Loving Shayari In Hindi / लोविंग शायरी हिंदी में आज हमलोग यहाँ कुछ बेहतरीन लव शायरी आपके लिए आए हैं यहाँ पर जितने भी लव शायरी पोस्ट किये गए हैं सारे के सारे दिल को छू जाने वाले यूनिक लव शायरी हैं दर्द ए दिलों को बयां करने में लव शायरी की काफी मदद हैं दो सच्चा प्यार करने वालो को एक दूसरे से बिछड़ने के बाद अपने दर्द को दिखने के लिए लव शायरी का इस्तेमाल करते हैं।
जिस तरह अच्छी सोच को अपने अंदर रखने के लिए अच्छी सोच की ज़रूरत होती है उसी तरह से प्यार भरी सोच को एक दूसरे के सामने रखने के लिए प्यार वाली सोच रखने की ज़रूरत होती है और दो प्यार करने वालो को अपना प्यार जताने के लिए लव शायरी काफी हेल्पफुल होती है। चाहे लड़के हो या लड़की सभी लोगों को लव शायरी पसंद हैं।जिस तरह इश्क़,प्यार, मोहब्बत का ही दूसरा नाम लव होता हैं।प्यार के बिना दुनिया में सब अधूरा सा लगता है हैं।अगर आप एक अकेले इंसान है तो आपको भी कभी न कभी प्यार हुआ होगा। नहीं हुआ तो आप के दिल में रहता होगा की कोई आपका प्यार हो उसी प्यार के लिए हम आज कुछ लव शायरी पोस्ट कर रहे है आपके लिए चलिये इस प्यार को जताने के लिए कुछ बेहतरीन लव शायरी देखते हैं।
Loving Shayari In Hindi / लोविंग शायरी हिंदी में
वो शमा की महफ़िल ही क्या,
जिसमे दिल खाक ना हो,
मज़ा तो तब है चाहत का,
जब दिल तो जले, पर राख ना हो…
याद ऐसे करो की हद्द न हो,
भरोसा इतना करो कि शक न हो,
इंतज़ार इतना करो कि कोई वक़्त न हो,
प्यार ऐसे करो की कभी नफरत न हो
कुछ अलग ही करना है
तो वफ़ा करो मेरे दोस्त,
मज़बूरी का नाम लेकर
बेवफाई तो हर कोई करता है…
काश वो मुझे सीने से लगाकर,
मेरी सारी शिकायत दूर कर दे…
मैं सिर्फ उनका हो जाऊं
मुझे वो इतना मजबूर कर दे
हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करतें हैं,
एक वो हैं जिन्हें ये सबकुछ मजाक लगता है
दर्द क्या होता है बताएगे किसी रोज,
अपने दिल की गजल सुनाएंगे किसी रोज,
उड़ने दो परिंदों को खुली फिजाओं में,
हमारे होंगे तो लौटकर आएंगे किसी रोज…
मेरी कब्र की मचान पर आईना लगा देना,
उसे देखने की आखरी उम्मीद बाकी हैं…
पागल सा बच्चा हूँ,
मगर दिल का सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ,
मगर तेरा ही तो दीवाना हूँ..
सुनो तुम अपना ख्याल रखा करो,
क्योंकि मेरे पास तुम जैसा और कोई नही..
बस इतनी सी हैं चाहत तुमसे,
कभी दूर न जाओ तुम,
तेरे बिना हो जीना,
ऐसा दिन कभी न आए..
Loving Shayari In Hindi / लोविंग शायरी हिंदी में
न जाने मेरा ये दिल कहा खो गया,
तुझे पहली दफा देखा,
और तेरा ही हो गया..
दो चार दिन का इश्क़ हम नहीं किया करते,
गाँव का आशिक हूँ यूही किसी से प्यार किया नहीं करते…
तू मेरी सबसे खूबसूरत भूल हैं,
तेरी हर खुशीऔर गम मुझे कबूल हैं.
हम वो आशिक हैं जो स्कूल छोड़ सकते हैं,
लेकिन स्कूल में हुई इश्क़ को नहीं
तू मेरी ज़िंदगी की वो खुशी हैं,
जिसे मैंने अपने दुवाओ में मांगा हैं
कैसे छोड़ दु तुम्हे,
प्यार करता हूँ तुमसे,
बस चाहत ही नहीं,
जरूरत हो तुम मेरी..
प्यार, मोहब्बत, आशिक़ी,
ये सब बस अल्फ़ाज़ ही थे,
लेकिन जब तुम मिले मुझे ज़िंदगी मे,
इन अल्फाज़ो के मायने ही बदल गए.
