One Sided Love Shayari / एक तरफा मोहब्बत शायरी

One Sided Love Shayari / एक तरफा मोहब्बत शायरी दुनिया की सबसे अनमोल चीज़ प्यार है जो आपको कभी भी किसी से भी हो सकता है। तब जरूरी नहीं की सामने वाले को भी आपके फीलिंग्स के बारे में पता हो, तो इसे कहते है एक तरफा प्यार आपकी इन्हे भावनाओं को आपके प्यार तक पहुचाने के लिए इस पोस्ट में Bast One Sided Love Shayari का कलेक्शन है।

मेरा तो मानना है कि एक तरफा मोहब्बत ही सबसे बेहतरीन होती है। इसमे ना किसी की जरूरत और ना किसी का साथ जरूरी होता है बस एक दिल में दूसरे के लिए इश्क़ चलता रहता है।

तो आइये आपके इस एक-तरफा प्यार को Tow sided करने के लिए इन शायरियों को उस पर्सन तक पहुचाया जाये। ताकि आपके दिल की love feelings उस तक पहुच सके।

One-Sided Love Shayari For Crush

love post

प्यार करने का सलीका मैंने सीखा तुझसे,
एक तरफ़ा प्यार करके

हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता,
पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है !

उम्मीद पर दुनिया टिकी है और मैं भी टिका हूँ,
कहीं शायद मेरा एकतरफ़ा इश्क तुमसे दोतरफा हो जाए !

दिल पर तू जुबां पर तेरा नाम है,
फिर भी तू मेरा क्यूँ नही है,
इसी बात से मैं परेशान हूँ

प्यार अपना है यह कहते कहते कभी यह पता
ही नहीं चला साला हमारा प्यार भी एकतरफा
निकलेगा

तू तो बेनकाब कर गई मेरे दो तरफा प्यार को
एकतरफ़ा कर गई

तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ !
चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क करता हूँ

जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तडपाते हैं,
अक्सर सीने से लगाने वाले

तुझे प्यार नहीं है मुझसे,ये जानता है दिल,
फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है।

मुझे खोकर मालुम चलेगी कीमत मेरी,
अभी तुम्हारे पास हूँ तो तुम्हें कोई एहसास नहीं

बड़े सुकून से वो रहता है आज कल मेरे बिना,
लगता है जैसे सदियों से उसके उपर बोझ थे हम

बड़े सुकून से वो रहता है आज कल मेरे बिना,
लगता है जैसे सदियों से उसके उपर बोझ थे हम

ना मिले तुम हमे तो कभी ना गिला करेंगे,
हमेशा रहे चेहरे पर मुस्कान उसके,
बस प्यार उसी से और उसकी
सलामती की रब से दुआ करेंगे॥

One Sided Love Quotes in Hindi

तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ,
चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क़ करता हूँ!

Heart Touching Love Shayari Images

वो आएगी नहीं पर फिर भी मैं इंतज़ार करता हूँ,
एक तरफ़ा ही सही पर मैं सच्चा प्यार करता हूँ॥

Sad One Sided Love Shayari

उसकी सारी पिक्स सेव करते हो ना,
अंदर ही अंदर उसकी तरीफ़े भी करते हो ना !
तुम्हें पता है, नहीं मिलने वाली मोहब्बत वहाँ से !
फिर भी तुम प्यार उसी से करते हो ना !

Dard One-Sided Love Shayari

वो प्यार ही क्या जो one-sided ना हो,
जो है नहीं हमारा उसके लिए एक्साइटेड ना हो !!
प्यार करने का मजा ही क्या अगर वो कमिटेड ना हो!!

One-Sided Love Quotes in Hindi

जो नींद चुराते है,
वो कहते है सोते क्यो नहीं !
अरे जब इतनी ही फिक्र है
तो हमारे होते क्यों नहीं !!

Dard One Sided Love Shayari in Hindi

कांटे बहुत चुभे एक फूल के लिए,
माफ करना जनाब एक भूल के लिए,
तेरी गलियों से गुजरू ये दिल की तमन्ना थी !
वरना रास्ते तो कई थे मेरे स्कूल के लिए॥

One Side Love Shayari

बैठी थी वो घर की चौखट पर,
मैं भी रास्ते से निकल रहा था !
देखा उसे ऐसी हालत में तो धड़कने तेज हो गयी…
क्योकि मेरा चाँद आज दिन में निकल रहा था॥

Happy One Sided Love Shayari in Hindi

इशारे तो उसने भी बहुत किए पर
मैं समझ नहीं पाया वरना,
गर्मी की भरी दोपहरी में कौन छत पर आता है !!

एक तरफा प्यार शायरी

वो परी है मेरी मैं उसकी परवाह करता हूँ,
चलो एक-तरफा ही सही पर मैं उससे सच्चा प्यार करता हूँ!!

