOVE U💋
Thanks for This
i love you
Very very nice sayari.
ना रुकी वक्त की गर्दिश, ना जमाना बदला,
पेड सुखा तो परिंदो ने ठिकाना बदला..!
Thanks for this lovely shayari
Very good
अगर तूने मुझे हजारों में चुना 👫है
तो सुन !💏हम भी तुझे कभी
लाखों में खोने नहीं देंगे😘
आई लव यू 💕
good it is very nice
Very nice shayari
So verry nice
Keh do ki yaad na aaya kare
Agar aana hi to khud aaya kare,
Yaad to takleef deti h, jaanu
Jab aati h to pyar kyo na kare
Kon kehta hai ki
tamatar laal hai…. 🍅
Laal toh tere gaal hai…☺️
Heroin jaisi chal hai…💃
Palat ke Dekh jaaneman… ✨
Tere deewane Ka kya hal hai.. ❤️
Love u Shona ..🔐
best love shayri
best shayri pls check and leave a reply