New Couple Shayari In Hindi/ कपल शायरी हिंदी में
New Couple Shayari In Hindi/ कपल शायरी हिंदी में/ इस पोस्ट पर आने वाले सभी दोस्तों को हमारी तरफ से उन सब दोस्तों को दिल से सभी का सुवागत करते है और आशा करते है हमारे सभी दोस्तों की लाइफ में हमेशा खुशिया रहे और उन सभी की चहेरे से कभी मुस्कान न जाये और एक दूसरे के दिल में मोहब्बत ही मोहब्बत हो
New Couple Shayari In Hindi की इस पोस्ट में हम सिर्फ और सिर्फ आप जैसे प्रेमी जोड़े के लिए लाये है जो हमारे दोस्त अपने जोड़े के साथ मोहब्बत में खो जाना चाहते है और कहते है की अपने लाइफ पार्टनर को अपना प्यार कैसे
बांया करे तो दोस्तों आपके लिए ये रोमेंटिक कपल शायरी आपके लिए बहुत काम की चीज़ होने वाली है इस पोस्ट से आप अपने हस्बैंड या अपनी वाईफ को खुश कर सकते है
new Couple Shayari ये शायरी हम आपके लिए बहुत ही आसन कर कर लाये है आपको इस पोस्ट में से कोई भी शायरी कॉपी करना मुश्किल बिलकुल भी नहीं होगा और कपल के बहुत अच्छे अच्छे फोटोज भी होते है जिनको आप बहुत आसानी से कॉपी कर सकते हो
चले फिर जल्दी से अपनी नई दुल्हन या अपने हस्बैंड के लिए शायरी देखते है इसके अलावा भी हम आपके लिए हुएर भी शायरी लेट रहते है जैसे ma shayari /love shayari/ dosti shayari romantic shayari dard shayari /my love miss you shayari/ pareshani shayari /bast friend shayari आप जो भी चाहो वो शायरी आपको यहाँ पर मिल जाने वाली है आप को कही भी जाने की ज़रूरत नहीं है हमारे पेज पर आये आप आपको सब तरह की शायरी मिले जायगी
New Couple Shayari
पहले गुस्सा हो जाना फिर प्यार से
मानना तेरी ये अदा भी कमाल की है
दुख की शाम हो या खुशी का सवेरा,
सब कुछ कबूल है अगर साथ है तेरा
रास्ता हो कोई पर मंज़िल तू ही है
मेरे हर ख्वाब में शामिल तू ही है
दूर रहते है फिर भी प्यार वही है.
जानते है कि मिल नही पायेंगे…
फिर भी हर पल आपकाही इंतजार क्यू हैं
सिर्फ तुम ही काफी हो दो
पल की जिंदगी के लिए,
हालत जैसे भी हो बस
हमेशा साथ रहना.
तेरी हसी देख फूलों सा खिल जाता हूँ
तू वजह है जो मैं हर पल मुस्कुराता हूँ
खुदा ने हमारे नसीब में प्यार काम
और इंतज़ार ज्यादा लिखा है जान
कहने को तो मेरा दिल एक है,
लेकिन जिसको दिल दिया है
वो हज़ारों में एक है
हँसना उनकी आदत है,
और उन्हें देखना मेरी आदत है
मैंने इतनी वफाओं का इम्तिहान दिया,
तब जाके कहीं नतीजे में वो मेरे हुए
दुआए मेरी उस खुदा से बार-बार है,
कि तुम मेरे ही रहो
इस दिल को जो तुम्हारी दरकार है
खबर ही नहीं हुई
कि कब तुम मेरे दिल में आ गए
मेरी आँखों मे बसकर
मेरी नींद उड़ा गए
बहुत बुरे हो तुम,
मगर तुमसे अच्छा
मुझे कोई लगता भी नहीं है
तुम्हारी फ़िक्र है मुझे कोई शक नहीं
तुम्हे कोई और देखते किसी को हक़ नहीं।
शफक हो, फूल हो, शबनम हो
माहताब हो तुम
नहीं जवाब तुम्हारा
कि लाजवाब हो तुम
New Couple Shayari
बेखबर से रहते हो
और खबर भी रखते हो
बात भी नहीं करते
और प्यार भी करते हो
जल्दी से ऑफिसियल मेरे हो जाओ
फिर तुम्हे रोज़ तंग करूँगा
हर किसी के पास ऐसा नोबिता हो
जो अपनी सुजुका को कभी रोने न दे
फ़िक्र तो होगी न पागल तुम मोहब्बत
बनते बनते जान जो बन गई हो
तुम्हारे इश्क़ के रंग ओढ़कर ही मैं ख़ुशनुमा हूँ,
तुम ही तो हो मुझमे मैं खुद में कहाँ हूँ
ज़रुरत नहीं, फिक्र हो तुम,
जो हर जगह कर दू,
वो जिक्र हो तुम
सारे रंग फीके पड़ने लगे है, जब से
तुम्हारा रंग चढ़ने लगा है
तुम पास हो या न हो,
पर तुम, हमेशा से खास हो
नाराजगी भी बड़ी प्यारी चीज है,
कुछ पलों में प्यार को बढ़ा देती है.
