My Friend Shayari / माय फ्रेंड शायरी

My Friend Shayari / माय फ्रेंड शायरी अगर आप भी अपने दोस्तों से प्यार करते हों या फिर दोस्तों को याद करते हों तो आप भी कभी न कभी friendship day में शायरी से उन्हें wish जरूर करते होंगे सच्चे दोस्तो की कीमत को एक सच्चा दोस्त ही जान सकता हैं।दोस्त एक भाई की तरह होते हैं जो हमें दुःख में हिम्मत और साथ देते हैं। एक सच्चा दोस्त आपकी परेशानी को अपनी परेशानी मानता हैं और उस परेशानी का हल निकल कर के हर मुमकिन कोशिश करता हैं कभी अगर हम किसी बात से परेशां होते है तो वो हमारी परेशानी में हमारे साथ ऐसे खड़ा रहता है जब दोस्त हमारे साथ खड़े होते है तब हमे ऐसा लगता है जैसे की साडी दुनिया हमारे साथ कड़ी हो हमे किसी बात की कमी नहीं नज़र आती एक सच्चा दोस्त ज़माने की बराबर है ऐसे ही दोस्तों की याद में हम आज ये शायरी पोस्ट कर रहे है हमे भी अपने दोस्तों की याद आती हम भी अपने दोस्तों को याद में शायरी एस एम एस करते है ऐसे ही हमे लगता है की आप को कुछ इसी तरह की शायरिया चाहिए होती होयँगी अपने दोस्तों के लिए तो दोस्तों आज हम आप के लिए ये बेहतरीन शायरी कलेक्शन आप के लिए लाये है और ये हमारी शायरिया आप को भी पसंद आएगी आप भी अपने दोस्तों को ये शायरी शेर करो आप के दोस्तों को भी पसंद आयंगी दोस्त बहुत खास होता है दोस्ती अगर सच्ची है और पक्की है तो आप को किसी की कमी नज़र नहीं आती आप के के कुछ सच्चे दोस्त होंगे उन्ही दोस्तों के लिए ये शायरी है best motivational shayari

My Friend Shayari / माय फ्रेंड शायरी

dosto ka rishta

भगवान एक ही दोस्त दे,
लेकिन ऐसा दे जो हमसे ज्यादा,
हमारी खामोशी को समझें..

वक़्त और दोस्त हमें यूँही मिल जाते हैं,
लेकिन इनकी कीमत का पता तब चलता हैं,
जब ये हमसे कही दूर चले जाते है

अगर मिलती एक दिन की भी बादशाही मुझें,
तो ए मेरे दोस्त इस बादशाही में हमारे सिक्के ही चलते..

ज़िंदगी में कितनी भी हसीना क्यों न हो,
मगर साथ में एक कमीना यार जरूर होना चाहिए…

समय के साथ सबकुछ बदल जाए,
कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता मेरे दोस्त
बस तुम कभी मत बदलना..

बेशक दोस्त से फासला हो जाए,
मगर अपनी दोस्ती के बीच फासला कभी मत करना….

दोस्त हँसाने वाला होना चाहिए,
रुला तो जिंदगी भी देती हैं…

रिश्तों के नाम भी अजीब अजीब होते हैं,
कहने के लिए तो सिर्फ दोस्त हैं,
मगर घर वाले से भी ज्यादा करीब हैं..

जान जान बोलने वाली गर्लफ्रैंड हो या न हो,
मगर जान देने वाला एक गहरा दोस्त जरूर होना चाहिए..

अगर वो अच्छा हैं तो अच्छा हैं,
और यदि बुरा है तो भी अच्छा हैं,
क्योंकि दोस्ती में अच्छाई और बुराई नहीं देखी जाती..

My Friend Shayari / माय फ्रेंड शायरी

zindagi guzar jaye

जन्नत जैसी होती थी हर शाम दोस्तो के साथ,
अब धीरे धीरे करके सारे बिछड़ते चले गए..

प्यार मोहब्बत में वो पागलपन कहा हैं,
जो एक अच्छे दोस्त की दोस्ती में होता हैं..

मुझें एक ऐसे दोस्त की जरूरत हैं,
जो मेरे न होने पर भी मेरी बुराई न सुने

सच कहूँ तो आप हर पल याद आते हो,
जान निकल जाती हैं जब आप रूठ जाते हो…

कुछ अलग ही शौक रखता हूँ दुनियावालो,
यार कम ही रखता हूँ मगर खास रखता हूँ.

