Jokes Funny Shayari जोक्स फनी शायरी

Jokes Funny Shayari जोक्स फनी शायरी दोस्तों जिस तरह इंसान के लिए खाना पीना ज़रूरी होता हे सेहत के लिए अच्छा खाने पिने से अच्छी सेहत रहती है इंसान सेहत मंद रहता है इसी तरह लाइफ में हमारे लिए हसना बहुत ज़रूरी है क्यू की हमारी ख़ुशी और हमरा खुश रहना हमारी ज़िन्दगी की बहुत सारी चीज़ो को अच्छा रखता है खुश रहने से बहुत फायदे है ख़ुशी इंसान को कभी अकेला नहीं होने देती अगर आप खुश मिज़ाज़ हो तो आप ये जानो की आपके आप साप आपके अपने हमेशा रहेंगे क्यू की लोग खुश मिज़ाज़ के पास आना और खुश मिज़ाज़ इंसान से मेल झोल रखने में कभी कतराते नहीं है क्यू की ख़ुशी सब को पसंद है सब खुश रहना कहते है अपनी लाइफ में इस लिए ही अपने आप को खुश रखा करो और खुश रहा करो खुश रेहने वाला इंसान कभी दिल का बीमार नहीं होता और उसको बीमारिया भी नहीं होती है और अब तो खुश रहने का बहुत साधन है अगर आप अकेले हो तो आप जोक्स पढ़ सकते है फनी शायरी बढ़ सकते है और अपने किसी दोस्त को जोक्स शायरी भेज सकते है उस से अआप तो खुश रहो गए ही साथ ही आपके दोस्त भी ख़ुशी में रहेंगे लाइफ में फेस पर मुस्कान होनी चाहिए अगर आपके फेस पर मुस्कान है तो आपका फेस चमकदार और सुनदर रहेगा और कोई भी आपको देख कर आपकी तारीफ ही करेगा इस लिए दोस्तों हमे अपने फेस पर मुस्कान बनाये रखनी चाहिए और उसके लिए आज हम jokes fanny shayari पढ़ेंगे और खुश रेह्न्गे और सब को भी खुश रखेंगे इसी के साथ और भी शायरिया है इस पोस्ट पर जैसे की heart-touching love quotes in hind

Jokes Funny Shayari

Jokes Funny Shayari

कन्या को सु-कन्या कहो
मुझे कोई एतराज नहीं
पर खबरदार जो
वर को सु-वर कहा तो

संता (दुखी होकर) – यार मेरी बिल्ली मर गई।
बंता – कैसे.
संता – मैंने उसे नहला दिया था…!
बंता – पर नहलाने से कैसे मर गई
संता – अरे यार वो मैंने उसे नहलाने के बाद निचोड़ दिया था.

हसीनों से मिलें नज़रें 😀😀अट्रैक्शन हो भी सकता है,
चढ़े फीवर मोहब्बत का तो एक्शन हो 🤕🤕भी सकता है,
हसीनों को मुसीबत😠😠 तुम समझ कर दूर ही रहना,
ये अंग्रेजी दवाएं हैं रिएक्शन हो भी सकता है..!! 😛😛

दूर से देखा तो संतरा था,
पास गया तो भी संतरा था,
छिल के देखा तो भी संतरा था,
खा के देखा तो भी संतरा था।
वाह! क्या संतरा था।

फूलों को फूल पसंद है , 🌷
दिलों को दिल पसंद है , ❤️
शायर को शायरी पसंद है , 💝
किसी की पसंद से हमें क्या , 🤔
.
हमको तो बस आपकी
.
गर्ल फ्रेंड पसंद हैं .

पती: तुम्हीं मेरी साधना हो,
तुम ही मेरी आराधना हो,
तुम ही मेरी कल्पना हो,
तुम ही मेरी कविता हो…!
.
तो पत्नी भी भावुक होकर:
तुम ही मेरे रमेश हो
तुम ही मेरे दिनेश हो,
तुम ही मेरे महेश हो और
तुम ही मेरे गाँव वाले सुरेश हो…!

