50+ नेटवर्क मार्केटिंग कोट्स | Famous Network Marketing Quotes in Hindi
नेटवर्क मार्केटिंग जिसे हम MLM(मल्टी लेवल मार्केटिंग) भी बोलते है, यह कुछ लोगो के लिए ज़िंदगी बदल देने वाला बिज़नेस शाबित हुआ है। कई लोगो के इस बिज़नस मॉडल का उपयोग करते हुए अपने लाइफ़स्टाइल को बेहतर से बेहतरीन बनाया है। और आज भी देश-विदेशो में लाखो लोग इससे काफी अच्छा पैसा कमा रहे है।
दोस्तों! मैंने ऐसे कई लीडर्स को देखा है जो इस सिस्टम में रहकर बहुत अच्छा काम कर रहें। अपने साथ और भी कई लोगो को उनके goals और dreams को पाने में मदद कर रहें है। कभी भी कोई कंपनी खराब नहीं होती, उसमें काम करने वाले कुछ लोग जरूर गलत हो सकते है।
अगर आप भी एक एम.एल.एम. कंपनी में काम करते है और सफल होना चाहते है। तो यहाँ हमने कुछ शानदार network marketing quotes in Hindi लिखे है, जिन्हे आप अपने MLM सेमिनार की स्पीच में बोलकर आपके नीचे काम कर रहे लोगो को मोटिवेट कर सकते है। ये MLM Motivational Quotes आपको सक्सेस होने में बहुत मदद करेंगे।
Network Marketing Quotes in Hindi
नेटवर्क मार्केटिंग ही केवल ऐसा बिज़नेस जिसमें जब आप सो रहे होंगे तब भी पैसा बनता रहता है।
अगर ज्यादा काम करने से लोग अमीर बनते तो मजदूर आज सबसे अमीर होते ! काम करने से नहीं काम करवाने से अमीर बनते है।
लोग कहते है नेटवर्क मार्केटिंग लोगो को जोड़ने वाला बिज़नेस है, पर याद रखना से पूरी दुनियाँ किसी से जुड़ने और किसी को अपने साथ जोड़ने से ही चलती है।
नौकरी और MLM में एक अंतर है कि नौकरी में सभी सिर्फ अपने-अपने फल तोड़ने में लगे हुए है इसलिए उनकी टोकरी कभी नहीं भर पाती! परंतु नेटवर्क मार्केटिंग में फल तोड़ने के लिए सभी एक दूसरे की मदद करते है इसलिए सभी की टोकरी जल्दी से भर जाती है।
नेटवर्क मार्केटिंग में ये तीन चीज़ें आपको सफलता दिलाएगी- धीरज, जिद और जुनून।
नेटवर्क मार्कटिंग ही आपकी पहचान अपनों से कराती है, जो आपके साथ खड़ा रह गया वो आपका! जिसने हाथ छोड़ दिया वो पराया।
आप के पास दो ऑप्शन है एक कि आप फालतू के कामो में अपना ध्यान लगाकर अपना वक्त बर्बाद कर दें ! या नेटवर्क मार्केटिंग करके अपनी पूरी ज़िंदगी बदल दें!
नेटवर्क मार्कटिंग एक नई शुरुआत है, और हर नई शुरुवात इंसान को डराती है पर याद रखो सफलता मुश्किलों के पीछे ही नजर आती है।
नेटवर्क मार्केटिंग कभी नौकर बनना नहीं सिखाती! यह समाज में अच्छे लीडर्स पैदा करती है।
अगर आप मेहनत कर रहो हो तो एक दिन जब किश्मत का सिक्का उछाला जाएगा तो Head भी आपका होगा और Tail भी।
इस network marketing के बिज़नस में आप तभी सफल होते है जब दूसरों को सफल होने मदद करते है।
MLM में आपका आर्थिक विकास ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास भी होता है।
यह भी पढ़े→ Network Marketing Success Tips in Hindi
Network Marketing Quotes in Hindi For Success
जब लोग आपको कॉपी करना स्टार्ट कर दे तो समझ लेना आप सफल हो रहें है।
आपकी गंदी हैंडराइटिंग भी लोग फ्रेम करवाएँगे, बस उसे एक बार ऑटोग्राफ बनने दो।
सफल व्यक्ति से कभी कोई उसकी डिग्रियाँ नहीं मांगता, उसका काम ही उसकी सबसे बड़ी उपलब्धि होती है।
मेहनत बहुत लगती है पूरा साम्राज्य बनाने में पर जब बनता है तो महाराजा आप होते हो।
सपना एक देखोगे तो मुश्किलें हजार आएँगी, जितना बड़ा होगा संघर्ष सफलता उतना शोर मचाएंगी।
जरूरी नहीं आप हर फील्ड में अच्छे हो पर ऐसी एक फील्ड जरूर होना चाहिए जिसमे आप सबके बाप हो।
जो लोग आपके लिए लिए नेगेटिव है उनके साथ ना अच्छा रहो, ना बुरा रहो! बस उनसे दूर रहो।
परीदों को मंजिल मिलेगी यकीनन ये उनके फैले हुए पर बोलते है, अक्सर वो लोग चुप रहते है दुनियाँ में जिनके हुनर बोलते है।
सपने पूरे करने के लिए आपको समझदार नहीं पागल होना पड़ेगा!
