My Love Miss You Shayari/माय लव मिस यू शायरी

My Love Miss You Shayari/ दोस्तों आप अगर किसी को मिस कर रहे है कोई आपका अपना आपसे दूर है या आप उन से दूर हो और आप उनको मिस करे रहे है तो हम आप के लिए यहाँ पर मिस यू शायरी लाये है की की हमे लगता है की लाइफ में याद हर किसी किसी के साथ जुडी है याद अमीरी गरीबी नहीं देखती याद याद रहती है किसी को ग्रिलफ्रेंड की याद सताती है तो किसी को बॉयफ्रेंड की किसी को मम्मी पापा की किसी को भाई बहन की तो किसी को दोस्तों की याद सब को अति है याद करने का बहाना हो या न हो याद आ ही जाती है और आज हम यद् शायरी देखेंगे यहाँ पर और यद् शायरी से हम दोस्तों को और अपने भाई बंधू को शायरी शेर करेंगे याद शायरी करने के लिए कोई खास मोके की ज़रूरत नहीं बस आपका मन होना चाहिए और याद शायरी के लिए आपको कही जाना भी नहीं है और परेशां भी नहीं होना है क्यू की हम आपको यहाँ पर याद शायरी से रूह बा रुक करवाने जा रहे है आपको यही पर सब शायरी मिल जायँगी आप किसी को भी शायरी भेजना चाहते है तो आप भेज सकते है और ऐसे ही आपको यहाँ पर और भी शायरी मिल जायँगी आप कहते हो लव शायरी तो आपको यहाँ Love Shayari भी मिल जायगी आप कहते हो Bast Friend Shayari तो यहाँ से कही जाने की ज़रूरत नहीं यही पर सर्च करो वो भी यही मिल जाएगी हम यहाँ पर आपके लिए आल टाइप की शायरी लेट है और लाते रहेंगे चलिए फिर शुरू करते है याद शायरी

My Love Miss You Shayari

My Love Miss You Shayari

अगर ये यादे बिका करती,
तो मुझसे अमीर हस्ती,
दुनिया में कोई ना होती

काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह !
न वक्त देखे न बहाना बस चली आये

सोच कर उसके बारे में मुस्कुराते है हम
खुद को ही रोज़ नयी कहानी सुनते है हम
जब भी याद करते है उसको
सारी दुनिया को उस वक़्त भूल जाते है हम

मेरी हर सांस में तुम हो मेरी हर खुशी में तुम हो ।
तेरे बिन जिन्दगी कुछ नहीं क्योकि मेरी,
पूरी जिन्दगी ही तुम हो

ना दिन में चैन मिलता है !
रात भी बहुत तडपाती है !
अब कैसे बताऊँ
तेरी याद ही मुझे इतनी आती है

याद आ रही है दिन और रात,
करते थे जब हम आपकी बात,
खुश हो लेते थे गम बांटकर,
अच्छा लगता था तब तेरा साथ

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकरनींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो

तुम्हारी यादे आजकल मुझे !
कर्जदार की तरह तंग करने लगी है

याद करते है तुम्हे तनहाई में
दिल डूबा है गमो की गहराई में
हमें मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में
हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परछाई में

जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है,
रात होते ही आँखों में उतर जाता है,
मैं उसकी याद से निकलू तो कहाँ जाऊँ,
वो मेरी सोच की हर दहलीज पे नजर आता है

मेरे हर तरफ सिर्फ तू
याद बन कर मेरी जिंदगी को डसती हैं तू

अपनी तनहाई तेरे नाम पे आबाद करे !
कौन होगा जो तुझे मेरी तरह याद करे

My Love Miss You Shayari

My Love Miss You Shayari

मेरी साँसों में तुम हो !
मेरे दिल में तुम हो !
कैसे भुला दूँ तुम को
जब पूरी जिन्दगी ही तुम हो

हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते !
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते !
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं !
तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते

हर शाम से तेरा इजहार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा ही दीदार किया करते है!
दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते है

मुझे कुछ नहीं कहना तुमसे,
इतनी सी गुजारिश है बस,
उतनी बार मिल जाओ जितना,
याद आते हो तुम

तेरी याद आती है तो आँख भर ही आती है !
वरना हर बात पर यूँ रोने की आदत नहीं मुझे

तेरी आरजू में दीवाना हो गए,
तुझे अपना बनाते-बनते बेगाना हो गए,
कर ले एक बार याद दिल से मुझे,
तेरे दिल की आवाज सुने जमाने हो गए

कुछ लोग यादों को दिल की तस्वीर बनाते हैं,
दोस्तों की यादों में महफिल सजते हैं,
हम थोड़े अलग किस्म के इंसान है ,
जो किसी को याद आने से पहले ,
उन्हें अपनी याद दिलाते हैं