अर्ज है:
ये मर्द बड़े चालाक होते हैं;
.
ये मर्द बड़े चालाक होते हैं;
.
खुद की प्रोफाइल फोटो में अकेले,
और घर वाली की प्रोफाइल फोटो में साथ होते हैं।

अर्ज़ किया है:
बड़ा इतराती फिरती थी वो अपने हुस्न-ए-रुखसार पर;
.
.
मायूस बैठी है जबसे देखी है अपनी तस्वीर कार्ड-ए-आधार पर।

लहरों के साथ तो सभी चलते हैं..
लेकिन लहरों के विपरीत
चलने वाला ही महान बनता है”
😋😎😆
.
..
यही बात मैंने ट्रैफिक पुलिस को समझायी
उसने फिर भी चालान काट दिया।

अर्ज किया है…
😜😂😂
मेरे इश्क़ की बॉलिंग ने, उसके दिल का विकेट गिरा दिया…
पर तकदीर तो देखो, उसका बाप अम्पायर था,
मेरी बॉल को “नो बॉल” देकर, “फ्री हिट” बना दिया।
😂😂😝🙊🙊😝😂

Jokes Funny Shayari

Jokes Funny Shayari

अर्ज किया है.
😂😂😝
रात भर SMS किया तो रात कट गयी
(वाह वाह!)
रात भर SMS किया तो रात कट गयी
सुबह उठ के बैलेंस देखा तो वाट लग गयी!
😂😂😝🙊🙊😝😂

अर्ज किया है…
😂😂😝
उसको आना होगा तो खुद ही चली आएगी.
.
वाह वाह तो बोल दो भाई ??
.
उसको आना होगा तो खुद ही चली आएगी.
यूं बैठकर शौचालय में जोर लगाने से क्या फायदा।।
😂😂😝🙊🙊😝😂

अर्ज़ किया है –
🤣😂😂😜😜
महफ़िल में हमारे जूते खो गये ….
तो हम घर कैसे जायेंगे ?
.
महफ़िल में हमारे जूते खो गये …
तो हम घर कैसे जायेंगे ?
किसी ने कहा-
आप शायरी तो शुरू कीजिए.
इतने मिलेंगे कि आप गिन नहीं पायेंगे.
😂😂😝🙊🙊😝😂

अर्ज किया है..
😂😂😝
आंखो में नमी थी..और…विटामिन की कमी थी…
.
आंखों में नमी थी…और..विटामिन की कमी थी…
.
जिस से रात भर “chatting “की ,
वो ” girlfriend ” की “mummy ” थी…
😂😂😝🙊🙊😝😂

Jokes Funny Shayari

Jokes Funny Shayari

अर्ज किया है,
😂😂😝
गौर फरमाइए जरा…
फिजाओं में तुम हो, घटाओं में तुम हो…
हवाओं में तुम हो, बहारों में तुम हो…
धूप में तुम हो, छांव में तुम हो…
अब तुम ही बताओ मेरी जान,
क्या तुम किसी भूत से कम हो
😂😂😝🙊🙊😝😂

अर्ज किया है,
😂😂😝
कभी गरम,कभी ठंडा पिया करो..
Sms कुछ नया किया करो.
अरे कंजूस, कभी तो नेट पेक रिचार्ज कर लीया करो…
हम हंसी के डॉक्टर है, रोज हमसे हंसी की खुराक लिया करो…
😂😂😝🙊🙊😝😂

एक विद्यार्थी की दास्तां..
😂😂😝
अर्ज किया है :- चारों ओर “पढाई “का साया है ….
सारे पेपर में “जीरो”आया है …
हम तो यूं ही चल देते है,
बिना मुंह धोए एग्जाम देने…
और दोस्त कहते है,
साला रात भर पढ़ के आया है……
😂😂😝🙊🙊😝😂

एक पति की दर्द भरी शायरी
😂😂😝
अर्ज किया है…
वो जहर देकर मारते तो,
दुनिया की नजर में आ जाते…
वो जहर देकर मारते तो,
दुनिया की नजर में आ जाते…
अंदाजे कत्ल तो देखो,
हमसे शादी ही कर ली…
😂😂😝🙊🙊😝😂

अर्ज किया है….
😂😂😝
अजीब सी हालत है तेरे जाने के बाद….
अजीब सी हालत है तेरे जाने के बाद…
भूख नहीं लगती खाना खाने के बाद…
और नींद भी नही आती सो जाने के बाद….
😂😂😝🙊🙊😝😂

