Kisiko Itna Mat Chaho / किसी को इतना मत चाहो

Kisiko Itna Mat Chaho / किसी को इतना मत चाहो आज की ये शायरी किसी को इतना मत चाहो शायरी ये शायरी हमारे उन लोगो के लिए है जो हमारे दोस्त किसी को बहुत ज़ादा कहते है और उनको अपना प्यार नहीं मिलता या फिर कोई उनको धोका दे कर चला जाता है या कोई उनको धोका दे जाता है आज के ज़माने में ये बहुत आम बात है क्यू की आज का ये माहौल चल रहा है कोई भी किसी को धोका दे जाता है इस लिए हमे चाहिए की ऐसे इंसान को हमे अपने लिए चुनन्न चाहिए जो हमे धिका न दे हमे छोड़ कर न जाये हमे आंखे बंद कर कर किसी पर भरोसा नहीं करना चाहिए क्यू की आज का टाइम ये नहीं है की हम किसी पर ज़रूरत से ज़ादा भरोसा करे या फिर किसी को अपने साथ कुछ भी गलत करने के लिए फ्री करदिया जाये हमे चाहिए.

हम इंसान को अपना बनाये जो हमारा साथ दे हमे समझे हमे कभी छोड़ कर न जाये क्यू की अगर हम किसी से बहुत ज़ादा मोहब्बत करते है और वो हमे छोड़ कर चला जाये तो हमे बहुत तकलीफ और बहुत परेशानी हो जाती है हम टूट से जाते है है हमारे बहुत दोस्त ऐसे है जो इस दर्द से गुज़रे है और गुज़र रहे है जब कोई इस दोसर से गुज़रता है तो वह कुछ शायरिया सर्च करता है हम ऐसे ही अपने कुछ दोस्तों के लिए आज ये शायरी लाये है जिस से हमारे दोस्तो को कही पर जाने की ज़रूरत नहीं है हमारी साइट पर आ कर अपने लिए अपने टाइप की शायरी सर्च करो आप को सब यही पर मिल जायँगी जैसे की आज आप को ये किसी को इतना मत चाहो शायरी शायरी मिल रही है dhoka bewafa shayari

Kisiko Itna Mat Chaho / किसी को इतना मत चाहो

Kisiko Itna Mat Chaho

किसी को इतना मत चाहो कि भुला न सको,
यहाँ मिजाज बदलते हैं मौसम की तरह।

अब सोचते हैं लाएँगे तुझ सा कहाँ से हम,
उठने को उठ तो आए तेरे आस्ताँ से हम।

दस्त-ए-तक़दीर से हर शख्स ने हिस्सा पाया,
मेरे हिस्से में तेरे साथ की हसरत आई।

न हारा है इश्क़ और न दुनिया थकी है,
दिया भी जल रहा है हवा भी चल रही है।

न हारा है इश्क़ और न दुनिया थकी है,
दिया भी जल रहा है हवा भी चल रही है।

अंजाम-ए-वफ़ा ये है जिसने भी मोहब्बत की,
मरने की दुआ माँगी जीने की सज़ा पाई।

कभी किसी को इतना मत चाहो के,
एक वक़्त ऐसा आये तुम उसे भूल ही ना पाओ।

उसने‬ कहा तुम सबसे ‪‎अलग‬ हो,
सच‬ कहा और कर दिया मुझे सबसे अलग।

तेरे बिना जीना मुश्किल है,
ये तुझे बताना और भी मुश्किल है।

ना ढूंढ मेरा किरदार दुनिया के भीड़ में,
वफ़ादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते है

Kisiko Itna Mat Chaho / किसी को इतना मत चाहो

kabhu kisi ko itna

उदास छोड़ गया वो मुझको,
खील उठता था मैं जिसके मुस्कुराने से।

चुप रहना मेरी ताक़त है कमज़ोरी नहीं,
अकेले रहना मेरी चाहत है,मजबूरी नहीं।

तुम्हारे छोड़ जाने के बाद अकेला ना रहा मैं,
तन्हाई हर वक़्त मेरे साथ रहती है।

अच्छी लगती है ये खामोशियाँ भी अब,
हर किसी को जवाब देने का सिलसिला ख़त्म हो गया।

हजारों महफिलें है और लाखों मेले है,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले है।

जब भी वो उदास हो उसे मेरी कहानी सुना देना दोस्तों
मेरे हालात पर हंसना उसकी पुरानी आदत है !!