दुख की शाम हो,
या हो सुख का सवेरा,
सबकुछ अच्छा लगता हैं,
जब साथ हो तेरा
ये बात सच हैं कि,
तुझे मेरे प्यार पर यकीन नहीं होता,
लेकिन मेरा ये दिल हैं,
जो तेरे सिवा कही और नहीं होता..
मेरे दिल की यही हैं दुआ,
कभी दूर तुम न जाना,
तेरे बिना हो जीना,
वो दिन कभी न आए..
लोविंग शायरी हिंदी में
तेरी और मेरी रातों में,
बस इतना फ़र्क़ हैं की,
तेरी राते सो कर गुजरती हैं,
और मेरी राते रो कर गुजरती हैं..
तुम हँसो तो खुशी मुझे होती हैं,
तुम रूठो तो आंखे मेरी रोती हैं.
तेरी ख़ुशि के ठिकाने हज़ार होंगे,
मगर मेरी मुस्कुराहट की वजह तुम हो.
मेरी मोहब्बत की हद न पूछो,
मैं दुनिया छोड़ सकता हूँ पर तुम्हे नहीं..
सच्चा प्यार भी उन्ही से होता हैं,
जिनको पाने का कोई chance नहीं होता हैं..
अंदाज़ा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं,
जब तुम्हारा नाम लेकर हम मुस्कुरा देते हैं..
मरते होंगे लाखों तुझपर,
हम तो तेरे साथ जीना चाहते हैं..
न होगी किसी से मोहब्बत ये मेरा वादा हैं,
इस दिल को तेरी जरूरत हद से ज्यादा हैं.
परेशान कर रखा हैं तेरी यादों ने,
दिन को दिल नही लगता,
और रात को आँखे नहीं लगती..
बहुत अच्छा लगता वो पल मुझें,
जब कभी भी सोचता हूँ आने वाला कल तुझमें.
Loving Shayari In Hindi / लोविंग शायरी हिंदी में.
किसी की नज़र न लगे तेरी इस मुस्कान को,
दुनिया की हर खुशी मिल जाए मेरी जान को.
तुम मेरे हो आज सबको बता दू,
मेरे करीब आओ तुम्हे सीने से लगा लूं..
ख्वाइश इतनी सी हैं कि,
कुछ ऐसा मेरा नसीब हो,
वक़्त चाहे जैसा भी हो,
बस तू मेरे करीब हैं…
तुम्हे दिल में बसा रखा था,
तुम ज़रा सा दिल ही रख लेते..
हमेशा के लिए मुझे
रखलो अपने दिल में,
कोई पूछे तो कह देना,
मालिक हैं दिल का..
मेरी ज़िंदगी मेरी जान हो तुम,
मेरे जीवन का दूसरा नाम हो तुम..
अगर तेरे साथ जीने का हक़ नहीं,
तो कम से कम अपनी बाहों में जीने की इजाजत दे दो..
साँसे भी थम सी जाती हैं,
जब बात तुझसे जुदा होने की आती हैं.
वो रिश्ता कभी नहीं टूटता,
जहाँ एक रूठने में परफेक्ट हो,
और दूसरा मनाने में एक्सपर्ट हो.
गुस्सा होकर भी केअर करना,
यही तो होता हैं सच्चा प्यार.
लोविंग शायरी हिंदी में
इतने भी बुरे नही हैं हम,
हम तो दर्द सहने वाले हैं,
हमे दर्द देने ही कहाँ आता हैं..
तू मिले या न मिले,
पर तुझे इस संसार की,
हर खुशी मिले..
दूरियां चाहे कितनी भी क्यों न हो,
अगर मोहब्बत सच्ची हो,
तो एक दूसरा का साथ मिल ही जाता हैं..
उसे हमसे मोहब्बत हो ऐसा तो जरूरी नहीं,
प्यार ही प्यार की कीमत हो ऐसा तो जरूरी नहीं..
दूर न जाना सनम,
तुझको हैं मेरी कसम,
मुझें मुझसे भी ज्यादा,
मोहब्बत हैं तुझसे सनम..
अब तो दिल भी कहने लगा हैं,
मत कर प्यार किसी से इतना,
जो बात तक नहीं करते,
वो प्यार क्या करेंगे
नसीब वालो को मिलते हैं,
फिक्र करने वाले,
मेरा नसीब देखों,
मुझें आप मिल गए.
किसी से प्यार करना,
और उसका प्यार मिल जाना,
बहुत कम लोगों को नसीब होता हैं.