खुद पर अगर भरोसा हो तो खुदा भी साथ हैं,
अपने पर भरोसा हो तो दुआ भी साथ हैं,
ज़िंदगी एक बाज़ी हैं इसे हारना मत मेरे दोस्त,
जमाना हो न हो आपका दोस्त हमेशा आपके साथ हैं…

तारों में से अकेले चाँद जगमगाता हैं,
मुश्किलों में अकेले इंसान डगमगाता हैं,
काँटो से मत घबराना ए मेरे दोस्त,
क्योंकि काँटो में भी अकेले गुलाब मुस्कुराता हैं

खता मत गिन दोस्ती में,
की किसने क्या किया,
दोस्ती तो नशा हैं,
जिसे तूने भी किया और मैंने भी..

यह सफर हैं दोस्ती का,
जिसका कभी भी अंत नहीं होता,
दोस्ती हैं हमारी प्यारी,
जो कभी खत्म नहीं होता…

इस दोस्ती के सफर का,
कभी भी अंत नहीं होता,
दोस्ती जो हैं हमारी प्यारी,
वह कभी भी खत्म नहीं होता…

My Friend Shayari / माय फ्रेंड शायरी

teri meri yari

एक अच्छा मित्र,
बुरे से बुरे वक्त को भी अच्छा बना देता हैं…

दोस्त तो मिलने के बहुत मिल जाएंगे,
पर तेरे जैसा दोस्त कभी नहीं मिलेगा

सारी उम्र एक सबक याद रखना,
दोस्ती और मोहब्बत में नियत साफ रखना

प्यार के बारे तो पता नहीं,
मगर एक दोस्त हैं,
जो हर वक़्त साथ देता हैं..

बेवजह दोस्ती दोस्ती होती हैं,
वजह होता तो साजिश होता

दोस्त ऐसा होना चाहिए जो हालात बदले,
ऐसा नहीं जो हालात के साथ बदल जाए.

हर चीज़ बदलती हुई अच्छी लगती हैं,
मगर दोस्त पुराने ही अच्छे लगते हैं.

जिस तरह चाय में चायपत्ती जरूरी हैं,
उसी तरह दोस्ती में बेइज्जती जरूरी हैं

दोस्त हमेशा सच्चे होने चाहिए,
पक्के तो सड़क हुआ करते हैं..

प्यार के बारे में तो पता नहीं,
मगर एक दोस्त हैं,
जो हर समय साथ दिया करता हैं..

My Friend Shayari / माय फ्रेंड शायरी

My Friend Shayari

लोग तो प्यार में पागल हुआ करते हैं,
हम तो दोस्ती में जान देने वालों में से हैं…

हमारी दोस्ती इतनी खास हो,
लोग कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास भी हो..

दोस्ती जताने के लिए नहीं,
निभाने के लिए होती हैं,
चाहे वह आपके साथ रहे या न रहे

मैंने दुश्मन के हाथ में भी किताब देखी हैं,
जिसमें दुश्मन को मित्र बनाने की बात लिखी हैं…

हमनें पैसा इकट्ठा करने के जगह,
अच्छे दोस्त इकट्ठा किए हैं,
इसलिए आज भी वो मेंरे साथ हैं..

माँ से बड़ा कोई भी दुआ नहीं,
और दोस्तों से बड़ा कोई भी दवा नहीं..

हर नई चीज अच्छी लगती हैं,
मगर दोस्त पुराने ही अच्छे लगते हैं..

मिलने को तो बहुत सारे दोस्त मिल जाएंगे,
लेकिन तेरे जैसा दोस्त कहा मिलेगा…

इस जीवन में हमेशा एक ऐसा दोस्त होना चाहिए,
जिसका कोई दोस्त न हो…

हमारा परछाई भी साथ छोड़ देती हैं,
मगर एक सच्चा दोस्त कभी भी साथ नहीं छोड़ता हैं…

माय फ्रेंड शायरी

My Friend Shayari

लाखों दोस्त तो नहीं हैं मेंरे पास,
लेकिन जितने भी हैं लाखों के बराबर हैं..