काश कोई हम पर भी इतना प्यार जताती,
पीछे से आकर वो हमारी आँखों को छुपाती,
हम पूछते की कौन हो तुम,
और वो हँसकर खुद को हमारी जान बताती

दिल से ज्यादा महफूज कोई जगह नहीं दुनिया में,
मगर सबसे ज्यादा लोग लापता यहीं से होते हैं !!!

प्यार हर किसी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सिखा देता है,
प्यार नही किया तो करके देखो,
ये हर दर्द सहना सिखा देता है

दिल पत्ते जैसा होता है,
एक बार टूट गया तो,
दोबारा नहीं जुड़ेगा !!!

Mat Chaho Kisi Ko Toot Kar

mat chaho kisi ko

शायरी उसी के लबों पे सजती है साहेब
जिसकी आँखों में इश्क़ रोता हो

मुझे पता होता की,
समय के साथ बदलना होता है,
तो शायद मैं भी बदल जाता !!

मेरी चाहत ने उसे खुशी दे दी,
बदले में उसने मुझे सिर्फ खामोशी दे दी,
ख़ुदा से दुआ मांगी मरने की लेकिन,
उसने भी तड़पने के लिए जिंदगी दे दी !

टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है
क्योंकि उसे टूटने का दर्द मालूम होता है !

जब भी थोड़ा वक़्त मिले बात कर लिया करो,
धड़कनों का क्या भरोसा कब धड़कना बंद कर दे !

इस दिल ने अब प्यार करना छोड़ दिया,
जिस दिन से तुमने यह दिल तोड़ दिया,
अब तो रो भी नहीं सकते अपनी बेबसी पे,
इन आँखों ने अब रोना भी छोड़ दिया !

मैं तो आईना हूँ टूटना मेरी फितरत है,
इसलिए पत्थरों से मुझे कोई गिला नहीं।

नफरत करनी है तो
इस कदर करना
की हम दुनिया से चले जाए पर
तेरी आँख में आँसू न आए

पागल है कितना ये दिल मेरा जिसे पता है की,
वो बेवफा है फिर भी उसे वो दिल में रखता है!

मुझे मालूम है, तुम खुश हो मेरी जुदाई से !
अब ख्याल रखना अपना, तुम्हेँ तुम जैसा ना मिल जाए कोई !!

Kabhi Akele Reh Kar Dekhna

kahi akele rekr

ज़िंदगी से क्यूँ रूठ गए हो तुम,
इतने मायूस क्यूँ हो गए हो तुम,
ज़रूर तुम्हारा किसी ने दिल तोड़ा है,
जो इतने बे परवाह हो गए हो तुम

कभी तुम्हारीं जान थे हम, आज तुम्हारे लिए अनजान है हम !!
अब कहाँ जरुरत है हाथों में पत्थर उठाने की​​,
​​तोड़ने वाले तो दिल जुबान से ही तोड़ दिया करते है !

ऐ दिल मत कर इतनी मोहब्बत किसी से,
इश्क में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा,
टूट कर बिखर जायेगा अपनों के हाथों,
किसने तोड़ा ये भी किसी से कह नहीं पायेगा !

मोहब्बत में यूं ज़बर्दस्ती अच्छी नहीं होती,
जब तुम्हारा दिल चाहे तब मेरे हो जाना !

सौ बार कहा दिल से, चल भूल जा उसे,
सौ बार कहा दिल ने, तुम दिल से नही कहते !

जल्द महसूस होगा तम्हें,
कि मेरा होना क्या था,
और मेरा ना होना क्या है

खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे

जिंदगी किसी के लिए नही बदलती,
बस जीने की वजह बदल जाती है !

