Sharadiya Navratri Wishes in Hindi – माँ दुर्गा का पावन पर्व नवरात्रि 2022 आरंभ होने जा रहा है। जो 7 अक्टूबर से लेकर 14 अक्टूबर तक चलेगा। यह पर्व माँ दुर्गा को पूर्ण शृद्धा भाव से पूजने है। यहाँ हमने आपके लिए Navratri Wishes हिन्दी में लिखे और जमा किए है। इन्हे आप अपने सगे-सम्बन्धियो के साथ शेयर करें और उन्हे नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ दे।
फूलो की खुशबू, पानी की फुहार,
चन्दन का टीका, माता रानी का प्यार,
ये सब लेकर आया है, नवरात्रि का त्योहार ।।
!! शुभ नवरात्रि !!
- लाल है चुनरी सजा है माँ का दरबार,
मन है प्रफुल्लित, आया है सारा संसार,
छोटे-छोटे पैरो से माता रानी आए आपके द्वार।।
।। हैप्पी नवरात्रि ।।
- सुख, शांति और आपके जीवन में हो समृद्धि
माँ दुर्गा आपको दे साहस और अच्छी बुद्धि ।
!! जय माता दी !!
- माँ की रहे कृपा आप पर, जीवन में करें उन्नति,
नवरात्रि की शुभकामनाओ में यही है विनति ।।
- पंडाल है सजा, लगा मैया रानी का दरबार ।
अगर हो ख़्वाहिश तो आ जाना दर पे,
लिए मन में प्यार और शृद्धा का हार
मैया सुनती है सबकी पुकार ।।-जय माता रानी !
- आओ मनाए ये दिन खुशहाली के,
जिनमे है पधारी मैया हमारे घर,
भुला देना सारी बुरी बाते और
आ जाना मैया की शरण ।।
- आओ करें माँ से विनती,
देना इतनी खुशियाँ जिनकी न हो गिनती !!
– Happy Navratra
- पग पग पर माँ दे आपको इतनी खुशियाँ,
करना न पड़े दुःखो से सामना !
मेरी ओर से आपको नवरात्रि की ढेरो शुभकामना।।
- हाथ जोड़ तेरे द्वार, कर रहा हूँ फरियाद ।
एक तुम ही मेरी आखिरी आस,
मेरे घर भी कभी पाधारों माता रानी,
तेरा भक्त कर रहा तुम्हें याद ।।
- माँ तुम आना और इस कोरोना को मार भगाना,
हम पर रखना अपना आशीर्वाद और,
कह देना इस कोरोना से दोबारा मत आना।।
- मिलकर चढ़ाये शृद्धा के फूल,
माँ करो हमारी विनती कबूल,
माफ कर देना माता रानी,
अगर हो जाए कोई भूल ।।
- माँ तेरी महिमा है निराली,
कई राक्षसों का तूने किया संघार,
जानती है दुनिया सारी ।।- नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
- जिसका हमको था इंतज़ार वो घड़ी है आई,
शेर पर सवार हो कर माता रानी है आई,
अब होंगी सबकी मनोकामनाएं पूरी…
।। जय माता रानी ।।
- हर घर में हो खुशहाली,
माँ का हो आगमन, हम सजाये दरबार माँ का
आओ मनाए नवरात्रि पावन ।।