कोई चांद सितारा है तो कोई फूल
से प्यारा है जो दूर रहकर भी हमारा है
वो नाम सिर्फ तुम्हारा है
कुछ लिखा नही उसके नाम के बाद,
सोया ही नही मैं उस शाम के बाद
उसका खयाल रखना कान्हा,
जिसका खयाल मुझे हर वक्त आता है
तेरे कहानी में, तेरे किस्से में,
मुझे रहना है बस तेरे हिस्से में
रब ना करे इश्क़ की कमी किसी को
सताये प्यार उसी से करो जो तुम्हे
दिल की हर बात बताये!
इतना प्यार हो गया है मुझे
आपसे एक पल भी अकेले
जीने का दिल नहीं करते
New Couple Shayari
मोहब्बत ऐसी हो एक दिन बात हो
दूसरे दिन मुलाकात हो और तीसरे
दिन बारात हो
दुनिया में जितनी भीड़ बढ़ती जा रही
है लोग उतने ही अकेले होते जा रहे हैं
इंतज़ार तो बस उस दिन का है,
जिस दिन तेरे नाम के आगे
मेरा नाम होगा
कभी-कभी तुम्हे देख लेने से
इतना सुकून मिलता है
कि दिल करता है सारा दिन
बस तुम्हे देखते रहे
ये जो तेरी आंखों के प्याले है,
ये मेरी ज़िंदगी के उजाले है
मुझसे नफरत ही करनी है तो इरादे मज़बूत करना,
ज़रा से भी चुके तो मोहब्बत हो जाएगी
हम तेरे इश्क़ के उस मुकाम पे आ पहुँचे है,
जहां दिल किसी और को चाहे
तो गुनाह लगता है
रब से आपकी खुशी मांगते हैं
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं
सोचते हैं आपसे क्या मांगें चलो
आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं
दुनिया का सबसे कीमती तोफा हमसफर है
जो कीमत से नहीं किस्मत से मिलता है
प्यार वो नहीं जिसमे जीत या हार हो !