पहले गुस्सा हो जाना,
फिर प्यार से मनाना,
इसीको तो कहते हैं प्यार
तेरी एक झलक को तरश जाते हैं हम,
खुशनसीब तो वो लोग हैं,
जो रोज तुझे देखा करें
निगाहे नीचे झुकाए बैठी हैं,
वो लड़की हैं जो मेरा दिल चुराए बैठी हैं
लोविंग शायरी हिंदी में
बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालो की दुनिया,
तुमसे ही शुरू और तुमपर ही खत्म
कुछ अधूरा सा था,
जो कभी पूरा हुआ ही नहीं,
कोई मेरा भी था,
जो कभी मेरा हुआ ही नहीं
ज़िंदगी भर कोई साथ नहीं होता,
इसलिए जहाँ तक मुमकिन हो,
वहाँ तक साथ निभा चलो…
सीने से लगाकर,
सुन मेरी वो धड़कन,
जो हर वक़्त तुझे पाने की ज़िद कर रहा हैं.
जो तेरा हैं,
वो लौटकर जरूर आएगा,
जो तेरा नहीं,
वो आकर भी तेरा न हो पाएगा
कभी भी कुछ नया पाने के लिए,
वो मत खो देना,
जो पहले से ही तुम्हारा हैं..
सच्ची मोहब्बत वादों से नहीं,
परवाह से जाहिर होता हैं.
मुस्कुराने की वजह न ढूंढो,
वरना ज़िंदगी युही कट जाएगी,
कभी बेवजह मुस्कुराकर तो देखों,
आपकी साथ ये जिंदगी भी मुस्कुरायेंगी…
तू चाँद हैं,
तेरे साथ ढलना चाहता हूँ,
तेरी जिंदगी का,
सबसे खूबसूरत पल बनना चाहता हूँ.
बरबाद कर देती है मोहब्बत
हर मोहब्बत करने वाले को,
क्यूँकि इश्क़ हार नहीं मानता
और दिल बात नहीं मानता..
लोविंग शायरी हिंदी में
मोहब्बत की है तुमसे,
बेफ़िकर रहो,
नाराजगी हो सकती है,
नफरत नही..
वक़्त चाहे कितना भी बदल जाए,
पर मेरी मोहब्बत तेरी लिए कभी नही बदलेगी.
ज़िंदगी को तन्हा वीरानों में रहने दो,
ये वफ़ा की बातें ख्यालो में रहने दो,
हक़ीक़त में आजमाने से टूट जाते हैं दिल अकसर,
ये इश्क़, दोस्ती और मोहब्बत किताबों में रहने दो…
खुश है तू हमें याद न करके,
हँस रही हैं तू हमसे बात न करके,
ये हँसी तेरी होठों से कभी न जाए,
खुदा करें तू मेरी मौत पर भी मुस्कुराए
मुझें तेरे लिए रोते,
सिर्फ मेरे खुदा ने देखा हैं
अल्फाज तो जमाने के लिये हैं,
तुम्हें तो हम अपने दिल की धडकनें सुनायेंगे..
हम मोहब्बत के बारे में उतना कुछ नहीं जानते,
बस उन्हें देखकर मेरी तलाश खत्म हो जाती हैं.
इतनी भी चाहत से न देखा कीजिए इस महफ़िल में आप,
शहर वालों से हमारी दुशमनी बढ़ जायेगी…
वफ़ा की ज़ंज़ीर से डर लगता है,
कुछ अपनी तक़दीर से डर लगता है,
जो मुझे तुझसे जुदा करती है,
हाथ की उस लकीर से मुझे डर लगता है
तोड़ेंगे गुरूर तेरे इश्क़ का इस कदर की सुधर जाओगें,
खड़ी रहेगी मोहब्बत इन रास्तों पर,
हम यूँही तेरे सामने से गुज़र जाएंगे
लोविंग शायरी हिंदी में
चुपके से आकर मेंरे दिल में उतर जाते हो,
सांसों में खुशबु बनकर यू बिखर जाते हो,
कुछ ऐसा चला है तेरे इश्क का जादू मुझपर,
चारों तरफ बस तुम ही तुम नज़र आते हो…
चल आज तुझपर थोड़ा प्यार जता दूँ,
तुम मेरी हो बस मेरी हो,
ये दुनिया को बता दूँ
तुझें कुछ भी न करना हैं,
मुझको दिवाना बनाने के लिए,
तेरी ये आंखों का काजल ही काफी है,
मेरी धड़कनों को बढ़ाने के लिए…
पाया तुझें तो सपने भी सच लगने लगे,
तुम अज़नबी से आज मेंरे अपने लगने लगे,
होता नहीं यकीन अपने खुद के किस्मत पर,
तुम मेरी धड़कन में कुछ इस तरह बसने लगे..
लगा दिया है ताला अपने इस दिल पर मेरी जान,
अब जो इस दिल के लायक होगा वही खोलेगा
प्यार जो सचमुच में प्यार होता है,
जीवन में केवल एक बार होता है,
निगाहों के मिलते ही दिल मिल जाये,
ऐसा ज़िंदगी में केवल एक बार होता है.
