Love Very Sad Shayari / लव वैरी सेड शायरी इश्क़, प्यार, मोहब्बत, और ज़िन्दगी से जुड़ी बहुत ही सैड शायरी पड़िहिये और महसूस कीजिए उस बेहद ही ख़ास दर्द को, जो हमें किसी से प्यार करने पर या जिंदगी में आने वाली बहुत तरह की तकलीफों से होता है क्यू की प्यार करना सबको ही है और सबको ही प्यार नहीं मिलता है कभी कभी हम ज़ादा ही अपने आप पर भरोसा करने लगते है और यही सोचते है की हम प्यार करते है और हमे हमारा प्यार मिल भी जायेगा पर ऐसा कुछ भी नहीं होता है क्यू की कभी हम प्यार को नहीं समझते तो कभी प्यार हमे नहीं समझता कभी कुछ ऐसा होता है की हम चाहकर भी प्यार नहीं पा सकते और कभी हम किसी के दिल से खेल जाते है तो कभी कोई हमारे देल से खेल जाता है और ये सब होता ही रहता है इस लिए ये ही कहा जाता है की प्यार सबको नहीं मिलता है और जब प्यार सबको नहीं मिलता है तो कुछ हमारे दोस्त प्यार में टूट जाता है और फिर वो कही न कही लव पर सेड शायरी ढूंढ़ते है और आज इसी बात को सोचते हुवे हम अपने इस पोस्ट ये लव वैरी सेड शायरी पोस्ट कर रहे हैहमारी इस पोस्ट में आपको बहुत ही ज़ादा दिल पर टाच होने वाली शायरी है हमारी ये शायरिया आपके दिल को भी टाच करेंगी आप हमारी ये शायरी पढ़ कर देखो
Love Very Sad Shayari / लव वैरी सेड शायरी
आँसू आ जाते है रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,
लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है,
काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले।
ए नसीब जरा एक बात तो बता,
तू सबको आज़माता है
या मुझसे ही दुश्मनी है।।
ए दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है,
यहाँ ऐसा ही होता है।।
हो ताल्लुक तो रूह से ही हो,
दिल तो अक्सर भर ही जाता है।।
अपनों से ही टूटा हूँ,
तो अब सवाल क्या करू !!
” क्यूँ नहीं महसूस होती
उसे मेरी तकलीफ,
जो कहते थे,
बहुत अच्छे से जानते है तुझे “
सिर्फ सहने वाला ही जानता है,
की दर्द कितना गहरा है।।
तू याद कर या भूल जा,
तू याद है बस ये याद रख।।
कोई बीमार हम सा नहीं,
कोई इलाज तुम सा नहीं !!
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं !
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ
Love Very Sad Shayari लव वैरी सेड शायरी
टूटे हुए काँच की तरह
चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाये
इसलिए सबसे दूर हो गए
बात वफ़ा की होती तो कभी ना हारते,
बात नसीब की थी कुछ कर ना सके।
कुछ लोग मुझे
अपना कहा करते थे साहब !
सच में वो लोग सिर्फ कहा ही करते थे !!
बेशक जो जितना खामोश रहता है
वो अपनी इज़्ज़त उतनी ही महफूज़ रखता है
एक ज़माना था जब हम रूठ जाते थे,
तो सबको पता चल जाता था
और आज अगर अन्दर ही अन्दर मर भी जाये
तो भी किसी को खबर नहीं होगी.
दर्द तो बिछड़ने का सब को होता है ।
मगर दर्द दिल किसी किसी को होता है
मै उन बेवफा से कहूंगा की
हर लड़का बजबूत नही होता
कुछ लड़के टूटे कांच की तरह टूट के बिखर जाते है
कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक्त का सफर,
एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर।
एक उम्मीद मिली थी तुम्हारे आने से
अब वो भी टूट गयी ,
वफादारी की आदत थी हमे
अब शायद वो भी छूट गई
अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं !
न जीने देती है न मरने देती है,
ये मोहब्बत इतनी कुत्ती चीज है साली
ये न सही करने देती है न ही कुछ गलत करने देती है।
एक तो बेरूखी मुझे जीने नही देती,
और एक तेरा प्यार है जो मुझे मरने नही देता,
और तो और ये दिमाग है जो ये मानने को तैयार ही नही है,
कि वो हमसे प्यार नही करती,
और एक हमारा प्यार है जिसे आप अपने दिल में जगह नही देती।
Love Very Sad Shayari लव वैरी सेड शायरी
उसको भी हम से मोहब्बत हो ज़रूरी तो नहीं…
इश्क ही इश्क की कीमत हो ज़रूरी तो नहीं..!
दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते,
गम के आंसू न बहाते तो और क्या करते,
उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ,
हम खुद को न जलाते तो और क्या करते।
ना जिंदगी मिली न वफ़ा मिली,
क्यों हर खुशी हम से खफा मिली,
झूठी मुस्कान लिए दर्द छुपाते रहे
सच्चे प्यार की हमें क्या सजा मिली.!
ना वो आ सके, ना हम कभी जा सके,
ना दर्द दिल का किसी को सुना सके,
बस खामोश बैठे हैं उनकी यादों में,
ना उसने याद किया ना हम उसे भुला सकें।
दर्द देकर इश्क ने हमें रुला दिया,
जिसपे मरते थे उसने ही हमें भुला दिया,
हम तो उनकी यादों में ही जी लेते मगर,
उन्होंने तो यादों में ही जहर मिला दिया।
उल्फत बदल गई, कभी नियत बदल गई,
खुदगर्ज जब हुए तो सीरत बदल गई,
अपना कसूर दूसरों के सिर पर डाल कर,
कुछ लोग सोचते हैं हकीकत बदल गई।।
दुनिया में उल्फत का यही दस्तूर होता है,
दिल से जिसे चाहो वही हमसे दूर होता है,
दिल टूट कर बिखरता है इस कदर जैसे,
काँच का खिलौना टूट कर चूर चूर होता है।
रश्मों को जंजीरें भी तोड़ी जा सकती हैं,
तेरी खातिर दुनिया भी छोड़ी जा सकती है,
उसको भुलाकर हमें ये मालूम हुआ,
आदत कैसी भी हो छोड़ी जा सकती है।
दर्द में इस दिल को तड़पते देखा,
अपने सामने हर रिश्ते को बिखरते देखा,
कितने प्यार से सजाई थी ख्वाबों की दुनिया,
उसे अपने आंखों के सामने बिखरते देखा
जिनके याद में हम दीवाने हो गए,
वो हमसे ही अनजाने हो गए,
उसे तलाश है नए साथी की,
क्योंकि उसकी नजर में हम पुराने हो गए।
वक्त गुजर जाता है कहानी बनकर,
याद रह जाती है सिर्फ निशानी बन कर,
हम तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,
कभी मौसम तो कभी आंखों का पानी बनकर।
मोहब्बत सिखा कर जुदा हो गया,
ना सोचा ना समझा खफा हो गया,
दुनिया में किसको हम अपना कहें,
जो अपना था वही बेवफ़ा हो गया।
Love Very Sad Shayari लव वैरी सेड शायरी
पलकों में आंसू और दिल में दर्द रोया,
हसने वालों को क्या पता रोने वाला किस कदर रोया,
मेरी तन्हाई का आलम वही जान सकता है,
जिसने जिंदगी में किसी को पाने से पहले खोया।
लोग मिल जाते हैं कहानी बन कर,
दिल में बस जाते हैं निशानी बन कर,
जिन्हें हम रखना चाहते हैं अपनी आंखों में,
क्यों निकल जाते हैं वो पानी बन कर
रात गहरी थी डर भी सकते थे,
हम जो कहते थे कर भी सकते थे,
तुम जो बिछड़े तो ये भी न सोचा,
हम तो पागल थे मर भी सकते थे!
उसके चेहरे पर इस कदर नूर था,
कि उसकी यादों में रोना मंजूर था,
बेवफा भी नही कह सकते उनको,
प्यार तो हमने किया वो तो बेकसूर था।
खुदा करे मैं मर जाऊं
तुझे खबर ना मिले,
तू ढूंढता रहे मुझे पागलों की तरह
पर तुझे कब्र ना मिले।
कबर पे वो रोने आए हैं,
मुझे तुमसे प्यार है ये कहने आए हैं,
जब जिंदा था तो रुलाया बहुत था,
अब आराम से सोए हैं तो जगाने आए हैं।
वक्त ने मुझे चुप रहना सिखा दिया,
और हालातों ने सहना सिखा दिया,
अब किसी की आस नही जिंदगी में,
क्योंकि मेरी तन्हाइयों ने मुझे अकेले रहना सिखा दिया
वो इश्क नही, कारोबार कर रहे थे,
की जब फुर्सत में थे, तभी प्यार कर रहे थे!
भूला तो नही होगा,
पर अब पहले सी वो बात भी नही है,
थे सबसे खास कभी उनके,
पर अब हम सबके बाद भी नही हैं।
यूं पलके झुका देने से नीद नही आती,
सोते वही लोग हैं, जिनके पास किसी की यादें नही होती..