असली प्यार तो वो है जिसमें मिलने
की उम्मीद ना हो फिर भी उसका
इंतज़ार हो
तुम्हें अपना कहने की तमन्ना थी दिल में,
मगर लबों तक आते आते तुम ग़ैर हो गए
तुम्हें अपना कहने की तमन्ना थी दिल में,
मगर लबों तक आते आते तुम ग़ैर हो गए
तुम साथ रहो तो
हर मंजिल पूरी लगती है,
तुम्हारे बगैर अपनी ज़िन्दगी,
सोचूं भी तो अधूरी लगती है
दिन हुआ है तो रात भी होगी
मत हो उदास कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है
खुदा की कसम ज़िंदगी रही
तो मुलाकात भी होगी।
पता नहीं कौन-सी नेकी की थी मैंने,
जो मुझे तुम मिल गयी
लिपट के तेरी जुल्फों में बादलों में खो जाना
फिर से तेरी आंखों में डूब के पार हो जाना
Lipat Ke Teri Zulfo Me Kho jana
मेरे दिन भर की थकान दूर हो जाती है
जब आपसे रात को अच्छे से बात हो जाती है
मुझे वो रिश्ते चाहिए जिसमे
मैं या तुम नहीं बस हम हो
हस तो कभी भी लेंगे लेकिन दिल को
खुसी सिर्फ तुम्हारे साथ मिलती है जान
बदगुमान की उम्र में ये तूने क्या कर दिया
खुद भी तन्हा हो गए मुझ को भी तनहा कर दिया
प्यार करने का हुनर हमें आता नहीं,
इसीलिए हम प्यार की बाज़ी हार गए,
हमारी ज़िन्दगी से उन्हें बहुत प्यार था,
शायद इसीलिए वो हमें ज़िंदा ही मार गए
किसी को चाहो तो इतना चाहो की
किसी और को चाहने की चाहत न हो
क्यों किसी पर जान लुटा देते है लोग
मुझे ये मल्लों हुआ तेरे आने के बाद
सुनो प्यार तो तुमसे करते हैं
लड़ाई करने और कही थोड़ी जायेंगे
सिर्फ 2 ही वक़्त पे तेरा साथ चहिये,
एक तो अभी और एक आने वाले कल में
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है
तुम ढल गए हो मुझमे कुछ इस कदर,
कि आईने में जब खुद को देखता हूँ
तो नज़र तुम आ जाते हो
ख्वाहिश नहीं है मुझे
तुझको रंग लगाने की,
अब तो बस ख्वाहिश है
तेरे ही रंग में रंग जाने की
एक शर्त पे खेलूंगा ये प्यार की बाज़ी,
कि अगर जीतू तो तुझे पाउ
और हारू तो तेरा हो जाऊ
तुम पूछ लेना सुबह से या शाम से
ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से
मेरी हर एक तड़प को सुकून मिल जाता है,
चेहरा तेरा जब मेरे सामने आ जाता है
कपल शायरी हिंदी में
जब कोई आपकी गलती होने पर भी आपको मनाये
उससे जयादा प्यार आपको कोई नहीं कर सकता
कहा से लाये हो इतनी प्यारी आँखें
जब भी देखते हैं खो जाते हैं
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा
लाइफ पार्टनर उसे बनाओ जिसका दिल
अच्छा हो न की उसे जो बस दिखने में अच्छा हो
किसी का हाथ तभी पकड़ना जब आप
उसका साथ पूरी जिंदगी भर निभा सकते हो
अंदाज मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं
जब तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते हैं
तेरे खामोश होठों पर मोहब्बत गुनगुनाती है
तुम मेरी हो मैं तेरा हूं बस यही आवाज आती है
तुम्हारे मिलने के बाद नाराज़ है रब्ब मुझसे,
क्योंकि मैं उनसे अब और कुछ मांगता ही नहीं
प्यार के लिए दिल और दिल के लिए आप
आपके लिए हम और हमारे लिए हमारी
जान हो आप
जिंदगी के सफर में तेरा साथ चाहिए
खाली है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए
तेरे मिलने से कुछ ऐसी बात हो गयी,
कि कुछ भी नहीं था मेरे पास
और ज़िन्दगी से मुलाक़ात हो गयी
खुदा से मांगते तो मुद्दते गुज़र जाती,
तो सोचा आज तुम्ही से तुम्ही को मांग लू
