Top 50+ Love Quotes in Hindi For Girlfriend
नमस्कार दोस्तों ! प्यार में लोग हक़ से गुजर जाते है, परंतु सबसे पहले अपने प्यार को रोमांटिक बनाना बहुत जरूरी होता है। ताकि आप अपनी गर्लफ्रेंड से दिल से जुड़े जाये। इसलिए आइए यहाँ हम लेकर आए है 50 से ज्यादा शानदार Love Quotes in Hindi इन्हे अपनी cute Girlfriend के साथ शेयर करें। अपनी GF से मोहब्बत जताने के लिए ये love quotes आपकी बहुत मदद करेंगे।
Best Love Quotes in Hindi For GF
कभी-कभी उसका गुस्सा उसकी स्माइल से स्पेशल होता है, क्योकि स्माइल तो सभी के लिए होती है, परंतु उसका गुस्सा सिर्फ उसके लिए होता है जिसे वो खोना नहीं चाहती॥
दिल करता है तुम पर ऐसा पासवर्ड लगाऊँ कि जब भी कोई तुम्हें देखे तो OTP पहले मेरे पास आए।
मेरी ज़िंदगी और मेरी जान हो तुम,
मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम।
सबूत ना पूछना हमारे प्यार का क्योकि कभी साबित नहीं कर पाएंगे ! क्योकि जो मोहब्बत मुझे तुमसे है उसे साबित नहीं महसूस किया जाता है॥
कभी सोचा नहीं था उससे इतना प्यार हो जाएगा, कि उससे बात किए बिना रहा नहीं जाएगा !!!
यह भी पढ़े→
Romantic Love Quotes in Hindi For Girlfriend
जान से ज्यादा प्यार करते है आपको,
हर दुआ में मांगते है आपको,
अगर कोई कह दे कि प्यार की हद होती है !
तो उस हद से ज्यादा चाहते है आपको॥
पता नहीं कितना प्यार हो गया है तुमसे !
नाराज़ होने पर भी तुम्हारी याद आती है।
उस रब ने जरूर कुछ न कुछ सोचा होगा तेरी-मेरी मोहब्बत के बारे में! वरना पूरे जहां में तुझसे ही क्यों मिलाता !!
जब दूर जाती हो तो पल-पल मरते है हम,
तुम्हारी कसम,
तुमसे बहुत प्यार करते है हम॥
नशा था उनकी मोहब्बत का, पता नहीं कहा खो गए हम! पता तो हमे भी नहीं चला कब उनके हो गए हम॥
यह भी पढ़→
काश तू इतनी सी मोहब्बत निभा दे !
जब मैं रूठूँ तो मुझे तू माना ले !!
तुम्हारे सारे चाहने वाले मिलकर भी तुमसे उतनी मोहब्बत नहीं कर सकते जितना हम अकेले तुम्हें चाहते है॥
भर दूंगा तेरे दिल में इतना प्यार कि जब साँस भी लोगी तो याद सिर्फ हमारी आएगी॥
Love Shayari in Hindi For Girlfriend
कभी हो जाऊँ घायल इस ज़िंदगी के जंगे-ए-मैदान में तो बस तेरी मोहब्बत की दवा दे देना॥
बहुत मन करता है तुम्हें छूने का,
हो सके तो ए-खुदा कुछ पल के लिए हवा बना दे!!
आपको गले लगाकर इतना पास आ जाना चाहते है, दिल को भी पता ना चले कि कौनसी धड़कन हमारी है और कौनसी धड़कन तुम्हारी है॥
धड़कन से भी ज्यादा मेरे दिल के पास हो तुम, खुदा की कसम मेरे लिए इतनी खास हो तुम॥
तुम सिर्फ मेरी हो अब तुम इसे हक़ समझो या तुम्हारे दिल पर हमारा कब्ज़ा !!
यह भी पढ़े→
Your content is really awesome and great. I loved scrolling your site and had a great time reading all your quotes.
Thank you heartily for sharing such good shayari and images with us on this post.
I love this quotes
Very nice & lovely Hindi love messages
very nice post