Khush Rehne Ki Shayari / खुश रहने की शायरी

Khush Rehne Ki Shayari / खुश रहने की शायरी ख़ुशी और गम ये दो नाम इंसान को पूरी ज़िन्दगी भागते है कोई गम से बहगता है तो कोई ख़ुशी के पीछे भागता है जब ख़ुशी आती है तो हम ख़ुशी में में खुश रहते है गम को भूल जाते है लेकिन जब गम आता तो हमे बस हम यही दुआ करते है की जितनी जल्दी हो सके हम इस परेशानी से निकल जाये उस वक़्त हम खुसी मिलने की दुआ करते है इस लिए ही बोलते है की ख़ुशी और गम इंसान को पूरी लाइफ भागता है क्यू की दुनिया में हर इंसान खुश रहना चाहता है और वो खुसी के लिए बहुत म्हणत भी करता है जितना हमसे होता है हम उस से भी ज़ादा मेहनत करते है आज के इस भागदौड़ वाले वक्त में अपने किसी भी हाल में खुश रहेने वाले बहोत ही कम इंसान होते हैं। जो इंसान इस दुनिया में हर हाल में खुश रहेना जनता है उस इंसान के उपर भले की बड़ी से बड़ी मुस्किल क्यों ना हो वो इंसान उस मुस्किल से बड़ी ही आसानी से निकल सकता है। क्यू की जिन लोगो में हिम्मत होती है जिनका हौसला मज़बूत होता है वो हर परेशानी से निकल जाते ही है और आज हम अपने उन दोस्तों के लिए एक बेहतरीन खुश रहने की शायरी पोस्ट कर रहे है जिस से हमारे दोस्तों को खुस रहने में और अपने आस पास वालो को खुश रखने के लिए खुश रहने की शायरी इस शायरी को आप अपने स्टेटस पर लगा कर अपनी ख़ुशी को शायरी के आज़ाद में शेर करो क्यू की हमने ये शायरियो का जो आपके लिए पोस्ट किया है ये बहुत ही सोच कर और बहुत अच्छी शायरी हमने इस में लिखी है चले फिर पढ़ते है ये खुश रहने की शायरी को https://www.thepoetryline.in/personality quotes in hindi

Khush Rehne Ki Shayari / खुश रहने की शायरी

Khush Rehne Ki Shayari

तुम आये तो ज़िन्दगी मैं खुशी मिल गयी
राहे बहुत मुश्किल थी मगर चलने की
वजह मिल गई ,

तुम्हारे साथ हर एक लम्हा खुशनुमा बन गया
साथ तुम्हारा जब से मिला,
मेरी हर उम्मीद को एक नया मंजिल मिल गया

खुद को कमजोर ना समझ
ज़िन्दगी को यू मायूस ना कर
मंजिल तेरी चारो तरफ है बस ,
रास्तो की तलाश कर ।

जिनका मिलना नहीं होता किस्मत में,
उनकी यादें कसम से कमाल की होती हैं..

खयाल रखा करो अपना,
क्योंकि मेरे पास,
*तुम्हारे जैसा कोई और नहीं है

यूँ चेहरे पर उदासी ना ओढ़िये_
वक्त तकलीफ़ का जरुर है
_लेकिन कटेगा मुस्कुराने से ही

मोहब्बत क्या होती है हमे नही पता था
तुम्हे मिलने पर ही हमे इश्क़ हो गया

खुशी से जो बोले हम तुम्हे दिल से चाहते है
अपना दिल उसे दे दो जो तुम्हे दिल से चाहता है

उसके चेहरे की खुशी को ही खुद की
खुशी समझना शायद इसी का नाम इश्क है

बना वो इश्क़…मै आशिक़ी बन गयी है
कुछ इस क़दर, शुरू हम दोनों कहानी हो गयी
रूह का रिश्ता… कुछ इस क़दर है दोनों का
वो बना सपनों का राजा, और मै उसकी जिंदगी.
उसकी दिल की रानी बन गई