प्यार का मतलब साथ रहना ही नहीं होता
बल्कि प्यार की खुशी के लिए
दूर जाना भी होता है
हम आपके प्यार में कुछ कर न जायें
बन के रूह बिछड़ ना जायें
भूलना मुमकिन नहीं है आपको
मरने से पहले कही मर ना जायें
प्यार के लिए दिल और दिल के लिए आप
बहुत खूबसूरत हैं ये आँखें तुम्हारी,
इन्हें बना दो किस्मत हमारी,
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ,
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी
कपल शायरी हिंदी में
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा लगता है
कि दिल करता है दिन भर तुम्हें ही तंग करते रहें
अंदाज़ा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं
जब तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते हैं
आपको पाकर अब खोना नहीं चाहते
इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते
यह आलम है आपके मिलने का आँखों में
नींद है मगर सोना नहीं चाहते
शायरी खुद ख़ुशी का धंदा है अपनी बन्दूक
अपनी ही खंधा है आईना बेचता फिरता शेयरर
उसे सहर मैं जो सहर ही अँधा है
मेरी गहरी ख़ामोशी मैं सन्नाटा भी है शोर भी है
तूने ठीक से देखा ही नहीं इन आँखों मैं कुछ और भी है
मुझे कुछ और चाहिए ही नहीं मेरी किस्मत से
अगर किस्मत मुझे तुमसे मिला दे आई लव यू सो मच
संभाले नहीं संभलता है दिल,
मोहब्बत की तपिश से न जला,
इश्क तलबगार है तेरा चला आ,
अब ज़माने का बहाना न बना
बेशक कोरोना हो जाये
लेकिन मुझे नाईट किश रोज़ चाहिए
समझे पगलू
तुम चाहे लाख नाराज़ हो जाओ मुझसे
लेकिन ये सच है की दिल से तुम मुझे
बहोत प्यार करते हो
तू हज़ार बार रूठेगी फिर भी माना
लूंगा तुझसे प्यार किया है कोई गुनाह
नहीं जो तुझसे दूर होकर खुदको सजा दूंगा।
नशा था उनके प्यार का
जिसमें हम खो गए
उन्हें पता भी नहीं चला
कि कब हम उनके हो गए.
तुमसे कितनी मोहब्बत है मालूम नहीं मुझे
लोग आज भी तेरी कसम देखकर मना लेते हैं
कुछ लोग ज़िन्दगी में आते है,
प्यार जता कर अपना बनाते है,
कुछ दिनों में ए लोगो के लिए
बस हमें तन्हा कर जाते है.
हमारी निगाहो मे ना देखो निंद चुरा लुंगा,
ना दिल के इतने नझदीक आओ मोहब्बात
सिखा दूगा, आपसे बहोत गेहरा रिश्ता हे,
सपनो मे भी आए तो अपना बना लुंगा
एहसास के दामन में आंसू गिराकर तो देखो
प्यार कितना है आजमा के तो देखो
तुम्हें भूलकर क्या होगी दिल की हालत
किसी आईने पे पत्थर गिरा कर देखो
Khilte Gulab See Woh
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा लगता है
कि दिल करता है दिन भर तुम्हें ही तंग करते रहें
मेरे होठो पे तुम्हारा ही नाम है
दिल के इस झरोखे में तुम्हारा ही काम है
दुनिया बदहवास हो चुकी है तुझे ढूंढने में
मेरे दिल के कोने में तेरा ही मकान है
मुश्किल आसान सी लगने लगती है,
जब तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में होता है
हम आपके प्यार में कुछ कर न जायें
बन के रूह बिछड़ ना जायें
भूलना मुमकिन नहीं है आपको
मरने से पहले कही मर ना जायें
कोई चांद सितारा है तो कोई फूल
से प्यारा है जो दूर रहकर भी हमारा है
वो नाम सिर्फ तुम्हारा है!
प्यार कब हुआ कैसे हुआ,
कुछ पता नहीं बस इतना
जानते हैं तुमसे हुआ, तुमसे है
और तुमसे ही रहेगा
मोहब्बत इबादत बन जाती है मुद्दत
के बाद पर शर्त ये है के दिल बार
बार ही नाम पुकारे.
