100+ Motivational Status in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स हिन्दी में
हैलो दोस्तों! जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए आपको लगातार मेहनत करनी होती है। और काम करने के लिए सकारात्मक ऊर्जा की आवश्यकता है। यह ऊर्जा हमे किसी न किसी प्रकार के बाहरी स्रोत जैसे कोई अच्छी किताब से, किसी सफल इंसान से, मोटिवेशनल कोट्स से, विडियोज आदि से प्राप्त होती है। जीवन के किसी भी क्षेत्र में सबसे बड़े मुकाम को हाशिल करने के लिए हमारा दिमाग मानसिक तौर पर मजबूत होना अति आवश्यक है। तो चलिये आज हम आपको कुछ ऐसे 100 से ज्यादा Motivational Quotes & Status in Hindi के माध्यम से हमेशा ऊर्जावान कैसा रहा जाय बताएँगे।
ज़िंदगी में कई उतार-चढ़ाव आते रहते है उनसे संभलने के लिए हमे अंदर से मजबूत होना पड़ता है। इसलिए मोटिवेशनल सुविचार पढ़ते और शेयर करते रहना चाहिए, यहाँ ऐसे ही प्रेरणादायी motivational status हिन्दी में लिखे गए है जिन्हे आपको WhatsApp, Facebook या अन्य सोशल मीडिया पर दोस्तों को सेंड करना चाहिए।
Best Motivational Quotes in Hindi
अगर खुद💪 पर विश्वास हो तो,
अंधेरे में भी रास्ते 🛣️मिल जाया करते है ।
सबसे ज्यादा मजा जीतने तब ही आता है,
जब सब आपके हारने की रास्ता देख रहे हो।
जो हारने से नहीं डरता उसे हार भी नहीं हरा सकती!
बहुत ऊंचा उड़ना है मुझे पर उतना,
जहां से जमीन साफ-साफ दिखाई दे।
जिसमे अकेले चलना का जज्बा होता है,
एक दिन उसके पीछे काफिला होता है ॥
वक्त हर वक्त बदल देता है,
बस वक्त को थोड़ा वक्त दीजिये ।
नशीब के चक्कर में कुछ थककर बैठ गए,
जो चलते रहे उन्हे देखा तो वो जीत गए।
लड़की पर नहीं लक्ष्य पर फोकस कीजिये,
वक्त आने पर सब हैसियत पूछते है खैरियत नहीं!
ज़िंदगी उतनी भी कठिन नहीं है जितना आप समझते है।
रख हौसले बुलंद तेरी भी उड़ान होगी,
देखेगी दुनियाँ सारी, तेरी भी एक दिन ऐसी पहचान होगी।
इन्हे भी पढ़े→
Motivational Status in Hindi
आपकी सफलता और असफलता आपके सोचने के तरिके पर निर्भर करती है।
वो लोग जो अपनी फील्ड में #बेहतर को बेहतरीन बना दे वही असली खिलाड़ी होते है !
भीड़ दूसरों के बनाए रास्तो पर चलती है,
महान लोग अपना रास्ता खुद बनाते है !
जिन चीज़ों पर आपका वास न हो,
उन्हे वक्त पर छोड़ देना बुद्धिमानी है!
सफल होने के लिए ये 3 चिजे सबसे जरूरी है-
‘समय’ ‘लगन’ ‘लगातार काम’
आंखों में एक सपना बसा चूका हूँ और उसको पाने के लिए अपना सब कुछ लगा चूका हूँ।
जगह-जगह रुक कर संभलते क्यों हैं ?
इतना डरते हो तो मंजिल के लिए निकलते क्यों हो??
ज़िंदगी के रंगमंच पर अपना किरदार इतनी सिद्दत से निभाओ की पर्दा गिरने के बाद भी तालियाँ बजती रहे।
सुना है ज़िंदगी का आखिरी सफर ईश्वर का घर है, कुछ अच्छा कर ले ए मुशाफ़िर घर खाली हाथ नहीं जाते !
साँसो का रुक जाना ही मौत नहीं है,
वो इंसान भी मरा हुआ है जिसमे गलत को गलत कहने तक की हिम्मत नहीं है !