जिंदगी के किसी भी मोड़ पर तुम्हारा फोन आ सकता है,
इसी आस में मैं अपना नंबर नहीं बदलूंगा

वो करते है मोहब्बत की बात,
लेकिन मोहब्बत के दर्द का उन्हें एहसास नही,
मोहब्बत तो वो चाँद है जो दिखता तो है सबको,
लेकिन उसको पाना सबके बस की बात नही

Kisiko Itna Mat Chaho / किसी को इतना मत चाहो

Kisiko Itna Mat Chaho

हम तन्हाई में रोते हैं ,
मगर सीख लिया है महफ़िल में मुस्कुराना
अब नहीं है मुझे तेरी ज़रूरत ,
कभी लौट कर मत आना

सारी दुनिया के रूठ जाने की परवाह नहीं मुझे,
बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता है।

चेहरे से खूबसूरत तो हमसे और भी मिल जाएंगे ,
पर बात दिल पे आएगी न तो हार जाओगे

मुझे ढूंढने की कोशिश अब न किया कर,
तूने रास्ता बदला तो मैंने मंज़िल बदल ली

ऐ दिल तू समझा कर बात को,
जिसे तू खोना नही चाहता वो तेरा होना नही चाहता !

अफ़सोस तो इस बात का है की
उसे मेरी कमी से कोई गम नहीं !!

इस मतलबी दुनिया में किसी से दिल न लगाना ,
बिन बुलाए आने वाले अक़्सर बिन बताए चले जाते हैं

उन परिंदों को क़ैद रखना मेरी फितरत नहीं ,
दिल के पिंजरे में रहकर जो दूसरों के साथ उड़ने का शौक़ रखते हों !

इरादों में अभी भी क्यों इतनी जान बाकी है,
तेरे किये वादों का इम्तिहान अभी बाकी है ,
अधूरी क्यों रह गयी तुम्हारी यह बेरुखी,
अभी दिल के हर टुकड़े में तेरा नाम बाकी है

तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है यारा
तुम मिल जाओ तो ज़िंदगी पूरी है यारा
तेरे साथ ज़िंदगी की सारी खुशिया
दुसरो के साथ हँसना तो मज़बूरी है यारा

Sanam Bewafa Hai Ya Waqt Bewafa

Kisiko Itna Mat Chaho

चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं

पढ़ाई की उमर मे किसी लड़की से दिल मत लगाना दोस्तो
दिल लगाना ही है तो किताबों से लगाओ यार
अगर बेवफा भी निकल गयी तो काबिल बनाकर ही छोड़ेगी

तुम भले भुला दो मुझे लेकिन तुमसे दूर नही जाउंगा,
आज ज़मीन के उपर हूँ मुझसे दि दार कर लो,
कल अगर ज़मीन के अंदर चला गया तो
बहुत बार भी बुलाओगी फिर भी नही
आऊंगा

हमे दिल में बसाया था तो साथ निभाया क्यों नही,
जब नजरे मिलाई थी हमसे तो नजर में बसाया क्यों नही,
तुने तो हमसे जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया था,
तो छोड़ कर जाने से पहले एक बार बताया क्यों नही !!

हर घड़ी इस जिंदगी को आज़माया है हमने,
इस जिंदगी में सिर्फ गम पाया है हमने,
जिस ने हमारी कभी कदर ही न जानी,
उस वेबफा को इस दिल में बसाया है हमने

वक्त के बदल जाने से इतनी तकलीफ नही होती है,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से तकलीफ होती है।

हकीकत कहो तो उन्हें ख़्वाब लगता है
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है
कितनी सिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं
और वो एक है जिन्हे ये सब मज़ाक लगता है !!

नही है शिकवा हमे किसी की बेरुखी से,
शायद हमे ही नही आता किसी के दिल में घर बनाना !!

