Intezaar Miss You Shayari In Hindi इंतज़ार मिस यू शायरी हिंदी में हम उस इन्शान को बहुत याद करते है जो हमारे साथ बहुत टाइम रहा हो हमारे साथ रहते हो और हमारे साथ गुमना फिरना रहता हो और फिर एक टाइम अत है की हम उस इंसान से दूर हो जाते है या वो हम से दूर हो जाते है ऐसे में हम उनको बहुत याद करते है हमे अपने गुज़रे वक़्त की याद अति है और हम भी अपनी पुराणी यादो में खो ही जाते है लाइफ में कोई न कोई असा मौका आ ही जाता है की हम किसी की याद में दुब जाते है और हमे ख़ुशी भी होती है अपने पुराने बचपन के दोस्तों को याद करने में और हम सोचते है फिर वही टाइम आएगा और हम दोस्तों के अलावा भी किसी का इंतज़ार करते यही कोई असा होता है जिसको हम प्यार करते है और अगर हमारा प्यार हमसे दूर हो जाता है तो बहुत ही दिल टूट जाता है और हम जब उस की याद में होते है तो हम दुखी भी होते है लाइफ में हर इंसान की अलग ही वेल्यू होती है हम किसी की कुछ बात याद करते है किसी की कुछ और अगर हम अपने न हासिल प्यार को यद् करते है तो हमे दुःख भी होता है तो आज हम और आप और उसकी याद में आप बहुत ही दुखी रहते हैं इसलिए आज हम Miss u shayari in Hindi For Girlfriend आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं। rone wali shayari in hindi life-death-shayari
Intezaar Miss You Shayari In
काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह,
न वक़्त देखे न बहाना बस चली आये।
काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाये,की
हम तुम्हे कितना याद करते है.
यकीन करो मेरा, लाख कोशिशें कर
चुका हूँ मैं ना सीने की धड़कन रुकती
है, ना तुम्हारी याद।
किसी की यादों को रोक पाना मुश्किल है,
रोते हुए दिल को मनाना मुश्किल है,
ये दिल अपनों को कितना याद करता है,
ये कुछ लफ़्ज़ों में बयां कर पाना मुश्किल है।
ऐसा नही हैं कि दिन नहीं ढलता या
रात नही होती, सब अधूरा सा लगता
हैं जब तुमसे बात नही होती.
कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं।
एक तुम हो सनम कि कुछ कहती नहीं
एक तुम्हारी यादें हैं जो चुप रहती नहीं.
क्यों करते हो मेरे दिल पर इतना सितम,
याद करते नहीं तो याद आते क्यों हो.
आज फिर से खुद को बर्बाद कर लेते हैं,
आज फिर से तुझे याद कर लेते हैं।
रात यूँ दिल में तेरी खोई हुई याद आई,
जैसे वीराने में चुपके से बहार आई.
Intezaar Miss You Shayari In Hindi
मोहब्बत का सारा क़ुसूर अपने सर पर रखता हूं
तू मेरी जिन्दगी में रहे न रहे,तेरे खत, तेरी यादें
हमेशा सलामत रखता हूं.
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी-कभी तुम ही बताओ याद करने
में क्या बुराई है.
मुलाकातें न सही थोड़ी बात ही कर लो,
दुआओं में ही सही थोड़ा याद ही कर लो।
गम ने हसने न दिया ज़माने ने रोने न दिया
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया
थक के जब सितारों से पनाह ली
तो तेरी याद ने सोने न दिया.
तेरी यादों के दरिया में आज फिर डूबे हम
आज फिर आँखे हमारी समंदर हो गई।
हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते,
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते,
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं,
तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते।
मिसिंग यू.
गुजरी थी जो कल शाम सामने से मेरे,
उसी की याद में मैंने सारी रात गुजार दी।
अक्सर जब हम उनको याद करते हैं,
अपने रब से यही फरयाद करते हैं,
उम्र हमारी भी लग जाये उनको,
क्योंकी हम उनको खुद से ज्यादा
प्यार करते हैं.
