Love Status Shayari In Hindi लव स्टेटस शायरी हिंदी में

Love Status Shayari In Hindi लव स्टेटस शायरी हिंदी में प्यार एक बहुत ही खूबसूरत अहसास है दुन्या में प्यार एक असा अहसास है जिमे न भूक लगती है न पियास सताती है बस रत दिन उसकी ही ही याद सताती है न कुछ अच्छा लगता है न सुबह का पता होता है न दिन का पता होता है यादो में बस उसका ही ख्याल होता है ज़ुबा पर उसका ही नाम होता है
दोस्तों दुनिया में प्यार ही एक असा खूबसूरत अहसास है किसी से हो जाये तो बस असा लगता है की दुन्या में इसके सिवा न कोई अच्छा है और न ही कोई असा हो सकता है दुन्या में प्यार से अच्छा कुछ हो ही नहीं सकता
प्यार नाम का ये ऐसा भूत है जिसमे भूख पियास तो रहती ही नहीं साथ में क्या अच्छा है क्या गलत ये भी नहीं पता होता है जो भी है बस सब कुछ प्यार ही है
और यही प्यार अगर धोका देदे तो इंसान बस नाम के लिए ही ज़िंदा रहता है दिल दिमाग मर सा जाता है और फिर यही दुन्या जो बहुत खूबसूरत थी वो ही दुन्या जहनुम बन जाती है जीना बहुत भरी लगता है किसी पर भी भरोसा करने का मन ही ख़त्म हो जाता है और उस सूरत में भी कुछ भी अच्छा नहीं लगता और फिर से भूक पियास उड़ जाती है इस बार खुश से नहीं गम से असा होता है
हम आपके लिए प्यार पर कुछ बेहतरीन love shayari /dard shayari / bewafa shayari /dosti shayari / ma shayari

i love you shayari आदि लाये है उम्मीद करते है आपको यह
पसंद आएगी

Love Status Shayari In Hindi

Love Status Shayari In Hindi

तुम बहुत पसंद हो मुझे वजह,
मत पूछना मालूम नहीं मुझे

ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी,
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी,
की बाहों में मिलता है

ये जो हर बात पर नाराज होते है,
ना वही लोग सबसे,
ज़्यादा प्यार करने वाले होते है

कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है

होते तुम पास तो कोई शरारत करते,
लेकर तुम्हे बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते

सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला,
अजमाएगे कभी तुम्हारे होठो
को चूम कर

नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरजू बस तुम हो

बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिल❤️की बातें होतीं हैं

आज भी तेरे कदमो के निशान रहते हैं,
क्योंकि हम इस रास्ते से किसी को गुजरने नही देते हैं

हम तुम मिलकर सुकून की जिंदगी ढूंढेंगे,
तुम खुद में मुझे ढूँढना,
हम खुद में तुझी को ढूँढेंगे !

ज़िन्दगी में नहीं है डर तेरा साथ है अगर,
तू जब आये सामने,
तो हो जाता है मेरा Background बलौर

ख्वाहिश इतनी है कि कुछ,
ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो,
बस तू मेरे करीब हो

मैं बन जाऊं रेत सनम तुम लहर बन जाना !
भरना मुझे अपनी बाहों में,
अपने संग ले जाना

तेरे प्यार का कितना खूबसूरत,
एहसास है दूर होकर भी लगता है,
जैसे तू हर पल मेरे आसपास है

कैसे‬ हो ‪जाऊँ‬ मैं तुम‬से ‪जुदा,
धड़कन के बगैर‬ कोई ‪जिंदा रह‬ सकता है ‪भला

Love Status Shayari In Hindi

Love Status Shayari In Hindi

चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे,
राहें उल्फत में हद से गुजर जायेंगे,
आप जो हमें इतना चाहेंगे,
हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे

मेरी जिंदगी में सारी खुशियाँ तेरे बहाने से हैं,
आधी तुझे सताने से आधी तुझे मनाने से हैं

मेरी ज़िंदगी के हिस्से की धुल हो तुम,
जो दिल में खिले वो फूल🌹हो तुम,
अब मेरे हर लम्हे में कुबूल हो तुम

अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ

मोहब्बत का सहारा मिल गया,
कोई शख्स हमें प्यारा सा मिल गया,
वो ऐसे आई ज़िन्दगी में मेरी,
जैसे कश्ती को किनारा मिल गया

मोहब्बत सी हो गई है खुद से जनाब,
जब से उसने कहा की तुम बहुत अच्छे लगते हो

इस नजर ने उस नजर से बात करली,
रहे खामोश मगर फिर भी बात करली,
जब मोहब्बत की फ़िज़ा को खुश पाया,
तो दोनों निगाहों ने रो रो कर बरसात करली

उनका क्या कहूं दोस्तों प्यार मेरा कैसा है,
वो चाँद तो नही चाँद उसके जैसा है

तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है,
तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है,
तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन,
तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है

काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मैं गले लगाऊँ और कहु सब कुछ