आप हमसे दूर क्या हुए ,
आपकी यादें तो हमारे करीब आने लगी

हम आप को कभी खोने नहीं देंगे,
जुदा होना चाहा तो होने नहीं देंगे,
चाँदनी रातों में आएगी मेरी याद ,
तो मेरी याद के वो पल आप को सोने नहीं देंगे

जब भी तुमको याद करते हैं,
खुदा कसम हम अपने आसुओं को नहीं रोक पाते हैं

हम आपकी याद में उदास है !
बस आपसे मिलने की आस है !
चाहे दोस्त कितने भी क्यूं ना हो !
अपने लिए तो बस आप ही खास है

याद तो हमें बहुत लोगों की आती है,
पर सच बताये तो तुम्हारी सबसे ज्यादा आती है

My Love Miss You Shayari

kise pata tha

पास होते हो तो तुम सताते हो,
दूर होते हो तो सताती हैं यादें तुम्हारी,
हर कोई समझ जाता है कहाँ खोये हैं हम,
जब महफिलो मैं नहीं थमती हिचकियां हमारी

वफाओं में इतना असर तो आए,
जिन्हें ढूंढती है निगाहें वो नजर तो आए,
हम पहुँच जाएंगे पलक झपकने से पहले,
आपने याद किया है ये खबर तो आए

क्या खूब होता जो यादें भी रेत होती !
मुट्ठी से गिरा देते पाँवों से उड़ा देते

“शाम से आज साँस भरी है,
बेकरारी ही बेकरारी है,
आपके बाद हर घड़ी हमने,
आपकी याद के साथ गुजारी है

साथ भीगे बारिश में ये मुमकिन नहीं,
चल भीगी यादों में तुम कहीं मैं कहीं।

याद करता है कोई मुझे शिद्दत से,
जाता क्यों नही मेरा ये वहम मुद्दत से

यूं रूठ जाना तो हुस्न की अलामत है,
दिल तो शीशा है उसे टूट जाने की आदत है,
दिलाऊं रोज सुबह शाम अपनी याद उनको,
वो क्या करें उन्हें भूल जाने की आदत है

दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा,
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो,
पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा

कुछ हसरतें अधूरी ही रह जायें तो अच्छा है !
पूरी हो जाने पर दिल खाली खाली सा हो जाता है

तु बिलकुल चांद की तरह है,
ए सनम नूर भी उतना ही,
गुरुर भी उतना ही,
और दूर भी उतना ही

बिन देखे तेरा यूँ मोहब्बत करना मुझसे,
बस तेरी यही चाहत ही मेरा नसीब है

तेरे हिस्से का वक्त मैंने आज भी,
किसी को नहीं दिया आज भी तेरी याद में,
गुजार देता हूँ पूरा दिन

My Love Miss You Shayari

meri udasiyo me

मेरी हर सांस में तू है मेरी हर खुशी में तू है,
तेरे बिन ज़िन्दगी कुछ नहीं क्योकि मेरी,
पूरी जिन्दगी ही तू है

याद तुम रोज आते हो,
पर जिकर मैं करता नहीं,
ये प्यार हैं मेरा जो जुबा से निकलता नहीं

मुझे मिस करके तुम रोज ऐसे ही आना,
और रोज थोड़ा थोड़ा ऐसे ही सता जाना

दिल जल के राख हुआ
सजाया था जो ख्वाब कभी हमने
तेरे साथ जीने का
तेरे दूर जाने से वो खाक हुआ.!

आंखें बंद करूं तो
नजर तुम आती हो
और खुली रखूं तो तेरी
याद मुझे तड़पा जाती है.

मेरा दिल तेरी
धड़कन से मिल रहा है
तेरे इश्क का जुनून मेरे
अल्फाजो में बोल रहा है.

इस टूटे दिल में तेरी याद
और आंखों में नमी है
मेरी जिंदगी में
बस तेरी की कमी है.

प्यार का सारा दर्द
अपने दिल में रखता हूं
तेरी मोहब्बत की
यादो को रूह में रखता हूं.

गुस्सा बहुत भरा पड़ा है दिल में
दर्द बहुत दिए है एक
बेवफा ने मोहब्बत में..

तेरे इश्क का सुरूर
इस दिल पर छाने लगा है
तेरी कातिल अदाओ पर
ये दीवाना घायल होने लगा है.

जिसने मेरा दिल चुराया है
वो मेरे लिए खास है
लेकिन वो मेरे पास नही है

मेरी उदासियो में
तुम नजर आने लगे हो
तुम ही मेरे ख्वाबो और
खयालो में मुस्कुराने लगे हो.

किसे पता था कि
वक्त कुछ यूं गुजर जाएगा
जो हुआ करता था दिल के पास
वो मुझसे इतना दूर चला जाएगा.