किसी के दिल का दर्द किसने देखा है,
देखा है, तो सिर्फ चेहरा देखा है,
दर्द तो तन्हाई में होता है,
लेकिन तन्हाइयों में लोगों ने हमें हंसते हुए देखा है।
लव वैरी सेड शायरी
जिंदगी गुजर रही है,
इम्तिहानों के दौर से,
एक ज़ख्म भरता नही,
और दूसरा आने की जिद करता है।
ऐसा भी क्या जीना मेरा,
की पल पल तड़पता हूं मैं,
किसी की याद में किसी के इंतजार में,
रोज़ जीता रोज़ मरता हूं मैं।
नजरों से देखो तो आबाद हैं हम,
दिल से देखो तो बर्बाद हैं हम,
जीवन का हर लम्हा दर्द से भर गया है,
फिर कैसे कह दें आज़ाद हैं हम
आँखों में आ जाते हैं आंसू,
फिर भी लबों पे हँसी रखनी पड़ती है,
ये मोहब्बत भी क्या चीज है यारों,
जिस से करते हैं उसी से छुपानी पड़ती है
जिंदगी से शिकवा नहीं कि
उसने गम का आदी बना दिया,
गिला तो उनसे है जिन्होंने रोशनी की
उम्मीद दिखा के दिया ही बुझा दिया
जिंदगी का हर ज़ख्म उसकी मेहरबानी है,
मेरी जिंदगी एक अधूरी कहानी है,
मिटा देता हूं मैं सीने से हर दर्द,
लेकिन ये दर्द उसकी आखरी निशानी है।
मुझे भी सिखा दो
भूल जाने का हुनर,
मैं थक गया हूं, हर लम्हा
हर सांस तुम्हे याद करते करते।
चले जायेंगे एक दिन
तुझे तेरे हाल पर छोड़कर,
कदर क्या होती है,
ये तुझे वक्त बताएगा।
जिंदगी की तलाश में मौत की
राह चलते गए,
समझ आया जब तक, तब तक
तन्हाइयों में डूबते चले गए
सांसों से बंधी थी एक डोर
जो तोड़ दी हमने,
अब हम भी चैन से सोयेंगे,
मोहब्बत छोड़ दी हमने..
मेरी चाहत ने उसे खुशी दे दी,
बदले में उसने मुझे खामोशी दे दी,
खुदा से दुआ मांगी मरने की तो,
उसने भी तड़पने के लिए जिंदगी दे दी।
मंजिल भी उसी की थी रास्ता भी उसी का था,
एक हम अकेले थे, काफिला भी उसी का था,
साथ साथ चलने की कसम भी उसी की थी
और रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था।
तुमको पाकर भी खाली मेरे हाथ रह गए,
क्यूं कश्मकश में ही मेरे जज़्बात रह गए,
कुछ बातें, कुछ यादें और थोड़ी सी तन्हाई,
बस कुछ ख्यालों के साए मेरे साथ रह गए।
जीना चाहा तो जिंदगी से दूर थे हम,
मरना चाहा तो जीने को मजबूर थे हम,
सर झुका कर कुबूल कर ली हर सजा,
बस कसूर इतना था कि बेकसूर थे हम।
आंसू आ जाते हैं रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते हैं सोने से पहले,
लोग कहते हैं कि मोहब्बत एक गुनाह है,
काश कोई रोक लेता मुझे ये गुनाह होने से पहले।
Tamasha Ban Gai Mohabbat
नदी से किनारे छूट जाते हैं,
आसमान से तारे टूट जाते हैं,
जिंदगी की राह में अक्सर ऐसा होता है,
जिसे हम दिल से चाहते हैं वही हमसे रूठ जाते हैं।
उल्फत बदल गई, कभी नियत बदल गई,
खुदगर्ज जब हुए, तो फिर सीरत बदल गई,
अपना कसूर दूसरों के सर पर डालकर,
कुछ लोग सोचते हैं, हकीकत बदल गई।
वो करीब भी ना आए, तो इजहार क्या करते,
खुद बने निशाना, तो शिकार क्या करते,
मर गए पर खुली रखी आंखे,
इससे ज्यादा किसी का इंतजार क्या करते।
तमाम उम्र जिंदगी से दूर रहे,
तेरी खुशी के लिए तुझसे दूर रहे,
अब इस से बढ़कर वफ़ा की सजा क्या होगी,
कि तेरे होकर भी तुझसे दूर रहे।
मैंने कहा रंगो से इश्क़ है मुझे,
फिर जमाने ने हर रंग दिखाया मुझे।
इश्क़ खुदकुशी का धंधा है,
“अपनी ही लाश अपना ही कंधा है”
तुझसे बिछड़ने के बाद खुद को यही सिखाया हमने
हाथ तो मिलाया सबसे पर कभी दिल नही मिलाया हमने
मैंने तेरे बाद किसी के साथ जुड़कर नही देखा
मैने तेरी राह तो देखी पर तूने मुड़कर नही देखा
जख्म तो आज भी ताज़ा हैं पर वो निशान चला गया
मोहब्बत तो आज भी बेपनाह है पर वो इंसान चला गया
इश्क़ के सपनो का, वो हर मीठा लम्हा गुजर गया,
तेरा प्यार “झूठा” था, वादे करके “मुकर” गया…
शिकवा करूं भी तो करूं किस से,
दर्द भी मेरा, और दर्द देने वाला भी मेरा।
मन्नते और मिन्नते कुछ काम नही आता,
चले ही जाते हैं वो जिन्हे जाना होता है।
इस छोटे से दिल में, किस-किस को जगह दूं मैं,
गम रहे…दम रहे…फरियाद रहे…या तेरी याद..!!