अगर आए तुम्हे हिचकियाँ, तो माफ़ करना मुझे,
क्योंकि इस दिल को आदत है,तुम्हे याद करने की.
Intezaar Miss You Shayari
यादें आती हैं यादें जाती हैं, कभी
खुशियाँ कभी गम लाती हैं, शिकवा ना
करो जिंदगी से, आज जो जिंदगी है
वही आने वाले कल की याद कहलाती है।
बता किस कोने में सुखाऊं तेरी यादें
बरसात बाहर भी है और अन्दर भी.
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी,
शिकवा न करिए हमसे मिलने का,
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी।
तन्हाई की सरहदें और भीगी पलकें,
हम लुट जाते हैं रोज तुम्हें याद करके।
मुझे नींद की इजाजत भी
उनकी यादों से लेनी पड़ती है,
जो खुद आराम से सोये हैं
मुझे करबटो में छोड़ कर।
रात भर, खुद से तेरी ही बात कर, तुझे खुदा से
ज्यादा याद कर, मैं खुश हूँ खुद को बर्बाद कर।
हमरी किस्मत में तो सिर्फ यादें हैं तुम्हारी,
जिसके नसीब में तू है उसे ज़िन्दगी मुबारक।
जहाँ भूली हुई यादें दामन थाम लें दिल का,
वहां से अजनबी बन कर गुज़र जाना ही अच्छा है.
बड़ा अजीब सा ज़हर था उसकी याद में,
पूरी उम्र गुजर गई… यूँ ही मरते-मरते।
Intezaar Miss You Shayari
तुम मेरी याद में चुपके से आ जाती हो।
रोज नया नया एहसास करा जाती हो।
ढूढ़ोगे उजड़े रिश्तों में वफ़ा के खजाने,
तुम मेरे बाद मेरी मोहब्बत को याद करोगे।
कोई कितना भी दुर चला जाए यादो से
दूर हटता ही नहीं ये जीवन का वो दर्द हैं
जो कभी रुकता ही नहीं।
जो तूने दिया उसे हम याद करेंगे,
हर पल तेरे मिलने की फ़रियाद करेंगे,
चले आना जब कभी ख्याल आये मेरा,
हम रोज़ खुदा से पहले तुझे याद करेंगे।
बहुत मुश्किल से करते हैं तेरी यादों
का कारोबार,मुनाफा कम ही सही
मगर गुजारा हो ही जाता है।
अगर रुक जाये मेरी धड़कन तो
इसे मौत न समझना ऐसा हुआ है
अक्सर तुझे याद करते करते।
वो क्या जाने, यादों की कीमत,
जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं,
यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो,
यादों के सहारे जिया करते हैं।
मेरे जाने का तू अब कोई ग़म न करना,
अपनी खूबसूरत आँखों को नम न करना,
मेरे अरमान तो मेरे दिल में ही जल गये,
मेरी यादों को दिल से कम न करना।
वो जिंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नहीं,
वह मोहब्बत ही क्या जिसमे यादें नहीं
वह यादें ही क्या जिसमे तुम नहीं.
Halat Keh Rahe Miss You Shayari
अब उदास होना भी अच्छा लगता है,
किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है,
मैं दूर रह कर भी किसी की यादों में हूँ,
ये एहसास होना भी अच्छा लगता है।
तन्हाई ना पाए कोई साथ के बाद,
जुदाई ना पाए कोई मुलाकात के बाद,
ना पड़े किसी को किसी की आदात इतनी,
कि हर सांस भी आए उसकी याद के बाद।
कुछ तस्वीर बाकी हैं अभी तक तेरी यादों की,
ये दिल खाली नहीं किसी और के लिए,
चाहा तो बहुत मिटा दूँ इन तस्वीरों को,
पर मुमकिन नहीं ये इस आदमी के लिए.
कहीं ये अपनी मोहब्बत की इन्तेहाँ तो नहीं,
बहुत दिनों से तेरी याद भी नहीं आई।
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
रातें कटती है लेके नाम तेरा,
मुदत से बैठा हु ये आस पाले,
कल आएगा कोई पैग़ाम तेरा.
