नमस्कार दोस्तों! जब आपको प्यार होता है तब आप अपने पार्टनर से उसका अटैन्शन चाहते है। वो आप पर ध्यान दे, आपकी बातों को सुने, आपको समझने की कोशिश करें और आपका प्यार यूं ही बरकरार रहे। जब लोगो के जीवन में आपकी अहमियत कम होने लगती है तब वो आपको नजरअंदाज करना चालू कर देते है। पर दिक्कतें वहाँ से होना चालू होती है जब आपका बॉयफ्रेंड या girlfriend किसी कारण से आपसे दूर जाने लगते है। तब उनके व्यवहार में ignore करने वाला बदलाव दिखाई देने लगता है। यह इग्नोरेंस आपको बहुत तकलीफ देता है। तब आपके दिल के दर्द को बयां करने के लिए यहाँ है Ignore Quotes in Hindi जिन्हे आप स्टेटस लगाने के लिए यहाँ से कॉपी कर सकते है।
Ignore Shayari in Hindi
कभी किसी को इतना इग्नोर मत करो,
कि वो आपके बिना ही रहना सीख जाये,
क्योकि जब आप किसी को इग्नोर करते है
तो आंखे ही नहीं दिल भी रोता है॥
इग्नोर तो कर रहे हो पर,
खोकर हमे पा न-सकोगे…
जहां हम है वहाँ आ न सकोगे…
हमे महसूस तो कर लोगे पर
होंगे वहाँ जहां से वापस बुला ना सकोगे॥
kare wo najar-andaaz to
ruth na jana mere dil,
toot kar chahne walo ko
satana yahan ka riwaj hai.
tu chahe hajar baar ignore kar,
main mna liya karunga par
yaad rahe is mohabbat me
koi tisra shamil na ho!
वो हमे कुछ इस तरह से करते है ‘Ignore’
कि हमारा दिल कहता है
‘Love Her’ थोड़ा और, थोड़ा और।
यह भी पढ़े→
Ignore Love Quotes in Hindi
अगर आप किसी को Ignore कर रहे है, तो आप उन्हे आपके बगैर जीना सीखा रहें है।
बहुत दर्द होता है जब आपको वो इंसान नजरअंदाज करे, जिसके attention के लिए आप हमेशा उसका wait करते हो।
उनकी फिक्र करना छोड़ दो जो आपको इग्नोर करते हो,
और उनकी फिक्र करो जो आपके लिए दूसरों को इग्नोर करते हो।
main kisi ko ignore nahi karti bas ab man nahi karta kisi se baat karne ka
यह भी पढ़े-
Sad Ignore Status in Hindi
करे कोई इग्नोर तो करने दो, याद रखना वक्त बदलता जरूर है !
Busy sabhi rahte hai,
agar apki value unki jindgi mein hai
to time nikal hi lenge
तेरा ऑनलाइन रह कर भी मुझे रिप्लाइ ना करना मुझे बहुत रुलाता है, अक्सर जो दिल से प्यार करता है वही अपने गम छिपाता है।
तुम अच्छे लगते थे इसलिए तो भाव दिया था, वरना इग्नोर करने में तो हमने भी PHD हासिल कर रखी है।
लगे रहते है फोन में वो कहाँ हमारी सुनते है, हमारी बातों से ज्यादा सुकून अब वो हाथ में पकड़े फोन में ढूंढते है।
निगाहों से भी चोट लगती है, जब कोई देख कर भी अनदेखा करता है।
जब सामने वाले को पता चल जाये की आप उनसे बिना बात किए रह नहीं सकते हो तो वो आपको इग्नोर करना चालू कर देते है।
नजरंदाज मत करना कभी अगर कभी मेरा पैगाम को, एक बार खोल कर देखना उसे क्योकि तुमने मोहब्बत करना सिखाया था मुझे शायद उसी का अंजाम हो॥
हम जिनसे प्यार करते है उनका गुस्सा और नाराजगी देख सकते है पर ignorance नहीं सह सकते !!
नजरंदाज करते है वो, चलो ये भी ठीक है ! कम-से-कम उनकी नजरों में तो है हम।
Ignorance Quotes in Hindi
सच्चा प्यार है तभी तो इंतेजार है,
वरना आज के जमाने में
एक के बाद दूसरा तैयार है।
थोड़ी कद्र कर लिया करो
उन लोगो कि जो तुम्हारे
बुरे behaviour को सहके भी
तुमसे प्यार से ही बात किया करते है।
बहुत तकलीफ होती है यार जब कोई इग्नोर करता है,
सेल्फ रेस्पेक्ट के चक्कर में तो सभी कह देते है आई डोंट केयर!
आज इग्नोर कर रहे हो कल याद करोगे,
आज पीछा छुटाना चाहते हो कल पीछा करोगे।
तुम्हारे गुस्सा होने पर पहले बुरा लगता था,
फिर गुस्सा आने लगा,
फिर कुछ फील ही नहीं होता और
देखना एक दिन फर्क पड़ना भी बंद हो जाएगा।
लोग पहले आपको बहोत importance देते है,
बहुत स्पेशल फील करवाते है,
फिर जब उनकी आदत लग जाती है
तब इग्नोर करके बहोत रुलाते है।
यह भी पढ़े→