Emotional One Sided Love Shayari

तू मिल जाये बस इतना ही काफी है,
मेरी साँसो ने बस ये ही दुआ मांगी है,
जाने क्यू दिल खींचा चला जाता है तेरी ओर
क्या तूने भी मुझे पाने की रजा मांगी है॥


Heart Touching One Sided Love Shayari

एक खता हम दिन-रात किया करते है !
उनकी इजाजत के बिना उन्हे याद किया करते है॥

Very Sad one-sided Love Shayari

की मेरी शामों में एक सवेरा है, मैं हकीकत से आ रहा हूँ पर अभी-भी ख्वाबों में वो मेरा है।

ONE SIDED LOVE SHAYARI STATUS

मैं उसका हूँ ये समझाने में मैंने कितना वक्त गवा दिया !
और वो मेरी कभी थी ही नहीं उसने मुझे कुछ मिनटों में समझा दिया॥

Dard One Sided Love Shayari in Hindi

वो नदी और मैं उस नदी को सहलाती एक धारा हूँ,
बेशक अब नहीं हो सकते वो हमारे,
पर मैं एक-तरफ़ा प्यार सिर्फ तुम्हारा हूँ !

one sided love shayari

अपना प्यार उसे दिखाना चाहता हूँ,
उसकी हसीं पर मुस्कुराना चाहता हूँ !
क्यो दुआ करूँ कि वो मेरा हो जाये !
मैं उसे दुआओं से नहीं ! अपनी मोहब्बत से पाना चाहता हूँ॥

Dard One Sided Love Shayari in Hindi

उसकी एक प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है,
उसकी प्यारी आंखे दुनियाँ भुला देती है!
आएगी फिर आज वो ख्वाबों में यारों
बस यही उम्मीद मुझे रोज सुला देती है॥

Very Sad one-sided Love Shayari in Hindi

तुम्हें देखे बिना रहना मुश्किल हो जाएगा,
मैं कभी इजहार नहीं करूंगा प्यार का…!
क्यूंकी तुमने इन्कार किया…
तो सहना मुश्किल हो जाएगा॥

One Sided Love Shayari with Image

दोनों के बीच की दूरियाँ मिटा दूँ तो क्या करोगे फिर !
दिल में है जो वो बता दूँ तो क्या करोगे फिर !
जज़्बात जो जमाने से छिपाता हूँ
वो तुमको बता दूँ तो क्या करोगे फिर !!

एक तरफा मोहब्बत शायरी

अब तो तेरी ही गली में दिखता
मेरा घर-बार मुझे,
बस कहने की हिम्मत नहीं है,
कि सिर्फ तुझसे ही है प्यार मुझे

Best One Sided Love Shayari

Sad One Sided Love Shayari in Hindi

कई बार ये एक तरफा मोहब्बत one sided love भी दिल बहुत दर्द देता है, इस दर्द को बयान करने के लिए नीचे कुछ बेहतरीन शायरियाँ दी गयी है।

कर बैठे उनसे एक तरफ़ा वाला,
पता नहीं अब कौनसी मौत मरूँगा !
किसी की हिम्मत नहीं की हमारा रास्ता तक काट दे !
पर वो गर्दन भी काट दे तो मैं चू तक नहीं करूंगा !!

One Sided Love Shayari For Her

अपना वक्त भी उसे दे दिया…
अपने लिए कुछ बचा नहीं रहे हो…
कितना हसीन है one-sided लव में सबकुछ…
मोहब्बत मिटा कर भी कुछ गवा नहीं रहे हो॥

Top One Sided Love Shayari Image

उसके शहर में आते ही मेरा दिल मचलने लग जाता है,
मेरे दोस्त कहते है क्यो बार-बार तू उसके पास जाता है?
अब इन्हे कौन समझाये… पहला प्यार भुलाया थोड़ी जाता है॥

एक तरफा मोहब्बत शायरी

खड़ा हूँ तेरी राहो में रहता जैसे कोई सजर(पेड़) है,
सारा जमाना कहता मुझे आशिक तेरा बस एक तू ही बेखबर है॥

वन साइडेड लव

उनकी आँखों पे हम फिदा हो गए,
इस कदर की हमने एक तरफा मोहब्बत उनसे,
वो हमसे अजनबी बने रहे और वो हमारे खुदा हो गए॥

ये दुनियाँ मुझे पागल कहेगी कि वो तुझसे प्यार नहीं करती !
क्यो उसके पीछे जाता है ?
अब इस दुनियाँ को कैसे समझाएँ !
एक तरफ़ा प्यार में अगल ही मजा आता है॥

एक तरफा मोहब्बत shayari

मैं सुबह का इंतज़ार करूंगा

रात हो गयी, तो मैं सुबह का इंतज़ार करूंगा,
तुम चाहे दिल लगा लो किसी से भी,
प्यार एक तरफ़ा है तो क्या हुआ?
मैं ज़िंदगी भर तुम्हारा इंतज़ार करूंगा॥

One Sided Love Shayari with Image Hindi

ये एक तरफा मोहब्बत है,
बात नहीं होती उससे
पर फिक्र उसी की होती है।

sad but true one sided love shayari

जो हक में नहीं था मेरे,
मैं उसे खोने से डरता रहा,
जिसका वजूद मेरे लिए नहीं था
मैं उससे मोहब्बत करता रहा।

One Sided Love Quote Image

एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है,
उसे हो या ना हो मुझे बेशुमार है।

hindi shayari on one sided love

है अगर इश्क़ तो असर भी होगा,
है जितना इधर, उतना उधर भी होगा।

one-sided love par shayari

Nind Se Kya Shikwa

Nind Se Kya Shikwa,
Jo Aati Nahin Raat Bhar…
Kashur To Us Chehre Ka Hai
Jo Raat Bhar Sone Nahin Deta.

one sided love in English font

Aasan Nahin Aisi Mohabbat Karna
Jiske Badle Mohabbat Na Mile.

