50+ महाकाल स्टेटस | Best Mahadev Status For WhatsApp and Facebook
चलता हूँ धूप में तो महाकाल तेरी छाया है,
तेरी शरण है सच्ची बाकी सब मोह माया है।
कृपा जिनकी हमेशा हमारे ऊपर,
ये तेवर भी उनका वरदान है,
शान😎 से जीना सिखाया जिसने,
भोलेनाथ उनका नाम है।
आँधी तूफान से वो डरते है,
जिनमें प्राण बसते है,
वो मौत देखकर भी हसते है!!
जिनके दिल❤️ में “महाकाल” बसते है।
सारे मोह के बंधन से दूर जा रहा हूँ,
भोलेनाथ मैं तेरी शरण आ रहा हूँ॥
|| Jay Mahakal ||
नशे में भक्ति नहीं! महादेव की भक्ति में नशा होना चाहिए।
#भोले_का_भक्त
जब सवाल #इश्क़ का आया तब,
जवाब में हमने महादेव लिख दिया॥
| Jay Shambhu |
ना कोई चेला❌ ना कोई मेला❌
दिल से मिलो वरना शिव भक्त चले अकेला।
॥ बम-बम भोले ॥
अंत समय जब आए मेरा,
साँसो में तेरा नाम हो,
छवि रहे आँखों में तेरी,
मन तेरे चरणों के पास हो।
॥ हर-हर महादेव ॥
जिसका नहीं हो कोई उपाय – वो करें जाप’ॐ नमः शिवाय’
डरना मत मैं तेरे साथ हूँ,
सामने नहीं पर यही आस-पास हूँ,
आँखों को बंद कर और दिल को खोल,
मैं हमेशा तेरे साथ हूँ॥ जय महाकाल🙏
समय की चाल और भक्तो की ढाल है,
पल में बदल दे जो सृष्टि
ऐसे हमारे भोले #महाकाल है।
टूटा हुआ हूँ पर हारा नहीं हूँ!
महादेव का बसेरा है इस दिल_में,
बेसहारा नहीं हूँ- जय भोले॥
सारे रिश्तो की असलियत दिखाकर, महादेव ने कहा बता कौन है तेरा यहाँ मेरे सिवा!
तू साथ हो मेरे तो
दुनियाँ की परवाह नहीं,
दुख में ना बहे आँसू,
सुख की कोई चाह नहीं!!
#MahaKal_Ka_Diwana
बस हाथ👐 थामे रखना महादेव_🙏 मैं कभी नहीं❌ पूछूंगा जाना कहाँ है?
तू ही मेरी आस है, तू ही मेरा विश्वास है।
कोई हो या ना हो, तू साथ है तो सब कुछ मेरे पास है॥
||-Love_U_Bhole-||
मैडम ना❌ छेड़ इस दिल❤️ को इसमे बड़ी आग🔥🔥 है, ऊपर से भक्त भी उसके है जिसके गले में नाग है॥
-{जय श्री महाकाल}-
सीढ़िया उन्हे मुबारक💐 जिन्हे छत तक जाना है! मेरी मंजिल🎯 तो #शिव_भक्ति है, रास्ता मुझे खुद बनाना है।।
चाहे कितना भी लिख✍️ दूँ आपके लिए शब्द कम है, सच्चाई तो यही है महादेव आप है तो हम है॥
🙏हर-हर महादेव🙏