Khush Rehne Ki Shayari / खुश रहने की शायरी

khush raha karo

खुबसूरत इशारों में,
वो हम पर अपना हक जता देते है…
वो मेरे नही होते,
पर हमे अपना बता देते है,

अपने दुश्मन से लड़ने का
सबसे आसान हथियार है…
आपके चेहरे की मुस्कुराहट

अगर जिंदगी में खुश रहना चाहते हो
तो दूसरों के सुख और अपने दुख
देखना छोड़ दो
जिंदगी में बहुत खुश रहोगे…

जब हमें चलना है अपने पैरों पर…
तो हम भरोसा क्यों करे गैरों पर

जिंदगी में खुश रहना है…
तो ख्वाहिशें कम करो!!
अगर खुशी हासिल करनी है…
तो अपनी बाजुओं पर भरोसा करो

इस कलयुग की दुनिया में
जलने वाले लोग
मिट्टी में मिलाने के लिए
तुम्हें अपने कंधों पर ही उठा लेते हैं!

हमेशा खुश रहना मतलब
खुद ही सबसे पहले
खुद का ख्याल रखना

अगर लोग क्या सोचेंगे!!
यही तुम सोचते रहे….
तो फिर लोग क्या सोचेंगे…
कुछ उन्हें भी तो सोचने दो

मेरे हौसलों पर कभी
कोई शक मत करना
मैं टूटे धागों से भी
अपनी किस्मत जोड़ सकता हूं

रिश्तो में हमेशा…
“मजबूती” होनी चाहिए, “मजबूरी” नहीं…
तभी रिश्ते खुशहाल हो पाते हैं

Khush Rehne Ki Shayari / खुश रहने की शायरी

khush rehna ka

गलत चाबी से अगर
एक ताला नहीं खुल सकता….
तो जिंदगी जीने के गलत तरीकों से
किस्मत के ताले कैसे खुल सकते हैं

मेरे दिल को सच्ची खुशी तब मिलती है
जब मेरा पूरा परिवार खुश होता है

जिंदगी में अगर खुश रहना है..
तो रिश्ते कम रखो
सही को सही और गलत को गलत
कहने का दम रखो

होठों पर अगर मुस्कुराहट है
तो मुस्कुराहट की भी
कीमत चुकानी पड़ती है!!
इस दुनिया में मुफ्त
कुछ भी नहीं मिलता
हर चीज की कीमत देनी पड़ती है!

इस दुनिया में खुशी और हंसी
खरीदी नहीं जा सकती
बस हासिल की जा सकती है।

प्यार में दीदार की
एक झलक भी काफी होती है
दिन भर की खुशी हासिल करने के लिए
एक नजर ही काफी होती है।

कभी-कभी खुशियां
यादों में भी पाई जाती है।
जुदाई में भी अपनों को
महसूस किया जाता है।

हमारे चेहरे की मुस्कुराहट देखकर
कुछ चेहरों की मुस्कुराहट
गायब हो जाती है!

हमेशा अपनी सोच से
ज्यादा खुश रहो…
ज्यादा खुश रहने से
सेहत अच्छी रहती है

जो इन्सान दूसरों की खुशी में
खुश रहना जानते हैं…
वही लोग दुनिया में
सबसे ज्यादा खुश रहते हैं

Khush Rehne Ki Shayari / खुश रहने की शायरी

chahe kitne gaum

जिंदगी में हमेशा सिर्फ यह ना सोचो
कि मैं कितना खुश हूं?
हमेशा यह सोचो कि
दुनिया में मुझसे कितने लोग
खुश है?