One Sided Love Shayari in English

शिकायत नहीं इस ज़िंदगी से कि तेरा साथ नहीं !
बस तुम खुश रहना बाकी हमारी कोई बात नहीं !

true  love quotes in hindi

jaise raha hun uske dil me koi rah ke to dikhaye,
jaise baha hun uski ankhon se koi bah ke to dikhaye,
chalo wo bewafa hai man leta hun,
samne mere use koi bewafa kah ke to dikhaye…

Badi dilchashp hai meri jindgi ki kitaab,
kahin toote hue sapne kahin jalte hue khwab,
bebashi is kadar ki khud ko sambhalun kaise…
main uske naam ko mahfil me uchalun kaise?

ek tarfa mohabbat me
yun badnaam hue baithe hai,
pyar tujhe mujhse to hai hi nahin par,
bewajah log mujhe tera ashiq kahte hai.


एक तरफा मोहब्बत-शायरी

डालियाँ तोड़ दी, पत्ते भी मसल दिये
और काटें भी कई चुभे उस एक फूल के लिए,
खुदा मुझे माफ करना इस भूल के लिए।

वन साइडेड लव शायरी

nasha jo chada kabhi utar nahin paogi…
mohbbat ko meri maar nahin paogi,
ashiq fir bhi sudhar jaaya karte hai
shayar jo bigda sudhar nahin paogi…!


ishq hamne tumse kiya tha,
tumhare badan se nahin,
kisne kaha tum mujhse dur ho
meri ankhon mein dekho to sahi…


भूलना है नहीं मुमकीन तो
किसी को याद करके वक्त जाया क्यूँ करें…
अबके आए है तो गाव में तेरी शादी है,
अब रहेंगे यहीं बाहर भी जाकर क्या करें?


tum pad na lo meri mohabbt ko
isliye nazre chupaya krta tha…
han ! krta tha pyar tumse isliye
tumhe dekhke mushkuraya krta tha.


Two Line Love Shayari

एक सुबह का किस्सा शाम तक कहानी बन गया,
हुआ जो इश्क़ तुझसे मिलकर वो रूहानी बन गया


Ye jamana kuch bhi kahe hamse
ek din ishq hamara mukammal hoga.
Use na ho ishq aaj hamse…
Lekin kal to Hoga…


खबर तो हमे भी थी कि मोहब्बत सजा बड़ी देता है,
मोहब्बत तो फिर भी ठीक है,
पर एक-तरफा इश्क़ सजा कड़ी देता है।

एक तरफा मोहब्बत शायरी

उसका गुस्सा,
उसकी हसी और उसकी बातों
के हम शिकार हो गए,
मत पूछिये साहब
उसकी एक झलक पाने को
कितना बेकरार हो गए,
कि कुछ गलतियाँ तो
उसकी निगाहों की भी थी,
पर इत्तेफाक देखिये जनाब…
हम अकेले ही गुनहगार हो गए।


कि हमे इश्क़ है बेपनाह तुमसे,
पर कभी हक़ नहीं जताया,
तुम्हारे दिल में क्या है
तुमने भी कभी सच नहीं बताया,
तुम्हारी तशवीर को निहारा है बहोत,
मगर कभी तुमसे नज़रे नहीं मिला पाया,
तुम्हारे ख्वाबों ने मुझे हर रात दश्तक दी,
पर देखो मैंने कभी तुम्हें नींद से नहीं जगाया।


अगर मोहब्बत मेरी सच्ची है तो
थोड़ी मोहब्बत उसकी तरफ से भी हो,
और मेरे यार-दोस्त मेरी
अधूरी मोहब्बतको पूरा करने में लगे है…
अरे उन्हे कोई समझाओ ये जरूरी नहीं
कि मोहब्बत उनकी तरफ से भी हो…


Final Words: उम्मीद है आपको ये शायरियाँ बहुत पसंद होंगी, अगर आपको भी Romantic Shayari In Hindi पसंद है तो इन शायरी को शेयर जरूर करें। उपर दी गयी एक तरफ़ा प्यार शायरी आपके अधूरे प्यार की निशानी है। जो आपके प्रेमी तक पहुचना चाहिए। – धन्यवाद।

8 thoughts on “One Sided Love Shayari / एक तरफा मोहब्बत शायरी”

  1. बहुत शानदार शायरियां एक तरफा मोब्बत के लिए लिखी है आपने😍

    Reply
  2. Your content is really awesome and great. I loved scrolling your site and had a great time reading all your quotes.

    Thank you heartily for sharing such good shayari and images with us on this post.

    Reply

Leave a Comment