Motivated Shayari In Hindi / मोटिवेटेड शायरी हिंदी में दोस्त आज हम कुछ मोटिवेशनल शायरी लेकर आये है जिसमें हमे आज कुछ नई और सलेक्टेड मटीवेटिड शायरी मिलने वाली है और आज हम सिर्फ मोटिवेशनल शायरिया देख्नेगे मोटिवेशनल शायरी एक जरिया है जिससे हम बहुत कुछ सीख सकते हैं मोटिवेशनल शायरी में हम अपनी सोच को अपने दोस्तों के सामने रख सकते है और हम अपनी आवाज़ को बुलंद कर सकते हैं मोटिवेशनल शायरी का अंदाज हमें एक खास पहचान देता है, इससे हमें हिंदी और उर्दू के सब्दो का बहुत अच्छा और आसान शब्दों की पहचान होती है और शायरी कोई भी हो हमारे यहाँ पर उर्दू और हिंदी ज़ुबान में आज के टाइम शायरी बहुत बड़ी तादाद में लोगो को पसंद आ रही है और अब तो यहाँ तक के लोगो ने अब शायरियो को इतना आम किया हुआ है की लोग हमारे इंडिया के बहार भी बहुत ऊँचे पायदान पर कवी सम्मेलन भी करवाते है और हमारे इंडिया में तो ये बहुत ही ज़ादा होते है और आज इसी बात को देखते हुवे आज हम कुछ मोटिवेटेड शायरिया अपने दोस्तों की नज़र कर रहे है चले फिर देर क्यू करनी देखते है ये मोटिवेटेड शायरी हिंदी में और इन शायरियो को अपनी ज़ुबान देते है अपने सोसल मिडिया स्टेटस के ज़रिये और ऐसी ही और शायरियो के लिए हम आपके लिए एक लिंक दे रहे है उस पर किलिक कीजिये और बहुत बेहतरीन शायरिया देखिये लव शायरी Romantic and Sexy Shayari
Motivated Shayari In Hindi / मोटिवेटेड शायरी हिंदी में
मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?
हौसला हो तो फासला क्या है
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।
ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।
लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।
हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
जिंदगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो जिंदगी की भीड़ में खुश रहता है,
जिंदगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
मोटिवेटेड शायरी हिंदी में
बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किए जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथौड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भगवान नहीं होता
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए
असल में वहीं जीवन की चाल समझता है,
जो सफ़र में धूल को गुलाल समझता है
मंज़िल मिलेगी भटक कर हीं सही,
गुमराह तो वो हैं, जो घर से निकले हीं नहीं
मिल जाए आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है,
जिद्द तो उसकी है, जो मुकद्दर में लिखा हीं नहीं
जो व्यक्ति अपने जीवन में संघर्ष से परिचित नहीं होता,
इतिहास गवाह है कि वो कभी चर्चित नहीं होता
Top Motivated Shayari In Hindi
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है
बुझी समां भी जल सकती है,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है
हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है
राह संघर्ष की जो चलता है,
वहीं संसार को बदलता है |
जिसने रातों में जंग जीती है,
सूर्य बनकर वहीं निकलता है
सपने उनके हीं सच होते हैं,
जिनके सपनों में जान होती है |
पँखों से कुछ नहीं होता,
हौंसलो से उड़ान होती है
ना कभी हिम्मत हारी है
ना थके हैं कभी पैर,
ना कभी हिम्मत हारी है
जज्बा है कुछ बनने का ज़िंदगी में,
इसलिए सफर जारी है
जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है, उसके पाँव में छाला होगा
बिना परेशानियों के इन्सान चमक नहीं सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा
जो लोग फ़कीरी मिजाज रखते हैं,
वो ठोकर में ताज रखते हैं |
जिनको कल की फ़िक्र नहीं,
वो मुटठी में आज रखते हैं
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं,
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं
Mushkilo Se Bhag Jana Asan Hota Hai
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते
हासिल उन्हें हीं होती है सफलता,
जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता,
पत्थर पर जब तक चोट ना पड़े,
तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता
परिंदों को मंज़िल मिलेगी यकीनन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं
यूँ ही नहीं मिलती राही को मंज़िल,
एक जूनून सा दिल में जगाना होता है
पूछा चिड़िया से, कैसे बनाया आशियाना,
बोली, भरनी पड़ती है उड़ान बार – बार,
तिनका – तिनका उठाना होता है
सीढ़ियाँ उन्हें मुबारक हों,
जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है
Motivated Shayriya Muskan Bechte Hai
मेरी मंज़िल तो आसमान है,
रास्ता मुझे खुद बनाना है
खुद को कमजोर समझ के यूं नाकाम न कर,
जिल्लत भरी जिंदगी जीते जीते उम्र तमाम न कर
अपनी ताकत से हवा का रुख बदलना है तुझे,
इंसान होकर इंसानियत को बदनाम न कर
पेड़ के कटने का किस्सा ना होता,
अगर कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का हिस्सा ना होता
अमीर इतना बनो कि कितनी भी कीमती
चीज को जब चाहो तब खरीद सको
कीमती इतना बनो कि दुनिया का कोई
अमीर से अमीर भी आपको खरीद ना सके
पत्थर नहीं हूँ मैं, मुझमें भी नमी है,
दर्द बयां नहीं करता बस इतनी सी कमी है
एक जैसी दिखती थीं माचिस की तिलियाँ,
कुछ ने दिए जलाएँ तो कुछ ने घर
Ek Jesi Dekhi Thi Machis Ki Tilliya
सब कुछ मिल जाएगा तो तमन्ना किसकी करोगे,
अधूरी ख्वाहिशें हीं तो जीने का मज़ा देती हैं |
कभी टूटते हैं तो कभी बिखरते हैं,
विपत्तियों से हीं इन्सान ज्यादा निखरते हैं |
बेवज़ह दिल को ना भारी रखिए,
ज़िंदगी जंग है, इसको जारी रखिए |
कितने दिन जीएँगे, इसकी ना फ़िक्र कीजिए,
आज कैसे जिए, बस इसकी शुमारी रखिए |
कामयाब होने के लिए
अकेले हीं आगे बढ़ना पड़ता हैं |
लोग तो पीछे तब आते हैं,
जब आप कामयाब होने लगते हैं |
खुल कर तारीफ भी किया करो,
दिल खोलकर हँस भी लिया करो |
क्यों बाँध कर खुद को रखते हो,
पंछी की तरह भी जिया करो
Bast Shayari In Hindi
दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,
काँच के खिलौनों को हवा में उछाला नहीं जाता |
मेहनत करने से मुश्किलें हो जाती है आसान,
क्योंकि हर काम तकदीर पे टाला नहीं जाता |
कश्ती डूब कर निकल सकती है,
समां बुझकर भी जल सकती है |
मायूस न हो, इरादे ना बदल,
किस्मत किसी भी वक़्त बदल सकती है |
डर मुझे भी लगा फासला देखकर
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर |
खुद – ब – खुद मेरे नज़दीक आती गई
मेरी मंज़िल, मेरा हौंसला देखकर |
अपने हौसले बुलंद कर,
मंज़िल तेरे बहुत करीब है |
बस आगे बढ़ता जा,
यह मंज़िल हीं तेरा नसीब है
Shayari In Hindi Motivated
जो चाहा, वह मिल जाना सफलता है |
जो मिला है, उसको चाहना प्रसन्नता है |
पानी को बर्फ में बदलने में वक्त लगता है,
ढले हुए सूरज को निकलने में वक्त लगता है |
थोड़ा धीरज रख, थोड़ा और जोर लगाता रह,
किस्मत के जंग लगे दरवाजे को खुलने में वक्त लगता है |
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में |
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना,
कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में |
उम्र भर वो यहीं भूल करता रहा,
धूल चेहरे पर थी और वो आइना साफ करता रहा |
बहुत गुरुर था छत को छत होने पर,
एक मंजिल और बनी, छत फिर से फर्श हो गया |
पहचान कफ़न से नहीं होती यारों,
लाश के पीछे का काफिला बयां करता है कि हस्ती किसकी है
पहचान कफ़न से नहीं होती यारों
शहर बसाकर अब शुकून के लिए गाँव ढूंढते हैं,
बड़े अजीब हैं लोग, हाथ में कुल्हाड़ी लिए छाँव ढूंढते हैं |
जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिए,
जिसमें उबाल हो, ऐसा खून चाहिए |
ये आसमान भी आ जाएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए |
सपने और लक्ष्य में एक हीं अंतर है,
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत |
तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,
जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते |
हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,
तकदीर उनकी भी होती है, जिनके हाथ नहीं होते
रात नहीं ख़्वाब बदलता है,
मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है |
जज्बा रखो जीतने का क्योंकि
किस्मत बदले न बदले,
पर वक्त जरुर बदलता है