Success Motivational Quotes in Hindi
स्वयं से लड़े दुनियाँ से क्या लड़ना जो इंसान खुद पर विजय प्राप्त कर लेता है, वो पूरी दुनियाँ को जीत लेता है ॥
हौसलों को ये ना बताओ आपकी परेशानी कितनी बड़ी है,
परेशानी को बताओ आपके हौसले कितने बड़े है।
जीत और हार तो सिर्फ आपकी सोच का फर्क है,
सोच लिया तो जीत – मान ली तो हार।
सफल वो नहीं जो अपने दुश्मनों पर विजय प्राप्त कर ले,
सफल वो होता है जो अपनी इच्छाओ को जीत ले।।
गलतियों को माफ किया जा सकता है,
अगर आपमे हिम्मत है !
अपनी गलतियों को स्वीकार करने की।
दिल खोलकर इस ज़िंदगी को जी लो यारो क्योकि ज़िंदगी फिर अपना इतिहास दोबारा नहीं दोहराएगी ॥
इन्हे भी पढ़े→
तुम हार जाओ इसकी कोई चिंता नहीं है ! चिंता है कि तुम कहीं हार कर बैठ ना जाओ॥
पानी मरी मछ्ली को ही अपने साथ बहाता है,
जिंदा मछली खुद लड़कर अपना रास्ता बनाती है॥
नदि हमेशा देती रहती है इसलिए मीठी बनी रहती है, समुद्र सिर्फ लेता रहता है इसलिए खारा बना रहता है॥
इसलिए देना सीखिये।
किसी ने मुझसे पूछा समाज को आगे बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए? मैंने कहा टांग की जगह हाथ खींचना चालू कर दो।
Hindi Motivational Status For Whatsapp
अपनी तुलना कभी किसी से मत करो क्योकि जैसे चाँद और सूरज की तुलना एक-दूसरे से नहीं की जाती ! दोनों अपने वक्त पर ही चमकते है॥
ज़िंदगी में कामयाब होना है तो याद रखना भले पाँव फिसल जाए पर कभी जबान ना फिसलने देना।
मेरा ये अंदाज़ कुछ लोगो को खलता है, कि इतनी ठोकरों के बाद भी ये सीधा कैसे चलता है?
नीचे गिरके देखो कोई नहीं आएगा उठाने,
जरा सा उड़ कर देखो सब आएंगे गिराने॥
वक्त ने फसाया है पर परेशान नहीं हूँ,
हालातो से हार जाऊ मैं वो इंसान नहीं हूँ !
माना दुनिया बुरी है सब जगह धोका है,
मगर हम अच्छे बने हमे किसने रोका है!
जिनकी कामयाबी नहीं रोकी जा सकती!
उनकी बदनामी सुरू कर दी जाती है।
मुझे अकेले चलने में बड़ा मजा आता है, न कोई आगे चलता है और ना कोई पीछे छूटता है ॥
बड़े नादान है हम दुःख आता है तो अटक जाते है,
सुख आता है तो भटक जाते है !
इन्हे भी पढ़े-
Struggle Motivation Thoughts in Hindi
रोता हुआ हर लम्हा मुश्कुराएगा,
सब्र रख मेरे दोस्त वक्त अपना भी आयेगा॥
जो चीज़ आपको challenge करती है वही आपको change करती है।
ख्वाहिशे चोटी जरूर है,
मगर उन्हे पूरा करने के लिए दिल जिद्दी है॥
लहरों को खामोश देखकर ये मत समझना समंदर में रवानी नहीं है! उठेंगे तो तूफान की तरह बस अभी उठने की ठानी नहीं है !
जो मिला है हमे भाग्य से जादा ही मिला है, अगर पैर में जूता नहीं तो अफसोस मत करना क्योकि दुनियाँ में ऐसे भी लोग है जिनके पैर ही नहीं है॥
इंतज़ार करने वाला उतना पाता है जितना मेहनत करने वाला पीछे छोड़ जाता है।
इंतज़ार ना कर !
अपने हिस्से की सफलता अपनी मेहनत से प्राप्त कर ॥
अपने बीते वक्त को भूल जाओ जो आपको तकलीफ देता है, पर बुरे वक्त ने क्या सिखाया ये मत भूलो !