जिंदगी के बड़े-बड़े सबक
अक्सर छोटी सोच के लोग
ही सिखा जाते हैं।

इस दुनिया में….
कोई अपने नाम से खुश होता है,
कोई अपनी पहचान से खुश होता है
और कोई अपने काम से खुश होता है।

जिंदगी में हर हाल में
खुश कैसे रहना है!
वह हर इंसान पर
खुद पर निर्भर होता है

सफलता की खुशी इसमें नहीं कि
जो चाहा वह मिल गया…
सच्ची खुशी तो वह है
जो मिला उसे ही चाहा

जिंदगी तो हमेशा खूबसूरत ही होती है
बस उसे देखने का नजरिया
अलग अलग होता है…
खुशी से देखोगे तो खुश नजर आएगी!
दुख से देखोगे तो दुखी नजर आएगी

जब किसी से उम्मीदें खत्म होती है
तभी से अपनी सच्ची खुशियों की
शुरुआत होती है

जिंदगी में समझौता
हालातों से किया जाता है!!
खुशियों से कभी समझौता
नहीं किया जाता है!

जिंदगी में समझौता
हालातों से किया जाता है!!
खुशियों से कभी समझौता
नहीं किया जाता है!

अपने चेहरे पर मुस्कुराहट
हमेशा सदाबहार बनाए रखो…
तुम्हारी सारी तकलीफें
अपने आप ठीक हो जाएंगी।

Khush Rehne Ke Liye Mujhe

Khush Rehne Ki Shayari

दुनिया में खुशियों के रंग तो हजार होते हैं
लेकिन जो खुशी दूसरों की मदद करने में मिलती है…
वह खुशी हर खुशी से अलग होती है

चेहरे की सुंदरता के लिए
मुस्कुराहट से बड़ा
कोई आभूषण नहीं है

जो लोग अपनी खुशियों को
अपनी जेब में पड़े पैसे से तौलते हैं!!
उनके पैसे खत्म…
तो खुशियां भी खत्म

खुशी इंसान की ऐसी दौलत है…
जिसे ना कोई चुरा सकता है,
ना छीन सकता है,
और ना ही खरीद सकता है

हमें सबसे पहले अपने आप को
खुश रखना चाहिए…
अगर हम खुश रहेंगे
तभी पूरे जहां में खुशियां बांट सकेंगे

कुछ लोग जरूरत से ज्यादा
इसलिए मुस्कुराते हैं!!
क्योंकि उन्हें अपने अंदर के गम
छुपाने होते हैं!

खुशी हमेशा बांटने से
कई गुना बढ़ जाती है!

अगर खुश रहना है तो
हर बात दिल पर लगाया ना करो।
खुश रहकर जिंदगी बिताओ
बात बात रोया ना करो।

खुशियों को ढूंढते ढूंढते उमर बीत गई
लेकिन खुशी नहीं मिली वक्त गुजर जाने के बाद
पता चला की खुशियां तो बांटने से मिलती है
ढूंढने से नहीं!

सच्ची खुशी हमेशा
दिल से निकलनी चाहिए
किसी और से मिली हुई खुशी
ज्यादा देर तक नहीं टिकती

Aap Ka Humesha Khush Rehna

Khush Rehne Ki Shayari

सबको खुश रखना
शायद हमारे बस में नहीं है…
लेकिन हमारी वजह से
कोई नाखुश ना हो यह हमारे हाथ में है।

जिस तरह गम बांटने से कम होता है…
उसी तरह खुशियां हमेशा
बांटने से बढ़ती है…

चेहरे की Smile की
कोई “कीमत” नहीं होती
लेकिन फिर भी वो बहुत
“कीमती” होती है!

इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में से
कुछ लम्हे चुराना सीख लो!!
खुशियां कभी मांगने से नहीं मिलती
उन्हें हासिल करना सीख लो!

जो खुद अपनी खुशियों को
दूसरों पर निसार करते हैं…
यह जमाना उनकी खुशियों को
क्या लूट पाएगा!