ज़रा सी ज़िंदगी है अरमान बहुत है,
हमदर्द नहीं कोई पर इंसान बहुत है,
दिल का दर्द सुनाए किसको,जो शख्स
दिल के करीब है वो अंजान बहुत है

चाहत की राह में बिखरे अरमान बहुत हैं,
हम उसकी याद में परेशान बहुत हैं,
वह हर बार दिल तोड़ती है ये कह कर कि,
मेरी उम्मीदों की दुनिया में अभी मुकाम बहुत हैं

izhar kar dna sahab warna khammoshi

Kisiko Itna Mat Chaho

आज तेरी याद को सीने से लगा कर हम रोए ,
हम तुझें तन्हाई में पास बुलाकर रोए ,
पाना तो बहुत चाहा था हर बार तुझें ,
पर हर बार तुझें न पाकर हम रोए

वजह बता देते मुझे छोड़ने की,
नाराज़ थे मुझसे या हज़ार थे मुझ जैसे

कोई भी रिश्ता अधूरा नहीं होता,
बस निभाने की चाहत दोनों तरफ होनी चाहिए

जिंदगी में हमने जिसको चाहा था वह हमें ना मिला,
पत्थर से दिल लगाया था हमने दर्द के सिवा कुछ भी हमें ना मिला

धोखा खाए इंसान को टूटने के लिए नहीं
बल्कि खुद को समेटने के लिए
हिम्मत चाहिए !!

प्यार करने का हुनर हमें नहीं आता,
इसलिए प्यार की बाज़ी हम हार गए,
हमारी जिंदगी से उन्हें बहुत प्यार था,
शायद इसीलिए वो हमें ज़िंदा
ही मार गए

धोखा दिया था जब तूने मुझे,जिंदगी से मैं नाराज था,
सोचा कि दिल से तुझे निकाल दू , मगर कंबख्त
दिल भी तेरे ही पास था !!

पल पल उसका साथ निभाया हमने
उसके एक इशारे पे दुनिया छोड़ जाते हम
समुंदर के बीच में पहुँच कर फरेब किया उसने
वो कहती तो किनारे पर ही डूब कर मर जाते हम !

मैंने उनसे प्यार किया,यह मेरे प्यार की हद थी,
मैंने उनपे एतबार किया,यह मेरे एतबार की हद थी,
मर कर भी खुली रही मेरी आँखें, यह मेरे इन्तेजार की हद थी!!!

दिल के दर्द को दिखाना बड़ा मुश्किल है
धोखा खा कर बताना बड़ा
मुश्किल है!

Tumne Samjha Hee Nahi

Kisiko Itna Mat Chaho

अगर मिले प्यार में बेवफाई तो गम ना करना,
आँखे अपनी किसी के लिए नम ना करना,
करने दो लाख नफरते उसे तुमसे,
पर तुम अपना प्यार कभी उसके
लिए कम न करना !!

सच्चा इश्क किया है तो अब बेवफाई के गीत हम ही गायेंगे,
बेवफाई में तेरा नाम न उठे इसलिए हम आंशु
लेकर हर शहर में मुस्कुरायेंगे !!

बड़ी हसीन थी ज़िंदगी जब ना किसी से मुहब्बत ना किसी से नफ़रत थी!
ज़िंदगी में एक मोड़ ऐसा आया मुहब्बत उससे हुई और
नफ़रत सारी दुनिया से हो गयी

कमबख्त दिल को अग़र इश्क़ में लगाओगे,
लिख के ले लो धोखा ज़रूर पाओगे !!

साथ रहना था ही नहीं तो तुमने हमसे नाता क्यों जोड़ा.
हमे धोखा देकर तुमने हमे कही का
नहीं छोड़ा !

ढूढने पर वही मिलेंगे जो खो गये थे,
वो कभी नही मिलेंगे जो
बदल गये हैं

दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बैठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिए जिंदगी लूटा बैठे !!

कदम कदम पर बहारो ने साथ छोडा ,जरुरत पड़ने पर यारों
ने साथ छोड़ा,वादा किया सितारोँ ने साथ निभाने का,सुबह होते
ही सितारो ने साथ छोड़ा !

अनजाने से दिल लगा बैठे हम,इस प्यार में धोखा खा बैठे हम ,
उनसे क्या गिला करे, अरे भूल तो हमारी ही थी,
जो बिना दिल वालों से दिल लगा बैठे हम !

प्यार करके किसी को धोखा नही देना,
दोस्तों को आंसुओ का तोहफा नही देना,
कोई रोये आपको याद करके,
जिंदगी में कभी ऐसा मौका नही देना

Leave a Comment