इंसान समझदार तब नहीं होता है जब वो बड़ी-बड़ी बाते करने लगता है, तब समझदार होता है जब वो चोटी-चोटी बातों को समझने लगता है॥
जब भी आलस आए तो समझ लेना आलसी आदमी का न तो वर्तमान होता है और ना ही भविष्य !
Emotional Motivational Status in Hindi
जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशा तक नहीं रहता ! जो हमेशा तक रहता है वो आसानी से नहीं मिलता !
मुश्किल कोई आन पड़े तो घबराने से क्या होगा?
जीने की तरकीब निकालो मर जाने से क्या होगा?
खौफ तो कुत्तो का भी होता है !
दहशत हमेशा शेर ही मचाते है !!
मीठे लोगो से मिलकर मैंने जाना कडवे लोग अक्सर सच्चे होते है॥
कामयाब लोगो के चेहरे पर हमेशा दो चिजे जरूर होती है- खामोशी और दूसरी हसी ॥
हारने से डरते हो तो जीतने की इच्छा भी मत रखो!
बिछड़ना नहीं चाहते !
तो खुद पर भरोसा करना सीख लो,
सहारे कितने भी मजबूत हो साथ छोड़ ही जाते है !
दुनियाँ आपको गिरा सकती है ! पर हरा तब तक नहीं सकती जब तक आप खुद से ना हार जाओ!!
भूका पेट, खाली जेब और झूटा प्रेम इंसान को काफी कुछ सीखा जाता है ॥
कोई नहीं है दुश्मन मेरा फिर भी परेशान हूँ मैं, क्यू दे रहे है अपने ही जख्म इस बात से हैरान हूँ मैं?
Motivational Status in Hindi For Students
मैं कभी हारता नहीं या तो जीतता हूँ या सीखता हूँ।
सपने देखने वालों के लिए रात छोटी पढ़ जाती है, जबकि सपने पूरे करने वालों के लिए दिन छोटे पढ़ जाते है॥
क्या सफलता पाएंगे वो जो निर्भर है गैरो पर, मंजिल पाएंगे वो जो चलते है अपने पैरों पर।
एक ना एक दिन हासिल कर ही लूँगा मंजिल ठोकर→जहर तो नहीं ! जो खाकर मर जाऊँ !
डरें नहीं ज़िंदगी में क्या होगा? क्यू सोचें बुरा होगा? बढ़ते रहें मंजिल की तरफ न भी हुए सफल तो क्या? तजुर्बा तो नया होगा !
याद रखना बेहतरीन दिनो के लिए हमेशा बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है, राह संघर्ष की जो चलता है वही इतिहास रचता है॥
जिसने रातों से जंग जीती हो सूर्य बनकर भी वही निकलता है॥
सामने हो मंजिल तो रास्ता ना मोड़ना !
मन हो जो ख्याल उसे ना तोड़ना !
हर कदम पर मिलेगी कामयाबी तुम्हें !
बस सितारों को छूने के लिए जमीन का छोड़ना !
जमीर जिंदा रख, कबीर जिंदा रख, सुलतान भी बन जाए तो दिल में फकीर जिंदा रख, हौसले के तरकस में प्रयासो का तीर जिंदा रख, हार जा चाहे ज़िंदगी में सब कुछ फिर भी जीतने की उम्मीद जिंदा रख ॥
जो तेज आंधियों का झोका है, उसको किसने रोका है? कायरो के लिए मुश्किले पर मेहनत करने वालों के लिए ये एक मौका है।
Life Motivation Status in Hindi
मुशीबतों से निखरती है शख्शियत यारों, वो झरना ही क्या जो चट्टानों से ना उलझे !