खुशियों का कभी इंतजार ना करो
कल किसने देखा,
कल आए ना आए…
अपने वर्तमान के हर पल में खुश रहो

माँ बाप की खुशियां तो सिर्फ
औलाद की खुशियों को
पूरा करने में ही होती हैं।

दुनिया के किसी भी “Beauty Parlour” में
इतनी ताकत नहीं कि आपके चेहरे को
सुंदर बना सके सिर्फ आपकी “smile” से ही
आपकी सच्ची “beauty” निखर के आती है

खुशी पाने के लिए काम किया जाए
तो खुशी नहीं मिलती….
लेकिन वही काम अगर
खुश होकर किया जाए तो
खुशी जरूर मिलती है

दुश्मन को अगर
बिना माचिस के जलाना चाहते हो
तो उसके सामने जाकर
एक प्यारी सी मुस्कुराहट दे दो!

जिस परिवार में सिर्फ प्यार के ही मायने होते हैं
उनके घरों में खुशियों के खजाने छुपे होते हैं!

Udasiyon Ki Vajha zindagi me

Khush Rehne Ki Shayari

इंसान की खुशी अक्सर उसकी सोच की
“Quality” पर “Depend” करती है।

इंसान जिंदगी में जो भी कुछ करता है
वह सिर्फ सुख, चैन और
खुशी पाने के लिए करता है।

अक्ल वाले लोग हमेशा नापतोल कर हंसते हैं…
और बेबाक लोग हमेशा खिलखिला कर हंसते हैं

मेरी जिंदगी का एक ही मंत्र है…
किसी से ना कोई उम्मीद रखो,
बस अपने आप में खुश रहो…

हर सफल इंसान खुश हो
यह जरूरी नहीं है लेकिन…
जो खुशमिजाज होता है,
उसे सफलता जरुर प्राप्त हो जाती है…

जिंदगी के सफर में
खुशी को साथ लेकर चलो…
मंजिलें आसानी से मिल जाएंगी!

चेहरे पर प्यारी सी मुस्कुराहट रखना
ईश्वर का दिया हुआ
एक अनमोल तोहफा है!

जिंदगी में कुछ लोगों के
आने से खुशियां आ जाती है!
लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं,
जिनके जाने से खुशियां आ जाती है!

जिंदगी का हर पल खुशी से जियो
क्योंकि हर रोज सूरज ढलता है तो…
उसके साथ साथ अपनी जिंदगी का भी
एक दिन कम होता जाता है!

जो लोग खुशियां मुफ्त में
बांटने का सौदा करते हैं…
उनके कारोबार हमेशा
बुलंदियों पर रहते हैं…
वह कभी घाटे में नहीं जाते!

Zindagi Me Humesha Kush Rehna

Khush Rehne Ki Shayari

बनती है अगर बात तो बांट लो हर ख़ुशी,
गम न ज़ाहिर करो तुम किसी से कभी,
दिल की गहराई में गम छुपाते रहो,
चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहो..!!

सुख दुःख की धूप-छाँव से आगे निकल के देख,
इन ख्वाहिशों के गाँव से आगे निकल के देख,
तूफान क्या डुबायेगा तेरी कश्ती को,
आँधियों की हवाओं से आगे निकल दे देख।

उदासियों की वजहें तो बहुत हैं ज़िंदगी में,
बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है।

चरागों तक को जहाँ मय्यसर नहीं रौशनी,
लौ उम्मीद की हमने वहाँ भी जलाये रक्खी।

​​​नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,
बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।

खुद को यूँ खोकर ज़िन्दगी को मायूस न कर,
मंज़िलें चारों तरफ हैं रास्तों की तलाश कर।

सुख दुःख की धूप-छाँव से आगे निकल के देख,
इन ख्वाहिशों के गाँव से आगे निकल के देख,
तूफान क्या डुबायेगा तेरी कश्ती को,
आँधियों की हवाओं से आगे निकल दे देख।