हमारे बिन तुम अधूरे ही रहोगे,
किसी ने चाहा शिद्दत से ऐसा तुम खुद कहोगे,
हम न होंगे मौजूद तो ये आलम भी कहेगा,
मिलेंगे तुझको बहुत पर हम जैसा पागल कोई ओर न होगा…
निखर जाती हैं मेरी मोहब्बत,
तेरी आजमाइश के बाद,
सवरता जा रहा है ये इश्क,
तेरी हर फरमाइश के बाद.
बनकर अजनबी मिलों हो
इस ज़िंदगी के सफर में,
इन यादों को हम कभी मिटायेंगे नहीं,
अगर याद करना फितरत है तेरी,
तो ये वादा हैं मेरा,
हम भी आपको भुलायेंगे नहीं…
ना रूठना तूम हमसे कभी,
हमें तो मनाना भी नहीं आता,
चाहत कितनी है दिल में,
हमें तो यह बताना भी नहीं आता,
इन्तेजार है तुमसे कब मिले,
तुमसे मिलने का बहाना भी नहीं आता..
लोविंग शायरी हिंदी में
न ज़ख्म भरा,
न सहारा हुआ,
न वो वापस लौटीं,
न मोहब्बत दोबारा हुआ.
ये ज़रूरी नहीं की सब हमें समझ पाएं,
तराजू तो सिर्फ वजन बढ़ाता है गुणवत्ता नहीं.
हर लफ्ज़ तेरे इश्क़ की खुशबू में ढला है मेरा,
ये अजीब सिलसिला है प्यार का जो मिला है तुमसे…
चलो हँसने की कोई वजह ढूंढते हैं,
जिधर न हो कोई गम ऐसी जगह ढूंढते हैं…
मैं इश्क़ का फ़कीर हूं साहिब,
खैरात में चाहता हूँ महबूब को.
कुछ मिला कुछ मिलते मिलते रह गया,
शायद सपना था जो आंखें खुलते ही टूट गया…
लुटा दिए मैंने सारे तरीके,
तुमसे नज़रे मिलाने के,
अब ढूंढ लो बहाने तुम,
मेरे आस पास आने के..
सिमट गया मेरा प्यार इन लफ़्ज़ों में,
उसने कहा प्यार तो है,
पर तुमसे नहीं किसी और से
लोगों के शोर में नींद नहीं आती,
मुझ तेरी खामोशी ही सोने नहीं देती
मौसम बदल गए ज़माने बदल गए,
इन लम्हों को देख लोग बरसों पुराने बदल गए,
दिनभर रहे मेरी मोहब्बत की छाव कुछ इस तरह,
वो लोग धुप ढलते ही ठिकाने बदल गए
लोविंग शायरी हिंदी में
याद ना दिलाओ वो पल इश्क़ का
बड़ी लम्बी कहानी है,
मैं किसी और से क्या कहूं
जब उनकी ही मेहरबानी हैं…
इस क़दर बेताब हूँ तेरे इंतजार को
तूने तो कुछ भी न समझा मेरे इस बेइंतहां प्यार को,
ऐ मेरे मोहब्बत तेरी हरकतें भी लाहजवाब है,
न तू मेरी हुई न अपने किसी यार को
गुज़र गया वो वक़्त
जब तेरी हसरत थी मुझको,
अब तू खुदा भी बन जाए
तो भी तेरा सजदा ना करू.
कोई नफरत कर बैठा मुझसे,
और कोई प्यार कर बैठा है,
किसी को यकीन नहीं मेरी
और कोई ऐतबार कर बैठा है,
कितनी अजीब है ये दुनिया,
कोई मिलना नहीं चाहता
और कोई इन्तजार कर बैठा है
इन नजरों में वफ़ा के उजाले कई थे,
मोहब्बत के दर्द को समझने वाले कई थे..
आपकी अदाएं कुछ इस तरह पसंद आई,
वरना तेरे शहर में दिलवाले भी कई और थे.
आँखो की चमक और पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी और मुस्कान हो तुम,
इस दिल की धड़कन और मेरी गुमान हो तुम,
कैसे बताऊँ मेरी जान हो तुम
निखर जाती हैं मेरी मोहब्बत,
तेरी आजमाइश के बाद,
सवरता जा रहा है ये इश्क,
तेरी हर फरमाइश के बाद..
हमे उम्मीद है की आप को हमारी ये लव शायरी पोस्ट पसंद आई होगी और ऐसे ही आप के लिए हम और भी रोज़ ऐसी ही पोस्ट करते रहेंगे आप बस ऐसे ही हमारी पोस्ट पर आये और अपने दोस्तों को अपने प्यार को हमारी ये शायरी शेर करे couple romantic shayari