दोस्ती दौलत हैं या जन्नत हैं,
हमें तो पता ही नहीं,
पर तेरे जैसा दोस्त,
मेरे लिए सुकून से कम नही…

दोस्ती यकीन का दीवार हैं,
जो मुश्किल से खड़ा होता हैं,
अगर समय मिले तो पढ़ना किताब रिश्तों का,
जो बताएगा आपको कि,
दोस्ती की अहिमियत क्या होती हैं रिश्तों में…

एक मुलाकात जरूरी होता हैं जीवन में खुश होने के लिए,
तेरी हर एक बात जरूरी हैं गम में रोने के लिए,
तू साथ हो या न हो मेरे दोस्त,
पर तेरी हर एक मुस्कुराहट जरूरी हैं मेरा हर एक दिन को बनाने के लिए..

प्यार छोड़ो यार बनकर देखों,
सुना हैं प्यार खत्म हो जाता हैं
मगर यार कभी खत्म नहीं होता हैं..

चाहे भाड़ में जाए ये दुनिया सारी,
पर कभी भी टूटने नहीं देंगे ये दोस्ती हमारी..

दोस्ती उसे बोलते हैं,
जहाँ बोलने से पहले सोचना न पड़े..

हर एक मेरा दोस्त नहीं हो सकता हैं,
और मेरे दोस्त जैसा कोई ओर हो नही सकता.

फ़र्क़ नहीं पड़ता हमें इस दुनियादारी का,
बस नाज हैं अपनी यारी का,
चलते नहीं हैं हम कभी भी अकेले,
साथ चले काफिला यारी का…

लाखों दोस्त तो नहीं हैं मेंरे पास,
लेकिन जितने भी हैं लाखों के बराबर हैं..

माय फ्रेंड शायरी

My Friend Shayari

हर नई चीज अच्छी लगती हैं,
मगर दोस्त पुराने ही अच्छे लगते हैं..

लोग तो प्यार में पागल हुआ करते हैं,
हम तो दोस्ती में जान देने वालों में से हैं

ज़िन्दगी हर पल कुछ खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तक़दीर में था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती।

तुम दोस्त बनके ऐसे आए ज़िन्दगी में,
कि हम ये जमाना ही भूल गये,
तुम्हें याद आए न आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हें भुलाना ही भूल गये।

ज़िन्दगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती,
दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती,
ज़िन्दगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत,
अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती।

दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है मुझे,
जैसे-जैसे दोस्तों को आजमाता जा रहा हूँ।

दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले,
हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले।

दोस्त होकर भी महीनों नहीं मिलता मुझसे,
उस से कहना कि कभी ज़ख्म लगाने आये।

आप जिसके वास्ते मुझसे किनारा कर गए
आपसे बच कर वही मुझको इशारा कर गए।

तूफानों ​की दुश्मनी से न बचते तो खैर थी​,
​साहिल से दोस्तों के भरम ने डुबो दिया​।

माय फ्रेंड शायरी

My Friend Shayari

दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था,
जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था।

साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,
जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा।

तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,
एक दिन जब दोस्ती की आप से तो यूँ लगा,
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में।

रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे ज़िन्दगी से कोई और शिकायत क्या होगी।

कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुयी यादों का सिलसिला होगा,
जो लम्हे हैं उन्हें हँसकर बिता ले दोस्त,
जाने कल ज़िन्दगी का क्या फैसला होगा।

उम्मीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे,
राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,
महक अपनी दोस्ती की कम न हो कभी,
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे।

हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नहीं,
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नहीं,
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं,
और तुम सोचते हो हम दोस्ती निभाते नहीं।

हम वो फूल हैं जो रोज-रोज नहीं खिलते,
यह वो होंठ हैं जो कभी नहीं सिलते,
हमसे बिछड़ोगे तो एहसास होगा तुम्हें,
हम वो दोस्त हैं जो दोबारा नहीं मिलते।

हँसी छुपाना किसी को गंवारा नहीं होता,
हर मुसाफिर ज़िन्दगी का सहारा नहीं होता,
मिलते है लोग इस तनहा ज़िन्दगी में पर,
हर कोई दोस्त तुम सा प्यारा नहीं होता।

वो बात क्या करूँ जिसकी खबर ही न हो,
वो दुआ क्या करूँ जिसमें असर ही न हो,
कैसे कह दूँ दोस्त आपको लग जाये मेरी उम्र,
क्या पता अगले पल मेरी उम्र ही न हो।

माय फ्रेंड शायरी

My Friend Shayari

अंधेरों के लिए कुछ आफताब माँगे हैं,
अपने लिए हमने दोस्त कुछ ख़ास माँगे हैं,
जब भी दुआ में कुछ माँगा है खुदा से,
तो आपके लिए खुशी के लम्हात माँगे हैं।