सुनो तुम अपनी यादो को समझा लो जरा
मुझे तंग करती हैं एक कर्जदार की तरह।
याद तुम रोज आते हो पर जिकर मैं करता नहीं
ये प्यार हैं मेरा जो जुबा से निकलता नहीं।
तेरी यादों का जहर फैल गया है दिल में,
मैंने बहुत देर कर दी है तुझे भुलाने में।
जो कुछ भी मिला है उसी में खुश हूँ
मैं तेरे लिए खुदा से तकरार नहीं करता
पर कुछ तो बात है तेरी फितरत में ज़ालिम
वरना तुझे चाहने की खता बार-बार ना करता.
जाने क्या था जाने क्या है जो मुझसे छूट रहा है,
यादें कंकर फेंक रही हैं और दिल अंदर से टूट रहा है।
Jane Q Tha Intezaar Miss You
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से.
उसकी धड़कन में मेरी याद अभी बाकी है,
ये हकीकत मेरे जीने के लिए काफी है।
तेरी याद से शुरू होती है मेरी हर सुबह,
फिर ये कैसे कह दूँ कि मेरा दिन खराब है।
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो,
न जाने किस गली में ज़िन्दगी की शाम हो जाए।
मिलते रहिए, हाल-चाल पूछते रहिए,
ना जाने कब कोई एक याद बन कर रह जाएँ।
याद आ रहे है दिन और रात
करते थे जब हम आपकी बात
खुश हो लेते थे गम बाँटकर
अच्छा लगता था तब तेरा साथ.
यादों को तेरी हमने खोने ना दिया
गमों ने भी चुप होने ना दिया
आँखें तो आज भी भर आई तेरी याद में
पर तेरी दी हुई कसम ने हमें रोने ना दिया.
तेरे बिना तन्हा हम रहने लगे हैं,
दर्द के तूफानों को सहने लगे हैं!
बदल गयी है इस कदर मेरी जिन्दगी,
अश्क बनकर पलकों से बहने लगे हैं.
संभाले नहीं संभलता है दिल,
मोहब्बत की तपिश से न जला,
इश्क तलबगार है तेरा चला आ,
अब ज़माने का बहाना न बना।
संभाले नहीं संभलता है दिल,
मोहब्बत की तपिश से न जला,
इश्क तलबगार है तेरा चला आ,
अब ज़माने का बहाना न बना।
Dhadkan hee Zindagi
जब रो रहे थे हम अपने हालात पर,
सब मुस्कुरा रहे थे जाने किस बात पर,
हम जिन्दगी की आग में यूँ झुलस गये,
कि यकीं नहीं होता अब बरसात पर.
आधी रात को सपना आ जाता है,
फिर सोना मुश्किल हो जाता है,
खुदा की कसम यारो मैंने प्यार
नहीं किया, ये प्यार तो अपने
आप ही हो जाता है..
दिल के दरिया में धड़कन की कश्ती है,
ख़्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है,
मोहब्बत के बाजार में चाहत का सौदा है,
वफ़ा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है।
मुझको तुम्हारी याद“कहाँ से कहाँ ले
आई,“हर तरफ़ सिर्फ़ तन्हाई ही तन्हाई,
“मेरी साँसो में सिर्फ़ तुम ही तुम हो,
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
तेरे बिना कैसे गुजरेगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लंबी है घड़ियां इंतजार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें.
ऐ मेरे SMS, मेरे Jaan के पास जाना,
अगर Wo सो रहे हो तो शोर मत मचाना,
जब Wo जागे तो धीरे से मुस्कराना, फिर
दिल का हाल बताना
आप अपने सभी social media पर जैसे whatsapp, facebook, instagram सभी जगह शेयर कर सकते हैं सिर्फ एक क्लिक में और बिना किसी copyright के और आप यह शायरी उस इंसान के साथ शेयर ज़रूर करें जिसकी आपको सबसे ज्यादा आप miss कर रहे हों उन सभी के साथ शेयर करें ताकि उनको भी पता चले की आप उनको कितना miss कर रहे हैं।