ये इश्क इतना बेदर्द क्यो हुआ
मेरा सुकून उसका मर्ज क्यो हुआ
जो कहते थे तुम दिलबर हो मेरे
वो इंसान इतना खुदगर्ज क्यो हुआ

Hazaro Chahne Wale hai

jinse mera dil churaya

हजारो चाहने वाले है
यहां मगर याद तुम ही आते हो
हम क्या करे जनाब जब इस
दिल को तुम ही भाते हो.

कोशिश करोगे जल्द से जल्द लौट आएंगे
मगर फिर भी दुआओ मे याद रखना हमे

ज़िन्दगी जब भी
किसी साये की तलब करती है
मेरे होठो पर तेरा नाम मचल जाता है

जब तुम मेरी फिक्र करती हो तब
जिंदगी जन्नत सी महसूस होती है

यह जो नाकाम कोशिश करने जा रहे हो
हमे किस के भरोसे छोड़ने जा रहे हो

कही यह अपनी मोहब्बत की इंतहा तो
नही बहुत दिनो से तेरी याद भी नही आई

मेरी हर सांस मे तू है मेरी हर खुशी मे तू है तेरे बिना
जिंदगी कुछ नही क्योकि मेरी पूरी जिंदगी तू ही है

तेरी यादो को पसंद आ गई है मेरी आंखो की
नमी हंसना भी चाहूं तो रुला देती है तेरी कमी

यादे उनकी ही आती है जिन से कोई ताल्लुक हो
हर शख्स मोहब्बत की नजर से देखा नही जाता !

अहसास मिटा तलाश मिटी मिट गई
उम्मीदे भी सब मिट गया पर
जो न मिट सका वो है यादे तेरी

कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते है
मुझे सताने के तरीके उन्हे बेहिसाब आते है

उसने हर नशा सामने ला
कर रख दिया और कहा
सबसे बुरी लत कौन सी है
मैने कहा तेरे प्यार की

Hazaro Chahne Wale hai

pyar ka sara dard

दिन भी ठीक से नही गुजरता
और रात भी बड़ी तड़पाती है
क्या करूं तेरी याद इतनी आती है

दिल तो बहुत चाहता है तुमसे बात करूं
दिल की जिद यह है की शुरुआत तुम करो

हजारो महफिले है लाखो मेले है पर
जहां तुम नही वहां हम अकेले है

करनी है खुदा से दुआ की तेरी
मोहब्बत के सिवा कुछ ना मिले
जिंदगी मे तू मिले सिर्फ तू
या फिर जिंदगी ना मिले

मैने रंग दिया है हर पन्ना तेरी यादो से
मेरी किताबो से पूछ इश्क़ किसे कहते है

इस दुनिया मे वफ़ा करने
वालो की कमी नही है
वफ़ा उसी से हो जाती है
जिसे अपने की क़दर नही

याद करते है आपको तन्हाई मे
दिल डूबा है गमो की गहराई मे
मत ढूंढो दुनिया की भीड़ मे हम
मिलेगे तुम्हे तुम्हारी परछाई मे

सांसो मे तेरी खुशबू है
दिल मे तू धड़कती है
कैसे बताऊं तुझको मै
तू कितना याद आती है

अक्सर जब हम उनको याद करते है
अपने रब से यही फरयाद करते है
उम्र हमारी भी लग जाये उनको
जिनको हम खुद से ज्यादा प्यार करते है

तेरी आरज़ू मे दीवाने हो गए
तुझे अपना बनाते-बनाते बेगाने हो गए

हसीन पलो को फिर से आबाद कर रहे थे
चाँद से आपकी बाते कर रहे थे
दिल को बड़ा सुकून मिला जानकार
की आप भी हमे ही याद कर रहे थे

रात हुई जब शाम के बाद
याद आई तेरी हर बात के बाद
खामोश रहकर भी देखा हमने
आवाज तेरी ही आई हर शाम के बाद

कितनी जल्दी मुलाक़ात गुज़र जाती है
प्यास बुझती नही बरसात गुज़र जाती है

तुम्हे ना देख कर
कब तक सबर करूँ
आँखे तो बँद कर लूँ
पर ​इस दिल का क्या करूँ

मुझे कुछ भी नही कहना
इतनी सी गुजारिश है
बस उतनी बार मिल
जाओ जितना याद आते हो

सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी की
दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे

उन लम्हो की याद है
जरा संभाल के रखना
जो हमने साथ बिताए थे
क्योकि हम याद तो आएंगे
​मगर लौट कर नही

तेरे बिना तन्हा हम रहने लगे है
दर्द के तूफानो को सहने लगे है

Neeraj Yadav

मैं नीरज यादव इस वैबसाइट (ThePoetryLine.in) का Founder और एक Computer Science Student हूँ। मुझे शायरी पढ़ना और लिखना काफी पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button