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता,
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता

जीवन के हर मोड़ पर तुम मेरे साथ रहना,
दूर रहो चाहे कितना भी लेकिन,
हमेशा दिल के पास रहना

अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब,
लगा लेते है जब तुम्हारा नाम,
सुन कर हम मुस्कुरा देते है

चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नही,
और प्यार सिर्फ एक से होता है हजारो से नही

यूँ ना आया करो बिना ताल्लुक के तुम ख़्वाबों में,
घरवाले देख लेंगे तो क्या जवाब दूँगा मैं

Love Status Shayari In Hindi

Love Status Shayari In Hindi

न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे की,
तेरे सामने आने से ज्यादा,
मुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है

हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा,
तो सनम ने हाथ चूमकर,
जान ही निकाल दी

तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे,
मगर हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो

मुझसे ज्यादा तुझे मेरी आंखें चाहती है,
जब भी तुझे सोचता हूँ तो यह भर आती है

मैं ख्वाहिश बन जाऊँ और तू रूह की तलब,
बस यूँ ही जी लेंगे दोनों मोहब्बत बनकर

काश एक शायरी कभी,
तुम्हारी कलम से ऐसी भी हो,
जो मेरी हो मुझ पर हो और,
बस मेरे लिए ही हो

थोड़ी पगली थोड़ी नादान हो तुम,
पर जैसी भी हो मेरी जान हो तुम

आप और आपकी हर बात मेरे लिए खास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है

बस इतना ही रिश्ता है उस शख्स से हमारा,
अगर वह परेशान है तो हमें नींद नहीं आती

तुमसे मिलकर ये जाना मैंने,
खुदा की दुनियां बहुत खूबसूरत है

कई बार तबियत दवा लेने से नहीं,
हाल पूछने से भी ठीक हो जाती है

मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो

तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ तुम्हारा हो,
जितनी भी साँसे चले मेरी हर साँस पर नाम तुम्हारा हो

मेरी जिंदगी के हिस्से की धुल हो तुम,
जो दिल में खिले वो फूल हो तुम,
अब मेरे हर लम्हे में कुबूल हो तुम

हमें कहा मालूम था कि इश्क क्या होता हैं,
बस, एक तुम मिले और जिन्दगी मुहब्बत बन गई

अधूरा सा लगता है वो दिन,
जिस दिन तुमसे बात नही होती

लव स्टेटस शायरी हिंदी में

Love Status Shayari In Hindi

माना की तुम जीते हो जमाने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये

मेरे बाकी उँगलियाँ भी उस ऊँगली से जलती है,
जिस ऊँगली को पकड़ कर मेरी जान चलती है

तुम मिल गए लगता है अब,
खुशी की तलाश खत्म हो गयी

गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में,
जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है

किस्मत तो हमारी भी खास है,
तभी तो आप जैसे हमसफर हमारे पास है

तुम्हारी खुशी के लाखो ठिकाने होंगे,
मगर मेरे मुस्कुराने की वजह सिर्फ तुम हो

मरते तो लाखों होंगे तुझपर मगर,
हम तो वो है जो तेरे साथ,
पूरी जिंदगी बिताना चाहते हैं

तेरे ख्याल में जब बेखयाल होता हूँ
जरा सी देर को ही सही बेमिसाल होता हूँ

पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके

कोई जंजीर नहीं फिर भी गिरफ्त मे तेरी रहता हूँ
खता कोई नहीं फिर भी मुजरिम बना रहता हूँ

नींद तो ठीक ठाक आई पर जैसे ही आँख खुली,
फिर वही जिन्दगी और वो पगली याद आई

बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं

तेरे हुस्न को परदे की जरुरत ही क्या है,
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद

पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि,
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके

अपने हाथों से तेरी मांग सजाऊं
तुझे मैं मेरी किस्मत बनाऊं
हवा भी बीच से गुज़र ना सके
हो इजाजत तो इतने करीब आऊं

लव स्टेटस शायरी हिंदी में

Love Status Shayari In Hindi

मुमकिन नहीं है किसी और से दिल लगना,
तुमसे प्यार ही इतनी शिद्दत से करते हैं।

दुनिया को हर वक्त खुशी चाहिए,
लेकिन मुझे हर खुशी में सिर्फ़ एक तू चाहिए

दिल उदास हो तो बात कर लेना,
दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना,
हम रहते हैं आपके दिल में,
वक्त मिले तो तलाश कर लेना।

ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी
की बाहों में मिलता है।

ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू,
जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।

मिलने को तो दुनिया में कई चेहरे मिले,
पर तुम सी मोहब्बत,
हम खुद से भी न कर पाए।

एक तू और एक तेरी मोहब्बत,
इन दो लफ़्ज़ों में है दुनिया मेरी।

दिल की धड़कन बनकर दिल में रहोगे तुम,
जब तक सांस है मेरे साथ रहोगे तुम

तुम्हारे मिलने के बाद नाराज़ है रब्ब मुझसे,
क्योंकि मैं उनसे अब और कुछ मांगता ही नहीं