उदासियों की वजहें तो बहुत हैं ज़िंदगी में,
बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है।

चरागों तक को जहाँ मय्यसर नहीं रौशनी,
लौ उम्मीद की हमने वहाँ भी जलाये रक्खी।

​​​नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,
बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।

खुश रहने की शायरी

Khush Rehne Ki Shayari

खुद को यूँ खोकर ज़िन्दगी को मायूस न कर,
मंज़िलें चारों तरफ हैं रास्तों की तलाश कर।

चैन से रहने का हमको मशवरा मत दीजिये,
अब मजा देने लगी है ज़िन्दगी की मुश्किलें।

नहीं चल पायेगा वो एक पग भी,
भले बैसाखियाँ सोने की दे दो,
सहारे की जिसे आदत पड़ी हो,
उसे हिम्मत खड़े होने की दे दो।

जिन के होठों पे हँसी पाँव में छाले होंगे,
वही लोग अपनी मंज़िल को पाने वाले होंगे।

मेरे हाथों की लकीरों के इज़ाफ़े हैं गवाह,
मैंने पत्थर की तरह खुद को तराशा है बहुत।

अगर पाना है मंज़िल तो
अपना रहनुमा खुद बनो,
वो अक्सर भटक जाते हैं
जिन्हें सहारा मिल जाता है।

जो न पूरा हो उसे अरमान कहते हैं,
जो न बदले उसे ईमान कहते हैं,
ज़िन्दगी मुश्किलों में भले ही बीत जाये,
पर जो झुकता नहीं उसे इंसान कहते हैं।

सबब तलाश करो अपने हार जाने का,
किसी की जीत पर रोने से कुछ नहीं होगा।

र मील के पत्थर पर लिख दो यह इबारत,
मंज़िल नहीं मिलती नाकाम इरादों से।

जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख़्त-ओ-ताज नहीं होते,
ढूढ़ लेना अंधेरे में ही मंज़िल अपनी दोस्तों,
क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज़ नहीं होते।

Jo Aap Ke Bagar Khush Ho

Khush Rehne Ki Shayari

न हमसफ़र न किसी हमनशीं से निकलेगा,
हमारे पाँव का काँटा है हमीं से निकलेगा।

आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर,
कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।

ज़िन्दगी बस एक हसीन ख़्वाब है,
दिल में जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।

मंजिलें मिले न मिले, ये तो मुकद्दर की बात है,
हम कोशिश ही न करे ये तो गलत बात है।

ज़िन्दगी जब ज़ख्म पर दे ज़ख्म तो हँसकर हमें,
आजमाइश की हदों को आजमाना चाहिए।

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वाले के कदमों में जहान होता है।

कहती है ये दुनिया बस अब हार मान जा,
उम्मीद पुकारती है बस एक बार और सही।

दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत,
यह एक चिराग कई आँधियों पे भारी है।

अपने हौसलों पर जो ऐतबार करते हैं उन्हें,
मंज़िलें खुद पते बताती हैं रास्ते इंतज़ार करते हैं।

हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब।

Khush Rehna Hai To Tareef Suniye

Khush Rehne Ki Shayari

होके मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये।

मुस्कुराते रहोगे तो दुनिया आपके क़दमों में होगी,
वरना आँसुओं को तो आँखें भी पनाह नहीं देती।

ज़िन्दगी ने सबकुछ लेकर एक यही बात सिखाई है,
खाली जेबों में अक्सर हौसले खनकते हैं।

जो फ़कीरी मिजाज़ रखते हैं
वो ठोकरों में ताज रखते हैं,
जिनको कल की फ़िक्र नहीं
वो मुठ्ठी में आज रखते हैं।

Neeraj Yadav

मैं नीरज यादव इस वैबसाइट (ThePoetryLine.in) का Founder और एक Computer Science Student हूँ। मुझे शायरी पढ़ना और लिखना काफी पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button