Network Marketing Quotes By Famous Entrepreneur
दाड़ी आने से पहले गाड़ी और किसी का पति बनने से पहले करोड़पति आपको सिर्फ नेटवर्क मार्केटिंग ही बना सकती है।
– गौतम बाली
MLM यह नहीं कि आप कितने लोगो को जानते है, बल्कि यह है कि कितने लोग आपको जानते है?
– दीपक बजाज
दुनिया में सबसे अमीर और सफल लोग हमेशा नेटवर्क बनाते हैं।
– रोबर्ट टी. कियोसाकी
कुछ लोग हमें फूटबाल कि तरह किक मारते है, और हमें हमारे गोल कि तरफ भेजते है।
– सोनू शर्मा
अगर मुझे सब कुछ दोबारा स्टार्ट करने का मौका मिले तो मैं नेटवर्क मार्केटिंग से शुरुवात करना चाहूँगा।
– बिल गेट्स(माइक्रोसॉफ़्ट)
नेटवर्क मार्केटिंग ऐसी इंडस्ट्री है जो देश में फुल प्रूफ-स्टेबल करोड़पति तैयार कर सकती है।
– डॉ. विवेक बिंद्रा
इतनी मेहनत करो कि जिस महफिल में आप जाओ उसमें आपसे बड़ा कोई ना हो।
– पुष्कर राज ठाकुर
मेहनत इतनी खामोशी से करो कि लोग आपको contact लिस्ट में सर्च करने की बजाए, गूगल पर सर्च करें।
बड़ा नौकर बनने से अच्छा है कि आप एक छोटा मालिक बन जाएँ।
MLM Motivational Quotes in Hindi
मैं अकेला ही सारे जमाने के लिए काफी हूँ,
मेरी हकीकत को मेरे ख्वाब समझने वालों,
मैं तुम्हारी नींद उढ़ाने के लिए काफी हूँ।
नौकरी करके कभी कोई करोड़पति नहीं बन सकता, अमीर बनने के लिए बिज़नेस करना पड़ता है।
यह बिज़नस महान लोगो को ढूँढने का नहीं है ! बल्कि लोगों को महान बनाने का है।
ये दुनियाँ गवाह है जिस-जिस पर जग हसा है उसी ने इतिहास रचा है। इसलिए लोगो की परवाह करना छोड़ दो।
MLM आपको पैसे ही नहीं देता बल्कि कुछ ऐसे लोग भी देता है जो सिर्फ आपके लिए बिना पैसे के काम करते है।
पीठ पीछे बात उन्ही लोगो की होती है, जिनमें कोई बात होती है, क्योकि वो लोग जो आपको सामने से बोलने का दम नहीं रखते पीछे से बुराई करते है।
जिंदा वही है जो लगातार मेहनत कर रहा है और रोज कुछ नया सीख रहा है।
जब दुनियाँ आपको कमजोर समझे तो आपका जितना बहुत जरूरी है।
Network Marketing Motivational Quotes in Hindi
खुद की सेलफ़ी लेने से अच्छा है खुद को ऐसा बनाओ कि लोग आपके साथ सेलफ़ी लें!!
देर से सही पर कुछ कर के दिखाओ वक्त के साथ लोग खैरियत नहीं हैसियत पूछते है।
कामयाबी हाथों की लकीरों से नहीं ! माथे के पसीने से आती है।
माना कि उपर चढ़ना थोड़ा मुश्किल है पर उपर से नजारा शानदार होगा।
कम उम्र में Financial फ्रीडम आपको केवल नेटवर्क मार्केटिंग से मिल सकती है।
ना ex के पीछे भागो,
ना next के पीछे भागो,
ये लड़ाई आपकी है
अपने best के पीछे भागो।
जो मेहनत का नशा करते है उन्हे बीमारी भी सफलता वाली होती है।
आप उतना ही बड़ा कर सकते है जितना बड़ा आप सोच सकते है।
हमेशा दूसरों की सफलता की कहानी पढ़ने की बजाए, खुद ऐसा करो कि लोग आपकी कहानी पढ़े।
ज़िंदगी तो मैं अपने हिसाब से ही जीऊँगा, औरों के इशारो पे तो शरकस के शेर भी नाचने लगते है।
इतिहास बदलने के लिए पानी से नहीं पसीने से नहाना पड़ता है।
इस सोच में कभी अपना समय बर्बाद मत करो कि मेरे पास बहुत समय है।
जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हो तो focus काम पर करो लोगो की बातों पर नहीं !
ये जरूरी नहीं कि आपकी उम्र क्या है जरूरी है कि आप किस उम्र की सोच रखते है।
रफ्तार भले ही मेरी धीमी होगी पर, उड़ान मेरी सबसे ऊंची होगी।
ये मत सोच की 2-3 लड़कियां कैसे पटाऊँ, ये सोचो कि 2-3 मर्सडीज़ और BMW की लाइन कैसे लगाऊँ।
चलता रहूँगा चलने में माहिर हो जाऊंगा, या तो मजिल मिलेगी या मुसाफिर हो जाऊंगा।
जो हो नहीं सकता वही तो कर के दिखाना है, जो कहते थे तुझसे नहीं हो सकता ! उनको उनकी औकात याद दिलाना है।
यह भी पढ़े→
Great post
Nice Quote
Hello Neeraj Yadav,
रफ्तार भले ही मेरी धीमी होगी पर, उड़ान मेरी सबसे ऊंची होगी।
bahut achchhe…