बहुत खूबसूरत हैं ये आँखें तुम्हारी,
इन्हें बना दो किस्मत हमारी,
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ,
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी
बीवी मेरी शरारती होनी चाहिए
मासूम तो में खुद हूँ
अपने इस दिल में तेरा ताज बनाया है
मोहब्बत के मेरे महल में तेरी तस्वीर
लगाया है आजमा के देख लेना एक बार
इश्क़ में मरने का कफ़न बहुत पहले सिलवाया है
कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं,
तूझे इस कदर चाहूँ कि अपनी जात भूल जाऊं,
कभी उठ के तेरे पास से जो मैं चल दूँ,
जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं
बात चाहे हम पूरी दुनिया से कर ले पर
पगलू तेरी कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता
मेरी सबसे अच्छी गलती एक तो
प्यार किया दूसरा तुम पागल से किये
ज़िन्दगी चाहे कितने भी पल की
मिले बस दुआ है आपके साथ में
हम दोनों दूर हे,
पर प्यार करना छोड़ा नही हे,
भले ही हम दोनों बात न करे,
रिश्ता हमने तोडा नहीं हे
Hum Dono Dur Hai
तुम्हारी एक झलक एक मैसेज मेरा
मूड sec. में ठीक कर देता है
जिस फूल में खुसबो न हो इससे हार बना
कर क्या करना जिस दोस्त मैं वफा न हो
उसे यार बना कर क्या करना.
पसंद है मुझे तेरा प्यार से मानना
इसलिए अच्छा लगता है बात बात पर
रूत जाना
क्या आपकी लाइफ में भी कोई ऐसा है
जिस पर आप ओनली में की प्राइवेसी
लगाना चाहते हो
पता नहीं क्या जादू है आपके प्यार
में किसी और के बारे में सोचने का
दिल है नहीं करता
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो
जाती हैं.तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया
पूरी हो जाती है.
अगर एहसास है तो कर लो
मोहब्बत को महसूस,
ये वो है जो लफ्जो से
समझाया नही जाता
तुम्हें अपना कहने की तमन्ना थी दिल में,
मगर लबों तक आते आते तुम ग़ैर हो गए
धीरे से तुम्हें मुस्कुराते देखा है
दिल से तुम्हें अपना बना कर देखा है
जिन्दगी खिलखिलाने लगी है मेरी
कुछ लम्हे तुम्हारे साथ बिता कर देखा है
सच्चे प्यार की एक ही पहचान हैं,
लड़ते भी है, झगड़ते भी है,
फ़िर भी एक दूसरे की जान होते हैं
पता है आपसे बात करने के
बाद ऐसा सुकून मिलता है
जैसे दुनिया की हर खुशी
मिल गई हो
जिसे मैंने अपने रब से माँगा,
हां तू वही “मन्नत” है मेरी
तू खास बहुत है मेरे लिए आम नहीं…
गहराई बहुत है रिश्ते में पर कोई नाम नहीं
पास नही हो फिर भी तुम्हे प्यार
करते हैं देखकर तस्वीर तुम्हारी
याद करते हैं, दिल में इतनी तड़प है
हर वक्त तुझसे मिलने की
फरियाद करते हैं
मेरे सच्चे प्यार की पहचान है तू
मेरे होने वाले बच्चो की माँ और मेरी
बाबू जान है तू पगलू
ख्वाबों को हकीकत बनाना है शादी करके
तुम्हें अपना हमसफर बनाना है
मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो,
इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,
अहसास तुम हो प्यास भी तुम ही हो
Manjil Bhi Tum Ho
चेहरे पर बनावट का गुस्सा
आँखों से छलकता पियार है
इस शौक। .इ आदत को किया चाहिये
टकरार भी है और इकरार भी है
सुनो जान सच्ची कभी-कभी तो आप इतनी क्यूट
लगती हो दिल करता है आपको पूरा खा जाऊं
कितना अच्छा लगता है जब कोई सिर्फ आपसे
बात करने के लिए ऑनलाइन आता है
आई लव यू जान
मै वहां पर भी तुझे मांगा था जहां पर
लोग अपनी खुशियां मांगा करता है
हर पल उस से मिलने की चाहत
क्यों होती है? हर पल उसकी ज़रूरत
क्यों होती है.. जिसे हम मिल नहीं सकते,
ना जाने उसी से मोहब्बत क्यों होती है