गम मिला तो रो ना सके
खुशी मिली तो मुस्कुरा ना सके
मेरी जिंदगी भी क्या जिंदगी है
जिसे चाहा उसे पा ना सके।
कुछ बदल जाते हैं, कुछ मजबूर हो जाते हैं,
बस यूं लोग एक दूसरे से दूर हो जाते हैं।
Jaha Himat Khatm Hoti Hai
लाख चाहूं कि तुझे याद ना करूं मगर,
इरादा अपनी जगह, बेबसी अपनी जगह..!!
तुम्हारी और हमारी रात में बस फर्क इतना है
तुम्हारी सो के गुजरती है
हमारी रो के गुजरती है।
वक्त की तरह निकल गया वो,
नजदीक से भी और तकदीर से भी..!
दो ही हमसफर मिले जिंदगी में,
एक सबर… तो दूसरा इम्तिहान..!!
“गम” ये लफ्ज़ कहने में तो कम लगता है
लेकिन दोस्तों सहने में बड़ा दम लगता है।
कहीं जीत तो कहीं हार के निशान हैं,
कौन जाने, हम कितने दिन के मेहमान हैं।
जवाब लेने चले थे, सवाल ही भूल गए!
अजीब है ये इश्क भी, अपना हाल भी भूल गए!!
कुछ ना बचा मेरे इन, दो खाली हाथों में,
एक हाथ से किस्मत रूठ गई,
तो दूसरे हाथ से मोहब्बत छूट गई।
कुछ गम…कुछ ठोकरें…
कुछ चीखें उधार देती है…
कभी कभी जिंदगी…
मौत आने से पहले ही मार देती है…
जिंदगी में कुछ हसीन पल यूंही गुजर जाते हैं
रह जाती हैं यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं।
कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक्त का सफर…
एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर…
अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा,
वो मुझे ज्यादा नही पर याद तो करता होगा..!!
जिंदगी में हिस्सा बनने की चाह थी,
मगर किस्मत ने किस्सा बनाकर छोड़ दिया…!
दर्द मुझको ढूंढ लेता है रोज नए बहाने से,,
वो हो गया है वाकिफ मेरे हर ठिकाने से!
शायद अब लौट ना पाऊं कभी खुशियों के बाजार में,
गम ने ऊंची बोली लगाकर खरीद लिया है मुझे…
Khelti Hai Dukho Ke Sath
हमेशा याद रहेगा ये दौर हमको,,
क्या खूब तरसे जिंदगी में एक शख्स के लिए.
हमे लगता था वो नाराज़ हैं हमसे
हम गलत थे वो तो परेशान थे हमसे
जिसकी गलतियों से भी मैने रिश्ता निभाया है
उसने बार बार मुझे फालतू होने का एहसास दिलाया है।
कहने को तो बहुत कुछ बाकी है,
मगर तेरे लिए मेरी खामोशी ही काफी है..
शौक ही नही रहा की खुद को साबित करूं,
अब तो आप जो समझो वही हूं..
तेरे हर सवाल का जवाब सिर्फ़ यही है,
हां मैं गलत हूं, और तू सही है।
हम भी जिया करते थे कभी,
परिंदे जैसी आजादी लेकर!
फिर एक शख्स आया,
मोहब्बत की आड़ में, मेरी बर्बादी लेकर!
किस्मत ने जैसे चाहा वैसे ढल गए हम
बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गए हम,
किसी ने विश्वास तोड़ा तो किसी ने दिल,
और लोग कहते हैं की बदल गए हैं हम।
हमारी और शायरी देखने के लिए यहाँ किलिक करे Dard Love Shayari Hindi