ऐ दोस्त जब कभी तू बहुत उदास होगा,
मेरा ख्याल तेरे दिल के आस-पास होगा,
दिल की गहराईयों से जब भी करेगा याद,
तुझे हमारे करीब होने का एहसास होगा।

खुशियों का एक संसार लेकर आयेंगे,
पतझड़ में भी बहार लेकर आयेंगे,
जब भी पुकारोगे आप दिल से ऐ दोस्त,
हम खुदा से साँसे उधार लेके आयेंगे।

वो याद नहीं करते हम भुला नहीं सकते,
वो हँसा नहीं सकते हम रुला नहीं सकते,
दोस्ती इतनी खूबसूरत है हमारी,
वो बता नहीं सकते हम जता नहीं सकते।

अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,
जब तू कबूल है तो तेरा सब-कुछ कुबूल है।

मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुशिकल नहीं,
वो हँसना भूल जाते हैं मुझे रोता देखकर।

छोटी-छोटी शरारतों का अंजाम है दोस्ती,
कहे-अनकहे रिश्तों का पैगाम है दोस्ती,
दिन-रात की मस्ती का नाम है दोस्ती,
लेकिन आपके बिना बिल्कुल बेजान है ये दोस्ती।

खुदा ने अगर ये रिश्ता बनाया ना होता,
एक प्यारे दोस्त को मुझसे मिलाया न होता,
ज़िंदगी हो जाती हमारी बिल्कुल वीरान,
अगर आप जैसे दोस्त को पाया न होता।

जब भी साथ बिताया वक़्त याद आता है,
मेरी पलकों पर बहते आँसू छोड़ जाता है,
कोई और मिल जाये तो हमें न भूल जाना,
दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर काम आता है।

माय फ्रेंड शायरी

My Friend Shayari

एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब
वरना पता तो हमें भी है कि मारना अकेले है.

कौन कहता है यारी बर्बाद करती है,
कोई निभाने वाला हो तो दुनियां याद करती है.

दम नहीं किसी में की मिटा सके हमरी दोस्ती को,
जंग तलवार को लगता है जिगरी यारो को नहीं.

खुदा करे मेरी और
मेरे दोस्त की दोस्ती इतनी खश हो
जब लोग हमें साथ में देखे तो कहे
काश ऐसा दोस्त भी मेरे पास हो

दावे मुझे दोस्ती के नहीं आते यार,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना।

यहाँ क़दम क़दम पर नए फनकार मिलते हैं,
लेकिन क़िस्मत वालों को सच्चे यार मिलते हैं।

दम नहीं किसी में की मिटा सके हमारी दोस्ती को,
जंग तलवारों को लगता है जिगरी यार को नहीं।

दिल से ख्याल-ए-दोस्त भुलाया न जायेगा,
सीने में दाग है की मिटाया न जायेगा।

वो मेरा दोस्त भी है और दुश्मन भी,
वही मेरा दिल भी है और धड़कन भी.

किसी से रोज मिलकर बातें करना दोस्ती नहीं,
बल्कि किसी से बिछड़ कर याद रखना दोस्ती है।

जो दिल को अच्छा लगता है उसी को दोस्त कहता हूँ,
मुनाफ़िक़ बनकर रिश्तों की सियासत मैं नहीं करता।

माय फ्रेंड शायरी

My Friend Shayari

दोस्त ऐसे बनाओ जो दुःख में साथ देता हो,
ख़ुशी में तो हिजड़े भी नाचते हैं.

मुलाक़ातें ज़रूरी है अगर दोस्ती निभानी है साक़ी,
लगाकर भूल जाने से तो अक्सर पौधे सूख जाते हैं।

दोस्त बेशक एक हो मगर ऐसा हो जो
अल्फ़ाज़ से ज़यादह खामोशी समझे

मोहब्बत और दोस्ती
ये दो चीज़ें हर तूफान का मुकाबला कर सकती हैं
मगर एक चीज़ इन दोनों को टुकड़े टुकड़े कर सकती है
वो है गलत फहमी

फूलों से तो वफ़ा मिल नहीं सकी
आओ काँटों से दोस्ती करलें
सुना है ये दामन पकड़ लें
फिर आसानी से छोड़ा नहीं करते

Neeraj Yadav

मैं नीरज यादव इस वैबसाइट (ThePoetryLine.in) का Founder और एक Computer Science Student हूँ। मुझे शायरी पढ़ना और लिखना काफी पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button