उम्र भर बोझ उस कील ने उठाया और तारीफ लोग उस तस्वीर की करते है।
क्या रखा है खुद को ऊंचा बताने में? थोड़ी सी शोहरत पाकर इस कदर इतराने में, कुछ फैसले तो प्रकृति के हुआ करते है वरना कितने ही बेहतर है तुझसे इस जमाने में॥
फर्क होता है खुदा और फकीर में, फर्क होता है किश्मत और लकीर में, अगर कुछ चाहो और ना मिले तो समझ लेना उससे कई बेहतर लिखा है तकदीर में ॥
मजबूत होने का मजा ही तब आता है जब सारी दुनियाँ कमजोर करने में लगी हो।
मेहनत करना कभी ना छोड़े अगर आप जीत गए तो खुश हो जाओगे और हार गये तो समझदार। क्योकि ज़िंदगी जिनहे खुशी नहीं देती उन्हे सबक देती है॥
जीत हासिल करनी है तो काबिलियत पर भरोसा करो क्योकि किश्मत की रोटी तो कुत्तों को भी नशीब होती है।
हमारी यही दिक्कत है कि हम झूठी प्रशंसा से बर्बाद होना पसंद करते है पर वास्तविक आलोचना से संभल जाना नहीं !
दरिये ने झरने से पूछा तुझे समंदर नहीं बनाना क्या? झरने ने कहा बड़ा बनके खारा होने से अच्छा है कि छोटा बनके मीठा रहूँ।
अगर आपके काम की तारीफ कोई ना करें तो चिंता मत करना क्योकि इस दुनियाँ में जलते तो तेल और बाती है पर लोग कहते है दिया जल रहा है ।
Motivational Suvichar For Whatsapp Status
आज परेशानी है तो कल सुकून भी आएगा, खुदा मेरा मुझे कब तक रुलाएगा !
गिर गए तो क्या हुआ गिरता वही है जो चलता है, बस इतना करो जब गिरो उठ कर फिर से चलो !
ना हारना जरूरी है ना जीतना जरूरी है, ये ज़िंदगी का खेल है इसे खेलना जरूरी है।
मेरी औकात से बाहर कुछ ना देना मेरी मालिक क्योकि जरूरत से ज्यादा रोशनी इंसान को अंधा बना देती है॥
सुना है बहुत पढ़ लिख गए हो तुम तो कभी वो भी पढ़ लिया करो जो लोग नहीं पढ़ पाते।
अज्ञानी गलती छिपाकर बढ़ा बनना चाहता है, ज्ञानी व्यक्ति गलती मिटाकर बढ़ा बनना चाहता है॥
कोई नहीं देता बुरे वक्त में साथ, अच्छा वक्त आने पर हर कोई देता है हाथ !
समय और शब्द दोनों का प्रयोग लापरवाही से ना करें क्योकि ये दोनों दोबारा ना ही आते है और ना ही मौका देते है॥
हमेशा अपने काम को लेकर जिद्दी बनो, पर जिद अपने तक रखो दूसरों तक नहीं !
हमारा तजुर्बा हमे सिखाता है, कि जो मक्खन लगाता है वही हमे चुना लगाता है।
Inspiring Quotes in Hindi
कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है, मुस्कुराने के लिए पहले रोना पड़ता है, यूं ही नहीं होता है सवेरा सुबह होने के लिए सोना पड़ता है।
ईमानदारी से काम करने वालों के शौक पूरे हो या ना हो ! नींद जरूर पूरी होती है।
अकेला जीना सीख जाता है इंसान जब उसे पता लगता है कि अब साथ देने वाला कोई नहीं है !
पत्थर की एक कमी है कि वह पिघलता नहीं है, पर एक खूबी है कि वह बदलता नहीं है ॥
धन की गरीबी नहीं बल्कि मन की गरीबी लोगो को आगे बढ़ने से रोकती है।
कौन क्या कर रहा है? कैसे कर रहा है? क्यो कर रहा है? इन सब से जितना दूर रहोगे उतना खुश रहोगे !
जीवन की चाल वही समझता है जो सफर की धूल को गुलाल समझता है।
जीवन में हमेशा शांत रहिए आप अपने आप को बहुत मजबूत पाएंगे। जैसे लोहा जब ठंडा होता है तो मजबूत होता है परंतु जब गरम होता है तो कोई भी उसका आकार बादल देता है॥
वक्त बढ़ा अजीब है जनाब अगर साथ चलो तो किश्मत बादल देता है, और अगर साथ ना चलो तो इंसान को ही बदल देता है।
अहंकार ना पालिए जनाब वक्त का समंदर अच्छों-अच्छों को ले डूबता है।
इन्हे भी पढ़े-
Excellent thoughts