काश तुम पूंछो की हम तुम्हारे क्या लगते हैं,
और हम तुम्हे गले लगा कर कहे सब कुछ।

ठहर जा नजर में तू
जी भर के तुझे देख लूं,
बीत जाए ना ये पल कहीं
इन पलों को मैं समेट लूं।

निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं,
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं

बताने की बात तो नही है
पर बताने दोगे क्या,
इश्क बेपनाह है तुमसे
मुझे हक जताने दोगे क्या।

इश्क़ है या इबादत
अब कुछ समझ नही आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम
जो दिल से नही जाता।

ये दिल ही तो जानता है
मेरी पाक मोहब्बत का आलम,
की मुझे जीने के लिए
सांसों की नही तेरी ज़रुरत है

Log Surat Pe Maerte hai

log surat pe marte hai

ना महीनों की गिनती,
ना सालों का हिसाब है,
मोहब्बत आज भी तुमसे
बेइंतहा बेहिसाब है।

मेरी ज़िंदगी का हर वो पल अधूरा है,
जिस पल में तुम मेरे साथ नही हो।

कुछ खास नही
इन हाथों की लकीरों में,
मगर तुम हो तो
एक लकीर ही काफी है

न होके भी तू मौजूद है मुझमें,
क्या खूब तेरा वजूद है मुझमें।

हर सोच में बस एक ख्याल तेरा आता है,
लब जरा से हिलते नहीं की नाम तेरा आता है

तुम किताब ए इश्क़ तो बनो,
पन्नों पर मोहब्बत हम भर देंगे

क्या करोगे हमसे
जवाब ए इश्क़ लेकर,
कह तो दिया है
तेरे थे और तेरे ही रहेंगे

हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं,
तू ही दुनिया है मेरी, यही सोचता हूँ मैं

किस किस को बताऊं हाल मेरा,
सुबह उठते ही आ जाता है ख्याल तेरा

तेरी चाहत मुकद्दर है मिले या ना मिले,
राहत जरूर मिलती है तुझे अपना सोचकर

तुम्हारी अहमियत का मंजर
कुछ यूं है मेरी ज़िंदगी में,
अगर तुम न हो तो,
ज़िंदगी बेज़ान सी लगती है

तुझे छुए बिना भी तुझे महसूस किया है,
मैंने तेरे एहसास से भी इश्क़ किया है।

जब भी दिल करे मेरे दिल की
धड़कने सुन सकती हो,
ये नादान हर पल तुझसे
प्यार करने की ज़िद्द करता है

खुद-ब-खुद शामिल हो गए तुम मेरी साँसों में,
हम सोच के करते तो फिर मोहब्बत न करते

जागना भी कुबूल है रातभर तेरी यादों में,
तेरे एहसासों में जो मजा है वो नीद में कहां

नशा शराब का होता तो छूट भी जाता,
लत मोहब्बत की लगी है,
जान के साथ ही जायेगी

Kiya Hua Jo Wo Kisi Aur Ki Hai

kya hua jo wo

थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम,
मगर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम

तुम ही से डरते हैं, तुम्ही पे मरते हैं,
तुम ही जिंदगी ही हमारी,
तुम्ही से हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं

तेरी मोहब्बत मैंने एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बगैर ये दुनिया फीकी है

मेरे ख़ामोश होठों पर
मोहब्बत गुनगुनाती है,
तू मेरी है मै तेरा हूं,
बस यही आवाज़ आती है

थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम,
मगर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम

मोहब्बत करनी है, फिर से करनी है,
बार बार करनी है, हज़ार बार करनी है,
लेकिन सिर्फ तुमसे ही करनी है

दिल में तेरी चाहत,
लबों पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर,
मेरी जिंदगी तेरे नाम है

थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम,
पर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम

तुम्हारे इश्क़ के रंग ओढ़कर ही मैं ख़ुशनुमा हूँ,
तुम ही तो हो मुझमे मैं खुद में कहाँ हूँ

सामने होते हो तो कुछ कह नही पाते,
पर यह सच है बिन तेरे हम रह नही पाते

मेरा तुझसे लड़ना तो एक बहाना है,
मुझे तो तेरे साथ सिर्फ वक्त बिताना है।

हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं

अगर आए तुम्हे हिचकियाँ, तो माफ़ करना मुझे,
क्योंकि इस दिल को आदत है तुम्हे याद करने की

रख लूं नजर में चेहरा तेरा
दिन रात इसी पे मरता रहूं,
जब तक ये सांसे चलती रहें,
मैं तुझसे मोहब्बत करता रहूं

मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने

चेहरे पर हंसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है

Neeraj Yadav

मैं नीरज यादव इस वैबसाइट (ThePoetryLine.in) का Founder और एक Computer Science Student हूँ। मुझे शायरी पढ़ना और लिखना काफी पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button