अर्ज किया है..
😂😂😝🙊
इश्क अखरोट सा,
और दिल के दांत कमजोर…
.
इश्क अखरोट सा,
और दिल के दांत कमजोर…
फिर भी कोशिश जारी है मेरे दोस्त…
😂😂😝🙊🙊😝😂

अर्ज किया है,
😂😂😝🙊
वो मुड़ मुड़ कर देख रही थी हमें और हम उन्हें..
.
वो मुड़ मुड़ कर देख रही थी हमें और हम उन्हें…
.
क्योंकि एग्जाम चल रहा था ,और..
ना उन्हे कुछ आ रहा था,
ना हम कुछ आ रहा था !!!
😂😂😝🙊🙊😝😂

जोक्स फनी शायरी

Jokes Funny Shayari

अर्ज़ किया है:
वो कहती अपने भाइयों से, मेरे आशिक़ को यूँ ना पीटो;
ज़रा गौर फरमाइये:
वो कहती अपने भाइयों से, मेरे आशिक़ को यूँ ना पीटो;
बड़ा ज़िद्दी है ये कमीना, पहले कुत्ते की तरह घसीटो।
😜😜😜😝😜

तेरे ग़म में तड़प कर मर जायेंगे;
मर गए तो तेरा नाम ले जायेंगे;
रिश्वत देकर तुझे भी बुलायेंगे;
तुम ऊपर आओगे तो साथ बैठकर कुरकुरे खायेंगे।
😝😝😝😜😜😜😝😝😝😝

हीर रो-रो कर रांझे से कह रही है;
हीर रो-रो कर रांझे से कह रही है;
.
.
.
.
.
हाथ छोड़ कमीने मेरी नाक बह रही है।
😜😜😝😝😜😳

कॉलेज की गलियों में अजीब खेल होता है;
.
क्लास के बहाने दिलों का मेल होता है;
नोट की जगह लव लैटर एक्सचेंज होता है;
.
इसीलिए तो पप्पू हर साल फेल होता है!
😜😜😜😜😜😜

अर्ज किया है…
.
कल गौर से देखा था जो आईना.. वाह.. वाह..
कल गौर से देखा था जो आईना..
.
.
उस पर लिखा ‘मेड इन चाइना’
😜😜😜😝😜😜😜😜😜

गालिब फरमाते हैं,
चली जाती हैं आए दिन वो ब्यूटी पार्लर में यूं ,
उनका मकसद है मिसाले-हूर हो जाना।
मगर ये बात किसी बेग़म की समझ में क्यूं नहीं
आती
कि मुमकिन ही नहीं किशमिश का फिर से
अंगूर हो जाना।
😜😜😜😜😜

Agar Ma Thandi Chaw Hai

Jokes Funny Shayari

कागज पर लिखी ग़जल बकरी चबा गई।
चर्चा पूरे शहर में हुआ कि बकरी शेर खा गई।
😜😜😜😜😜

इश्क में ये अंजाम पाया है,
हाथ पैर टूटे और मुंह से खून आया है,
होस्पिटल पहुंचा तो नर्स ने फ़रमाया,
बहारों फूल बरसाओ, किसी का मेहबुब 108 me आया है !
😜😜😜😝😜😜😜😜😜

मेरे महबूब के चेहरे पर दाने निकल आए
पहले चेहरा चांद था अब तारे निकल आए।
😜😜😜😝😜😜😜😜😜

बेवफाओं पे भी कोई टैक्स लगा दो यारों
आशिकों का थोड़ा मुनाफा बढ़ा दो यारों
किसी की चार-चार हैं किसी की एक भी नहीं
इश्क को भी आधार कार्ड से लिंक करा दो य़ारों
😜😜😜😝😜😜😜😜😜

“अर्ज किया है…
कौन कहता है कि हवा मुफ्त की होती है?
वाह..! वाह..!
कौन कहता है कि हवा मुफ्त की होती है?
कभी Lays का 10 रुपय वाला चिप्स खरीद के देखो,
उसमें 7 रुपय की हवा और 3 रुपय की चिप्स होती है.
😜😜😜😝😜😜😜😜😜

उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है।
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है
सोचता हूं काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूं।
कमबख्त सैलेरी देख के ख्यालात बदल जाते हैं
😜😜😜😝😜😜😜😜😜

अर्ज़ किया है:🤷🏻‍♂
मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है;
.
वाह-वाह
.
और उसे जो मोहब्बत समझे वो
सबसे बड़ा गधा है
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭

हर तरफ पढाई का साया है;
किताबों मैं सुकून किसने पाया है;
लड़के तो जाते हैं ट्यूशन में लडकियां देखने;
और मास्टर कहता है देखो बेचारा इतनी बरसात में भी पढने आया है
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭

मच्छर ने आपको काटा ये उसका जुनून था,😜
मच्छर ने आपको काटा ये उसका जुनून था,😜
फिर आपने वहाँ खुजाया ये आपका सुकून था,😜
चाह कर भी आप उसे मार नहीं पाये,😜
ग़ौर फ़रमाइये हुज़ूर चाह कर भी आप उसे मार नहीं पाये,😜
क्योंकि उसकी रगों में आप ही का ख़ून था।😜
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭

चूहे का सेहरा सुहाना लगता है
चुहिया का तो दिल दिवाना लगता है
पल भर में ऐसे कुतरते हैं कपडे
अब तो हर कपडा पुराना लगता है
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭

वो ज़ालिम आज भी हमे देख कर मुस्कुराते हैं,
वो तो उनके बच्चे इतने कमीने हैं,
जो हमे मामा मामा कह के बुलाते हैं।
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭

मेरा दिल बहुत उदास है तेरे न होने से,
तू लौट कर आजा किसी भी बहाने से,
देख तो मेरे घर का क्या हाल है,
कितना कचरा जमा है तेरे न आने से।
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭

इन हसीनो के लंबे घने जो बाल होते हैं,
ये मर्दों को फंसाने के जाल होते हैं,
न जाने कितनो का खून पिया होगा इन हसीनो ने,
तभी तो इनके होटों के रंग लाल होते हैं।
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭

मोहब्बत में भी यारों वो तो कमाल कर गई,
लिख कर i love you वो send to all कर गई।
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭

बागों के सारे फूल गिर जातें है जब तू आती है,
अंधी है क्या देख कर चला कर गमलो से क्यों टकराती है।
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭

Jokes Funny Shayari

Jokes Funny Shayari

बहुत खूबसूरत हो तुम फूल की तरह,
खुद को दुनिया की नजर से बचाया करो,
सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं,
गले में निम्बू मिर्ची भी लटकाया करो।
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭

आज वो अपनी ज़ुल्फ़ों में फूल लगा कर आई है,
ऐसा लगता है कोई हूर उतर आई है,
किसी ने कहा बहुत खूबसूरत लग रही हो,
मैंने कहा लगता है आज नहा कर आई है।
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭

इन अश्कों की आंखों से जुदाई कर देना,
अपने दिल से सारे गमो की जुदाई कर देना,
अगर फिर भी दिल न लगे जाने वफ़ा,
तो आकर मेरे घर की सफाई कर देना।
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭

उन्होंने आज हम पर तिरछी नज़र डाली
तो हम मदहोश हो गए
बाद में पता चला नज़र ही तिरछी है
तो हम बेहोश हो गए।
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭

हमने तो चारो तरफ पढ़ाई का माहौल बनाया है,
लेकिन फिर भी एग्जाम में अंडा ही आया है,
हम तो यूँ ही चल देते हैं बिना मुंह धोये ही एग्जाम में,
साले दोस्त कहते हैं ये तो बहुत पड़के आया है।
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭

गिरी जो पर्स उसकी, निकाल के पैसे उसको थमा दी…
उसी के पैसे से, उसी को शॉपिंग करा दी
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭

प्यार करने वालो को दुनिया जब जब तड़पायेगी,
मोहबबत ट्रैफिक signal पर चढ़ जाएगी
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭

यह जो चप्पल मैं पहन कर आया हूँ
मत समझो के इसे चुरा कर लाया हूँ
यह सब खुदा की देंन है मेरे दोस्त
उसी के घर से उठा के लाया हूँ
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭

माथे पर लहू है और बालों पर रेत…
आज उसने फूल मारा है गमले समेत…
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭

पति – तुम बहुत हसीन हो …
पत्नी – छोड़ो ना …
पति – तुम्हारी आँखें बहुत खूबसूरत हैं
पत्नी – छोड़ो ना …
पति – तुम्हारे बाल बिलकुल रेशम जैसे हैं …”
पत्नी – अजी छोड़ो ना …
पति – तुम्हारी आवाज़ कितनी सुरीली है
पत्नी – हे भगवान !… अब छोड़ो भी
पति – इतनी लंबी-लंबी तो छोड़ रहा हूँ…
अब और कितनी छोडूँ ?”
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭

जोक्स फनी शायरी

जोक्स फनी शायरी

प्यार हुआ इकरार हुआ है
प्यार से फिर क्यों डरता है दिल…?
..

क्योंकि आजकल के प्यार से बढ़ता है,
सिर्फ मोबाइल और रेस्टौरेंट का बिल….!
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭

बिना सीखे चला रही थी साइकिल, 🤔
टक्कर हम से होनी ही थी, 😝😝
.
गालियों की जगह सुना दी शायरी,🌹
मोहब्बत तो होनी ही थी।😘😘
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭

बिना सीखे चला रही थी साइकिल, 🤔
टक्कर हम से होनी ही थी, 😝😝
.
गालियों की जगह सुना दी शायरी,🌹
मोहब्बत तो होनी ही थी।😘😘
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭

प्यार हुआ इकरार हुआ है
प्यार से फिर क्यों डरता है दिल…?
..

क्योंकि आजकल के प्यार से बढ़ता है,
सिर्फ मोबाइल और रेस्टौरेंट का बिल….!
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭

जोक्स फनी शायरी

जोक्स फनी शायरी

पति – तुम बहुत हसीन हो …
पत्नी – छोड़ो ना …
पति – तुम्हारी आँखें बहुत खूबसूरत हैं
पत्नी – छोड़ो ना …
पति – तुम्हारे बाल बिलकुल रेशम जैसे हैं …”
पत्नी – अजी छोड़ो ना …
पति – तुम्हारी आवाज़ कितनी सुरीली है
पत्नी – हे भगवान !… अब छोड़ो भी
पति – इतनी लंबी-लंबी तो छोड़ रहा हूँ…
अब और कितनी छोडूँ ?”
🤭🤭🤭🤭🤭🤭🤭

अर्ज़ किया है

उसको आना होगा तो खुद ही चली आयेगी,
अरे वाह-वाह,
उसको आना होगा तो खुद ही चली आयेगी,
यूं बैठकर शौचालय में जोर लगाने से क्या फायदा!

अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद,
मुझे भूख लगती नहीं खाना खाने के बाद,
मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैंने खा लिए,
एक तेरे आने से पहले, एक तेरे जाने के बाद!

ए गुलाब अपनी खुशबू को
मेरे दोस्तों पर न्योछावर कर दे, यह सर्दी के मौसम में,
अक्सर नहाया नहीं करते!

आज कुछ शर्माए से लगते हो,
सर्दी के कारण कपकपए से लगते हो,
चेहरा आपका खिलखिलाये सा लगता है,
हफ्ते के बाद नहाए से लगते हो!

खुद का बच्चा रोये तो दिल में दर्द होता है,
किसी और का रोये तो सर में दर्द होता है,
खुद की बीवी रोये तो भी सर में दर्द होता है,
किसी और की रोये तो दिल में दर्द होता है!

जब हम उनके घर गए…कहने दिल से दिल लगा लो,
उनकी माँ ने खोला दरवाजा,हम घवरा के बोले..
आंटी बच्चो को पोलियो ड्राप पिलवा लो!

कुछ बोलूं तो इतराते बहुत हो,
जानेमन तुम मुस्कुराते बहुत हो,
मन करता है तुम्हे दावत पर बुलाऊँ,
लेकिन जानेमन तुम खाते बहुत हो!

जब कोई ज़िन्दगी में बहुत ख़ास बन जाए,
उसके बारे में सोचना ही उसका एहसास बन जाए,
तो मांग लेना खुदा से उसे जिंदगी भर के लिए,
इस से पहले की उसकी माँ किसी और की सास बन जाए!

जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा,
तो हम मदहोश हो गए,
जब पता लगा उनकी नज़रें ही तिरछी हैं,
तो हम बेहोश हो गए!

जोक्स फनी शायरी

जोक्स फनी शायरी

नजर न लग जाये आँखों में काजल लगा लो,
हम कहते हैं आँखों में काजल ही नहीं,
हो सके तो…
गले में नीबू मिर्ची चप्पल भी लटका लो!

मीठी मीठी यादों को पलकों पे सजा लेना,
साथ गुज़रे लम्हों को दिल में बसा लेना,
मैं तो बरसों का प्यासा हूँ, ‘फराज़’,
बिजली आ जाये तो याद से मोटर चला देना

दोस्तो हम उन्हें मुड़ मुड़कर देखते रहे,
और वो हमें मुड़-मुड़ कर देखते रहे,
वो हमें हम उन्हें, वो हमें हम उन्हें,
क्योंकि परीक्षा में न उन्हें कुछ आता था न हमे!

जब दरवाजा खोलने गये तो चेहरे पर हसी थी,
दरवाजा खोला तो आँखों में आँसू दिल में बेबसी थी,
ज्यादा मत सोच पगले,मेरी ऊँगली दरवाजे में फंसी थी!

लिखो पैगाम कुछ ऐसा,
कलम भी रोने को मजबूर हो जाए,
हर लफ्ज में दर्द इतना भरो,
एक्ज़ामिनर पास करने को मजबूर हो जाए!

हम भी जान-ए-मन तेरे लिए ताजमहल बनायेंगे,
अर्ज़ किया है,
हम भी जान-ए-मन तेरे लिए ताजमहल बनायेंगे,
एक कप सुबह पिलायेंगे और एक कप शाम को पिलायेंगे!

तुम्हारा साया बन कर ता उम्र तुम्हारा साथ निभायेंगे,
हर एक कदम तुम्हारी राहों को फूलों से सजायेंगे,
अगर मौत ने जुदा कर भी दिया ए दोस्त हमें तुमसे,
तो तुम्हारी खिड़की के सामने वाले पेड़ पर,
प्रेत बन कर उलटे लटक जायेंगे

ए खुदा ग़म न देना मेरे दोस्त को,
चाहे मुझे ग़मों का संसार दे -दे,घूमें नयी साइकिल पर यार मेरा,
मुझे चाहे पुरानी मर्सिडीज़ कार दे दे!

हसीनों के चेहरे पर हर लम्हा हर वक्त हंसी होती है,
हसीनों के चेहरे पर हर लम्हा हर वक्त हंसी होती है,
कमबख्त हमारा दिल भी ऐसी ही हसीना पर आता है,
जो पहले ही किसी कमबख्त से फंसी होती है!

जोक्स फनी शायरी

जोक्स फनी शायरी

जब कोई ज़िन्दगी में बहुत ख़ास बन जाए,
उसके बारे में सोचना ही उसका एहसास बन जाए,
तो मांग लेना खुदा से उसे जिंदगी भर के लिए,
इससे पहले की उसकी माँ किसी और की सास बन जाए!

उसके प्यार में उम्र भर इंतज़ार किया,
उसके प्यार में उम्र भर इंतज़ार किया,
और उस इंतज़ार में जाने कितनों से प्यार किया!

ये मामला भी कैसा अजीब है,तू दूर होकर भी मेरे करीब है,
ख्वाहिश मिटा तू अपने दिल से उसे पाने की,
क्योंकि जो लड़का तुझे पसंद है वो खानदानी गरीब है!

कभी हौसला भी आजमा लेना चाहिए,
बुरे वक़्त में मुस्कुरा लेना चाहिए,
अगर सांतवे दिन भी खुजली ना मिटे तो,
दिन नहा लेना चाहिए!

मीठी-मीठी यादों को पलकों पे सजा लेना,
साथ गुज़रे लम्हों को दिल में बसा लेना,
मैं तो बरसों का प्यासा हूँ, फराज़,
बिजली आ जाये तो याद से मोटर चला देना!

Leave a Comment